मित्रो आज हम चर्चा करेगें की इनवैलिड क्लिक अपील क्यो और किस लिए करते है। इसे करने से हमें क्या-क्या फायदे हो सकते है। मित्रो दरअसल हमें कई बार गूगल एडसेन्स के विज्ञापन पर जब किसी सिरफिरे विजिटर द्वारा इनवैलिड क्लिक जनरेट कर दिये जाते है जिसके फलस्वरूप् हमरा एडसेन्स विज्ञापन अकाउंट बंद हो जाता है। यदि किसी ब्लाग या वेबसाइट पर इनवैलिड क्लिक होते है तो इसे गूगल टीम बहुत ही आसानी के साथ ट्रैक कर लेती है। और जब इस बात की ब्लागर द्वारा एडसेन्स इनवैलिड अपील नही किया गया तो ऐसे में अकाउंट डिसेबल होना लाजिम है। मित्रो यही नही हमें मात्र इनवैलिड अपील करने मात्र से ही हमारी जिम्मेदारी समाप्त नही हो जाता है। इसके अलावा भी हमारी अन्य जिम्मेदारियां होती है जिन्हे हमें इनवैलिड क्लिक होते ही करना होता है। यदि हम समय रहते इसे नही करते है तो इसका दुष्परिणाम स्वरूप हमारा अकाउंट डिसेबल हो जाता है । जिससे हमारा आमदनी का जरियां समाप्त हो जाता है। और दूसरा सबसे बडी बात यह होता है की यदि आप अपने ब्लाग के लिए अन्य कही से ट्रैफिक खरीद रहे है। और इसके माध्यम से कार्य कर रहे थे तो ऐसी परिस्थितयो में आपका एडसेन्स अकाउंट रिस्टोर नही हो सकता है क्योकि यह एडसेन्स पालिसी के खिलाफ है। हां यदि आपकी साइट पर किसी विजिटर ने विज्ञापन पर बार-बार क्लिक किये है। तो आप इनवैलिड एक्टिव फार्म भरकर गूगल को इस बारे में जानकारी आप दे सकते है। और इससे आपका गूगल एडसेन्स अकाउंट ससपेन्ड होने से पूरी तरह से बच सकता है। यही नही आप इसके माध्यम से अपना ससपेन्ड अकाउंट को रिकवर भी कर सकते है।
एडसेन्स अकाउंट डिसेबल होने की स्थित में हमें क्या-क्या सावधानी करना चाहिए ?
01-मित्रो जब भी हमारा गूगल एडसेन्स अकाउंट अप्रूवल हो जाये और हमारे साइट पर गूगल एडसेन्स अकाउंट जनरेट हो जाने पर हमारी जिम्मेदारी बढ जाती है। हमें इसके लिए प्रतिदिन अपने गूगल एडसेन्स अकाडंट की मानिटरिंग करते रहना चाहिए।
02-जब भी हमारे गूगल एडसेन्स अकाउंट में इनवैलिड क्लिक जनरेट होने लगे। तो हमें सबसे पहले प्राथमिक कार्यवाही के अन्र्तगत अपने ब्लाग या वेबसाइट के डैशर्बोड में जाकर गूगल एडसेन्स अकाउंट को 48 घंटे के लिए डिसेबल कर देना चाहिए। जिससे की इनवैलिड क्लिक जनरेट करने वालो के खिलाफ प्राथमिक कार्यवाही पूरी हो सके।
03-जब हम अपने गूगल एडसेन्स में प्राथमिक कार्यवाही को पूरी कर ले तो इसके बाद हमें तुरन्त गूगल एडसेन्स फार्म को भरकर गूगल एडसेन्स इनवैलिड क्लिक के खिलाफ अपील करना चाहिए। जिससे की आप गूगल एडसेन्स अकाउंट को यह सूचित कर सके की आपके अकाउंट में इनवैलिड क्लिक जनरेट हो रहा है। और इसके लिए आप इनवैलिड क्लिक एक्टिव फार्म को भर कर सबमिट कर दे। जिसके बाद गूगल एडसेन्स अकाउंट लगभग 48 घंण्टे में आपके इनवैलिड क्लिक पर एक्शन ले आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट को सुरक्षित बना देगा। जिससे आपका गूगल एडसेन्स अकाउंट डिसेबल होने से बच सकता है। यदि आपका गूगल एडसेन्स अकाउंट डिसेबल हो जाता है। तब भी आप गूगल एडसेन्स में इनवैलिड क्लिक एक्टिव फार्म को भर कर सबमिट कर दे। जिसके बाद गूगल एडसेन्स लगभग 48 घेटे के बाद आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट को इनेबल यानि की चालू कर देगा।
और इसके लिए हमें क्या-क्या सावधानी बरतना चाहिए इसके लिए आप दिये गये लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
01-गूगल एडसेन्स में इनवैलिड क्लिक को कैसे पहचाने ?
02-गूगल एडसेन्स अकाउंट में इनवैलिड क्लिक को कैसे चेक करे की पूरी गाइड ?
कैसे ब्लागर डैशर्बोड में जाकर गूगल एडसेन्स अकाउंट डिसेबल करे ?
मित्रो गूगल एडसेन्स ने हमें गूगल इनवैलिड क्लिक जनरेट होने या किसी अन्य समस्या के दौरान हमें ब्लाग या वेबसाइट के डैशर्बोड में गूगल एडसेन्स अकाउंट को आन और आफ करने की सुविधा दे रखी है। जिसे हमें किसी भी आपदा से निपटने के लिए सबसे पहले अपने ब्लाग या वेबसाइट के डैशर्बोड के माध्यम से उसे आन या आफ कर सकते है। इसके लिए आपको लोगो को थोडा सा दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिसके बाद आप लोगो को अपने ब्लाग या वेबसाइट में जाकर गूगल एडसेन्स अकाउंट को आन-आफ करना आसानी के साथ जान व समझ सकते है।
दिशा-निर्देश संख्या-01-
01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लाग के डैशर्बोड में लागिंन करे।
02-Adsense Earnings पर क्लिक कर एडसेन्स विज्ञापन डिस्प्ले की सेटिंग्स में जाये।
03-इसके बाद Your adsense ad display settings में जाकर ब्लाग पर विज्ञापन दिखाये ‘‘Show ads on blog ’’ के No पर क्लिक कर दे।
04- इसके बाद आप सेव सेटिंग्स पर क्लिक करके सेव कर ले।
नोट-इसके बाद आप द्वारा किया गया प्राथमिक स्टेप सफलता पूर्वक पूरा हो चुका है। अब आपको सेकेण्ड स्टेप गूगल एडसेन्स इनवैलिड क्लिक अपील करना चाहिए।
एडसेन्स इनवैलिड क्लिक अपील कैसे करे ?
जब भी आपके एडसेन्स अकाउंट में इनवैलिड क्लिक हुए हो तो आपको एक फार्म भरना ही पडेगा जिसके बाद ही आपका एडसेन्स अकाउंट सुरक्षित हो सकेगा। और यदि आपका इनवैलिड क्लिक की वजह से गूगल एडसेन्स अकाउंट ससपेन्ड हो गया है तब भी आप इनवैलिड क्लिक एक्टिव अपील फार्म को सबमिट करे अपने अकाउंट को दोबारा एक्टिव कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा जिससे आपको गूगल इनवैलिड क्लिक अपील करने में सुविधा हो सके।
दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-इसके लिए आप सबसे पहले इनवैलिड क्लिक फार्म को क्लिक कर ओपेन करे।
02-जब आप इस फार्म को आपेन करेंगे तो आपसे आपके पास एडसेन्स लागिंन इमेल या पब्लिशर आईडी है या नही इसके बारे में पूछा जायेगा। यह दोनो ही चीजे अमूमन सभी के पास मौजूद होता है। यदि अपने अकाउंट की पब्लिशर आईडी को देखना चाहते है तो आपने जो अपने वेबसाइट में विज्ञापन कोड लगाये थे उन कोडो में किसी एक को ओपेन करके देख ले उसमें - ca-pup-xxxxxxxxxx इस तरह दिया गया होगा। जो -ca-cub के आगे नम्बर लिखे होगें वह आपकी एडसेन्स पब्लिशर आईडी होगा। इसके अलावा आपके ब्लाग या वेबसाइट के डैशर्बोड में भी पब्लिशर आईडी होता है। जो आपने अभी ऊपर सबसे पहले कार्य किया है। इस लिए yes पर क्लिक करे।
स्टेप संख्या-02
इसके बाद अब आपसे पूछा जायेगा कि आप अपने अकाउंट में लागिंन कर पा रहे है या नही,यदि आप गूगल एडसेन्स डैशर्बोड पर पहुच कर संचालन कर पा रहे है तो yes पर क्लिक करे। परन्तु यदि आप नही पहुच पा रहे है तो आप ऐसे स्थित में No क्लिक कर दे।
नोट-प्रथम स्थित जब आप गूगल एडसेन्स अकाउंट में लागिंन कर पा रहे हो तब के लिए।
स्टेप संख्या-03
इसके बाद यदि आप yes सलेक्ट करेंगे तो फिर आपसे पूछा जायेगा कि क्या आपका एडसेन्स अकाउंट एक वर्ष से ज्यादा समय से डिसेबल है। इसमें आपको दो आफ्शन मिलते है yes और no इसमें आप no सलेक्ट कर ले। परन्तु यदि आपका एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो गया हो तो आप ऐसे में yes सलेक्ट करे।
स्टेप संख्या-04
इसके बाद आपको आपके conditions के अनुसार आपको फार्म भरने के लिए एक लिंक मिलेगा,आपको इस अपील फार्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अब आपके सामने एक पेज ओपेन होगा जिसे नीचे की तरफ scroll करे जहां आपको एक बडा सा फार्म दिखाई देगा जिसे आपको सावधानी पूर्व भरना होगा।
01-जिस नाम से आपका एडसेन्स अकाउंट था आप उसी नाम को इसमें सबमिट करे
02-इसके बाद आपको अपने गूगल एडसेन्स वाले ईमेल आईडी को सबमिट करना है।
03- इसमें आप अपने ब्लाग या यूटूयूब का यूआरएल सबमिट करे जिस पर इनवैलिड क्लिक हुए थे।
04-इसमें आप अपना वह यूआरएल सबमिट करे जिस पर आपने गूगल एडसेन्स अकाउंट अप्रूवल कराया था,ब्लाग यूआरएल या रूूटूयूब यूआरएल।
05-इसमें आप no सलेक्ट करे।
अब इसके बाद आपसे कुछ सवालो के जबाब देने है,और इस बात का ध्यान रहे की सभी जबाब बिल्कुल सही होने चाहिए कुछ भी छिपाने की कोशिश नही करना है।
01- How do users get to your site,mobile app,and/or You Tub channel ? How do you promote content ?
इसमें आपसे यह पूछ रहा है कि आपने अपने वेबसाइट या यूटूब चैनल को प्रमोट किया है ? तो इसके लिए आप नीचे दिये गये उत्त्र को कापी पेस्ट कर दीजिए।
Answer-
02-Have you or your site,mobile app/or YouTub channel ever violated the Adsense program policies or Terms & conditions ? If so,how ?
इसमें यह आपसे पूछ रहा है कि कभी आपकी साइट या चैनल पर कापीराइट क्लेम हुआ है या नही ? यदि कापी राइट समस्या हुई है तो बिल्कुल सच बताना है। कुछ भी छुपाने की जरूरत नही है,क्योकि उसे इसके बारे में सब कुछ मालूम है।
यदि आपके यूटूयूब चैनल या ब्लाग पर इनवैलिड क्लिक हुए हो तो आप नीचे दिये गये इस उत्तर को कापी पेस्ट कर दीजिए।
Answer-
नोट-परन्तु यदि आपके यूटूयूब या वेबसाइट पर कापीराइट copyright strike हुआ हो तो आप इस नीचे दिये गये उत्तर को कापी पेस्ट कर दे।
Answer-
इसमें आपसे यह पूछ रहा है कि आप उिटेल में बताइये कि ये इनवैलिड एक्टिव कैसे हुई,इसके लिए आप नीचे दिये गये इस जबाब को कापी पेस्ट कर सबमिट कर दीजिए।
Answer-
04 - What changes will you implement to help improve ad traffic quality on your site,mobile app,please refer to our suggestions on how to prevent invalid activity
इसमें आपसे पूछ रहा है कि आगे से ऐसी गलती ना हो इसके लिए आप क्या प्रयास करोगें ? इसके लिए आप नीचे दिये गये उत्तर को कापी पेस्ट कर सबमिट कर दे।
Answer-
05-Please include any data from your site,mobile app,and/or You Tub channel traffic logs or reports that indicate suspicious IP addresses,referrers,or requests which could explain invalid activity.
इसमें पूछा जा रहा है कि आपके पास कोई ऐसा डाटा या आईपी एड्रेस है जिस पर आपको संदेह हो। तो इस तरह की जानकारी बहुत कम लोगो के पास होती है,यदि आपके पास नही है तो आप परेशान न हो। आप नीचे दिये गये उत्तर को कापी पेस्ट कर दीजिए। परन्तु थोडा बहुत इडिट जरूर कर दे channel वाले YouTub के लिए लिखे।
और ब्लाग वाले ब्लाग के लिए लिखे।
Answer-
06- I have read all of the materials listed above this form and provides all of the necessary information.i also understand that once google has reached a decision on my appel,further appeals may not be consideres,and I may not receive additional communication from google.
आप इसके आफ्शन को क्लिक करके सलेक्ट कर ले।
07- इसके बाद आप सबमिट बाटम पर क्लिक करके रिर्पोट को सेन्ड कर दीजिए।
नोट-सेकेन्ड स्थित जब आप गूगल अकाउंट में लागिंन न कर पा रहे हो तब के लिए।
यदि आप अपने गूगल एडसेन्स अकाउंट में लागिंन नही कर पा रहे है और आपका गूगल अकाउंट ससपेन्ड हो गया है। तो इनवैलिड इनवैलिड क्लिक अपील फार्म में कुछ प्रश्न बदले हुए होगें जिसके लिए मै नीचे जानकारी दे रहा हू।
01-इसमें आप No सलेक्ट करे।
नोट-वैसे हमने सभी जानकारी जैसे मैने ऊपर बताया है वैसे ही आपको इसमें भी सबमिट करना होता है। परन्तु इस कंडीशन में अपील फार्म में सिर्फ चार सवाल ही गूगल एडसेन्स हमसे पूछता है।
स्टेप संख्या-09
- 01-आपको इसका जबाब जैसे ऊपर प्वाइंट 01 में बताया गया है आप इसमें भी वैसे ही करे।
- 02-आपको इसका जबाब जैसे ऊपर प्वाइंट 02 में बताया गया है आप इसमें भी वैसे ही करे।
- 03-आपको इसका जबाब जैसे ऊपर प्वाइंट 04 में बताया गया है आप इसमें भी वैसे ही करे।
- 04-01-आपको इसका जबाब जैसे ऊपर प्वाइंट 05 में बताया गया है आप इसमें भी वैसे ही करे।
- 05-इसमें आपको अब सबमिट पर क्लिक कर देना है।
मित्रो अब आपका इनवैलिड क्लिक एक्टिव अपील फार्म को जब आप सबमिट कर दोगें तो ऐसे में आपके पास कुछ समय के अन्दर एक ईमेल मैसेज आयेगा। जिसमें रिर्पोट करने के बारे में आपको बताया जायेगा कि आपकी रिकेवेस्ट स्वीकार हो गई है। और समीक्षा होने के बाद जो आपके एडसेन्स अकाउंट का निर्णय होगा उसे आपके ईमेल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके बाद अब आपको दूसरे ईमेल की प्रतीक्षा करना होगा जो गूगल एडसेन्स आपको लगभग 24 घेटे से लेकर 48 घंटे के उपरान्त आपका एडसेन्स अकाउंट रिएक्टिव कर दिया जायेगा।
मित्रो अब मै आशा करता हू कि आप लोगो को गूगल एडसेन्स अकाउंट की इनवैलिड क्लिक एक्टिव अपील रिर्पोट कैसे करना है। हां यदि आप लोगो को इस समम्बन्ध में कोई भी समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप मुझे ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से सूचित कर जानकारी ले सकते है। मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।