-ऑक्सीजन, एम्बुलेंस और स्टाफ की उपलब्धता की परखी जाएगी हकीकत
गोण्डा। दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड के नए वैरियंट से जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। इसी क्रम में कोविड संक्रमण से बचने और लड़ने की तैयारियों पर जनपद स्तर पर मंगलवार को मॉक ड्रिल की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिले में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं, जो होम आईसोलेशन में हैं । अब नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड हॉस्पिटल (एल-02) में दो सौ बेड उपलब्ध है द्य बच्चों के लिए पीआईसीयू (पीकू वार्ड) स्थापित है द्य इसके अलावा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः छपिया, वजीरगंज, इटियाथोक व हलधरमऊ में दस-दस बेड का पीआईसीयू स्थापित किया गया है द्य इसके अलावा जनपद में 402 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय को मुहैया कराया गया है द्य वेंटिलेटर की उपलब्धता 28 तथा आईसीयू बेड की संख्या 17 है द्य
सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है द्य उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। मंगलवार को अगर कहीं कोई कमी दिखती है, तो उसको तत्काल पूरी करने की कोशिश होगीस सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए अपनी एहतियाती डोज अवश्य लगवा लें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 2,79,215 बच्चों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 4,86.113 किशोर-किशोरी टीका से प्रति रक्षित हो चुके हैं। वहीं 18 वर्ष से ऊपर के 55,12,511 लोगों ने टीका लगवा लिया है। डॉ जय गोविन्द ने बताया कि अब तक कुल 29,10,140 लोगों ने पहली खुराक लगवाई है और 27,88,925 लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं। वहीं 67,0,682 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।