मित्रो आज हम चर्चा करेगें कि ब्लागर ब्लाग में पोस्ट शेयर बाटम कैसे लगाये। मित्रो हालाकिं ब्लागर ने पहले किसी भी पोस्ट को शेयर करने के लिए शेयर बाटम दे रख्खा है। परन्तु ब्लागर का शेयर बाटम विजिटर को प्रभावित नही कर पाता जिससे भी ब्लाग पर विजिटरो की संख्या में निरंन्तर गिरावट आता है। आज हम आप लोगो को ब्लाग ब्लाग में 01-फ्लोटिंग शेयर बाटम -02-टेम्प्लेट शेयर बाटम-03-फूटर साइडबार शेयर बाटम आदि आज हम सभी तरह के शेयर बाटम को ब्लागर में एड करने की जानकारी उपलब्ध करायेगें। जिसे आप अपने ब्लागर में एड करके किसी भी पोस्ट को बहुत ही आसानी के साथ सोशल साइट पर शेयर कर सकते है। इससे आपके ब्लाग का सोशल ट्रैफिक में बृद्धि होता है।
ब्लागर ब्लाग में ब्लाग पोस्ट शेयर बाटम कैसे लगाये ?
मित्रो ब्लागर बलाग में ब्लागर ब्लाग में पोस्ट शेयर बाटम लगाना बहुत ही आसान है परन्तु आपको कुछ दिये हुए दिशा-निर्देश को फालो करना होगा। जिससे आपको अपने ब्लाग में ब्लागर ब्लाग में पोस्ट शेयर बाटम लगाना आसान हो जाए। और आपको इसी के साथ यह भी ध्यान रहे कि आप ब्लागर ब्लाग में पोस्ट शेयर बाटम को ब्लाग में कहा पर लगाना चाहते है। आप जिस जगह पर ब्लागर ब्लाग में पोस्ट शेयर बाटम लगाना चाहते है। आप ब्लागर ब्लाग में ब्लागर ब्लाग में पोस्ट शेयर बाटम उसी जगह पर लगा सकते है।
स्टेप-संख्या-01-
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर के डेशर्बोड में लागिंन हो।
- इसके बाद अब आप ब्लाग के layout पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप add a gadget पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप HTML/JavaScript पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03
- इसके बाद अब आप दिये गये ब्लागर ब्लाग में floating share button के कोड को नीचे से कापी कर ले।
- इसके बाद अब आप टाइटिल के नीचे खाली बाक्स content box में कापी किये गये floating share button के कोड को कापी पेस्ट कर दे।
- जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए तो आपको अंत में Save Arrangement सेव SAVE बाटन पर क्लिक करके सुरक्षित सेव SAVE कर ले ।
फूटर साइडबार शेयर बाटम विजेट कोड संख्या-02
टेम्प्लेट शेयर बाटम विजेट कोड संख्या-03
नोट-मित्रो यदि दिये गये फ्लोटिंग शेयर बाटम विजेट , फूटर साइडबार शेयर बाटम विजेट या टेम्प्लेट शेयर बाटम विजेट कोड में आपको किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप इसके लिए हमने वायरस मुक्त फ्लोटिंग शेयर बाटम विजेट , फूटर साइडबार शेयर बाटम विजेट या टेम्प्लेट शेयर बाटम विजेट कोड का लिंक दे रखा है। यदि आप चाहे तो नीचे दिये गये शेयर बाटम विजेट कोड को डाउनलोड बाटम पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागर ब्लाग में पोस्ट फ्लोटिंग शेयर बाटम विजेटको अच्छे से एड कर लिया होगा। परन्तु इसे आप एक बार अपने पेज को क्लिक कर ओपेन करने के उपरान्त अवश्य चेक कर ले की आपके ब्लागर ब्लाग में पोस्ट शेयर बाटम विजेट ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है या नही। हां यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो इसके लिए आप लोग हमे ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट कर अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके। यदि आप blogger blog mein floating share button लगाने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।