मित्रो मैने आप लोगो को पिछले आर्टिकल में blogger blog me mobile viewport error kaise fix kare ? के बारे में जानकारी उपलब्ध कराये थे। और आज मित्रो हम ब्लॉगर ब्लॉग में DatePublished or DateModified & MainEntityOfPage Structured Data Error Kaise Fix Kare . के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएँगे । मित्रो यदि आप एक ब्लॉगर हैं, तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए बहुत अधिक ही महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि ब्लॉग में ऐसे अधिकतर बहुत से एरर आता है जिसे नए ब्लॉगर समझ नहीं कर पाते हैं। इसका नतीजा यह होता है की उनकी ब्लॉग कि रैंकिंग डाउन होने लगता है । यदि आपके भी ब्लॉग में ऐसे किसी भी प्रकार की कोई भी एरर error आ रहा हो तो आप उसे तुरंत फिक्स कर दे क्योकि यह सभी ब्लॉगर के लिए बहुत जरूरी होता है।
संरचित डेटा परीक्षण उपकरण ( Structured Data Testing Tool ) में ब्लॉग पोस्ट को रन करने पर, अधिकतर ब्लॉग में DatePublished or DateModified & MainEntityOfPage Error एरर आता है । परन्तु इन सभी Errors एरर को फिक्स करने का प्रक्रिया किसी को पता नहीं । और इंटरनेट पर भी इन्हें फिक्स करने के बारे में किसी ने कुछ विशेष नहीं बताया है। हालांकि ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो इन सभी Errors को फिक्स करने को लेकर बहुत परेशान रहते है । परन्तु आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सभी ब्लॉगर की परेशानी को दूर करते हुए, इन सभी Errors को फिक्स करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।
मित्रो हमें सप्ताह में काम से काम एक बार अपने ब्लॉग को संरचित डेटा परीक्षण उपकरण (Structured Data Testing Tool ) में जरूर Run करना चाहिए। जिससे हमे अपने ब्लॉग में आने सभी Error के बारे में क पता चल सके । यदि आपके ब्लॉग में Error नहीं भी आता है फिर भी आप प्रतिमाह कम से कम एक बार जरूर अपने ब्लॉग पोस्ट को संरचित डेटा परीक्षण उपकरण ( Structured Data Testing Tool ) में जरूर Run करें। क्योंकि ब्लॉग में कभी भी किसी भी समय Error आ सकता है। यदि हम चेक नहीं करेंगे तो हमें पता कैसे चलेगा, इस लिए हमें हमेशा समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए ।
संरचित डेटा परीक्षण उपकरण क्या हैं?
संरचित डेटा परीक्षण उपकरण ( Structured Data Testing Tool ) यह एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के डाटा की टेस्टिंग आसानी से कर सकते हैं। इसके द्वारा हम अपने ब्लॉग के स्ट्रक्चर्ड डाटा को टेस्ट कर सकते हैं। जिससे कि हमें यह पता चल सके कि हमारी ब्लॉग या वेबसाइट में किसी प्रकार का कोई Error तो नहीं आ रहा हैं । यह टूल गूगल की तरफ से पूरी तरह से मुफ्त यानी फ्री में उपलब्ध है।
इसे शॉर्ट में (SDTT) भी कहा जाता है यह एक फ्री टूल है जो कि गूगल की तरफ से बनाई गई हैं। गूगल द्वारा इस टूल को अपने यूजर्स के लिए उनके ब्लॉग या वेबसाइट को मान्य करें (Validate) करने के लिए बनाई गई हैं। यह एक वेब डेवलपमेंट टूल है जो बहुत ही सरल और आसान है प्रयोग करने के लिए। यदि इसमें टेस्ट करने पर आपके ब्लॉग या वेबसाइट में भी कोई error आ रहा है तो खबराने की जरूरत नहीं है। सभी errors को आसानी से fix किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं।
संरचित डेटा परीक्षण उपकरण में ब्लॉग को मान्य करें (Validate) कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Structured Data Testing Tool की वेबसाइट में जाना है।
- उसके बाद अपने ब्लॉग पोस्ट के Link / URL कॉपी करके पेस्ट Paste कर दे ।
- उसके बाद यहां "Run Test" पर क्लिक कर दें।
Run Test करते ही आपके ब्लॉग पोस्ट कि टेस्टिंग रिपोर्ट ( Testing Report ) आपके Screen पर नजर आएगी। जैसा कि आप इस Screenshot पर देख सकते हैं।
ब्लॉगर में DatePublished संरचित डेटा त्रुटि "BlogPosting" में कैसे फिक्स करे ?
इस Error में कुछ ऐसा लिखा होगा। "11:52 pm (Cannot Understand the Value 11:52 pm as a date/time. learn more about ......).
इसका मतलब यह हैं, कि हमारे ब्लॉग या वेबसाइट में Date & Time जिस Format में Set हैं, उस फॉर्मेट को यह Support नहीं कर रहा हैं। इसलिए यह error आ रहा हैं। इसे हमें फिक्स ( Fix ) करने के लिए हमें Date & Time फॉर्मेट को Change करना होगा। इसके लिए आपको ब्लॉगर की सेटिंग्स पर जाए और फिर language & Formatting के आप्शन में जाकर Date & Time की Format change करना होगा । यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपको इसके लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा ।
स्टेप संख्या -01
- सबसे पहले ब्लागर डेशर्बोड लागिंन करें।
- अब आप Settings पर क्लिक करे इसके बाद अब आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगा ।
- सबसे पहले आप स्वरूपण ( Formatting ) में आपको निम्न सेटिंग करना होगा ।
स्टेप संख्या -02
यह सेटिंग गलत सेट हो जाने की वजह से दिनांकित DatePublished में एरर आता है। यदि आप फार्मेटिंग में सेटिंग करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये इमेज की सहायता अपने ब्लाग या वेबसाइट पर सेटिंग कर सकते है।
Time Zone-
- टाइम जोन Time Zone पर क्लिक करे।
- यहा पर आप अपने देश country की टाइमिंग सेट कीजिए। आप जिस भी देश में रहते है ,यह सेटिंग आपको वही का करना जरूरी होता है। इस सेटिंग की मदद से गूगल आपकी पोस्ट की टाइमिंग को समझ पाता है।
- अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे।
दिनांक हैडर प्रारूप Date header format -
- दिनांक हैडर प्रारूप Date header format पर क्लिक करे।
- यहा पर आप दिन,माह,दिनांक और वर्ष की सेटिंग करे। यहा पर आप जो भी सेटिंग करेगें आप,वही सेटिंग आपके पोस्ट हेडर में प्रदर्शित होगा।
- अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे।
Timestamp format -
- टाइमस्टैम्प प्रारूप Timestamp format पर क्लिक करे।
- यहा पर आप माह,दिनांक और वर्ष की सेटिंग करे।
- अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे।
Comment timestamp format-
- टिप्पणी टाइमस्टैम्प प्रारूप Comment timestamp format पर क्लिक करे।
- यहां पर किया गया सेटिंग कमेन्ट पर प्रदर्शित होगा। इसमें आप सबसे पहले दिनांक,माह,वर्ष और समय की सेटिंग करना होगा।
- अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे।
जब आप टाइमस्टैंप फॉरमैट सेट करते हो तब आपको समय लाइव दिखाई देगा यानी घड़ी में जो समय होता है वही अंदर दिखेगा जैसे कि आप रात को 8:30 बजे सेट कर रहे हो तो अंदर 8:30 बजे का समय दिखाई देगा। अब आप Structured Data Testing Tool इस्तेमाल करके चेक कर सकते है ।
ब्लॉगर में "DateModified & MainEntityOfPage" संरचित डेटा त्रुटि "BlogPosting" में कैसे फिक्स करे ?
यदिआपके ब्लॉग में यह Error आता हैतो कुछ ऐसा लिखा होता हैं - "The DateModified Field is Recommended. Please Provide a value if available." & "The MainEntityOfPage Field is Recommended. Please Provide a value if available.". इस Error को फिक्स Fix करने के लिए भी आपको अपने ब्लॉगर के Theme में जाना होगा ।
स्टेप संख्या -01
- सबसे पहले ब्लागर डेशर्बोड लागिंन करें।
- अब आप Theme पर क्लिक करें।
- अब आप Customize पर क्लिक करें ।
- अब आप Edit Html पर क्लिक करें इसके बाद अब आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगा ।
स्टेप संख्या -02
- अब आप HTML Editor Box के अंदर कहीं पर भी क्लिक करना हैं, और कीबोर्ड से CTRL + F टाइप कर Search Box के अंदर BlogPosting Search करें ।
- इसके बाद अब आप नीचे दिए गये कोड को कॉपी करके <div class='post-header'> के ठीक ऊपर पेस्ट कर दे । आप नीचे दिए गये इमेज का भी सहयोग ले सकते है ।
- जब आप दिए गए कोड को पेस्ट कर दे उसके बाद "Save Theme" पर क्लिक करके Theme को save कर दें।
नोट - ध्यान दें - BlogPosting, आपको दो या तीन बार भी मिल सकता हैं। इसलिए यह कोड आपको दूसरे वाले BlogPosting के नीचे और <div class='post-header'> के ठीक ऊपर पेस्ट कर दे । यदि दूसरे वाले पर यह कोड काम नहीं करता है तो आप पहली वाली BlogPosting के नीचे और <div class='post-header'> के ठीक ऊपर पेस्ट कर दे । फिरहाल यह कोड BlogPosting के दूसरे वाले कोडिंग पर ही यह काम करता हैं।
अब हमें उम्मीद है की आप लोगो ने DatePublished or DateModified & MainEntityOfPage Structured Data Error Kaise Fix Kare . को आप लोगो ने इस आर्टिकल में अच्छे से समझ कर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आ रहे एरर को सफलता पूर्वक फिक्स कर लिया होगा । फिर भी यदि कोई समस्या होने पर आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते है । इसमें इंडियन टाइम जोन सेट किया हुआ है आपका काम हो जाने के बाद कमेंट जरुर कीजिए आप भी एक ब्लॉगर है और कॉमेंट की अहमियत समझते हैं।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।