इटियाथोक-गोण्डा। खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र की जहां पर पुलिस के उत्पीड़न के कारण एक अधेड़ व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरा मामला इटियाथोक बाजार का है जहां के निवासी शमीम पुत्र फकीर मोहम्मद जो कि पुलिस के उत्पीड़न का शिकार हो गए और सदमे से उनकी मौत हो गई । इस बारे में परिजनों ने जानकारी दी कि मोहम्मद कोनैन रजा पुत्र मोहम्मद समीम परसिया बहोरीपुर स्थित करबले पर फातिया करने गया था लौटते समय शंकर चैराहे के पास सड़क पर बंधी बकरी उसके पैर में फंस गई उसी को निकालने लगा तभी आसपास के कुछ लोग चोर समझकर उस को पीटने लगे जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस नाबालिक लडके को थाने ले आई और पुलिस के द्वारा थाने पर भी उसकी पिटाई की गई। जानकारी लेने जब मोहम्मद शमीम थाने पहुंचे जहां पुलिस ने मोहम्मद शमीम का पुलिसिया उत्पीड़न किया। लड़के को छोड़ने के एवज में 60 हजार रुपए की मांग की। परिजनो के अनुसार जब पुलिस ने मोहम्मद शमीम को थाने से छोडा तो वे थाने के बाहर निकलते ही बेहद सदमें में आ गए और उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मोहमम्द शमीम की मौत पुलिस के उत्पीड़न के कारण हुई है। परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे है। परिजनों ने यहां तक कहा की पुलिस ने उनकी एक भी बात नही सुनी । इस संबंध में मृतक की पत्नी और पीड़ित लड़के ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर इटियाथोक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की।
पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आनन-फानन में घटना स्थल पर मारपीट में शामिल शोएब व इसरार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की इतिश्री कर ली । इससे पूर्व भी हाल ही में आए थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के कारनामों से क्षेत्र में लोगों के मन में आक्रोश व्याप्त है। आज पुलिसिया उत्पीड़न साफ तौर पर देखा गयाजा सकता है। परिजनों ने मोहम्मद शमीम की मौत का इटियाथोक पुलिस को जिम्मेदार ठहराया । इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद जो लोग भी दोषी होंगे उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस जांच में इटियाथोक पुलिस विशेषकर थाना प्रभारी के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है। यह तो आने वाला समय ही तय करेगा। हालाकि इस घटना से पूरे क्षेत्र में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है हर तरफ इस घटना का जिम्मेदार पुलिस को ही लोग बता रहे हैं। लोगो का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते ही इस मामले में उचित कार्यवाही करती तो शायद यह घटना ना घटित होती।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।