शादी मजाक नहीं है। ये एक बहुत बड़ा कमिटमेंट है। आप कभी ये नहीं चाहेंगे कि आपकी शादी की वजह से आपका जीवन नरक जैसा और असंतुष्ट हो। शादी के बंधन में बंधने से पहले ये जरूरी है कि आप मानसिक तौर पर तैयार रहें। आपको ये समझना होगा कि प्यार और शादी का रिश्ता निभाना आसान नहीं है और इसके साथ कई जिम्मेदारियां जुड़ी हुई हैं।
आपको खुद को शादी के लिए मानसिक तौर पर तैयार करने से पहले इस बात पर भी काम करना होगा कि आपने सही पार्टनर चुनी हो। आप ऐसी महिला का चुनाव करें जो आपके साथ कम्पेटिबल हो। याद रखें कि उस लड़की के साथ आप अपनी पूरी जिंदगी गुजारने वाले हैं।
कुछ महिलाओं से मिले बिना ही मना कर देना गलत है लेकिन ऐसे कुछ संकेत हैं जिन्हें देखने के बाद तो आपको हां नहीं करनी चाहिए। इस लेख में हम ऐसी महिलाओं का जिक्र कर रहे हैं जिनकी कुछ आदतें शादी के लिहाज से ठीक नहीं हैं और उन्हें अपनी जीवन संगिनी बनाने से पहले आपको सोचना चाहिए।
1. जो हर चीज के बारे में कड़वा बोले
इस तरह की महिलाएं हमेशा दुखी रहती हैं और हर चीज को लेकर नकारात्मक बातें करती हैं। ये आपके जीवन में भी लगातार नकारात्मकता भरती रहेंगी। ये काले बादल की तरह रहेंगी और आपकी जिंदगी में कभी रौशनी ही नहीं आने देगी।
2. जो सिर्फ अपने बारे में सोचे
इस तरह की लड़की को कभी आपकी चिंता ही नहीं होगी। ये बहुत मतलबी होती हैं और सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं। इसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं। वो अपना मतलब होने पर ही दिलचस्पी लेगी।
3. जिसे सिर्फ भौतिक चीजों से प्यार हो
ये आपसे बहुत महंगे महंगे तोहफों की मांग करेगी। इस तरह की लड़कियों को तब तक आपके प्यार का एहसास नहीं होता जब तक वो प्रेम इन्हें महंगे और बड़े तोहफों के रूप में ना मिले। आप उन्हें खुश करने के चक्कर में अपनी जेब खाली कर लेंगे इसलिए सावधान रहें।
4. जो फ़्लर्ट करने के मामले में हो बहुत आगे
वो सिर्फ आपकी बन कर नहीं रहने वाली है। अगर इसे कोई दूसरा बेहतर व्यक्ति मिलता है तो वो आपको छोड़कर आगे बढ़ने से भी नहीं कतराएगी। जिसे फ़्लर्ट करना पसंद है और जो अलग अलग तरह के लोगों के साथ फ़्लर्ट करना पसंद करती है, ऐसी पार्टनर के साथ रहकर आपको कभी भी सुरक्षा की भावना महसूस नहीं हो पाएगी।
5. जो हर हफ्ते पार्टी करना चाहती हो
एक वक्त ऐसा आएगा जब आप दोनों को बड़ा होना होगा और जिम्मेदारी समझनी होगी और क्लब-पार्टी आदि को बाय बाय कहना होगा। अगर आपको ऐसा लगता है कि वो लड़की अपनी पार्टी और क्लब लाइफ से समझौता नहीं करना चाहती है तो इसका मतलब है कि वो अभी शादी के लिए तैयार नहीं हुई है।
6. मांगे कभी नहीं होंगी खत्म
वो आपसे दुनिया जहान की डिमांड करेगी और आप अगर उसकी मांगे पूरी कर भी देते हैं तब भी उससे वो संतुष्ट नहीं होगी। इस तरह की लड़कियां ये सोचती हैं कि इन्हें जो चीजें चाहिए उसके लिए इन्हें खुद ज्यादा मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है। इन्हें लगता है कि हर एक चीज इनके लिए इनके सामने परोसी जाए।
7. जो हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहना चाहती हों
इस तरह की लड़कियां कभी आपको तरक्की नहीं करने देगी। इन्हें आपकी कामयाबी से जलन होगी। ये चाहेंगी कि हमेशा लोगों के आकर्षण में सिर्फ यही बनी रहें।
8. जो हमेशा गॉसिप करे
ये हमेशा ड्रामा करने के लिए तैयार रहती हैं। यही ड्रामा आपके रिश्ते में जहर घोल देगा। जब आपकी उम्र बढ़ने लगेगी तब आप खुद चाहेंगे कि ये ड्रामा जितना सीमित हो उतना अच्छा होगा। मगर आपको पत्नी ही ड्रामा क्वीन है तो ये आपके लिए चिंता की बात है।
9. जो कमिटमेंट करने से घबराए
जाहिर है आप ऐसी पत्नी चाहेंगे जो आपके प्रति कमिटेड हो। शादी को आगे बढ़ाने के लिए कमिटमेंट बहुत जरुरी है इसलिए आपको ये ध्यान रखना है कि क्या आपकी होने वाली पत्नी इस मामले में फिट बैठती है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।