गोण्डा। कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने के बाद शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुनः प्रारम्भ हुआ। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील करनैलगंज में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जहां पर उन्होंने मा0 विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ जन शिकायतें सुनीं। वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस से बिना सूचना अनुपस्थित चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब प्राप्त करने के आदेश दिए हैं।
लगभग तीन माह बाद पुनः शुरू हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम मार्कण्डेय शाही फार्म में दिखे। जनशिकायतों की सुनवाई के दौरान उन्होंने करनैलगंज में कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर शिव नरायण सिंह इन्टर कालेज की मान्यता रद्द करते हुए एफआईआर दर्ज कराने, बुढ़वलिया करनैलगंज में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कब्जामुक्त कराने, रक्सड़िया परसपुर निवासी ननके के पिता रामसरन को विपक्षियों द्वारा गायब कर देने की शिकायत पर एसओ परसपुर को विपक्षियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर बरामदगी कराने के आदेश दिए हैं। समाधान दिवस में शारदा प्रसाद पुत्र भाईलाल निवासी कोनहटा भुलियापुर ने बताया कि उसके गांव में विगत डेढ़ वर्षों से सफाईकर्मी द्वारा सफाई कार्य नहीं किया गया है। डीएम ने आदेश दिए कि सम्बन्धित सफाईकर्मी के विरूद्ध जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाय। कृपाश्ंाकर सिंह पुत्र मोहम्मदपुर निवासी गढ़वार थाना परसपुर ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि उसकी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। बार-बार प्रार्थनापत्र देने के बाद भी विपक्षी नहीं मान रहे है। इस पर डीएम ने थानाध्यक्ष परसपुर व कानूनगो को आदेश दिए कि पीड़ित को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाएं तथा यदि विपक्षी न माने तो एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही करें। परसपुर बेलई नाले का डायवर्जन न हटाए जाने की शिकायत पर डीएम ने एक्सईएन ड्रेनेज खण्ड को निदेशित किया कि वे शीघ्र ही डायवर्जन हटाकर अवगत कराएं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी को बजाज कुन्दरखी चीनी मिल से गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र सुनिश्चित कराने के लिए चीनी, सीरा व प्रेसमड की बिक्री का 90 प्रतिशत अंश गन्ना मूल्य के भुगतान के मद में देने के आदेश दिए। ज्ञातव्य है कि पहले यह प्रतिशत 85 प्रतिशत था जिसे डीएम द्वारा 05 प्रतिशत बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया गया है।
शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग व गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही विभागवार लम्बित शिकायतों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी से शिकायत लम्बित होने का कारण पूछा। वहीं बिना सूचना के अनुपस्थित उपायुक्त उद्योग, एक्सईएन ड्रेनेज खण्ड, एई लघु सिंचाई तथा सहायक निदेशक मत्स्य
वहीं मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने तहसील तरबगंज में, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह नं तहसील मनकापुर तथा नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सदर तहसील में मा0 विधायक सदर श्री प्रतीक भूषण सिंह व आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र डा0 राकेश सिंह ने औचक पहुंचकर जन शिकायतें सुनीं।
सम्पूर्ण समाधान में एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, एसडीएम करनैलगंज हीरालाल, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, पीओ डूडा विनोद सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एलडीएम दशरथी बेहरा, तहसीलदार बृजमोहन यादव, नायब तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।