मित्रो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में इमेज ऑप्टिमाइजेशन क्या है और कैसे करे ? के बारे जानकारी उपलब्ध करने जा रहा हूँ। क्या आपने कभी इमेज एसईओ के बारे में सुना है या क्या आप जानते है कि इमेज एसईओ क्या है? क्या आप चाहते है कि आपका वेब पेज गूगल के सर्च रिजल्ट में टॉप पर। यदि हाँ, तो इमेज एसईओ आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। इमेज एसईओ के द्वारा आप अपने वेबपेज को और सर्च इंजन के अनुकूल बना सकते है। जिससे आपके विजिटर को आपके वेब पेज से अच्छा अनुभव प्राप्त होगा। इमेज एसईओ में सबसे जरुरी बात यह होता है की इमेज का ऑप्टिमाइजेशन करना होता है ऑप्टिमाइज़ किये आपका वेब पेज गूगल के सर्च इंजन रैंक करेगा। आज हम इस आर्टिकल में समझेंगे की इमेज एसईओ क्या है? और इसे कैसे करते है? साथ ही साथ इमेज एसईओ के सबसे आसान तरीके जिससे आपको इमेज एसईओ को समझने में आसानी होगी आज का यह आर्टिकल आपके ही।
इमेज एसईओ क्या है?
मित्रो इमेज एसईओ एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा आप अपने इमेज को गूगल बूट्स के लिए ऑप्टिमाइज़ करते है। आपके द्वारा किये गए अपने इमेज में सुधार जैसे उसकी पठनीयता, अनुक्रमणीयता, क्रॉलिंग की वजह से आपकी इमेज को गूगल इमेज सेक्शन में अच्छी रैंकिंग मिलता है। जिससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक तीन से चार गुना तक बढ़ जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है की इमेज को अच्छे से एसईओ ऑप्टिमाइज़ करने से आपकी वेबसाइट का वॉच टाइम और विजिटर अनुभव बढ़ता है जिससे आपकी वेबसाइट को गूगल सर्च रिजल्ट में में अच्छी रैंकिंग मिल जाती है।
2017 में गूगल ने इमेज सर्च को अपने सर्च रिजल्ट पेज में एड किया है जिस पर यदि कोई विजिटर क्लिक करता तो वह सीधा उस वेब पेज पर रिडाइरेक्ट हो जाता है। यह इमेज सर्च का वार्षिक आंकलन था जिसके बाद गूगल ने इसमें काफी ज्यादा बदलाव किये।
इसके बाद फरवरी 2018 में गूगल ने नया अपडेट निकला था जिसमें उसने गूगल इमेज सर्च में में काफी बदलाव किये और उसमें से Image view bottom को हटा दिया। जिसका इतना ज्यादा प्रभाव हुआ की कुछ वेबसाइट का ट्रैफिक लगभग 37% से भी ज्यादा बढ़ गया है।
जब आप अपनी वेबसाइट में एड किया गया इमेज को गूगल बॉट्स को समझाने और सर्च इंजन में रैंक करने के लिए अपनी इमेज का ऑप्टिमिज़ेशन करते हो तो इस प्रक्रिया को ही इमेज एसईओ कहा जाता है। यह एसईओ का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसको आपको On Page SEO करते समय करना पड़ता है। इमेज एसईओ में काफी ज्यादा फैक्टर आते जैसे alt text, filename, compress, path structure आदि आते हैं जो इमेज एसईओ के लिए बहुत जरुरी है। जिसके बारे में आज हम चर्चा करेंगे पर अभी पहले समझते हैं की इमेज एसईओ क्यों जरुरी है।
इमेज एसईओ क्यों जरुरी है
क्या आप गूगल पर अपनी वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते है जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये। तो आपको अपनी वेबसाइट में इमेज एसईओ पर फोकस करना होगा। जो इमेज आप अपने वेबसाइट में एड करते है यदि वह गूगल सेक्शन में रैंक कर जाती है तो इससे आपके वेबसाइट का Traffic 10 -20 गुना बढ़ जाता है। क्या आप भी अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं ? क्या आप भी अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च रिजल्ट पेज में टॉप रैंक करवाना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आपको अपनी वेबसाइट में एडेड इमेज का एसईओ अच्छे से करना होगा।
01-इमेज का फार्मेट सही रखे
आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आपको इमेज का कौन सा फार्मेट प्रयोग करना चाहिए। दरअसल इसमें फाइल टाइप का इस्तेमाल होता है।
PNG: यदि आपको बहुत अच्छे क़्वालिटी इमेज प्रयोग करना है तो ऐसे में आपके लिए PNG फार्मेट सबसे अधिक उपयुक्त रहेगा। परन्तु इस फार्मेट में इमेज की साइज़ बहुत बड़ा।
JPG , JPEG : यदि आप दोषरहित आकार इमेज प्रयोग करना चाहते है तो आपके लिए JPG , JPEG फार्मेट सबसे उपयुक्त रहेगा। इस इमेज को आप अपने हिसाब से संशोधित करके साइज़ और क़्वालिटी को कम या अधिक कर सकते है।
WebP: यह एक नया इमेज फार्मेट है जो कोड के द्वारा एड किया जाता है जिसकी वजह से इमेज का साइज 35% कम हो जाता है|
GIF: यदि आपको ब्लॉग पोस्ट में GIF इमेज का प्रयोग करना है तो आप सिर्फ 256 कलर ही प्रयोग कर सकते है। यह दोषरहित कम्प्रेस के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है।
यदि आप एक ब्लॉगर है और केवल उदाहरण, मार्गदर्शन कैसे करें के लिए प्रयोग करते है तो आपको सबसे उपयुक्त इमेज फार्मेट JPG , JPEG है। इसका साइज PNG से 50% कम होता है । जो इमेज PNG फार्मेट में 100kb की होगा उसका JPG , JPEG फार्मेट में 40k-50k साइज का होगा। इस लिए ब्लॉगर पोस्ट के लिए इमेज SAVE करे JPG , JPEG फार्मेट में ही SAVE करे।
02-एक ना एक इमेज जरूर एड करें
क्या आप जानते हैं की किसी भी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में टॉप पर रैंक करने की आपने ब्लॉग पोस्ट में एक ना एक इमेज को जरूर एड करना पड़ता है। यह आपकी वेबसाइट की सर्च रैंकिंग पर डाइरेक्टली तो नहीं पर इनडाइरेक्टली बहुत बड़ा प्रभाव डालता है। जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग अप या डाउन हो सकता है। या इसे यू कहे कि इमेज एसईओ विजिटर के लिए महत्वपूर्ण होता है। जिससे विजिटर को आपकी वेबसाइट का कंटेंट अच्छे से समझ आ सके। और आप तो यह जानते ही होंगे की विजिटर का अनुभव गूगल की प्रथम प्राथमिकता है। जो भी वेबसाइट इसे पूरा करता है वही गूगल में रैंक कर पाता है। इसिलए मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज को जरूर एड करे।
03-इमेज को ऑप्टिमाइजेशन जरूर करे
इमेज ऑप्टिमाइजेशन करने के कई सारे फायदे है, जैसे कि मान लीजिए की आपके पास एक इमेज है और वह 1mb, 800kb या फिर 200kb का है और आपने उस इमेज को बिना कम्प्रेस किए हुए अपने ब्लॉग पर अपलोड करते है, जिसके कारण आपके वेब पेज स्लो हो जाती है और आपके प्रयोगकर्ता का अनुभव पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कई सारे ऐसे फ्री टूल्स है जिनकी मदद से आप अपने इमेज के फाइल को काम कर सकते है और अपने पेज के लोडिंग टाइम को फ़ास्ट बना सकते है। जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस रेट कम होगा और आपके पोस्ट का रैंक होने का संभावना बढ़ जाएगा। इसके अलावा यदि आप अपने इमेज के लिए सही नाम (Rename) और Alt tag का उपयोग करते है , तो यह आपके आर्टिकल को और भी SEO friendly बनाएगा और गूगल के इमेज सर्च में आपके ब्लॉग का इमेज रैंक करेगा और वहाँ से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकेगा।
04-इमेज कम्प्रेसन जरूर करे
इमेज की फाइल साइज़ जितना ज्यादा होगा आपका पेज लोड होने में उतना ही ज्यादा समय लगेगा। इसी वजह से इमेज को ब्लॉग में अपलोड करने से पहले उसका साइज जरूर कम्प्रेस कर ले। अपने इमेज की फाइल साइज़ 50kb के अंदर रखने की कोशिश करे। मेरे हिसाब से ज्यादा से ज्यादा 80kb के अंदर इमेज का इस्तेमाल करे। आप जितना ही ज्यादा हाई क़्वालिटी के इमेज प्रयोग करेंगे उसका फाइल साइज़ भी उतना ज्यादा होगा। इसके लिए बहुत सारे ऑनलाइन टूल उपलब्ध है आप जिनकी मदद से अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज को ऑप्टिमाइज़ है। जिनकी मदद से आप इमेज की क़्वालिटी को घटाएं बिना भी उसे 80% तक कम्प्रेस कर सकते है।
नोट -यदि आप इमेज को नियमानुसार Resize और उसके फाइल को कम्प्रेस करेंगे तो आपके ब्लॉग का लोडिंग टाइम 60% तक बढ़ना स्वाभाविक है। यदि आप इमेज को कम्प्रेसन जानते तो आप इसके लिए पढ़े - ब्लॉग के लिए इमेज ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे
05-इमेज का फाइल ने जरूर Rename करें
एक बात हमेशा ध्यान रखे कि इमेज के फाइल नाम को Rename जरूर करे क्योकि जब SEO की बात आती है तो हमेशा वर्णनात्मक कीवर्ड को ही लिखा जाना फाइल नाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
वर्णनात्मक कीवर्ड गूगल और अन्य सर्च इंजन को बताते है कि आपने अपने इमेज के बारे में क्या लिखा है। ज्यादातर फाइल नाम “IMG_7230149” या कुछ ऐसे ही लिखे होते है। इस तरह से लिखा हुआ गूगल की कोई मदद नहीं कर पता है। आपके वेबसाइट तक पहुंचने में सर्च इंजन को आपकी इमेज को समझने के लिए और SEO Value में इम्प्रूव करने के लिए Default से ही फाइल नाम को Rename करे इसमें यह बात भी महत्वपूर्ण होता है कि आपका मीडिया लाइब्रेरी कितनी बहुत बड़ा है।
06-इमेज को Rename कैसे करे
ब्लॉग पोस्ट में इमेज अपलोड करने से पहले उसे कीवर्ड के according rename जरूर करे। जब आप इमेज कम्प्रेस करने के बाद डाउनलोड करते हैं तो उसका नाम कुछ इस प्रकार होता है “01asdk.jpg or 324rjw5.png”. इस तरह के file name, search engine friendly नहीं होते है।
इमेज को rename करते समय उसमें मेन कीवर्ड का इस्तेमाल करे। इमेज में कीवर्ड होने से सर्च इंजन उसे ज्यादा बेहतर तरीके से रैंक करता है।
नोट - यदि आप आर्टिकल लिख रहे हैं “ Blog Ke Liye Image Optimization kaise kare ”, तो इमेज का नाम कुछ इस प्रकार होगा “Image Optimization kaise kare png ” और “ Blog Ke Liye Image Optimization kaise kare jpeg '' ।
इमेज का नाम हमेशा इंग्लिश में होना चाहिए और इसे स्माल लेटर में लिखें और हर word के बीच में dash(-) का प्रयोग करे।
Wrong Format: “03od2345pf.jpg”, “Image optimization.png”, “earnmoneyonline.png”
Perfect Format: “make-money-online.jpg” or “on-page-seo-guide.png”
07-ALT TAG और TITLE TAG जरूर इस्तेमाल करे
ब्लॉग पोस्ट में फोटो अपलोड करने के बाद उसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ करना जरुरी होता है। इसके लिए आप alt tag और tital text प्रयोग करना होता है। यह विजिटर और सर्च इंजन को इमेज के बारे में समझने में आसानी होता है।
Tital text - में आप इमेज का नाम लिखे। आपको लिए यह भी बता दू कि कम्प्यूटर के माउस इमेज के सामने लेन पर नाम।
Alt tag - में आप उस इमेज में लिखे जिससे सर्च इंजन फोकस करते है। सर्च इंजन यह जान पाए कि या इमेज किस लिए और किसका है। उदाहरण के लिए - मैंने नीचे एक इमेज में बताये गए स्टेप को आप फॉलो कर सकते है।
08-इमेज फ़ाइल स्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज़ करें
जब आप इमेज एसईओ करते हो तो आपको इमेज फाइल के Structure को भी ध्यान में रखना चाहिए। इसके Structure का ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरूरी होता है। जिससे इमेज के रैंक होने पर विजिटर इमेज की मदद से आपकी वेबसाइट पर विजिट कर सकें जिससे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाये। इसमें इमेज फाइल के पाथ और फाइल के नाम को सही तरह से ऑप्टिमाइज़ करना होता है । ऐसा करके आप अपने कंटेंट में प्रयोग की गयीं इमेज को गूगल इमेज सेक्शन में रैंक करवा सकते है। क्योंकि यदि कोई विजिटर इमेज नाम से सर्च करता है तो उसे गूगल आपकी इमेज के नाम को पढ़ करके सर्च रिजल्ट में प्रदर्शित कर देता है। जब विजिटर उस इमेज के पाथ के द्वारा आपकी वेबसाइट पर विजिट करता है तो इस तरह आपकी वेबसाइट पर 20% से 30% Traffic बढ़ जाता है। इस तरह आप इमेज फाइल के Structure को ऑप्टिमाइज़ करके अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक कर सकते हो। है। यदि आप इमेज फ़ाइल स्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज़ या फिक्स करना नहीं जानते है तो आप इसके लिए पढ़े इस आर्टिकल को - ब्लॉगर में स्ट्रक्चर्ड डाटा इरर कैसे फिक्स करे को पढ़ कर आप अपने ब्लॉग में आसानी के साथ स्ट्रक्चर फिक्स कर सकते है।
09-इमेज की Height or Width को जरूर सेट करें
अपने कंटेंट में इमेज हर कोई एड करता है क्योंकि इमेज के प्रयोग से विजिटर को कंटेंट के बारे में समझाने में आसानी होती है। परन्तु जो इमेज आप अपने कंटेंट में एड कर रहे हैं यदि उसका साइज Height और Width कम ज्यादा है तो आपको उसे Resize जरूर करे। क्योंकि यदि इमेज का साइज सही नहीं होगा तो इससे कंटेंट का लुक बेकार हो जाता है और विजिटर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए कंटेंट में एड किया गया इमेज की Height और Width को भी सेट करना चाहिए। इन इमेज को Resize करने के लिए आप Paint और Photoshop का प्रयोग कर सकते है। वैसे इंटरनेट पर भी आपको बहुत सारे Online Tools मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप इनके साइज को Adjust कर सकते हैं। एक अच्छा इमेज की Height 450 और Width 750 माना गया है।
10- ब्लॉगर ब्लॉग की इमेजेज रेस्पोंसिव जरूर बनाये
ब्लाग पोस्ट में इमेज को अनुक्रियाशील responsive बनाने के लिए जरुरी यह होता है कि किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का डिजाइन विजिटर को कैसे पसन्द आये यह महत्वपूर्ण होता है। दूसरा जब भी कोई विजिटर ब्लाग को सर्च कर आये तो ऐसे में आपका ब्लाग या वेबसाइट आसानी के साथ कम से कम समय में ओपेन हो जाये। जैसे ब्लाग या वेबसाइट की पोस्ट,इमेज इत्यादि। इस लिए हमें ब्लाग या वेबसाइट को सिम्पल तरीके से बेहतर डिजाइन करना चाहिए ताकि ब्लाग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फास्ट हो जिससे आपका ब्लाग आसानी के साथ कम से कम नेटवर्किग के साथ भी आसानी के साथ ओपेन हो जाये। यदि आपका ब्लाग ब्लागर प्लेटफार्म पर बना हुआ है तो ऐसे में आपको ब्लाग डिजाइन करने के लिए बेसिक एचटीएमएल html व सीएसएस css की भाषा का जानकारी होना आवश्यक है। क्योकि इसके बगैर आप ब्लागिंग की दुनिया में बहुत पीछे हो जायेगे। इतना जानकारी आपको होना ही चाहिए की आपका ब्लाग या वेबसाइट का डिजाइन उत्तरदायी कैसे हो। उत्तरदायी responsive डिजाइन का सीधा सा अर्थ होता है कि आपके ब्लाग डिवाइस की स्क्रीन के हिसाब से आटोमेटिक रिसाइज हो जाये। यदि आप अपने ब्लॉग के इमेजेज रेस्पोंसिव बनाना नहीं जानते है तो आप इसके लिए यह आर्टिकल पढ़े - ब्लॉगर ब्लॉग की इमेजेज रेस्पोंसिव कैसे बनाये इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट की इमेज को रेस्पोंसिव बना सकते है।
11-ब्लॉगर की पोस्ट इमेज को एसईओ,फ्रेंडली बनाये
मित्रो यह तो सभी जानते है कि गूगल सर्च से साइट पर ट्रैफिक आता है। परन्तु क्या आपको पता है कि गूगल इमेज सर्च बॉक्स से भी साइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त होता है। यह बिलकुल सही है ,आप पोस्ट में इमेज को एसईओ फ्रेंडली बना कर सर्च इंजन में टॉप पर है। और ऐसा करके आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है। पोस्ट इमेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ नहीं होगा तो आपका पोस्ट भी सर्च इंजन में अच्छा रैंक नहीं कर पायेगा। साधारण भाषा में यदि कहु तो सर्च रिजल्ट में आपका पोस्ट टॉप पर नहीं होगा। यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट की इमेज को एसईओ फ्रेंडली बनाना नहीं जानते है तो आप इसके लिए पढ़े -पोस्ट इमेज को एसईओ,फ्रेंडली कैसे बनाये आप इस आर्टिकल की सहायता से अपने ब्लॉग पोस्ट की इमेज को आसानी के साथ एसईओ फ्रेंडली बना सकते है।
12- ब्लागस्पाट लेआउट को रेस्पोंसिव टेम्पलेट बनाये
ब्लागर ब्लागस्पोट टेम्पलेट रिस्पान्सिव नही होता,यह आप लोग भी भली भातिं जानते है। हां यह अलग बात है कि ब्लागर ने अपने लेटेस्ट संस्करण में कुछ टेम्पलेट को मोबाइल ब्यू में प्रदर्शित होने लायक बना दिया है। ब्लॉगर टेम्पलेट रेस्पोंसिव बनाने से विजिटर को यह फायदा होता है की वह किसी भी मोड में ब्लॉग पोस्ट को ओपन करे जैसे - डेक्स टॉप, मोबाइल या फिर टेबलेट वर्जन में तो वह आसानी के साथ किसी भी वर्जन के डिवाइस पर ओपन हो जाये। हाँ यदि आप अपने ब्लॉगर के लेआउट को रिस्पान्सिव बनाना नहीं जानते है तो आप इसके लिए पढ़े - ब्लागस्पाट लेआउट को रेस्पोंसिव टेम्पलेट कैसे बनाये आप इसके सहायता से आसानी के साथ अपने ब्लॉगर टेम्पलेट को रेस्पोंसिव बना सकते है।
13-इमेज के साइट मैप बनाये
इमेज का साइट मैप बनाना इमेज एसईओ का बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर है। इसमें इमेज की लिस्ट बनाकर गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होता है। यह साइट मैप गूगल के बूट्स को आपकी वेबसाइट की इमेज को समझने में मदद करता है जिससे वे Crawling करते हैं और गूगल के इमेज सेक्शन में इन इमेज को प्रदर्शित करते हैं। जिससे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाता है। इमेज के साइट मैप बनाना बहुत जरूरी है क्योकि सभी वेबसाइट अपनी इमेज के साइट मैप बनाते है। जिससे रेगुलर अपडेट और महत्वपूर्ण लिंक की जानकारी भी गूगल के बॉट्स को पता चलता रहता है। परन्तु यदि आप वर्डप्रेस यूजर है तो इसके लिए आप Yoast SEO plugin इस्तेमाल कर सकते है। जो ऑटो आपकी साइट की इमेज को जेनरेट कर देता है।
14-अपनी इमेज को कैप्शन दें
इमेज एसईओ में इमेज को कैप्शन देना भी बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है। जब आप इमेज को ऑप्टिमाइज़ करते हैं तो आप Alt Tag, Title name, और Image Name लिखते हैं उसके साथ ही आपको अपनी इमेज को कैप्शन भी देना चाहिए। जिससे गूगल के बॉट्स इन इमेजेज को आसानी से समझ सकें और गूगल इमेज सेक्शन में प्रदर्शित कर सके। इसलिए आपको अपनी इमेज के नीचे कैप्शन जरूर लिखना चाहिए। इमेज के कैप्शन में आपको फोकस और Related Keywords को use का प्रयोग करना चाहिए जो इमेज से रिलेडेड हो या जिसे पढ़कर उस इमेज के बारे में पता चल सके।
15-पोस्ट रिलेटेड इमेज का उपयोग करे
हमेशा पोस्ट से रिलेटेड इमेज ही को अपलोड करना चाहिए क्योकि पोस्ट से रिलेटेड इमेज का इस्तेमाल करना गूगल सर्च इंजन के लिए उपयुक्त मन गया है। पोस्ट से अन रिलेटेड इमेज बिलकुल वैसा है जैसे गाय के साथ भैस। हाँ यह बात जरूर ध्यान रखे की एक्स्ट्रा की वर्ड प्रयोग करने की जरुरत नहीं।
16-ब्लागर ब्लाग में लाजी लोड प्लगिंग करे
इमेज लाजी लोडिंग का प्रयोग करके हम अपनी वेबसाइट की इमेज को लाजी लोड करवा सकते हैं कहने का मतलब है कि इमेज लाजी लोडिंग में हमारी वेबसाइट के सभी कंटेंट पहले लोड होंगे और उसके बाद इमेज लोड होना शुरू होगा जिससे कि हमारी वेबसाइट का लोडिंग टाइम कम होता है और हमारी वेबसाइट फ़ास्ट लोड होता है। यदि आप अपने ब्लॉग में लाजी लोडिंग प्लगिंग करना नहीं जानते है तो आप इसके लिए पढ़े - ब्लागर ब्लाग में लाजी लोड प्लगिंग कैसे करे आप इसकी सहायता से अपने ब्लॉग को लाजी लोडिंग आसानी के साथ कर सकते है।
17- कॉपीराइट की गई इमेज का उपयोग न करें
जब आप इंटरनेट से किसी इमेज को डाउनलोड करते हैं तो जरुरी है कि वह इमेज किसी दूसरे वेबसाइट का होगा।यदि आप दूसरे के वेबसाइट के इमेज को आप अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हैं तो वह इमेज जिस वेबसाइट का है उसका मालिक आप पर Copyright Claim कर सकता है। जिससे इंटरनेट से आपकी वेबसाइट को हटा दिया जाता है। इसलिए आप कभी भी Copyright Image का इस्तेमाल अपने वेबसाइट में ना करें। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो कि आपको कॉपी राइट फ्री इमेज को उपलब्ध करवाती है तो आप उन इमेज को डाउनलोड करके अपने आर्टिकल के अनुरूप कस्टमाइज कर सकते हैं। जिससे आप उस इमेज को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। उदाहरण के लिए - आप हमारी वेबसाइट पर देखें तो हमारे आर्टिकल में ऊपर जो इमेज अपलोड किया गया है वह Copyright Free Image है। जिसे हमने अपने इस आर्टिकल के अनुरूप के कस्टमाइज किया है। इसी प्रकार आप भी Copyright Free Image को कस्टमाइज करके अपनेआर्टिकल में प्रयोग कर सकते है।
18-ओपन ग्राफ मेटा टैग व् ट्विटर कार्ड का उपयोग करे
ओपन ग्राफ मेटा टैग व् ट्विटर कार्ड विजिटर के लिए कारगर एवं सहयोगी होता है इसे आप जो जानकारी शेयर करते है तो जाहिर सी बात है की विजिटर आपके पोस्ट को सोशल मिडिया साइट पर शेयर करेगा। वैसे यदि देखा जाये तो लगभग सभी वेबसाइट की आर्टिकल यदि विजिटर को पसंद है तो वह सोशल साइट पर शेयर करेगा। यदि आप अपनी साइट में ओपन ग्राफ मेटा टैग व् ट्विटर कार्ड के बारे में जानकारी है तो आप अपने वेबसाइट में जरूर एड करे। यदि आपको ओपन ग्राफ मेटा टैग व् ट्विटर कार्ड एड करने के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इसके लिए पढ़े -ट्विटरकार्ड्स क्या,है ब्लॉग में कैसे इनेबल करे और यह भी पढ़े- ब्लागस्पाट ब्लॉग में जरुरी मेटा टैग्स कोड कैसे ऐड करे ?
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने इमेज ऑप्टिमाइजेशन क्या है और कैसे करे को अच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके। यदि आप इमेज ऑप्टिमाइजेशन क्या है और कैसे करे के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।