मित्रो अभी तक आपने लाजी लोड प्लगिंग वर्डप्रेस ब्लाग में ही देखा होगा इसे ब्लागर ब्लाग में नही। मित्रो आज हम ब्लागर ब्लाग में लाजी लोड प्लगिंग कैसे करे जिससे हमारे ब्लाग या वेबसाइट की स्पीड फास्ट हो जाये। आज मित्रो हम इसी विषय पर चर्चा करेगें साथ ही ब्लागर ब्लाग में लाजी लोड प्लगिंग कैसे करते है। हम यह भी आज आप लोगो को बताने वाला हूं। मित्रो जैसा कि आप लोग जानते होगें कि ब्लागर ब्लाग में स्पीड फास्ट करने के लिए कोई प्लगिंग नही मिलता है जैसे कि वर्डप्रेस में मिलता है। लेकिन आज मै आप लोगो को लाजी लोड प्लगिंग को लेकर आया हूं ।
ब्लागर ब्लाग में लाजी लोड प्लगिंग करने के क्या फायदे है ?
मित्रो लाजी लोड प्लगिंग को ब्लाग में एड करने के क्या फायदे है। क्या हमें लाजी लोड प्लगिंग का इस्तेमाल अपने ब्लाग में करना चाहिए या नही। या फिर यह कह ले कि ब्लाग या वेबसाइट में लाजी लोड प्लगिंग को एड करने से ब्लाग या वेबसाइट में क्या प्रभाव पडता है। मित्रो इसके लिए बहुत से ब्लागर जानना चाहेगें। इसी लिए आज हम पोस्ट की इसी टापिक पर चर्चा करेगे। मित्रो ब्लाग बनाने के बाद उसमें बहुत सारे कार्य करने पडते है। जैसे उसमें सबसे पहले एक सुन्दर पोस्ट लिखना पहला काम होता है। उसके बाद ब्लाग को user friendly design करना दूसरा प्रमुख काम होता है। मित्रो जब बलाग को user friendly बनाने की बात शुरू होता है। तो उसमें सबसे पहले बात आता है कि हम ब्लाग या वेबसाइट को fast loading बनाने की क्योकि यदि हमारा ब्लाग फास्ट लोडिग है तो विजिटर ब्लाग को ज्यादा पसन्द करते है। परन्तु यदि हमारे ब्लाग की लोडिंग स्पीड कम है तो ऐसे में quality content होने के बाद भी विजिटर पोस्ट को नही पढते है। यही मुख्य वजह है कि हमें अपने ब्लागर ब्लाग को बहुत ही फास्ट लोडिंग बनाना चाहिए।
जब कोई विजिटर ब्लाग या वेबसाइट को ओपेन करता है तो उसे हमारे ब्लाग को ओपेन करने में आसानी हो। परन्तु इसके अलावा आप जानते होगें कि ब्लाग या वेबसाइट लोडिंग स्पीड भी एक सर्च इंजन रैकिंग फैक्टर भी होता है। मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आपका ब्लाग या वेबसाइट यदि फास्ट ओपेन होता है तो आपका blog user freiendly or SEO freiendly भी हो जाता है। यानि यह कहा जाये कि हमें डबल लाभ होता है।
मित्रो इसे जग हम अपने ब्लाग या वेबसाइट में एड कर लेते है। तो जब भी कोई विजिटर हमारे ब्लाग या वेबसाइट को ओपेन करेगा तो सबसे पहले हमारे ब्लाग पर जो Text Content होता है। वह सबसे पहले लोड होता है उसके बाद ही एक-एक करके हमारे ब्लाग के सभी इमेज लोड होता है। मित्रो लाजी लोडिंग प्लगिंग के वजह से हमारे ब्लाग या वेबसाइट का Text Content फास्ट हो जाता है। क्योकि उस वक्त यह प्लगिंग इमेज को लोड होने से रोकता है। क्योकि इमेज लोड होने में ज्यादा समय लेता है जिससे ब्लाग तेजी के साथ पूरी तरह से लोड नही हो पाता है।
नोट-मित्रो यदि आप इसका प्रभाव देखना चाहते है तो आप हमारे ब्लाग या वेबसाइट में इसके प्रभाव को देख सकते है। मै इसका इस्तेमाल जब से इसके बारे में जानकारी हुआ है मै तब से इसका इस्तेमाल करता हू। यदि आप भी इसका प्रभाव अपने ब्लाग या वेबसाइट में देखना चाहते है तो आप भी लाजी लोडंग प्लगिंग को अपने ब्लाग या वेबसाइट में एड कर सकते है।
लाजी लोडिंग प्लगिंग एड करके ब्लाग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को फास्ट कैसे करे ?
यदि आप ब्लागर ब्लाग में लाजी लोडिंग प्लगिंग को एड करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे ब्लाग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फास्ट हो जाए।
स्टेप संख्या -01
यदि आप Lazy Load Plugin Code कोड को वायरस मुक्त कापी करना चाहते है। तो आप इसके लिए डाउनलोड बाटम पर क्लिक कर Lazy Load Plugin Code को डाउनलोड कर सकते है ।
स्टेप-02
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशबोर्ड में लागिंन करे।
- अब आप Theme पर क्लिक करे।
- अब आप Customize पर क्लिक करे।
- अब आप EDIT HTML पर क्लिक करे इसके बाद एक नया पप अप विंडो ओपन होगा ।
स्टेप-संख्या-03
सबसे पहले आप नीचे दिये गये Blogspot Blog Me Lazy Load Plugin Kaise Add Kare ? के कोड को </head> में लगाने के लिए कापी पेस्ट कर ले ।
- अब Search Box में (CTRL + F) दबाकर आप </head> को सर्च करें ।
- अंत में मार्कअप की लाइन का अनुसरण करें और इसे </head> के ठीक ऊपर पेस्ट करें ।
- उसके बाद अब आप अंत में Save Theme पर क्लिक करें जिससे Theme Coding Save हो जाये ।
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको आज की पोस्ट से Blogspot Blog Me Lazy Load Plugin Kaise Add Kare की पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप ब्लागर ब्लाग में लाजी लोड प्लगिंग एड करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।