मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लॉग के लिए इमेज ऑप्टिमाइजेशन करने के बारे जानकारी देने जा रहे है। यदि आप जाना चाहते हैं अपने ब्लॉग के लिए इमेज ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। अधिकतर नए ब्लॉगर इमेज को सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ करना नहीं जानते। है जिसके वजह से उनका इमेज सर्च इंजन फ्रेंडली नहीं होता है जिसके वजह से उनके ब्लॉग पर ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं मिल पाता है.। ब्लॉग के लिए पेज एसईओ के लिए इमेज ऑप्टिमाइजेशन बेहद जरूरी है। बहुत से लोग इमेज को सर्च करते हैं और यदि आपके ब्लॉग का इमेज करता है, तो आपको इससे ज्यादा टैफिक मिल सकता है। इमेज ऑप्टिमाइजेशन की मदद से आप अपने ब्लॉग की इमेज को सर्च इंजन फ्रेंडली बना सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉग की उपयोगकर्ता अनुभव, प्रदर्शन और एसईओ इम्प्रूव हो जाता है। सर्च इंजन सिर्फ इमेज को समझ नहीं पाता, इसे ऑप्टिमाइज़ करके हम इसे एसईओ फ्रेंडली बना सकते हैं जिससे कि सर्च इंजन (Google, Bing, Yahoo etc) उसे समझ सके और सर्च रिजल्ट में शामिल करे। इसके लिए हमें अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज को कम्प्रेस करके रिसाइज करना पड़ता है जिससे की सर्च रिजल्ट इमेज एसईओ फ्रेंडली।
इमेज ऑप्टिमाइजेशन के फायदे
- इमेज सर्च में आपके ब्लॉग का इमेज आसानी से रैंक करता है, जिसके जरिए आप ट्रैफिक पा सकते। है
- ब्लॉग का लोडिंग समय (वेबसाइट की गति) कम होता है।
- ब्लॉग का बाउंस रेट कम होता है, जिससे पोस्ट का रैंक बढ़ता है।
- सोशल नेटवर्किंग और मार्केटिंग में ज्यादा क्लिक पाने के लिए इमेज का एक अहम रोल होता है।
- यदि कोई ब्लॉगर आपके कस्टम इमेज को अपने ब्लॉग में प्रयोग करके क्रेडिट लिंक देता है, तो इससे आप बैकलिंक हासिल होता है।
- मैं किस तरह अपने ब्लॉग के लिए इमेज को ऑप्टिमाइज़ करता हूं इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ। जिससे कि आप आसानी के साथ अपनी इमेज को एसईओ फ्रेंडली बना सकते है।
इमेज ऑप्टिमाइजेशन क्यों करना चाहिए
इमेज ऑप्टिमाइजेशन करने के कई सारे फायदे है, जैसे कि मान लीजिए की आपके पास एक इमेज है और वह 1mb, 800kb या फिर 200kb का है और आपने उस इमेज को बिना कम्प्रेस किए हुए अपने ब्लॉग पर अपलोड करते है, जिसके कारण आपके वेब पेज स्लो हो जाती है और आपके प्रयोगकर्ता का अनुभव पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कई सारे ऐसे फ्री टूल्स है जिनकी मदद से आप अपने इमेज के फाइल को काम कर सकते है और अपने पेज के लोडिंग टाइम को फ़ास्ट बना सकते है। जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस रेट कम होगा और आपके पोस्ट का रैंक होने का संभावना बढ़ जाएगा। इसके अलावा यदि आप अपने इमेज के लिए सही नाम (Rename) और Alt tag का उपयोग करते है , तो यह आपके आर्टिकल को और भी SEO friendly बनाएगा और गूगल के इमेज सर्च में आपके ब्लॉग का इमेज रैंक करेगा और वहाँ से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकेगा।
सही इमेज का प्रारूप कैसे चुनें
आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आपको इमेज का कौन सा फार्मेट प्रयोग करना चाहिए। दरअसल इसमें फाइल टाइप का इस्तेमाल होता है।
- PNG: यदि आपको बहुत अच्छे क़्वालिटी इमेज प्रयोग करना है तो ऐसे में आपके लिए PNG फार्मेट सबसे अधिक उपयुक्त रहेगा। परन्तु इस फार्मेट में इमेज की साइज़ बहुत बड़ा।
- JPG , JPEG : यदि आप दोषरहित आकार इमेज प्रयोग करना चाहते है तो आपके लिए JPG , JPEG फार्मेट सबसे उपयुक्त रहेगा। इस इमेज को आप अपने हिसाब से संशोधित करके साइज़ और क़्वालिटी को कम या अधिक कर सकते है।
- GIF: यदि आपको ब्लॉग पोस्ट में GIF इमेज का प्रयोग करना है तो आप सिर्फ 256 कलर ही प्रयोग कर सकते है। यह दोषरहित कम्प्रेस के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है।
यदि आप एक ब्लॉगर है और केवल उदाहरण, मार्गदर्शन कैसे करें के लिए प्रयोग करते है तो आपको सबसे उपयुक्त इमेज फार्मेट JPG , JPEG है। इसका साइज PNG से 50% कम होता है । जो इमेज PNG फार्मेट में 100kb की होगा उसका JPG , JPEG फार्मेट में 40k-50k साइज का होगा। इस लिए ब्लॉगर पोस्ट के लिए इमेज SAVE करे JPG , JPEG फार्मेट में ही SAVE करे।
इमेज कम्प्रेसन क्या है
इमेज की फाइल साइज़ जितना ज्यादा होगा आपका पेज लोड होने में उतना ही ज्यादा समय लगेगा। इसी वजह से इमेज को ब्लॉग में अपलोड करने से पहले उसका साइज जरूर कम्प्रेस कर ले। अपने इमेज की फाइल साइज़ 50kb के अंदर रखने की कोशिश करे। मेरे हिसाब से ज्यादा से ज्यादा 80kb के अंदर इमेज का इस्तेमाल करे। आप जितना ही ज्यादा हाई क़्वालिटी के इमेज प्रयोग करेंगे उसका फाइल साइज़ भी उतना ज्यादा होगा। इसके लिए बहुत सारे ऑनलाइन टूल उपलब्ध है आप जिनकी मदद से अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज को ऑप्टिमाइज़ है। जिनकी मदद से आप इमेज की क़्वालिटी को घटाएं बिना भी उसे 80% तक कम्प्रेस कर सकते है।
नोट -यदि आप इमेज को नियमानुसार Resize और उसके फाइल को कम्प्रेस करेंगे तो आपके ब्लॉग का लोडिंग टाइम 60% तक बढ़ना स्वाभाविक है।
ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज कम्प्रेस कैसे करे ?
मित्रो यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज कम्प्रेस करना चाहते है तो इसके लिए बहुत सारे ऑनलाइन टूल मौजूद है। आप उनकी सहायता से अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज को कम्प्रेस कर सकते है। इसके लिए आपको दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए आसानी के साथ इमेज को कम्प्रेस कर सकते है।
स्टेप संख्या -01
- इसके लिए आप सबसे पहले स्मालसोटूल्स ( smallseotools ) पर विजिट करे।
- इसके लिए अब आप Upload पर क्लिक करके इमेज को Upload करें।
स्टेप संख्या -02
- इसके लिए अब आप Download पर क्लिक करके इमेज को Download करें।
नोट -इसके अलावा ऑनलाइन और भी इमेज कम्प्रेस करने के टूल है। यदि आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते है।
01- Compress Jpeg
02- Optimizilla
04- Resize-Photos
इमेज रीनेम कैसे करे
ब्लॉग पोस्ट में इमेज अपलोड करने से पहले उसे कीवर्ड के according rename जरूर करे। जब आप इमेज कम्प्रेस करने के बाद डाउनलोड करते हैं तो उसका नाम कुछ इस प्रकार होता है “01asdk.jpg or 324rjw5.png”. इस तरह के file name, search engine friendly नहीं होते है।
इमेज को rename करते समय उसमें मेन कीवर्ड का इस्तेमाल करे। इमेज में कीवर्ड होने से सर्च इंजन उसे ज्यादा बेहतर तरीके से रैंक करता है।
नोट - यदि आप आर्टिकल लिख रहे हैं “ Blog Ke Liye Image Optimization kaise kare ”, तो इमेज का नाम कुछ इस प्रकार होगा “Image Optimization kaise kare png ” और “ Blog Ke Liye Image Optimization kaise kare jpeg '' ।
इमेज का नाम हमेशा इंग्लिश में होना चाहिए और इसे स्माल लेटर में लिखें और हर word के बीच में dash(-) का प्रयोग करे।
Wrong Format: “03od2345pf.jpg”, “Image optimization.png”, “earnmoneyonline.png”
Perfect Format: “make-money-online.jpg” or “on-page-seo-guide.png”
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लॉग के लिए इमेज ऑप्टिमाइजेशन करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके। यदि आप ब्लॉग के लिए इमेज ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।