मित्रो जैसा कि हम सब जानते हैं कि मैजेस्टिक एक ऐसा टूल है जिससे हम अपने ब्लॉग का TF CF चेक कर सकते हैं। और मैजेस्टिक बैकलिंक एक्सप्लोरर के अनुसार किसी भी ब्लॉग के लिए trust flow अच्छा होना उस ब्लॉग की सफलता की मास्टर चाबी कहा जाता है इसमें कोई गलत फहमी भी नहीं होना चाहिए। यदि किसी ब्लॉग का TF शून्य (Zero) है और CF, 15 से भी ज्यादा है तो समझ लेना चाहिए कि वो ब्लॉग सर्च रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायेगा और कभी भी बिना विश्वास प्रवाह में वृद्धि किये भविष्य में सही SERP पर बने रहना संभव नहीं है। हर एक ब्लॉगर का सपना होता है कि उसका ब्लॉग सर्च इंजन में टॉप पर प्रदर्शित करे और एक सफल ब्लॉगर बनकर एक नयी ऊँचाई को छुए, जिसके लिए बहुत से लोग काफी प्रयाश करते हैं। जिनमें कुछ लोग सफल हो जाते हैं और कुछ लोग विफल हो जाते हैं। विफल होने के बहुत से वजह हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण है कि वह काम समय में बहुत सारी बैकलिंक बना लेते हैं जिससे google algorithm उस ब्लॉग को ट्रैक कर लेती है और उसकी SERP rank को google damage कर देता है, कभी कभी तो ज्यादा लिंक्स बनाने की वजह से google penalty भी लग जाती है।
तो ऐसे में अब सवाल पैदा होता है कि हम किस तरह से अपने ब्लॉग को सफल बना सकते हैं ? मतलब ऐसा क्या करें कि हमारी वेबसाइट जल्दी पॉपुलर हो जाये ? मित्रो ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसे प्रयोग करके आप एक ही माह में अपनी साइट को पॉपुलर बना सकते हों। कुछ तरीके हैं उन्हें प्रयोग करेंगे तो आप सफल तो हो लेकिन बहुत थोड़े दिनों के लिए, क्योंकि वो सारे विधि वेबमास्टर दिशानिर्देश के विपरीत हैं। यदि आप अपने ब्लॉग को भविष्य में भी पॉपुलर रखना चाहते हैं तो आपको सिर्फ white hat SEO को प्रयोग करना चाहिए, इसका प्रभाव आपको तुरंत देखने को नहीं मिलता लेकिन कुछ ही माह में इसके अच्छे रिजल्ट आप देख सकते हैं। यदि आप ब्लॉग के लिए Majestic backlink checker को प्रयोग करते हुए backlink building करेंगे तो आपका ब्लॉग 100% सफल हो जायेगा। क्योंकि इससे आप अपनी साइट की बैकलिंक को एनालिस्ट करके trust flow एवं citation flow की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपने हमारी पिछली पोस्ट नहीं पढ़ी जिसमें TF CF की बेसिक जानकारी दी गयी है तो आगे बढ़ने से पहले आपको इसे पढ़ लेना ज्यादा जरुरी है TF and CF क्या होता है और इसे कैसे चेक करते हैं.
वेबसाइट का Trust Flow कैसे बढायें ?
जैसा कि में अन्य पोस्ट में बता चुका हूँ कि trust flow आपके ब्लॉग पर जो बैकलिंक होतीं हैं उनकी क्वालिटी को बताता है और citation flow बताता है कि आपके ब्लॉग पर जितनी सक्रिय बैकलिंक्स की संख्या इंगित की गई हैं उनके स्कोर को प्रदर्शित करता है। एक बार फिर से आसान शब्दों में बता दूँ कि Majestic explorer में TF सिर्फ pointed links की quality score को प्रदर्शित करता है और कितनी links pointed हैं ये CF score represent करता है। यदि आपने चेक किया है और रिजल्ट में आपका trust flow score ratio citation flow से बहुत कम या Zero है तो आपको अगली बार से link building करते समय trust flow increase करने के लिए प्रायश करना बहुत अच्छा स्टेप होगा।
उच्च प्राधिकरण साइट से Dofollow बनायें:
यदि आप बैकलिंक बनाते हैं तो आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा कि जिस वेबसाइट से आप लिंक बना रहे हैं उसकी अधिकार अच्छी होनी चाहिए। बहुत से ब्लॉगर यही सबसे बड़ी गलती करते हैं कि किसी भी साइट की बिना प्राधिकरण जांच किये लिंक्स बनाना शुरू कर देते हैं जिससे फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है। यदि हम dofollow inbound links high authority site से बनाये तो TF को बढ़ाया जा सकता है। यदि आप inbound links के बारे में नही जानते तो इसे पढ़ सकते हैं Inbound और outbound links क्या होतीं हैं.
निम्न गुणवत्ता वाले लिंक निकालें:
यदि आपने पहले से बहुत सारी लो क्वालिटी बैकलिंक बना रखी हैं तो आपको Trust flow increase करने के लिए उन bad quality links को रिमूव करना चाहिए। कुछ बैकलिंक्स बिना बनाये ही बन जाते हैं मतलब कुछ अन्य वेबसाइट के द्वारा आपके ब्लॉग की लिंक को point कर दिया जाता है जिससे आपकी साइट को लिंक मिल जाती है। कभी कभी इसी तरह से अप्राकृतिक वेबसाइट से भी लिंक बैक मिलती है जो आपके site niche से रिलेटेड नहीं होती। और कुछ लिंक्स ऐसी भी होतीं हैं जिनकी अथॉरिटी ना के बराबर होती है, इस तरह की सभी बैकलिंक को रिमूव करके citation flow को कम किया जा सकता है और केवल अच्छी क्वालिटी की लिंक्स बनाकर trust flow बढ़ा सकते हैं। कुछ लोग हद से ज्यादा nofollow backlinks बना लेते हैं जो link juice pass नहीं करतीं, मतलब इस तरह की links से refferal traffic तो मिलता है लेकिन citation flow increase होता है जो blog SEO के लिए बिल्कुल ठीक नहीं होता।
हमें TF और CF के ratio को बैलेंस करके रखना चाहिए। क्योंकि जब आप TF बढ़ाने के लिए high authority links बनाएंगे तो CF भी बढ़ेगा। यदि आप नहीं जानते कि अपनी साइट से बैड लिंक्स को कैसे रिमूव करते हैं तो आपकी मदद इस पोस्ट को follow करने से मिल सकती है। ब्लॉग वेबसाइट की Low Quality Backlinks कैसे रिमूव करते हैं.
authority साइट से inbound links बनाएं:
यह एक बहुत ही अच्छा और पावरफुल तरीका है जिससे आप अपनी website trust flow increase कर सकते हैं। आप कुछ ऐसी वेबसाइट चुनिए जिनकी authority अच्छी हो और उन पर guest posting कीजिये लेकिन ध्यान रहे मिलने वाली बैकलिंक dofollow होना जरूरी है नही तो trust flow की जगह सिर्फ citation flow बढ़ेगा। Guest posting के अलावा ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो आपको dofollow backlink provide करतीं हैं लेकिन इन सब वेबसाइट लिंक बैंक लेते समय ये जरूर ध्यान रखें कि anchor text use किया गया हो और कोशिश करें कि होम पेज की जगह पोस्ट या पेज की लिंक को एड किया जाए।
High Trust Flow साइट से बैकलिंक बनायें:
किसी भी ब्लॉगर के लिए ये थोड़ा कठिन हो सकता है कि अच्छे trust flow वाली साइट से लिंक्स बना पायें, लेकिन यकीन मानिये यदि आप High TF वाली वेबसाइट से बैकलिंक बनाते हैं तो आपकी साइट का TF बहुत ही जल्दी सुधार होगा और TF CF score का ratio भी सही से maintain रहेगा। पर यह बात सच है कि ऐसी लिंक्स बना पाना अपने आप में एक बहुत बड़ा चुनौती होता है लेकिन असंभव बिल्कुल नहीं है। यदि बार बार ट्राई किया जाये तो सबकुछ ठीक होता है। यदि किसी भी ब्लॉग पर इस तरह की 2-3 high trust flow बैकलिंक भी होतीं हैं तो वो अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड बनकर उभर सकता है इसमें कोई शक नहीं हैं।
तो मित्रो यह कुछ तरीके मैंने आपको बताये जिन्हें फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट का trust flow increase कर सकते हैं और citation flow के ratio को भी control कर सकते हैं।
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लॉग का ट्रस्ट फ्लो कैसे इनक्रीस करे को अच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके। यदि आप ब्लॉग का ट्रस्ट फ्लो कैसे इनक्रीस करे के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।