मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लाग के Trust flow और citation folw के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगें। इससे हमें क्या फायदा एंव नुकसान हो सकता है। मित्रो यह पोस्ट बैंकलिंक से रिलेटेड है। इससे ब्लाग का एसईओ कैसे इम्प्रूव होने में मदद करता है,यह एक एडवांस एसईओ का हिस्सा है। जो आपके ब्लाग के आफ पेज एसईओ को प्रभावित करता है। यदि आपने अभी अपने ब्लाग का टीएफ एंव सीएफ को चेक नही किया है या आपने इस मामले में ध्यान नही दिया तो सम्भीव है कि आपका ब्लाग एक समय ऐसा हो जब पूण्ज्र्ञ रूप से बंद हो जाए। इस लिए यह आवश्यक है कि आप अपने ब्लाग के Trust flow और citation folw के बारे में अवश्य जाने।
Trust flow और citation folw पर विशेष ध्यान देना क्यो जरूरी होता है ?
ऐसे बहुत कम ही हिन्दी ब्लागर होते है जो अपने ब्लाग का Trust flow और citation folw के चेक कर उसी हिसाब से बैकलिंक बनाये। परन्तु यह भी ध्यान देने योग्य बाते है कि शायद ही ऐसा कोई ब्लागर होगा जो अपने ब्लाग के लिए बैकलिंक न बनाता हो। हालांकि गूगल प्रतिदिन बहुत सख्त होता जा रहा। और इसी का परिणाम है कि बहुत से ब्लागरो को खत्म कर दिया। यही नही कुद ब्लागरो को उस अपडेट की वजह से एसईओ का भी नुकसान बहुत हुआ जिसे वे अभी रिकवरी करने में लगे हुए है।
यदि उन ब्लागरो ने Trust flow और citation folw metrics के हिसाब से वेबसाइट बनाया होता तो उन्हे किसी भी गूगल एल्गोरिथम अपडेट से नुकसान नही होता। इसकी एक वजह और हो सकता है कि यदि आप डोमेन अथारिटी को चेक करते है तो हमें पता होना चाहिए कि MOZ वेबसाइट किसी भी ब्लाग की डोमेन अथारिटी को प्रत्तेक माह में केवल एक बार रिप्लेस करता है। जबकि टीएफ और सीएफ प्रतिदिन कैलकुलेट किया जाता है।
अब आप लिंक बनाना शुरू करते है तो ब्लाग के डीए को बढाने के लिए। और इसके फलस्वरूप् आप कुछ दिन तक अपने साइट की अथारटी को चेक करते रहते है। और इसके बाद आप फिर सोचते है कि इतना बैकलिंक बनाने के बाद भी डोमेन अथारिटी क्यो नही बढ रहा है आखिर ऐसा क्यो ? तो इसका आप सीधा-साधा सवाल जान ले कि MOZ वेबसाइट प्रत्तेक माह में सिर्फ एक आर ही डोमेन अथारटी में बदलाव करती है।
परन्तु यदि आप मजेसिअक पर जाकर अपने ब्लाग का Trust flow और citation folw को चेक करते है तो ऐसे में आपको इन लिंको का प्रभाव प्रतिदिन देखने को मिल जायेगां। इससे आपको यह भी जानकारी प्रदान हो जायेगा कि आपका कितना नुकसान एंव कितना फायदा हो रहा।
मजेस्टिक बैकलिंक एनालाइजर टूल में Trust flow क्या होता है ?
इसे हम शार्ट में टीएफ भी कहते है। Trust flow metrics ब्लाग बैकलिंक की क्वालिटी को स्पष्ट करता है ओर वह यह बताता है कि आपने जो लिंक ब्लाग पर प्वाइटं किया है हाई क्वालिटी का लिंक है या लो क्वालिटी का लिंक है। इसका तात्पर्य यह हुआ कि आप अपने ब्लाग को लो क्वालिटी या लो अथारिटी साइट से लिंक बैक लेगें तो Trust flow metrics में आपको कुछ भी प्रदर्शित नही होगा। या लो Trust flow ग्राफ प्रदर्शित होगा। यदि किसी ब्लाग का टीएफ बिल्कुल नही जीरो है और बैकलिंक बहुत सारी बनाया गया है तो ब्लाग को भविष्य में गूगल पेनाल्टी के खतरे का सामना करना पड सकता है। आप जितने भी हाई साइट से लिंक बनायेगें उतना ही अच्छा टीएफ होगा इसमें कोई संन्देह नही। जो प्रोफेशनल ब्लागर होते है वे Trust flow और citation folw को ध्यान में रख कर वेबसाइट का बैकलिंक बनाते है। जिस भी ब्लाग का जितना ही हाई टीएफ होगा उतना ही अथारटह इम्प्रूव होगा और एसआरपी में भी उतना ही अचछा रैक सर्च इंजन प्रोवाइड करेगा।
मजेस्टिक बैकलिंक एनालाइजर टूल में citation folw क्या होता है ?
इसे हम शार्ट में सीएफ कहते हे। इसका बैकलिंक क्वालिटी से कोई रिलेशन नही होता है बल्कि यह बताता है कि आपके ब्लाग पर कितना ज्यादा मात्रा में लिंक प्वाइंट किया गया है। citation folw metrics में नम्बर आफ लिंक की प्रतिशत को देख सकते है। बिल्कुल ट्रस्टी फालो की तरह। यह टीएफ की तरह लिंक क्वालिटी को प्रस्तुत नही करता है। यह सिर्फ यह देखता है कि किसी वेबपेज पर कितना लिंक प्वाइटं है कितने रूट डोमेन है। यदि किसी ब्लाग का Trust flow 10 है और citation folw 70 है तो समझ लेना चाहिए कि ब्लाग पर एसईओ नेगेटिव प्रभाव ज्यादा है। क्योकि अीएफ बहुत लो है और सीएफ बहुत अधिक हैं। इसका सीधा सा मतलब यह निकलता है कि ब्लाग पर लो क्वालिटी बैकलिंक बहुत अधिक मात्रा में प्वाइंटेड है। और हम सभी को पता है। लो क्वालिटी लिंक अधिक होता है तो उस ब्लाग पर गूगल की एल्गोरिथम पेनाल्टी का खतरा उतना ही अधिक होता है।
01-मजेस्टिक टूल में Trust flow और citation folw कैसे चेक करे ?
यदि आप अपने वेबसाइट में बैकलिंक का टीएफ और सीएफ एनालाइजिस करना चाहते है तो आपको अपने ब्राउसर में मजेस्टि बैकलिंक एनालाइजर एक्शटेंशन इन्स्टाल करना ठीक रहेगा। क्योकि इसे मै स्वंय प्रयोग कर रहा हू। इसे आप आसानी से गूगल में टाइप करके डाउनलोड एंव इन्स्टाल कर सकते है।
यदि आप चाहे तो Majestic site explorer पर जाकर अपने ब्लाग का यूआरएल सबमिट कर इन्टर करे। और TF and CF analyzer कर सकते है सबसे अच्छी बात यह है कि यह टूल बिल्कुल फ्री उपलब्ध होता है।
02- Rank Watch free backlink checker
आप इस फ्री बैकलिंक चेकर टूल में अपने ब्लाग वेबसाइट के टीएफ एंव सीएफ के अलावा और भी बहुत कुछ जानकारी उपलब्ध होता है। इस वेबसाइट में आपको Trust flow और citation folw के अलावा Total no of backlinks को भी चेक कर सकते है। इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर डोमेन फ्लो मेट्रिक्स का जिक्र भी उपलब्ध होता है जो आप आसानी के साथ देख सकते है। इसके अलावा आप लंगर पाठ वितरण और प्रवाह मेट्रिक्स Anchor Text Distribution and Flow Metrics सन्दर्भ लिंक लैंडिंग URL बैकलिंक वितरण आदि भी चेक कर सकते है।
यदि आप चाहे तो Rank Watch free backlink checker पर जाकर अपने ब्लाग का यूआरएल सबमिट कर इन्टर करे। और TF and Cf analyzer कर सकते है सबसे अच्छी बात यह है कि यह टूल बिल्कुल फ्री उपलब्ध होता है।
अपने ब्लाग के लिए Trust flow और citation folw को कैसे मैनेज करे ?
जब हम अपने ब्लाग के लिए लिंक बनाते है तो हमेशा यह ध्यान देना चाहिए कि जिस वेबसाइट से हम लिंक बैक लेते है। उसका Trust flow और citation folw ratio समतुल्य या थोडा कम या अधिक होना चाहिए। परन्तु यदि ऐसा नही होना चाहिए कि टीएफ 20 और सीएफ 80 हो। बल्कि आपको टीएफ पर ध्यान देना आवश्यक है। इसे आप जितना ही ध्यान देकर कार्य करेगें आपका ब्लाग उतना ही जल्दी इम्प्रूव होगा। हमें सीएफ इम्प्रूव करने की आवश्यकता नही होता है क्योकि यह आटोमेटिंक इम्प्रूव होता रहता है। यदि आप सोचते है कि सीएफ इम्प्रूव करने से टीएफ इम्प्रूव होगा तो ऐसी धारणा आपकी बिल्कुल ही गलत है। क्योकि ट्रस्टी फालो का इम्प्रूव होना आपकी लिंक क्वालिटी और कार्यो की गुणवत्ता पर निर्भर होता है। citation folw से टीएफ का कोई लेना देना नही। यदि आप अपने ब्लाग का वास्तव में Trust flow को इम्प्रूव करना चाहते है तो आपको सिर्फ हाई क्वालिटी लिंक बनाना होगा। और जब आपका टीएफ बढता हे तो सीएफ भी सही से बढता है। जैसा कि इस सम्बन्ध में मै आप लोगो को ऊपर स्पष्ट रूप से बता चुका हू।
Trust flow और citation folw ratio ?
अब हम आपको थोडा सा टेक्निकली Trust flow और citation folw ratio के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते है। किसी ब्लाग पर टीएफ और सीएफ का अनुपात क्या होना ज्या बेहतर होता है। यदि आप अपने ब्लाग का सीएफ और टीएफ आप्टमाइज करना चाहते है। एक सामान्य अनुपात में Trust flow और citation folw ratio 0.5 होना चाहिए और अधिकतम 0.9 हाता है। अब यदि किसी ब्लाग का Trust flow और citation folw ratio 20: 60 है तो यह बिल्कुल एसईओ के लिए नुकसान दायक है क्योकि कुछ प्रोफेशनल ब्लागर के अनुसार सीएफ,टीएफ के दुगने से अधिक नही होना चाहिए। यदि किसी साइट का Trust flow 10 और citation folw भी यदि 10 होता है। इसका जो अनुपात होगा वह 1 होगा जो बहुत बढिया होता है। यदि टीएफ 15 और सीएफ 30 है तो इस स्थित में भी आपके ब्लाग का एसईओ पर कोई नकारात्म प्रभाव नही पडेगा बल्कि फायदा ही मिलेगा मतलब इस अनुपात को गूगल स्वीकार करता है।
मित्रो अब हमें उम्मीद कि आप लोगो ने और Trust flow और citation folw ratio से रिलेटेड आर्टिकल अच्छी तरह से समझ लिया होगा। हां यदि आप लोगो को किसी भी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग इसके लिए ब्लाग पर कमेन्ट करके या ईमेल भेज कर अपने समस्या का समाधन प्राप्त कर सकते है। मित्रो हमारा हर सम्भव प्रयास होता है कि आप लोगो को ब्लागगिंग से सम्बन्धित सभी प्रकार के समस्याओ का समाधान करते रहे। हां यदि आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छी लगी हो तो आप लोग इस पोस्ट को शेयर कर अपने और दोस्तो को अवगत कराये जिससे उन्हे किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।