-बगैर जिम्मेदार अधिकारी के निकाल लिया गया मनरेगा योजना से चार लाख दस हजार चालीस रुपये
गोण्डा। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा। सरकार की ये योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। रोजगार की गारंटी हो न हो लेकिन भ्रष्टाचार की पूरी गारंटी है।दरअसल मनरेगा में चैंकाने वाला मामला उजागर हुआ। विकास खंड मुजेहना के ग्राम पंचायत पूरेसिधारी में बिना मजदूरों द्वारा काम किये बगैर जिम्मेदार अधिकारी की जानकारी से मजदूरों के जॉब कार्ड से राशि की निकासी की जा रही है।बहरहाल जिला स्तरीय जिम्मेदार अधिकारी सरकारी आंकड़ों को सच मानकर काम कर रहे हैं,जबकि हकीकत इसके ठीक उल्टा है।तमाम तरह की निगरानी के बाद भी मनरेगा में धांधली जारी है।पूरे सिधारी में मनरेगा योजना के अंतर्गत से दो तालाबों पर फर्जी तरीके से लगभग चार लाख दस हजार चालीस रुपये का भुगतान भी कर लिया गया है तालाब का विवरण चिकनी तालाब का वर्क आईडी कोड 3147014042ॅब्958486255823114735 है इस तालाब पर कुल 1065 मानव दिवस जो कि मस्टररोल के अनुसार कार्य दिखाया गया है और इसका भुगतान रू 217260 भी भुगतान कर लिया गया है,लेकिन धरातल पर लगभग 8 लेबर को रू 300 प्रतिदिन के हिसाब से लगभग 5 से 6 दिन तक इस तालाब पर ठेकेदारी से कार्य कराया गया है। और दूसरा तालाब का नाम बड़का तालाब माफीपुरवा की वर्क आईडी कोड 3147014042ॅब्958486255823114734 है,इस तालाब पर कुल 945 मानव दिवस मस्टररोल के अनुसार कार्य कर दिखाया गया है जिसका फर्जी तरीके से रू192780 का भुगतान भी कर लिया गया है दोनों तालाबों का लगभग रू410040 (चार लाख दस हजार चालीस रुपये) फर्जी तरीके से भुगतान कर लिया गया है।
-जिम्मेदार अधिकारी का बोल
- -खंड विकास अधिकारी पन्नालाल से दूरभाष के माध्यम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की हमारे द्वारा तालाब का भुगतान नहीं किया गया है
- ए पी ओ से इन दोनों तालाब के कार्य व भुगतान से संबंधित बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे जानकारी में यह कार्य नहीं हुआ है।
- जेई शिव प्रकाश शुक्ला से इन दोनों तालाब के कार्य व भुगतान से संबंधित बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे जानकारी में यह कार्य नहीं हुआ है और न ही हम दोनों तालाब का माप पुस्तिका(एम बी) किया हूँ ।
- ग्राम विकास अधिकारी संजय सिंह ने बताया की अप्रैल माह से हमारे द्वारा मनरेगा के स्तर से चिकनी तालाब और बड़का तालाब माफीपुरवा की खुदाई नहीं कराया गया है और न ही मनरेगा के स्तर से दोनों तालाब का भुगतान कराया गया है।
- ग्राम रोजगार सेवक नरेन्द्र तिवारी से दूरभाष के माध्यम से इन तालाबों के कार्य व भुगतान से संबंधित बात किया गया तो बताया कि हमारे जानकारी के द्वारा ना तो कोई कार्य कराया गया है और न ही भुगतान किया गया है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।