गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Blogger Blog Me Responsive Dropdown Menu Add Or Edit Kaise Kare ?

 
Image SEO Friendly

मित्रो हम जब भी ब्लागस्पोट पर ब्लाग बनाते है तो ऐसे में हमें मनपसन्द ब्लाग का थीम नही मिल पाता है। और इसके लिए हमें अलग से ब्लाग के लिए थीम टेम्प्लेट डाउनलोड करना पडता है। परन्तु समस्या तब होती है जब हम मुफ्त के चक्कर में पडकर किसी वेबसाइट से फ्री टेम्प्लेट को डाउनलोड कर लेते है। जोकि एसईओ फ्रेन्डली न होने की वजह से ब्लाग रैंक नही हो पाता जिससे हमें फायदा की जगह नुकसान उठाना पड जाता है। परन्तु जब हम किसी वेबसाइट से फ्री टेम्प्लेट की जगह पेड वर्जन का चयन करते है तो वह एसईओ फ्रेन्डली होने के साथ-साथ ब्लाग को भी अच्छे से रैंक करता है। समस्या तब होती है जब हम किसी वजह से पेड टेम्प्लेट को खरीद नही पाते है। परन्तु आज आप लोगो को हम इस समस्या से निजाद दिलाते हुए ब्लाग में ड्रापडाउन मेनू बार कैसे लगाये के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे है। 

ब्लाग में ड्रापडाउन मेनू बार लगाने के क्या-क्या फायदे है ?

मित्रो जब हम अपने ब्लाग को आकर्षक लुक देते अच्छे से थीम की डिजाइन को कर देते है। तो ऐसे में ब्लाग या वेबसाइट पर आने वाले विजिटर को ब्लाग या वेबसाइट पर विजिट करने में आसानी होता है। साथ ही जिस विषय पर विजिट करना होता है उसे वह विषय आसानी के साथ उपलब्ध हो जाता है। इससे हमारे ब्लाग को रैंक करने में आसानी होती है जिससे हमारा ब्लाग सर्च इंजन में जल्दी रैंक करने की संम्भावना बढ जाता है। एक बात और की हम जब भी अपने ब्लाग में ड्रापडाउन मेनू बार लगाये वह एसईओ फ्रेन्डली ही होना चाहिए क्योकि यह डिवाइस को सही तरीके से स्क्रीन साइज के अनुरूप आटोमेटिक सेट कर लेता है। यानि की आपका ब्लाग चाहे कोई डेक्सटाप वर्जन में खोले या मोबाईल वर्जन में खोले वह आटोमेंटिक ठीक प्रकार से कार्य करता है। 

ब्लाग में ड्रापडाउन मेनू बार  कैसे एड करे ?

मित्रो ब्लाग या वेबसाइट में यदि आप ब्लाग में ड्रापडाउन मेनू बार एड करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग या वेबसाइट में ब्लाग में ड्रापडाउन मेनू बार लगाने में आसानी हो सके। 

स्टेप-संख्या-01
01- सबसे पहले आप नीचे दिये गये ब्लागर की Responsive Dropdown Menu कोड को कापी पेस्ट कर ले । 



02- यदि आप चाहे तो नीचे दिये गये  ब्लागर की Responsive Dropdown Menu कोड को सुरक्षित वायरस मुक्त क्लिक कर डाउनलोड भी कर सकते है।


 स्टेप-संख्या-02
01-इसके लिए आप सबसे पहले ब्लागर ब्लाग के डेशर्बोड में ईमेल पासवर्ड सबमिट कर लागिंन करे।
02-इसके बाद अब आप डेशबोर्ड के बायें तरफ लेआउट ( Layout ) पर क्लिक करें। 
03-इसके बाद अब आप ( Add a Gadget ) पर क्लिक करे इसके बाद अब आपके सामने एक नया पपअप विन्डो ओपेन होगा। 

Image SEO Friendly

स्टेप-संख्या-03
01-इसके बाद अब आप HTML/JavaScript पर क्लिक करे।

Image SEO Friendly

स्टेप-संख्या-04
01- Title को खाली छोड़ दे ।
02-Content के खाली बाक्स में HTML/JavaScript कोड को कापी पेस्ट कर दे ।
03-जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए तो आपको अंत में Save Arrangement सेव SAVE बाटन पर क्लिक करके सुरक्षित सेव SAVE कर ले ।

Image SEO Friendly

नोट - मित्रो अब आप देखेगें की आपका ब्लाग या वेबसाइट में ब्लॉग में ड्रॉपडाउन मेनू बार आसानी के साथ सुरक्षित एड हो चुका है। आप अपने सुविधा के अनुसार ब्लाग या वेबसाइट में ब्लॉग में ड्रॉपडाउन मेनू बार  को जहां चाहे वहा पर कोड बाक्स के लेआउट को सेट कर सकते है।

आवश्यक नोट -
आपको  ड्रॉपडाउन मेनू बार Coding में कुछ इस प्रकार की Coding दिखाई देंगी।

<a href="#news">News</a>

अब आपको इसमें #news के स्थान पर अपने ब्लॉग के पेज या Category का URL Link Add करना है व News के स्थान पर उस पेज या Category का नाम लिखना है जिस पर यूजर क्लिक करे तो वह URL Open हो जाये.कुछ इस प्रकार -

<a href="https://gondanewslive.blogspot.com/search/label/ब्लॉग-विजेट?">ब्लॉग-विजेट</a>

मित्रों इस प्रकार आप इस Menu Coding में अपने ब्लॉग की Links Add कर सकते है। परन्तु या विशेष ध्यान दे की Links Add करने के बाद Save पर क्लिक करे Widget को Save ज़रूर कर दे।

स्टेप-संख्या-05
नोट - यदि आप Dropdown Menu Bar का Background Colour यदि आप बदलना  करना चाहते है तो आप मेनू बार की कोडिंग में #333 को अपने मनपसंद कलर के हिसाब से Replace कर सकते है। जैसे की #333 कोड हलके काले रंग के लिए है यदि आप इसके स्थान पर Red कलर कोड एड कर देंगे तो मेनू बार का Background colour काले से बदलकर लाल रंग का हो जायेगा।

नोट -यदि आपको यह सब करने में असुविधा महसूस हो रहा हो तो ऐसे में आप दिये गये लिंक पर क्लिक करके कलर कोड जनरेट कर सकते है। क्लिक करे -कलर कोड जनरेटर टूल 

मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लॉग में ब्लॉग में ड्रॉपडाउन मेनू बार कैसे लगाये ? यानि की कैसे ब्लागर  में ब्लॉग में ड्रॉपडाउन मेनू बार कैसे लगाये ? को  अच्छे से एड कर लिया होगा। परन्तु इसे आप एक बार अपने पेज को क्लिक कर ओपेन करने के उपरान्त अवश्य चेक कर ले की आपके  ब्लाग में पोस्ट विजेट ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है या नही। हां यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो इसके लिए आप लोग हमे ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट कर अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके या हमारे ईमेल gondalivenews@gmail.com या दूरभाष 8303799009 पर सम्पर्क कर सकते है।   

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"