मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लागर ब्लाग में पर्मालिंक क्या है,कस्टम पर्मालिंक हम कैसे बनाएं विषय पर चर्चा कर विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगे। पर्मालिंक आपके ब्लाग के एसईओ के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। परन्तु अधिकतर नये ब्लागर जानकारी के अभाव में ध्यान नही देते। ब्लागस्पोट ब्लाग के लिए पर्मालिंक को किस तरह ऑप्टिमाइज करे जिससे सर्च इंजन में हमे बेहतर रिजल्ट मिल सके। ब्लागस्पोट में ( URL ) यूआरएल के एसईओ फ्रेन्डिली बनाने के लिए गूगल ने कस्टम पर्मालिंक की सर्विस दी है। आप पोस्ट लिखते समय आप पोस्ट के यूआरएल ( URL ) को अपने हिसाब से बदल सकते है। गूगल शार्ट लिंक को अधिक पसंद करता है इस लिए सर्च इंजन शार्ट लिंक को सर्पोट भी करता है। आप ब्लाग पोस्ट लिखते समय पोस्ट को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है। विस्तार से जानने के लिए यह भी क्लिक कर पढे-post slug evam permalink kya hota hai
पर्मालिंक ( Permalink ) क्या है ?
जब हम कोई नया ब्लाग पोस्ट लिखते तो हमे उस पोस्ट की लिंक बनाना होता है ,यानि की हमे ब्लाग पोस्ट का लिंक बनाना होता है और वह पोस्ट की लिंक ही पर्मालिंक कहलाता है। ब्लागस्पोट ब्लाग में आप दो तरह के पर्मालिंक लिंक को हम सेट कर सकते है,आटोमेटिक पर्मालिंक और कस्टम पर्मालिंक।
आटोमेटिक पर्मालिंक ( Automatic Permalink) -
आटोमेटिक पर्मालिंक वह लिक कहलाता है जैसे मान लीजिए कि जब हम कोई नया पोस्ट लिखते है तोे आपके द्वारा दिये गये टाइटिल या पोस्ट की पहली लाइन से ही ब्लागर पर्मालिंक को आटोमेटिक सलेक्ट कर लेता है। एसईओ के लिए आटोमेटिक पर्मालिंक बिल्कुल भी अच्छा नही होता। क्योकि कई बार असंबंधित शब्द ( unrelated word ) आ जाते है। जो कि आपके ब्लाग पर नकारात्मक प्रभाव डालते है। परन्तु अक्सर नये ब्लागर अनजाने में इस बात को नही समझ पाते और वे आटोमेटिक लिंक को ही सलेक्ट कर लेते है, जिससे उनका ब्लाग पोस्ट सर्च इंजन फ्रेन्डिली नही हो पाता।
उदाहरण के लिए जैसे - default permalink –gondanewslive-blogspot.com/2020/11/blog-post_3.html
कस्टम पर्मालिंक ( Custom Permalink ) -
कस्स्टम पर्मालिंक में आप अपने हिसाब से पर्मालिंक को सलेक्ट करते है। यानि की आपके पर्मालिंक में कितने शब्द होगें,कौन से शब्द होगें। उसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है। एक पर्मालिंक में कुछ पार्ट फिक्स रहते है और कुछ पार्ट को आप अपने पोस्ट टाइटिल के हिसाब से कस्टमाइज करते है।फिक्स पार्ट- (Fix part) - https://gondanewslive-blogspot-com/
परिवर्तनशील भाग ( variable part) - में आप कन्टेन्ट यानि की पोस्ट टाइटिल के हिसाब से कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
उदाहरण के लिए जैसे - gondanewslive-blogspot-com/2021/01/blogger-blog-par-auto-publish
ब्लागर ब्लाग में कस्टम पर्मालिंक कैसे सेट करे ?
ब्लागर ब्लाग में एसईओ फ्रेन्डिली कस्टम पर्मालिंक बनाने के लिए आपको दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आप ब्लागर ब्लाग नर आसानी के साथ कस्टम पर्मालिंक बना सके।
स्टेप-संख्या-01-
01-इसके लिए आप सबसे पहले ब्लागर डेशर्बोड में लागिंन करे।
02-इसके बाद अब आप न्यू पोस्ट ( NEW POST ) पर क्लिक करे इसके बाद आपका पोस्ट एडिटर ओपेन हो जायेगा।
स्टेप-संख्या-02-
01-इसके बाद अब आप दाहिने तरफ पर्मालिंक ( Permalink ) के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
02- अब आप इसके बाद पहले से सेट Automatic Permalink को बदल कर Custom Permalink को सलेक्ट करे ।
03-अब आप Custom Permalink एडिट करे ।
04-इसके बाद जब आपका सेटिंग कम्पलीट हो जाए तो अब आप ( Publish ) क्लिक कर दे।
एसईओ फ्रेन्डिली पर्मालिंक एडिट कर कैसे बनाये ?
सर्च इंजन मे ब्लाग पोस्ट को रैंक करने के लिए पोस्ट का कन्टेन्ट,टाइटिल और मेटा टैग जितना जरूरी है,उतना की महत्वपूर्ण पर्मालिंक का भी होता है। एक एसईओ आप्टिमाइज पर्मालिंक से पोस्ट की सर्च रिजल्ट में ऊपर आने के अधिक से अधिक चान्स होता है।
- पर्मालिंक को हमेशा सिम्पल और यूनिक रखे।
- पर्मालिंक में अपने पोस्ट के मेन कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
उदाहरण के लिए- मान लीजिए यदि आपके पोस्ट का टाइटिल है Blogger Blog me Permalink Kya Hai,Custom Permalink Kaise Banaye. तो ऐसे में आपका पर्मालिंक कुछ इस तरह का होगा । जैसे-blogger-blog-me-permalink-kya-haicustom
- पर्मालिंक ( Permalink) में से ( Stop words ) अनावश्यक शब्दों को- ( Remove ) रोकें । ( Stop words ) जैसे कि “is, are, a, the, in, to”.
- हमेशा छोटा अक्षर ( Lowercase Letter) (a,b,c) का इस्तेमाल करें।
- पर्मालिंक ( Permalink ) में कभी भी नंबर का इस्तेमाल ना करें जैसे कि Top 5, Best 5, Top 10, Year like 2018 आदि ।
- दो शब्दों ( Word ) के बीच में डैश Dash (-) का प्रयोग जरूर करें।
- पर्मालिंक ( Permalink ) को ज्यादा बढ़ा ना करें,पर्मालिंक Permalink का लम्बाई ( length ) 2-word से 4 words के बीच में होना चाहिए।
- पर्मालिंक ( Permalink ) को हमेशा English में ही लिखें,आपका ब्लॉग किसी भी भाषा में हो लेकिन पर्मालिंक ( permalink ) हमेशा English में ही लिखें।
- गलत प्रारूप ( Wrong Format ) : Online-घर-बैठे-पैसा-कैसे-कमाये
- सही प्रारूप (Perfect Format ) : online-ghar-baithe-paisa-kaise-kamaye
- एक बार पोस्ट को प्रकाशित ( Publish ) करने के बाद पर्मालिंक ( permalink ) को कभी ना बदले ।विस्तार से जानने के लिए यह भी क्लिक कर पढे-Blogger me published post ka URL Change Kaise Kare
मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागर ब्लाग में पर्मालिंक क्या है और कस्टम पर्मालिंक कैसे बनाएं को अच्छे से समझ लिया होगा। इससे गूगल में आपका ब्लाग पोस्ट जिस पोजिशन पर होगा आपको उतना ही अधिक विजिटर मिलेगें। हां यदि आपको रिलेटड पोस्ट से समबन्धित किसी प्रकार कोई समस्या होने पर आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते हो। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके या हमारे ईमेल gondalivenews@gmail.com या दूरभाष 8303799009 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।