मित्रो आज के हम इस आर्टिकल में ब्लागर ब्लाग में इस्तेमाल होने वाले पोस्ट कटेगरी लिए लेबल बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। वैसे तो यह मित्रो ब्लागिंग का बेसिक जानकारी से रिलेटेड है परन्तु जो ब्लागर अभी ब्लागिंग के क्षेत्र में नये होते है उनमें जानकारी का अभाव होता है।
लेबल क्या है ?
सामाग्री प्रबंधन प्रणाली की सबसे बडी, यह खासियत होता है कि आर्टिकल को वर्गीकृत रखना। और ब्लागर भी इस कार्य को ठीक प्रकार से करता है,साथ ही ब्लाग के स्वामी को यह आजादी देता है कि वे ब्लागर में कन्टेन्ट यानि वह अपने ब्लाग पोस्ट को वर्गीकृत यानि कि विभाजित करने के लिए लेबल का प्रयोग कर सकता है। लेबल एक टापिक या सब्जेक्ट होता है,जिस पर ब्लाग स्वामी द्वारा अपना अपने लेखन कार्य को संपादित किया जाता है। उदाहरण के लिए आप मान लीजिए कि जैसे-ब्लाग पर न्यूज से रिलेटेड 20 पोस्ट,नारी सेहत से रिलेटेड 20 पोस्ट,फिटनेस से रिलेटेड 20 पोस्ट,धर्म से रिलेटेड 20 पोस्ट,खेती किसानी से रिलेटेड 20 पोस्ट है। और आप चाहते है कि कोई भी विजिटर यदि न्यूज से रिलेटेड पोस्ट को पढना चाहता है तो वह कैसे पढे,क्योकि यदि आपने लेबल का प्रयोग नही किया है तो ऐसे में आपके सभी पोस्ट मिक्स रहेगा। आपके विजिटर को उन्हे खोज कर एक-एक कर पढना आसान नही होगा। परन्तु यदि आपने अपने ब्लाग पर लेबल बनाया होगा तो ऐसे में विजिटरो को प्रत्तेक लेबल की पोस्ट एक ही पेज पर प्रर्दशन करेगा। ऐसे में वे अपने मनपसन्द लेबल का चयन करके उस पोस्ट तक आसानी के साथ पहुच जायेगे। जिस प्रकार वर्डप्रेस ब्लाग पर कटेगरी बनाया जाता है,ठीक वैसे ही ब्लागस्पोट ब्लाग पर भी लेबल बनाया जाता है इनमें कोई अन्तर नही होता है। दोनो का एक ही काम होता है कि कन्टेन्ट को शार्ट करके सिंगल पेज पर प्रदर्शित करवाना।
ब्लाग लेबल का क्या महत्व है ?
लेबल हमारे कन्टेन्ट को वर्गीकृत यानि की विभाजित करने में सहयोग प्रदान करता है। और कन्टेन्ट को विषय वार अलग करता है जिससे पाठको को खोजने में अधिक समय नही व्यतीत करना पडता है। लेबल विजिटर व ब्लाग के स्वामी दोनो के लिए आवश्यक होता है।
- लेबल किसी भी ब्लाग के मुख्य विषय को वर्गीकृत कर यानि कि विभाजित कर उप-विषयो में बाटने का कार्य करता है।
- ब्लाग पोस्ट को विषयवार बांटा जा सकता है, वर्गीकृत करने से पाठको को अपने मनपसन्द की पोस्ट को खोजने में अधिक समय व्यतीत नही करना पडता है।
- लेबल को हम ब्लाग के मुख्य पेज पर कटेगरी के तौर पर इस्तेमाल करते है।
- लेबल किसी भी ब्लाग के Navigation को आसान बना देता है।
- हम लेबल का इस्तेमाल करके ब्लाग पोस्ट को आसनी के साथ मैनेज कर सकते है।
ब्लाग पोस्ट में लेबल कैसे लगाये ?
ब्लागर ब्लाग की पोस्ट में कोई भी लेबल एड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए जब आप कोई लेटेस्ट पोस्ट लिखते है उस समय आपको कन्टेन्ट बाक्स के दाहिने तरफ पोस्ट सेटिंग के नीचे आपको लेबल का आप्शन दिखाई देता है,बस उसी पर क्लिक कर दे इसके बाद आप उस पोस्ट को किस लेबल में प्रदर्शित करवाना चाहत है,वह शब्द उसमें लिख कर पेस्ट कर दे,और इसके बाद आप done पर क्लिक कर दे। परन्तु आपको एक से अधिक लेबल बनाना है तो आपको उस बाक्स में प्रत्तेक शब्द के बीच में कामा जरूर प्रयोग करे। इस तरह आपके ब्लाग का लेबल बनता चला जायेगा।
ब्लागस्पोट में लेबल कैसे एड करे ?
ब्लागर ब्लाग में पोस्ट कटेगरी के लिए लेबल बनाने के लिए आपको दिये गये दिशा-निर्देश को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग में पोस्ट कटेगरी करने के लिए लेबल बनाने में आसानी हो सके।
स्टेप संख्या -01
01-इसके के लिए आप सबसे पहले ब्लागर डेशर्बोड को लागिंन करे।
02-इसके बाद अब आप न्यू पोस्ट ( NEW POST ) पर क्लिक करे इसके बाद आपका पोस्ट एडिटर ओपेन हो जायेगा।
स्टेप संख्या -02
01-अब आप दांए तरफ मौजूद Post Settings में से Labels पर क्लिक करे ।
02-इसके बाद अब आप अपने पोस्ट के हिसाब से Label में शब्दों को सबमिट करे । Separate labels by commas अल्पविराम "," द्वारा अलग-अलग लेबल लगाए।
03-जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए,इसके बाद आप पब्लिश ( Publish ) आप्शन पर क्लिक कर दे।
अब आपका वह पोस्ट आपके द्वारा दिये गये लेबल में सफलता पूर्वक एड हो चुका है। अब आप यदि अपने ब्लाग में लेबल विजेट साइडबार में एड करना चाहते है या ब्लाग के मेनूबार में एड करना चाहते है वह आप अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते है। जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दिया गया है । क्लिक कर और देखे-Blogger Menu Bar Me Lable Kaise Add Kare ?
02-ब्लाग के साइडबार में लेबल विजेट कैसे एड करे ?
मित्रो यदि आप ब्लागर ब्लाग के साइडबार में लेबल विजेट को एड करना चाहते है,तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आप आसानी के साथ अपने ब्लाग के साइडबार में लेबल विजेट एड कर सकते है। क्लिक कर और देखे-Blogger Blog me Permalink Kya Hai,Custom Permalink Kaise Banaye
स्टेप-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले ब्लाग के डेशर्बोड में जाए और Layout पर क्लिक करे।
02-इसके बाद Add a Gadget पर क्लिक करे।
03- इसके बाद एक न्यू पप अप विन्डो ओपेन होगा,उसमे Lable पर क्लिक करे ।
स्टेप-संख्या-02
01-इसके बाद Title में अपने हिसाब से शब्दो का चयन करे।
02-इसके बाद Show आपको दो प्रकार के आप्शन दिखार्द देगा।
- All Lables - का यदि आप चयन करते है तो आपके सभी लेबल प्रदर्शित होगे।
- Selected Lable - इसमें आप एडिट कर अपने हिसाब से लेबल का चयन कर सकते है।
03-इसमें आप Alphabetically का चयन करे।
04- Display में आपको दो प्रकार का आप्शन दिखाई देगा, List और Cloud में जो उचित लगे उस पर टिक करे।
05-जब आपका सब कुछ सेट हो जाए आप सेव SAVE बटन पर क्लिक कर सुरक्षित सेव SAVE कर ले।
मित्रो अब आपके ब्लाग में साइडबार लेबल विजेट सफनता पूवर्क एड हो चुका है। परन्तु यदि आप अपने ब्लाग के साइड बार में स्टाईलिश डिजाईन वाला लेबल वेजेट या स्टाइलिश रोटेड डिजाइन वाला लेबल वेजेट एड करना चाहते है तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर विजेट को एड कर सकते है।
मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने सफलता पूर्वक ब्लाग में पोस्ट कटेगरी के लिए लेबल बनाना समझ गये होगे। साथ ही बनाये गये लेबल को ब्लाग के साइडबार में भी सफलता पूर्वक एड कर लिया होगा। हां यदि आप लोगो को रिलटेड आर्टिकल से सम्बन्धित किसी प्रकार समस्या हो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके या हमारे ईमेल gondalivenews@gmail.com या दूरभाष 8303799009 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।