गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

ब्लॉगर ब्लाग Post Title में H1 header tag है, कैसे जाने ?

 
Image SEO Friendly

मित्रो यदि आज के समय में देखा जाए तो ब्लागर पर ब्लाग या वेबसाइट बनाना बहुत ही आसानी  एंव किफायती होता है। परन्तु ब्लागर पर बने ब्लाग को सर्च इंजन के अनूकल  search engine optimize नही होता है। अक्सर नये लोग जब ब्लागर पर ब्लाग बनाते है तो वे जानकारी के अभाव में उसमें कोई भी ब्लाग का थीम अपलोड कर देते है।  परन्तु यदि वास्तव में देखा जाए तो ऐसा किसी भी नये ब्लागर को नही करना चाहिए। क्योकि ऐसे blogger theme seo optimize  ब्लाग को सर्च इंजन कभी रैंक नही कर पाते जिससे ब्लागर को काफी नुकसान उठाना पड सकता है। 

आज की आर्टिकल में हम आप लोगो को इसी समस्या के समाधान केे बारे में बताने वाले है। मित्रो आप जब भी ब्लाग पर कोई नया पोस्ट प्रकाशित करते है तो आपको पोस्ट टाईटल का एक आप्शन मिलता है। और  पोस्ट टाईटल में आप जिस भी टापिक पर ब्लाग पोस्ट लिखते है उस पोस्ट से सम्बन्धित पोस्ट शीर्षक लिखा होता है। और यही पोस्ट टाईटल आटोमेटिक h1 heading tag  में बदल जाता है। परन्तु कुछ ब्लाग थीम में पोस्ट टाईटल  ( h1 )  की जगह ( h2 ) या  ( h3 ) होता है। जबकि ( h2 ) या  ( h3 )  हेडिंग टैग का इस्तेमाल ब्लाग पोस्ट लिखते समय किया जाता है। परन्तु ब्लागर ब्लाग का पोस्ट टाइटिल हमेशा h1 heading tag वाला ही होना चाहिए। क्योकि यह सर्च इंजन के लिए बहुत ही आवश्यक होता है।  इस लिए यह हमेशा धयान देना चाहिए कि post title हमेशा h1 heading tag वाला ही होना चाहिए।

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी उपलब्ध करायेगें कि कैसे आप अपने blogger blog post title में h1 heading tag हैं या नहीं check कर सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट शीर्षक में H1 heading tag हैं या नहीं कैसे चेक करे ?

मित्रो हम आपको ब्लागर ब्लाग की थीम को सही से चेक करने की दो प्रकार की विधि की जानकारी उपलब्ध करायेगें। और आपको दोनो प्रकार की जानकारी के अनुसार चेक करने के उपरान्त ही कन्फर्म हो सकते है कि आपका थीम वास्तव में blogger theme seo optimize एसईओ फ्रेन्डिली है या नही। 

01- प्रथम विधि के अनुसार -
मित्रो आप जिस भी blogger theme का इस्तेमाल करते हैं उस blogger theme में post title के लिए h1 heading tags हैं या नहीं इसे कैसे चेक करे।  इसे जानने के लिए दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें ।

स्टेप संख्या-01
इसके लिए सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर  के वेब ब्राउजर में जाकर अपने ब्लॉगर ब्लॉग को ओपन करे। जब  आपका  ब्लॉगर ब्लॉग ओपेन हो जाए तो  इसके बाद आप  किसी भी पोस्ट को ओपन कर ले। ब्लॉग पोस्ट ओपन होने के बाद आप स्क्रीन में दिए गये  इमेज के अनुसार कही भी माऊस के कर्सर को ले जाकर राइट क्लिक कर दे। इसके बाद अब आपको इसमे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे,इनमें से Inspect पर क्लिक करे।

Image SEO Friendly

स्टेप संख्या-02
इसके बाद अब आप Inspect Element टैब ओपन होने के बाद आपकों Select an element in the page to inspect it ऑप्शन पर क्लिक करें । इसका आइकॉन आप नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से देख सकते हैं। आप उस पर माउस के माध्यम से क्लिक कर दे। 

Image SEO Friendly


स्टेप संख्या-03
इसके बाद अब आप left side में ब्लॉग पोस्ट के post title पर माऊस कर्सर को लेकर जाये। जब आप post title पर कर्सर को लेकर जायेंगे तो उसके ऊपर आपको कुछ details दिखाई देने लगेंगे । उसको देखकर आप यह आसानी से check कर सकते हैं कि post title के लिये h1 heading tags का इस्तेमाल किया गया हैं या नहीं। 

इसके लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट की सहायता से देख सकते हैं हमारे इस ब्लॉग की पोस्ट के post title पर कर्सर को लाने पर कुछ डिटेल्स दिखाई दे रही हैं जिसमें h1.post-title.entry-title भी दिखाई दे रहा हैं। इसका मतलब हैं की इस ब्लॉग पर हम जो भी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते हैं उन  सभी ब्लॉग पोस्ट का Post Title H1 Heading Tags में ही होता हैं। इससे  कुछ हद तक पोस्ट का  SEO Optimization अच्छे से हो जाता हैं। 

Image SEO Friendly

नोट - परन्तु मित्रो यदि आपके ब्लॉग पोस्ट के पोस्ट टाइटल में  h1.post-title.entry-title की जगह यदि  h2.post-title.entry-title या फिर  h3.post-title.entry-title दिखाई दे रहा हैं तो इसका मतलब यह हैं कि आप अपने blogger blog में जिस भी theme का इस्तेमाल कर रहे हैं वो अच्छी प्रकार से Seo optimize नहीं हैं। 

02- द्वितीय विधि के अनुसार -
मित्रो आप जिस भी blogger theme का इस्तेमाल करते हैं उस blogger theme में post title के लिए h1 heading tags हैं या नहीं इसे कैसे चेक करे।  इसे जानने के लिए दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें ।

मुफ्त एसईओ चेकर वेबसाइट से अपने ब्लाग या वेबसाइट का  परीक्षण अवश्य करे ?

मित्रो कभी-कभी ब्लागर ब्लाग में ऊपर बताये गए निर्देशों के अनुसार चेक करने के उपरान्त तो h1.post-title.entry-title प्रदर्शित करता है। परन्तु जब हम एसईओ चेकर के माध्यम से ब्लाग या वेबसाइट को चेक करते है तो ऐसे में एसईओ चेकर वेबसाइट पर  h1.post-title.entry-title नही प्रदर्शित करता है। 

यदि आप भी एसईओ चेकर वेबसाइट के माध्यम से अपने ब्लागर को चेक करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा।

स्टेप-संख्या-01
इसके लिए आप सबसे पहले एसईओ चेकर वेबसाइट क्लिक करे। 
  • 01-इसके बाद अब आप अपने ब्लाग या वेबसाइट का यूआरएल URL सबमिट करे। 
  • 02-इसके बाद अब आप Analyze Website  पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

स्टेप-संख्या-02
इसके बाद अब आपके ब्लाग या वेबसाइट का परीक्षण आसानी के साथ कर सकते है। इसके लिए आप अपने ब्लाग या वेबसाइट को स्क्राल करके नीचे जाए। आप आसानी के साथ अपने ब्लाग या वेबसाइट के थीम का  h1 heading tags आसानी के साथ देख सकते है प्रदर्शित हो रहा है। परन्तु यदि h1 heading tags नही प्रदर्शित होने पर इसका मतलब यह हैं कि आप अपने blogger blog में जिस भी theme का इस्तेमाल कर रहे हैं वो अच्छी प्रकार से Seo optimize नहीं हैं। 

Image SEO Friendly

ब्लॉगर के पोस्ट टाइटल में h1 heading tags न होने पर क्या करे ? 

मित्रो यदि आप किसी ऐसे blogger theme का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें post title के लिये h1 heading tags का इस्तेमाल नहीं होता हैं तो आपको उस blogger theme का इस्तेमाल न करें । क्योंकि ऐसे theme का इस्तेमाल करने से blogger blog में SEO optimization अच्छे तरीके से नहीं हो पायेगा।  यदि आपके ब्लॉग का SEO  optimization अच्छा नहीं होगा तो ब्लॉग पोस्ट search engine ranking page में high rank नहीं कर पायेगी। जिससे न तो ब्लॉग पर organic traffic आयेगा और न ही आपकी कोई अच्छी earning होगी। 

मित्रो  आप इस समस्या से बचने के लिये एक अच्छे blogger theme का इस्तेमाल करे जो SEO Optimize हो। किसी भी थीम को अपने ब्लॉगर ब्लॉग में अपलोड करने से पहले एक बार यह अवश्य देखे कि जिस ब्लॉग पर यह थीम पहले से इस्तेमाल हो रहा हैं उसमें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है । आपको चाहिए कि आप उस ब्लॉग या वेबसाइट का भी inspect element चेक करे। और साथ में मुफ्त एसईओ चेकर वेबसाइट से भी  अपने ब्लाग या वेबसाइट का  परीक्षण अवश्य करे ? जिससे आपको एक अच्छा सा blogger theme select करने में किसी प्रकार की समस्या न हो । 

यही वजह है कि मै किसी भी नये ब्लागर को यह सलाह देता हूं कि आप अपने ब्लागर ब्लाग में इन्टरनेट के माध्यम से सर्च कर कोई भी टेम्प्लेट अपलोड ना करे। अक्सर लोग ब्लागर पर ही फ्री में टेम्प्लेट उपलब्ध होने की वजह से या फ्री में टेम्प्लेट मिलने की वजह से इस्तेमाल कर लेते है। अक्सर फ्री में टेम्प्लेट एसईओ फ्रेन्डली नही होता । आपको चाहिए कि एक Premium Theme जो कि आपको लगभग 5$ से lagbhag लगभग 20$ में बहुत अच्छा सा मिल जायेगा। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी साइट हैं जिसमें Premium Theme उपलब्ध हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार एक अच्छा सा थीम खरीद ले। क्योंकि प्रीमियम थीम अच्छे से डिज़ाइन किये गए होते हैं और यह seo optimize भी होते हैं। 

मित्रो हम उम्मीद करते हैं की "Blogger Post Title H1 Heading Tags issue problem" टॉपिक पर यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! gondalivenews  की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-gondalivenews.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"