मित्रो आज हम ब्लागर ब्लाग के लिए एचटीएमएल साइटमैप क्या होता है ? तथा इसका कार्य क्या है। आज हम इसी विषय पर चर्चा करेगें ,साथ ही आज हम आप लोगो को यह भी बतायेगें कि ब्लागर ब्लाग में एचटीएमएल सइट मैप कैसे लगाये। मित्रो दरअसल होता क्या है कि अक्सर नये ब्लागर जो ब्लाग बना तो लेते है परन्तु उन्हे उसके बारे में विशेष जानकारी नही होता है। जिसके वजह से उन्हे गूगल सर्च इंजन में कई तरह के समस्याओ का सामना करना पडता है। मित्रो जैसे आप अपने ब्लाग में जैसे-मेरे बारे में ,प्राइवेसी पालिसी,डिसक्लैमर पेज,नियम व शर्ते आदि का पेज बनाते है। यह आपके ब्लाग के लिए बहुत आवश्यक होते है,ठीक इसी प्रकार से ब्लागर ब्लाग के लिए एचटीएमएल साइट मैप पेज बनाना भी बहुत आवश्यक एवं जरूरी होता है। दरअसल हमारे ब्लागर ब्लाग या वेबसाइट को गूगल एंव अन्य सर्च इंजन जैसे याहू,बिन्ग,एनडेक्स आदि में हमे लाने के लिए एचटीएमएल साइट मैप हमारा सहयोग करता है। क्योकि सभी सर्च इंजन हमारे पोस्ट को एचटीएमल साइट मैप की सहयोग से ही सर्च में प्रदर्शित करते है। एचटीएमएल साइट मैप में ब्लागर ब्लाग की एक लिस्ट रहता है। जो सर्च इंजन इन्डेक्स करता है जिससे हमारा साइट सर्च इंजन में प्रदर्शित होता है।
साइट मैप कितने प्रकार के होते है ?
मित्रो साइटमैप दो प्रकार के होते है,प्रथम एक्सएमएल साइटमैप व दूसरा एचटीएमएल साइटमैप।
01-एक्सएमएल साइटमैप-
एक्सएमएल साइटमैप को गूगल सर्च क्न्सूल में एड करके हम अपनी साइट को जल्दी सर्च में प्रदर्शित करवा सकते है। साथ ही हम इसे गूगल,याहू,बिन्ग,एनडेक्स में भी सबमिट करना होता है। इस साइट मैप को केवल सर्च इंज नही पढ सकता है। इसे हम साधारण तरीके से नही पढ सकते है। इस साइटमैप में सभी पोस्ट की लिस्ट शामिल होती है। यह एक्सएमएल फार्मेट में होता है इस लिए हम दसे पढ नही सकते।
02- एचटीएमएल साइटमैप-
एचटीएमएल साइटमैप यह वह साइटमैप होता है जिसे सर्च इंजन में सबमिट नही किया जाता है। बल्कि अपने ब्लाग के पेज बनाकर मेनु या फूटर में एड किया जाता है। जिससे सर्च इंजन को हमारी सारी पोस्ट एक ही स्थान पर मिल जाता है। जिससे सर्च इंजन को क्राल या इन्डेक्स करने में सहयोग मिलता है। ब्लाग या वेबसाइट का एचटीएमएल साइटमैप पेज एक तरह से एक वेब पेज होता है। और इस वेब पेज में उस ब्लॉग या वेबसाइट की सभी पोस्ट की लिंक मौजूद होती है। एचटीएमएल साइटमैप पेज में उस ब्लॉग पर जितनी भी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश हैं उन सभी की लिंक्स एक क्रम में व्यवस्थित होती है। आमतौर पर किसी ब्लाग में एचटीएमएल साइमैप पेज इस उद्देश्य से एड किया जाता है कि उस ब्लॉग पर आने वाले यूजर को ब्लॉग पर पब्लिश सभी पोस्ट की लिंक्स एक ही पेज में मिल जाये जिससे उसे ब्लॉग पोस्ट को ढूंढने की जरूरत ही न पड़े और वह आसानी से सभी पोस्ट्स की लिस्ट में से जिस पोस्ट को पढ़ना चाहे उस पोस्ट की लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकता है। ब्लागर ब्लाग में एचटीएमएल साइटमैप पेज ऐड करने के बाद आप जब भी कोई न्यू ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करेंगे उसकी लिंक भी सभी पोस्ट्स की लिंक्स लिस्ट में ऐड हो जायेगी। इस प्रकार इस साइटमैप पेज में सभी प्रकाशित ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट एड होता है। इसका साधारण सा अर्थ यह है कि कोई भी विजिटर आपके सभी पोस्ट को वन वाई वन करके रीड कर सकता है। इस लिए इसे यूजर फ्रेन्डिली साइटमैप कहते है। एचटीएमएल साइटमैप पेज ब्लॉग में कैसे काम करता है ? इसे आप एक उदाहरण के माध्यम से समझ सकते है इसके लिए आप क्लिक करके हमारे ब्लॉग का साइटमैप देख सकते है। जहा आपको कुछ देर इन्तजार करना होगा यह आपके ब्लाग के कन्टेन्ट के ऊर निर्भर करता है कि आपके ब्लाग का कन्टेनट कम है या ज्यादा। यदि आपके ब्लाग का कन्टेन्ट कम होगा तो यह साइटमैप तुरन्त ओपेन हो जायेगा। और यदि आपके ब्लाग पर कन्टेन्ट अधिक है तो इसके लिए आपको कुछ देर इन्तजार करना होगा इसके बाद साइटमैप पेज आपके सामने ओपेन हो जायेगा।
ब्लागर ब्लाग में एचटीएमएल साइटमैप पेज कैसे बनाये ?
एचटीएमएल साइट मैप को हम पेज बनाकर एड कर सकते है। इसके लिए हम नीचे कुछ दिशा-निर्देश दे रहे है। बस आपको इसे क्रमानुसार फालो करना होगा ।
दिशा-निर्देश संख्या 01
01- सबसे पहले आप नीचे दिये गये एचटीएमएल साइटमैप HTML sitmap को कापी पेस्ट कर ले ।
दिशा-निर्देश संख्या-02
01- इसके बाद आप अपने ब्लाग के एकाउण्ट में लागिंन करे।
02- इसके बाद अब Pages के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद New Page पर क्लिक करे।
01-टाइटल Title में आप साइटमैप Sitemap सबमिट करे।
02- इसके बाद < > HTML View एरिया में <p> </p> के नीचे दूसरी लाइन पर क्लिक करके आपने जो Code Copy किया था उसे Paste करे।
03- Code Paste करने के बाद आप वापिस पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके Compose View को सेलेक्ट करे।
04- अब राइट साइड में Page Settings के नीचे Options पर क्लिक करे। इसमें Readers Comments में Do not allow; hide existing को सेलेक्ट करे।
05- इसके बाद अब Publish के ऑप्शन पर क्लिक करे।
03-अब आपका एचटीएमएल साइटमैप बनकर तैयार हो गया है,अब इसे आपको अपने ब्लाग में एड करना है।
एचटीएमएल साइटमैप HTML sitemap को ब्लाग में कैसे एड करे ?
01- सबसे पहले आप अपने ले आउट Layout पर क्लिक करे ।
02- इसके बाद अब आप Add a Gadget गैजेट जोड बाटन पर क्लिक करे।
03- इसके बाद इसमें एक पप ओपेन होगा इसमें आप पेज page के सामने प्लस + पर क्लिक कर दे।
04-अब आपको इसमें अपने ब्लाग के सभी पेज दिखलाई देगा। आपको जो भी पेज अपने ब्लाग में एड करना हो उस पर आप क्लिक करे,इसके बाद सेव बाटन पर क्लिक कर सेव कर ले।
नोट-मित्रो इस तरह अब आपका एचटीएमएल साइटमैप बनकर तैयार हो गया। अब आप अपने किये गये मेहनत के लिए बधाई के पात्र है। हां यदि आपको पोस्ट से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो ऐसे में आप हमे अवश्य अवगत करा समस्या का समाधान कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।