गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

सेक्स के तुरंत बाद जरूर करें ये काम

 
Image SEO Friendly

आमतौर पर सेक्स के बाद आप क्या करते हैं? ज्यादातर कपल सो जाते हैं या फिर अन्य काम में जुट जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सेक्स के बाद आपको अपने स्वास्थ्य को जहन में रखते हुए कुछ काम जरूर करने चाहिए। दरअसल सेक्स के बाद यदि आप अपनी साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखेंगे तो इससे आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है, अंदरूनी अंग में बैक्टीरिया पनप सकते हैं। अतः सेक्स की स्वस्थ आदतों को अपनाएं ताकि संक्रमण और जर्म्स से दूर रह सकें। अपनी सफाई के साथ-साथ अपनी बिस्तर की सफाई का भी पूरा ध्यान रखें।


हाथ धोएं

Image SEO Friendly

सेक्स के बाद ही नहीं बल्कि सेक्स के पहले भी आपको अपने हाथों को अच्छी तरह धोना चाहिए। डाॅक्टरों का कहना है कि उनके पास ज्यादातर वही मरीज आते हैं, जो सेक्स के बाद अपनी सफाई का पूरा ध्यान नहीं रखते। वैसे सेक्स को एंज्वाॅय करने के लिए अपनी सफाई का ध्यान देना जरूरी भी है। सामान्यतः जो लोग सफाई पसंद होते हैं, वे गंदी चीजों को हाथ लगाना पसंद नहीं करते। इससे सेक्स का मजा भी किरकिरा हो सकता है। इसके अलावा हाथों के जरिए सेक्स के पहले, सेक्स के दौरान और सेक्स के बाद आसानी से बैक्टीरिया फैल सकते हैं। मतलब यह है कि आप अंदरूनी अंग के बैक्टीरिया को एक-दूसरे के शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए सेक्स के बाद हाथों को स्क्रब करके अच्छी तरह धोएं।

अंदरूनी अंग के अंदर रगड़े नहीं

Image SEO Friendly

कुछ महिलाएं शायद अतिरिक्त सफाई पसंद होती हैं। सेक्स के तुरंत बाद ये महिलाएं न सिर्फ हाथ धोती हैं बल्कि अंदरूनी अंग यानी योनि के अंदर तक की सफाई करती हैं। ऐसा करने से योनि साफ होने के बजाय इसमें संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि योनि अपनी सफाई खुद करती है। इसमें ऐसे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जो योनि की सफाई का काम करते हैं। अत: यदि आप बाजार के उत्पाद का इस्तेमाल करती हैं तो योनि में मौजूद बुरे बैक्टीरिया के साथ-साथ अच्छे बैक्टीरिया भी मर जाते हैं। साथ ही योनि में मौजूद बैक्टीरिया में असंतुलन हो सकता है। योनि की सफाई करनी ही है तो सादे पानी से धोएं। इसके बाद यूं ही छोड़ दें। यह भी ध्यान रखें कि योनि से हल्की गंध आना सामान्य है। कुछ महिलाएं इस गंध से परेशान हो जाती हैं। यह कोई समस्या नहीं है। अतः इसे लेकर परेशान न हों।

पेशाब करें

सेक्स के दौरान महिलाओं के मूत्रमार्ग में बैक्टीरिया जा सकते हैं। मूत्रमार्ग वह ट्यूब सरीखी जगह होती है जहां से पेशाब होकर निकलता है। मूत्रमार्ग में किसी तरह के बैक्टीरिया के पैदा होने से संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है। जबकि पेशाब करने से जर्म्स इस मार्ग से बाहर निकल जाते हैं। अतः पार्टनर के साथ प्यार भरी मस्ती करने के बाद बाथरूम में जाएं और पेशाब कर आएं। यह बात सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरूषों पर भी लागू होती है। महिलाओं को अपने गुप्तांगों को आगे से पीछे की दिशा में धोना चाहिए।

कुल्ला करें

यदि आपने ओरल सेक्स का मजा लिया है तो आपको कुल्ला जरूर करना चाहिए, विशेषज्ञ इस बात की सलाह देते हैं। हाल में हुए कुछ अध्ययनों ने इस बात की ओर इशारा किया है ओरल सेक्स के दौरान बैक्टीरियल इंफेक्शन फैल सकता है जैसे गोनोरिया और क्लैमाइडिया। विषेषज्ञों की मानें ओरल सेक्स के बाद ब्रश करने और कुल्ला करने से इस तरह के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि यदि मुंह में किसी तरह का कट है तो एसटीआई होने की आशंका में इजाफा हो सकता है। इसीलिए ओरल सेक्स के दौरान अपने मुंह का ख्याल जरूर रखें।

अंतःवस्त्र बदलें

सेक्स के तुरंत बाद अपने अंतःवस्त्र जरूर बदलें। ज्यादातर महिलाएं ऐसा नहीं करतीं। ध्यान रखें कि सेक्स के दौरान यदि आपने अंतःवस्त्र पहना हुआ था, तो उसमें सेक्स संबंधित तरल पदार्थ (वीर्य आदि) लगा हो सकता है, जिससे बैक्टीरिया के फैलने की गुंजाईश बढ़ जाती है। अंदरूनी अंग की सफाई के बाद सेक्स के दौरान इस्तेमाल की हुई अंतःवस्त्र कतई न पहनें। बेहतर यही होगा कि अंतःवस्त्र बदल लें और स्वस्थ रहें। यही चीज पुरूषों को भी माननी चाहिए।

इन बातों का भी रखें ध्यान

अपने बेडरूम में कुछ जरूरी चीजें रखें ताकि सेक्स के तुरंत बाद इनका उपयोग किया जा सके जैसे-
  • तौलिया: कुछ लोगों को सेक्स के दौरान बहुत ज्यादा पसीना आता है। यदि आपको भी यह समस्या है तो तौलिया अपने पास रखें ताकि पसीना आने पर खुद को पोंछ सकें।
  • एक गिलास पानी पीएं: जैसा कि सेक्स के बाद पेशाब करना जरूरी है, इसी तरह पानी पीना भी आवश्यक है। जब आपके शरीर में भरपूर मात्रा में पानी होगा तो पेशाब करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। आप एक दिन में कितनी ही बार सेक्स क्यों न करें, हर बार सेक्स के बाद पेशाब करें। इससे पेशाब के जरिये बैक्टीरिया बाहर निकल जाएंगे। इसी तरह हर बार पानी भी पीएं ताकि शरीर में बार-बार पेशाब करने की वजह से पानी की कमी न हो सके।
कुल मिलाकर कहने की बात ये है कि सेक्स का पूरा मजा लें। साथ ही अपनी साफ़-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें।


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"