हमारी दिनचर्या बदलने का प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है। पूरी नीद न लेने के कारण, व्यस्तता के कारण सही प्रकार से भोजन न कर पाने से कई प्रकार की हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है। इन हेल्थ प्रॉब्लम के बढ़ने से शरीर में कई तरह के लक्षण दिखने लगते है, जिसे अधिकांश लोग नजरअंदाज कर देते हैं। इन हेल्थ प्रॉब्लम्स में से एक शरीर का मोटापा भी है। कई बार शरीर में चर्बी बढ़ने के कारण गंभीर रोग हो जाते हैं।
शोधकर्ताओ के अनुसार उच्च बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) होना शरीर में कैंसर होने का कारण हो सकता है लेकिन इसके अलावा पेट पर अधिक चर्बी के जमा होने से भी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार वृद्ध लोगों में इस जोखिम की अधिक संभावना है।
धूम्रपान के बाद अधिक वजन या मोटापा कैंसर का दूसरा सबसे बड़ा कारण माना जाता है, जिससे सही उपाए अपना कर बचा जा सकता। वैज्ञानिको के अनुसार अगर हमारी कमर कि चर्बी 11 सेंटीमीटर के अनुसार बढ़ रही है तो यह कैंसर का कारण हो सकता है जो की मोटापे से संबंधित होता है। कमर पर मोटापे के बढ़ने से स्तन, आंत्र, गर्भाशय, ओएसोफैगल , अग्नाशय , गुर्दा, लीवर, ऊपरी पेट (गैस्ट्रिक कार्डिया), पित्ताशय की थैली, ओवरी के कैंसर होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। थायराइड होने का भी खतरा 13 प्रतिशत बढ़ जाता है।
यह भी देखा गया है की अगर कमर में आठ सेंटीमीटर चर्बी की वृद्धि हो रही है तो यह आंत से जुड़े कैंसर के खतरे को 15 प्रतिशत बढ़ा सकता है। फ्रांस में इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी-डब्ल्यूएचओ) के मुख्य लेखक हींज फ्रीसलिंग जो की इस अध्यन से जुड़े है उन्होंने कहा, “हमारे निष्कर्ष से जाहिर होता है कि बीएमआई और शरीर के जिस हिस्से में चर्बी जमा हो जाती है, वह मोटापे से संबंधिक कैंसर के खतरे को बढ़ा देते है। खासकर पेट के आसपास होने वाली चर्बी कई प्रकार के कैंसर को जन्म देती है।” इस खोज में अध्ययनकतार्ओं ने 43,000 लोगो को अध्ययन के लिए शामिल किया था। यह शोध ‘ब्रिटिश जर्नल ऑफ कैंसर’ नामक पत्रिका में प्रकाशित है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।