गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

पेपाल क्या है ? पेपाल पर अकाउंट कैसे बनाये

Image SEO Friendly

मित्रो यदि आपके पास कोई ब्लाग या वेबसाइट है और उस ब्लाग या वेबसाइट पर आप आन लाइन विज्ञापन का प्रयोग करते है। तो ऐसे में यह जाहिर सी बात है कि जब भी आन लाइन कम्पनी आपके ब्लाग या वेबसाइट पर चलने वाले विज्ञापन से जो आय प्राप्त होता है। उसे आप प्राप्त करना चाहते है। और आप आनलाइन विज्ञापन देने वाली कम्पनी से अपना पैसा कैसे प्राप्त करे यह बहुत महत्वपूर्ण है। हां तो मित्रो आज हम चर्चा करेगें की पेपाल पर अकाउंट बनाकर अपने बैंक अकाएंट में कैसे ट्रान्सफर करे। यदि आप ऑनलाइन पर किसी भी प्रकार का कोई काम या कोई बिजनेस करते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक में ऑनलाइन पेमेंट पाने के लिए किसी ना किसी तरह के Gateway यानि की माध्यम की जरूरत होती है। यदि हम भारत में पैसा पा रहे हैं तो हमें किसी तरह के Gateway  की जरूरत नहीं है हम अपने पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं । परन्तु जब बात दूसरे देशों की आती है तो हमें उस पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाने की तो हमें बीच में किसी ना किसी Third Party Gateway    यानि की किसी न किसी मध्यस्था की जरूरत पड़ती है । क्योकि हम बबगैर किसी मध्यस्था के सीधे तौर पर पैसा अपने अकाउंट में नही पा सकते है। परन्तु हम र्थउ पार्टी या किसी मध्यस्था के माध्यम से अपना पैसे प्राप्त कर सकते है। लेकिन उससे पहले वह पैसा किसी Third Party Gateway   के पास जायेगा और वहां से वह हमारी भारतीय मुद्रा में बदलेगा जिसके बाद फिर हमारे बैंक अकाउंट के अंदर आयेगा। जिसके लिए मध्यस्था करने वाला यानि की  Third Party Gateway   उसके बदले हमसे कुछ कमीशन भी लेता है । ठीक  इसी तरह का कार्य Paypal भी करता है। पेपाल वेबसाइट पर हम अपना अकाउंट बनाकर अपने बैंक अकाउंट को उसके साथ जोड सकते हैं । और अपने एटीएम या क्रेडिट कार्ड को भी पेपाल अकाउंट में जोड़ सकते हैं जिससे कि हम यदि ऑनलाइन कोई चीज खरीदना भी चाहे  तो सीधे अपने पेपल अकाउंट से खरीद सकते हैं । और हमें अपने कार्ड की पूरी जानकारी भी देने की जरूरत नहीं पडेगा हम अपने पेपाल अकाउंट की मदद से पैसा प्राप्त कर सकते हैं । और जब हम किसी से हमारे अकाउंट में पैसे मंगवाते हैं तब भी हम अपनी पेपाल अकाउंट की आइडी देंगे जिससे कि हमारे बैंक की जो डिटेल है वह किसी को भी दिखाने की या बताने की आवश्यकता नहीं पडेगा। तो मित्रो आज हम आपको इस पोस्ट में पेपाल के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। की आपका पेपाल पर कैसे अकाउंट बनेगा,साथ ही कैसे आप पेपाल अकाउंट पर अपना बैंक अकाउंट खाते को जोड सकते है।  

पेपाल पर अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यक है ?

01- बैंक अकाउंट - इसके लिए आपका जिस बैंक में आपका अकाउंट है आपको उस बैंक के अकाउंट की जरूरत पड़ेगी क्योकि पेपाल में जो पैसे आयेगा वह आपके बैंक के अकाउंट में जायेगा। इसके लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट का होना आवश्यक है।  

02-पैन कार्ड- पेपाल में अकॉउंट बनाने के लिए आपके पास पैन कार्ड का भी होना बहुत जरुरी है।  परन्तु एक बात आप ध्यान दे आपको उसकी ही पैन कार्ड का प्रयोग करना है जो आपके बैंक अकाउंट के साथ में जुडा हुआ है .।

03-ईमेल आईडी- पेपाल पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पासएक ईमेल आईडी का भी होना बहुत जरूरत है। पेपाल में ईमेल आईडी आपका पेपाल अकाउंट नंबर का काम करता है। 

04-आपका एड्रेस-पेपाल पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इसके लिए जो आपके पास बैंक में एड्रेस सत्यापित है उस एड्रेस को देना होता है।

05-मोबाइल नम्बर-पेपाल पर अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नम्बर की भी आवश्यकता पडता है। 

06-डेबिड एंव क्रेडिट कार्ड-इसके लिए आपका बैक खाता जिस भी बैंक में है। उस बैंक का आपको डेबिड एंव क्रेडिट नम्बर की भी आवश्यकता पडता है। 

आप अपना अकाउंट पेपाल पर बिल्कुल फ्री में बना सकते है यदि आपको आनलाइन भुगतान प्रक्रिया करना है। और वह भी पेपाल से करना है तो आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड अपने पेपाल अकाउंट में एड कर सकते है। और आप पेपाल की मदद से किसी भी दूसरे पेपाल अकाउंट में पैसे को भेज भी सकते है । और आपको उसके लिए किसी दूसरे की बैंक डिटेल की जरूरत भी नही बस आपको ईमेल आईडी चाहिए। 

यदि आप पेपाल पर अपना अकाउंट बनाते है तो नीचे दिये गये इमेज के अनुसार आपका पेपाल खता वेरिफाई होना आवश्यक है। 
Image SEO Friendly

पेपाल पर अकाउंट कैसे बनाये ?

मित्रो पेपाल पर अकाउंट बनाने के लिए आप लोगो को दिये गये दिशा-निर्देश को फालो करना होगा। यदि आप दिये गये दिशा-निर्देश को फालो करते है तो आपको पेपाल पर अकाउंट बनाने में सहायता करेगा। 

दिशा-निर्देश-संख्या -01-
01- इसके लिए आप सबसे पहले पेपाल अकाउंट पर लागिंन करे। इसके बाद आप के सामने नीचे दिये गये इमेज के अनुसार अगले पेज पर 03 आफ्शन खुलेगा। 

01-Shoppers Account    व्यक्तिगत खाता खरीदारी करें, भुगतान भेजें और प्राप्त करें। अपनी वित्तीय जानकारी साझा किए बिना सभी। यह अकाउंट व्यक्तिगत प्रयोग करने के लिए किया जाता है। यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसके लिए यही खाता प्रयोग किया जाता है ।

02- Business Account  -Freelancers   यह अकाउंट पेपाल पर उसके लिए है जो  पैसे का लेनदेन व्यापक स्तर पर आन लाइन करता है। 

नोट-यदि आप भविष्य में बदलाव कर अपने खाते में बदलाव करना चाहते है तो वह किया जा सकता है। और यह भी ध्यान दे की अमूमन सभी वेबसाइट अक्सर अपने कार्य प्रणाली में बदलाव करते रहते है। जिससे फारमेट को भरने के तौर तरीको में बदलाव हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो आप बताये गये दिशा-निर्देश का सहारा लेकर और थोडा बहुत स्वंय के दिमाग का प्रयोग कर आप इस पर अकाउंट बनाने का कार्य कर सकते है। क्योकि जब मैने इस पर दो वर्ष पूर्व अकाउंट बनाया था उस समय एक अलग तरह का फारमेट प्रयोग किया जाता था। परन्तु जब मै आत इसे लिख रहा हू तो दखा इसमें कुछ थोडा बहुत बदलाव हुए है। इस लिए पेपाल पर अकाउंट बनाते समय बहुत सोच विचार कर अकाउंट बनाये जिससे कोई गडबडी न हो सके।  
दिशा-निर्देश-संख्या -02-
01- सबसे पहले आप पेपाल अकाउंट पर लागिंन करके वेबसाइट पर जाये।
02-इसके बाद आप For shoppers  पर टिक करे।
03-इसके बाद आप next  पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या -03-
01-ईमेल एड्रेस-इसमें आप अपना ईमेल एड्रेस सबमिट करे। 
02-मोबाइल नम्बर-इसमें आप अपना मोबाइल नम्बर सबमिट करे। 
03-क्रेएट यू पासवर्ड-इसमें आप अपना पासवर्ड सबमिट करे।
04-कन्फर्म  पासवर्ड-इसमें आप कनर्फम पासवर्ड सबमिट करे। 
05-नेक्स्ट-इसके बाद अब आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।
Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या -04-
इसके बाद फिर एक और फॉर्म आप के सामने ओपन होगा इसको सही से भरे. ध्यान रहे Paypal यूजर नाम अपने Pan Card के नाम पर होना चाहिय.अगर आप के पास Pan Card नही है तो आप अपने पार्टनर के नाम पर बना सकते हो लेकिन उसके पास भी Pan Card होना चाहिए।
  1. अपना फर्स्ट नाम डाले
  2. मिडिल नाम डाले
  3. लास्ट नाम डाले
  4. अपना  जन्म तिथि डाले
  5. Nationality में अपना कंट्री सलेक्ट करे
  6. Address Line1 में अपना Address डाले
  7.  Address line 2 में Address डाले
  8.  Town City डाले
  9.  अपना State सलेक्ट करे
  10.  अपना पिन कोड डाले
  11.  अपना मोबाइल नम्बर डाले
  12. फिर Agree to  marketing वाले बॉक्स को टिक मार्क करके Agree And Create Account पर क्लिक करे.अगर आपके सामने कोड डालने का Option आये तो कोड डाले फिर Continue पर क्लिक करे।
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या -05-
अब फिर से आप के सामने एक फॉर्म ओपन हो उसमे आप को अपना  क्रेडिट Card या Debit Card की डिटेल डालनी हैअगर आप के पास नही तो आप अभी इसको छोड़ सकते हो I’ll’ link my credit card leter पर क्लिक करे।

दिशा-निर्देश-संख्या -06-
Goto The Account पे क्लिक करे,अब आप का Paypal Account बन गया है Paypal की तरफ से आप के Email पर एक इमेल आयेगा।

पेपाल अकाउंट को वेरिफाई कैसे कराये ? 

01-अपना Email ओपन   करे वेरीफाई लिंक पर क्लिक करे । अब आप का Email वेरीफाई हो गया है।
02-अब अपना पासवर्ड डाले फी Login पर क्लिक करे।
03- अब Paypal आप को अपने Account की Security के लिए Question पूछेगा,उनका Ansewr दे। ध्यान रखे आप ने क्या Answer दिया है। क्युकी अपने Paypal में Login करते समय Paypal आप से वो Answer पूछ सकता है।

04-अब अगले पेज में अपने Bank Account  की डिटेल डाले। Bank Account डिटेल डालने के बाद Paypal आप के Bank Account  24 घटे या 2 -3 दिन में में दो छोटे छोटे डिपोजिट करेगा जेसे 1,50 या 1 Rs आप को अपने Paypal Account में जाके उन दोनों डिपोजिट को सही से  वापस करना है, यानि जितना पैसे आया है उतना ही ठीक तरह से चेक करके  आप को डालना है। डालने के बाद आप का Paypal वेरीफाई हो जायेगा I Hope अब आप समझ गये है  Paypal Kya होता है और इसे कैसे बनाया जाता है।

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप  देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"