मित्रो आज हम चर्चा करेगें की आनलाइन पैसा कैसे कमाये ? क्योकि आज के समय में अघिंकांश ब्लागर की यही सोच होता है। कि वह ब्लाग या वेबसाइट बनाकर उससे आनलाइन पैसा कमाये। परन्तु यह जरूरी नही की सभी की सोच एक समान हो और सभी ब्लागर पैसे कमाने के उद्देश्य से ही ब्लाग बनाते हो। फिर भी यदि आपने अपना ब्लाग या वेबसाइट बना रखा है। और उससे आप आनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो हम आपको आनलाइन पैसे कमाने के कई तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाऊगां। परन्तु यह ध्यान रहे कि यदि आपने आनलाइन पैसा कमाने की सोच रखी है। तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां भी रखना होगा। आप जब भी आनलाइन विज्ञापन उपलब्ध करवाने वाली वेबसाइट से जुडे तो ऐसे में कुछ जरूरी बाते ध्यान में रखे। जैसे- कभी भी अपने ब्लाग या वेबसाइट पर एक से अधिक विज्ञापन देने वाली आनलाइन विज्ञापन कम्पनी का कभी भूल कर भी न एड करे विज्ञापन। हां यदि बहुत आवश्यक हो तभी एक साथ कम से कम दो कम्पनियो का विज्ञापन एड कर सकते है। दरअसल एक साथ कई कम्पनियो का विज्ञापन लगाने से ब्लाग या वेबसाइट की स्पीड थोडा कम हो जाता है। आप प्रयास यह करे कि आप जब भी अपने ब्लाग या वेबसाइट पर आनलाइन विज्ञापन लगाये किसी भी एक ही कम्पनी का ही एड करने का प्रयास करे। जिससे आपका ब्लाग भविष्य में सुरक्षित रहेगा और आपको पैसा भी मिलता रहेगा। अक्सर कुछ लोग इस लालच में आनलाइन विज्ञापन देने वाली एक साथ कई कम्पनियो का विज्ञापन एड कर लेते है जो कि खतरे से खाली नही। इस लिए आप यदि आनलाइन विज्ञापन से पैसा कमाने की सोच रखी है तो इस बात का आप विशेष ध्यान दे।
इन्फोलिंक एक बहुत अच्छा नेटवर्क विज्ञापन कम्पनी है क्योकि इससे कम ट्रैफिक पर भी हमें अच्छी कमाई होता है। अक्सर होता क्या है कि गूगल एडसेन्स से अप्रूवल नही मिल पाने की वजह से कुछ लोग परेशान हो जाते है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नही इन्फोलिंक के विज्ञापन को अपने ब्लाग या वेबसाइट पर लगा सकते है। यह 100 प्रतिशत एक विश्वसनीय विज्ञापन नेटवर्क कम्पनी होता है।
इन्फोलिंक क्या है ?
इन्फोलिंक एक विज्ञापन प्रदान करने वाली कम्पनी है जो प्रकाशक और विज्ञापन दाता दोनो के लिए होता है। और इसकी कार्य प्रणाली लगभग गूगल एडसेन्स जैसा ही होता है। जिस प्रकार आप गूगल एडसेन्स् पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते है। ठीक उसी प्रकार आप इन्फोलिंक पर भी भरोसा कर सकते है। इन्फोलिंक का हमें सिर्फ एक कोड अपने ब्लाग या वेबसाइट में लगाना होता है। उसके बाद इन्फोलिंक अकाउंट में सेटिंक करके हम अपने ब्लाग में जगह-जगह अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन दिखा सकते है। जब भी कोई विजिटर हमारे ब्लाग या वेबसाइट पर कुछ कीवर्ड सर्च करे आता है। तो उसे उसके कीवर्ड से रिलेडेट विज्ञापन हमारे ब्लाग या वेबसाइट पर दिखाई देता है। जिससे विज्ञापन पर क्लिक होने के चांस बढ जाते है। इन्फोलिंक हमारे पोसट के टारगेटेड कीवर्ड से सम्बन्धित विज्ञापन दिखाने की वजह से ही इस पर क्लिक होने की सम्भावना बढ जाता है। और इसकी सबसे बडी खास बात यह है कि यह हमारे पोसट में टेक्स्ट को ही लिंक में कन्वर्ट कर देता है। जिसके वजह से विजिटर उसे विज्ञापन समझ कर उस लिंक पर ज्यादा क्लिक करता है। इस प्रकार से हम इन्फोलिंक से अधिकतम पैसा अन्य विज्ञापन प्रदाताओ की अपेक्षा अधिक कमा सकते है।
इन्फोलिंक से पैसा कैसे कमाये ?
इन्फोलिंक से यदि आप पैसा कमाने चाहते है तो इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि आपके पास एक ब्लाग या वेबसाइट पर कम से कम मासिक 10,000 दस हजार ट्रैफिक होना आवश्यक है। और दूसरी सबसे बडी बात यह है कि आपके पास इन्फोलिंक पर प्रकाशक का एकाउंण्ट होना आवश्यक है। जिससे आप इन्फोलिंक वेबसाइट पर विज्ञापन यूनिट पर क्रियेट करके आप उसे अपने ब्लाग या वेबसाइट पर लगा सकते है। इस तरह आप इन्फोलिंक से आप आनलाइन पैसे कमा सकते है। यह विज्ञापन प्रदाता कम्पनी एक ऐसी कम्पनी है जो न्यूनतम विजिटर होने के बावूजूद भी आपको विज्ञापन लगाने के पैसे देती है। यह अन्य विज्ञापन प्रदाताओ की अपेक्षा सबसे वेहतर विज्ञापन प्रदाता कम्पनी है। जिससे आपके ब्लाग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड भी कम नही होता है।
क्या इन्फोलिंक को एडसेन्स के साथ प्रयोग कर सकते है ?
- यह सवाल अक्सर ब्लागरो की होती है ? यह इन्फोलिंक गूगल एडसेन्स के विज्ञापन के साथ आप इन्फोलिंक का भी विज्ञापन प्रयोग कर सकते है।
- परन्तु यदि आप किसी अन्य एडर्वटाइज मेंन्ट नेटवर्क को अपने ब्लाग के साथ प्रयोग करते है जो की एडसेन्स के साथ कार्य पही करता है,जिसके वजह से आपका गूगल एडसेन्स डिसेबल हो जाता है।
- परन्तु आप इन्फोलिंक के मामले में निश्चिंत रहे इसे आप आसानी के साथ् गूगल एडसेन्स के साथ प्रयोग कर सकते है। इससे आपको काई नुकसान नही होता है। आपने यह देखा होगा की न्यूज ब्लाग या वेबसाइट पर ज्यादातर एडसेन्स के साथ इन्फोलिंक का विज्ञापन एड किया गया होता है।
क्या इन्फोलिंक गूगल एडसेन्स से अच्छा है
- इस मामले में आप 50-50 प्रतिशत कहा जा सकता है। कुछ मामलो में इन्फोलिंक गूगल एडसेन्स से ज्यादा अच्छा है। उदाहरण जैसे-विज्ञापन के बारे मे बात करे तो इन्फोलिंक के विज्ञापन गूगल एडसेन्स के विज्ञापन से ज्यादा अच्छा है। क्योकि इन्फोलिंक के विज्ञापन आपके वेबसाइट पर ऊपर या नीचे नही होते देखा होगा आपने। एडसेन्स के विज्ञापन को यदि पोस्ट सामाग्री के बीच मे लगा विज्ञापन पेज को स्क्राल करने पर वह ऊपर नीचे चला जाता है। परन्तु इन्फोलिंक पर ऐसा बिल्कुल नही होता है।
- और दूसरी सबसे बडी बात यह है की गूगल एडसेन्स में आपको ब्लाग के विज्ञापन यूनिट बनाना पडता है। जिससे की वह आपके ब्लाग या वेबसाइट पर ठीक से प्रदर्शित हो। परन्तु इन्फोलिंक के साथ ऐसा नही होता है यह आपके ब्लाग या वेबसाइट के डिजाइन के अनुसार स्वतः विज्ञापन प्रदर्शित करता है।
- परन्तु यदि हम गूगल एडसेन्स और इन्फोलिंक के तुलना में यदि पारदर्शिता देखे तो इन्फोलिंक गूगल एडसेन्स की तरह पारदर्शी नही होता है। यहा पर आपको प्रतिदिन हुए क्लिक को नही देख सकते है। जबकि गूगल एडसेन्स पर आप प्रतिदिन होने वाले क्लिक को आसानी के साथ देख सकते है।
इन्फोलिंक कितने प्रकार का होता है ?
इन्फोलिंक प्रमुख तौर पर पांच प्रकार का होता है। इन्फोलिंक वेबसाइट ही एक ऐसा वेबसाइट है जो पांच प्रकार का विज्ञापन प्रदर्शित करता है। जो निम्न प्रकार का होता है आप नीचे इसका संम्पूर्ण जानकारी को देख सकते है।
01-in text
टेक्स्ट ,इस प्रकार के विज्ञापन सबसे अच्छे होते है यह हमारे ब्लाग या वेबसाइट के अन्दर किसी भी प्रकार का स्पेस नही लेता है। बल्कि पोस्ट के कीवर्ड से सम्बन्धित विज्ञापन दिखाता है इसी के साथ यह हमारे पोस्ट के टेक्स्ट को ही लिंक में बदल देता है। जिस प्रकार हम जब अपने ब्लाग या वेबसाइट के पोस्ट के अन्दर इन्टर लिंकिंग करते है । ठीक उसी प्रकार से यह दिखाई देता है,आप अपने फान्ट के हिसाब से इसका कलर भी बदल देता है। इसकी सबसे बडी खास बात यह है कि यह पोस्ट के अन्दर किये गये इन्टर लिंकिंग करते है ,यह उसके साथ कोई छेडखानी नही करता है।
02-In fold
यह विज्ञापन भी बहुत अच्छा विज्ञापन है क्योकि जब कोई विजिटर हमारे ब्लाग या वेबसाइट पर किसी पोस्ट को ओपेन करता है। तो यह उस पोस्ट से सम्बन्धित एक पपअप नीचे से ऊपर की तरफ आता है। इसकी सबसे बडी खास बात यह है कि यह भी हमारे ब्लाग पर किसी प्रकार की कोई जगह नही लेता है। इस प्रकार के विज्ञापन पर क्लिक होने की संम्भावना अधिक होता है। और दूसरा सबसे बडा खास बात यह है कि इससे विजिटर को कोई समस्या नही होता है। विजिटर आराम के साथ पोस्ट को नीचे ऊपर करके पोस्ट को पढ सकता है।
03-In tag
यह विज्ञापन पोस्ट के ऊपर-नीचे जिस प्रकार से हम पोस्ट में टैग को एड करते है। ठीक उसी प्रकार से नीचे-ऊपर विज्ञापन दिखाई देता है यह विज्ञापन भी किसी प्रकार का जगह नही लेता है। विजिटर इसे पोस्ट कटेगरी समझ कर क्लिक करता है जो एक प्रकार से कमाई का माध्यम होता है।
04-inframe ads
इस प्रकार का विज्ञापन ब्लाग या वेबसाइट के उन टेम्पलेट पर कार्य करता है जिनके साइडबार में कुछ ज्यादा स्पेस होता है। इस विज्ञापन को आप गूगल एडसेन्स के बैनर साइड विज्ञापन की तरह मान सकते है। क्योकि यह देखने में कुछ वैसे ही प्रदर्शित होता है। इस विज्ञापन का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इस विज्ञापन को अपने ब्लाग या वेबसाइड पर लगाने के लिए आपको साइडबार में एड यूनिट एड करने की कोई जरूरत भी नही। इन्फोलिंक आपके थीम के अपेक्षा इस विज्ञापन को स्वतः प्रदर्शित करता है। परन्तु इस प्रकार का विज्ञापन मोबाइल व टेबलेट पर प्रदर्शित नही होता है।
05-in article
जैसा की इसके नाम से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पोस्ट के अन्दर दिखाई देता है। इस कोड को हम अपने ब्लाग के अन्दर एड करना होता है जहां भी हम इसे लगाना चाहते है फिर उस पोस्ट से रिलेटेड विज्ञापन दिखाई देता है। इस प्रकार मित्रो इन्फोलिंक के कुल 05 तरह के विज्ञापन दिखाता है। जिस प्रकार की भी विज्ञापन आप अपने ब्लाग या वेबसाइट पर दिखाना चाहते है। उसको आप इन्फोलिंक अकाउंट में आन कर सकते है हालाकि यह सभी पहले से ही आन रहते है । परन्तु जिस प्रकार का विज्ञापन आप नही दिखाना चाहते है उसे आप आफ कर सकते है।
इन्फोलिंक पर अकाउंट कैसे बनाये ?
इन्फोलिंक के अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे की आपको इन्फोलिंक पर अकाउंट बनाने में सुविधाजनक हो।
दिशा-निर्देश संख्या 01-
01-इसके लिए आप सबसे पहले इनफोलिंक वेबसाइट पर क्लिक कर जाये इसके बाद एक पप विन्डो ओपेन होगा।
02-इसके बाद आप इसमें अपने ब्लाग या वेबसाइट का यूआरएल डाले।
03-इसके बाद आप साइन अप करे। आप साइन अप फेसबुक व ईमेल दोनो में किसी एक से कर सकते है। परन्तु सबसे अच्छा यह होगा की आप ईमेल से ही साइन अप करे। इसके बाद एक नया पप विन्डो ओपेन होगा।
दिशा-निर्देश संख्या-02
01-इसमें सबसे पहले आप आपना पूरा नाम फीड करे।
02-इसके बाद आप अपना ईमेल आईडी फीड करे।
03-इसके बाद आप अपना पासवर्ड फीड करे।
04-और अन्त में ज्वाइन पर क्लिक करे।
दिशा-निर्देश संख्या-03
01-ऊपर दिये गये फारमेट में आप जैसे ही ज्वाइन पर क्लिक करेगें आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। जिसमें आपको यह बताया जायेगा की आपका एप्लीकेशन प्रोसेस में है। जब आपका एप्लीकेशन अप्रूवल हो जायेगा तो आपको ईमेल भेज दिया जायेगा। और आपको एक मिनट integration कम्पलीट करने के लिए कहा जायेगा।
दिशा-निर्देश संख्या-04
01-इसके बाद आप 01 मिनट integration पर क्लिक करे।
02-इसके बाद दिये गये कोड को कापी कर ले।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।