मित्रो आज हम चर्चा करेगें की आनलाइन पैसा कैसे कमाये ? क्योकि आज के समय में अघिंकांश ब्लागर की यही सोच होता है। कि वह ब्लाग या वेबसाइट बनाकर उससे आनलाइन पैसा कमाये। परन्तु यह जरूरी नही की सभी की सोच एक समान हो और सभी ब्लागर पैसे कमाने के उद्देश्य से ही ब्लाग बनाते हो। फिर भी यदि आपने अपना ब्लाग या वेबसाइट बना रखा है। और उससे आप आनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो हम आपको आनलाइन पैसे कमाने के कई तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाऊगां। परन्तु यह ध्यान रहे कि यदि आपने आनलाइन पैसा कमाने की सोच रखी है। तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां भी रखना होगा। आप जब भी आनलाइन विज्ञापन उपलब्ध करवाने वाली वेबसाइट से जुडे तो ऐसे में कुछ जरूरी बाते ध्यान में रखे। जैसे- कभी भी अपने ब्लाग या वेबसाइट पर एक से अधिक विज्ञापन देने वाली आनलाइन विज्ञापन कम्पनी का कभी भूल कर भी न एड करे विज्ञापन। हां यदि बहुत आवश्यक हो तभी एक साथ कम से कम दो कम्पनियो का विज्ञापन एड कर सकते है। दरअसल एक साथ कई कम्पनियो का विज्ञापन लगाने से ब्लाग या वेबसाइट की स्पीड थोडा कम हो जाता है। आप प्रयास यह करे कि आप जब भी अपने ब्लाग या वेबसाइट पर आनलाइन विज्ञापन लगाये किसी भी एक ही कम्पनी का ही एड करने का प्रयास करे। जिससे आपका ब्लाग भविष्य में सुरक्षित रहेगा और आपको पैसा भी मिलता रहेगा। अक्सर कुछ लोग इस लालच में आनलाइन विज्ञापन देने वाली एक साथ कई कम्पनियो का विज्ञापन एड कर लेते है जो कि खतरे से खाली नही। इस लिए आप यदि आनलाइन विज्ञापन से पैसा कमाने की सोच रखी है तो इस बात का आप विशेष ध्यान दे।
Cuelinks एक बहुत अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम है क्योकि इससे कम ट्रैफिक पर भी हमें अच्छी कमाई होता है। अक्सर होता क्या है कि गूगल एडसेन्स से अप्रूवल नही मिल पाने की वजह से कुछ लोग परेशान हो जाते है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नही इन्फोलिंक के विज्ञापन को अपने ब्लाग या वेबसाइट पर लगा सकते है। यह 100 प्रतिशत एक विश्वसनीय विज्ञापन नेटवर्क कम्पनी होता है।
Cuelinks क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?
मित्रो इसके लिए आपको सबसे पहले Cuelinks पर अकाउंट बनाना पड़ेगा। जिसका आपको 24 घंटे में अप्रूवल मिल जाता है। अप्रूवल मिलने के बाद ही आपको एक कोड मिलेगा जिसे आप अपने ब्लाग या वेबसाइट में लगा सकते है। Cuelinks एक ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम है जिसके मदद से आप जब भी अपने ब्लाग या वेबसाइट पर किसी भी प्रोडेक्ट का रिव्यू देते है। तो Cuelinks आटोमेटिक उस पोस्ट के टेक्स्ट को लिंक में कन्वर्ट कर देता हे। यदि उस लिंक पर कोई क्लिक करके कोई भी प्रोडेक्ट की खरीददारी करता है। तो उसका कमीशन Cuelinks 70 प्रतिशत प्रकाशक को देता है और 25 प्रतिशत कमीशन अपने पास रख लेता है। इस प्रकार आप एफलिएट प्रोग्राम से भी अच्छा खासा अपने आमदनी में बृद्धि कर सकते है। इसमें सबसे बडा सुविधा यह है की यदि आप एक कूपन वेबसाइट को बनाना चाहते है। तो आपके लिए Cuelinks बहुत अच्छा साबित हो सकता है। क्योकि यह प्रतिदिन हमारे ईमेल पर एक कूपन कोड को भेजता है। जिसको यदि हम चाहे तो शेयर करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। Cuelinks को हम गूगल एडसेन्स के साथ भी बहुत आसानी के साथ प्रयोग कर सकते है। और तो और हम Cuelinks से प्राप्त तरह-तरह के कूपन को अपने ब्लाग या वेबसाइट में भी लगाकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। इसका आप एप्लीकेशन इंस्टाल करवा कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आप इस एफलिएट प्रोग्राम से कई तरह के पैसे कमा सकते है। वहा अब आपको अपनी मर्जी के हिसाब से merchant मिल जाये. तब आप उसको ज्वांइन कर लीजिये. जैसे -Amazon, Airtel ,EBay, Flipkart ,AirAsia, Snapdeal, Freecharge ,Dominos, इनमे से आप किसी भी एक को चुन लें। अब इनमे से आपको जो पसंद है उस पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको वह से एक जावास्क्रिप्ट कोड मिलेगा । आप उस कोड को अपने ब्लाग या वेबसाइट पर पर लगा दें। उसके बाद आपकी उस लिंक पर क्लिक करके कोई सामान खरीदेगा। तो ऐसे में आपको उससे कमींशन मिलेगा। इस तरह आप Cuelink से किसी प्रोडेक्ट की लिंक को अपने ब्लॉग पर शेयर करके Cuelink एफलिएट प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं। दूसरा सबसे बडी बाद एफलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने की तुलना में Cuelink पर sign up करने पर आप अपने समय की बचत कर सकते है।
Cuelinks पर अकाउंट कैसे बनाये ?
इस पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है,आपको इसके लिए नीचे दिये गये दिशा-निर्देश को इमेज के अनुसार फालो करके बहुत ही आसानी के साथ Cuelinks अपना अकाउंट बना सकते है।
इसके लिए आप सबसे पहले Cuelinks पर क्लिक करके लागिंन करे।
01-इसमें अपना प्रथम नाम डाले।
02-इसमें अपना लास्ट नाम डाले।
03-इसमें अपना ईमेल आईडी डाले।
04-इसमें अपना पासवर्ड डाले।
05-इसमें अपना मोबाईल नम्बर डाले।
06-इसमें कम्पनी का नाम डाले या आपके पाय कोई ब्लाग या वेबसाइट हो तो आप उसका नाम सबमिट करे। या फेसबुक पेज है तो आप उसका नाम सबमिट कर सकते है।
07- अपने ब्लाग का यूआरएल सबमिट करे।
08-और अब अन्त में आप Sign Up पर क्लिक कर दे।
इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा,इसके लिए आपको कम से कम 24 घंण्टे का इन्तजार करना होगा । हो सकता है आपको अप्रूवल मिलने में 2 घंटे से थोडा अधिक समय भी लग सकता है। जब आपको Cuelinks Account Approval मिल जाये तो आप अब इससे आसानी के साथ पैसा कमा सकते है।
Cuelinks एफलिएट प्रोग्राम से पैसा कैसे कमाये ?
01-इसके लिए आप सबसे पहले लागिंन पर क्लिक करे ।
02-इसके बाद आप अपना ईमेल आईडी सबमिट करे।
03-इसके बाद आप अपना पासवर्ड सबमिट करे। इसके बाद अब एक नया पप विन्डो ओपेन होगा।
01-इसके बाद आपको Installation पर क्लिक करे।
02-इसके बाद आप जावास्क्रिप्ट पर क्लिक कर दे।
03-इसके बाद अब आप कापी कर ले।
01-इसके बाद आप अपने Cuelinks अकाउंट में आये और स्क्रोल डाउन करके नीचे आये फिर Please enter URL Start With http or https में अपने ब्लाग यूआरएल सबमिट करे।
02-इसके बाद अब आप CHECK INSTALLATION पर क्लिक करे जिसके बाद अब आपके सामने जावास्क्रिप्ट Installation Successful का मैसेज प्रदर्शित होगा।
01-इसके बाद अब आपको Cuewords पर क्लिक करके इसके बाद आप Cue Words To Convert Keywords Into Links के सामने बाटम को आन कर दे। बस अब इसके बाद आपका कार्य सफलता पूर्वक हो गया। अब आप जब भी किसी प्रोडेक्ट के बारे में अपने ब्लाग पर रिव्यू देगें तो उस पोस्ट में Cuelinks ऑटोमेटिक ही लिंक को जनरेट कर देगा और जब उस लिंक पर कोई क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आप की उससे इनकम होगी।
Cuelinks पर मित्रो विभिन्न प्रकार के टूलस मिलते है जिसे यदि आप चाहे तो प्रयोग करके अच्छा खासा अपने आमदनी में बृद्धि कर सकते है। जिसके लिए मै आपको नीचे कुछ प्रयोग के बारे में जानकारी दे रहा हू।
01-Installation इसमें आप अपने ब्लाग में जावास्क्रिप्ट कोड को एड कर सकते है। जिसे मैने आपको ऊपर पहले ही बता चुका हू।
02-Cuewidgets Cuelinks में क्यू वेजेट बहुत ही एक अच्छा टूल है। इसके अन्दर आपको विभिन्न तरह के कूपन कोड,प्रोडेक्ट आफर वेजेट एड कर सकते है जिसे आप अपने ब्लाग या वेबसाइट में लगा सकते हे।
03-Link kit इसके सहायता से आप किसी दूसरे एफलिएट वेबसाइट के प्रोडेक्ट की लिंक को कापी करके जनरेट कर सकते है। जिसे आप जेनरेट कर उस लिंक को सोशल साइट पर शेयर कर सकते है।
04-Offers - इस माध्यम से आपको तरह-तरह के कूपन मिलते है जिसे भी आप शेयर कर अपनी आमदनी को बढा सकते है।
05-reports -आप रिर्पोट में अपना प्रोग्रेस चेक कर सकते है कि आपकी किस-किस लिंक पर कितना क्लिक हुआ साथ ही उस पर आपकी कितनी आमदनी हुई।
Cuelinks पेमेन्ट कैसे करता है ?
Cuelinks कम से कम 500 रूपये हो जाने के उपरान्त पेमेन्ट करता है। जब आपके 500 रूप्ये हो जायेगे ता आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। मित्रो क्यूलिंक का डेशर्बोड प्रयोग करने में बहुत ही सरल है। जिसे आप आसानी के साथ संचालन कर सकते है और अपने आमदनी में बृद्धि भी कर सकते है। परन्तु इसी के साथ यह विशेष ध्यान दे की कोई भी विज्ञापन देने वाली कम्पनी आपको तुरन्त इनकम नही प्रदान करता है। आपको इसके लिए थोडा मेहनत व धैर्य रखने की आवश्यकता होता है। हां यदि आपने ठीक ढंग से मेहनत किया है तो आपको आपके मेहनत के हिसाब से धीरे-धीरे पैसे की अमदनी बढता रहता है। मै आपको यही सलाह दूगा की यदि आपको एडसेन्स से कमाई नही हो पा रहा है तो आप इसे अवश्य प्रयोग करे आप इससे निराश नही होगे।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।