-राजस्व अधिकारी/कर्मचारी ही बेखौफ होकर लगा रहे राजस्व को चूना,डीएम का आदेश भी साबित हो रहा बौना।
कर्नलगंज,-गोण्डा। जिले में जहाँ एक तरफ जिलाधिकारी उज्जवल कुमार द्वारा आये दिन सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा जा रहा है कि किसी प्रकार के सरकारी कार्य में भ्रष्टाचार तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के अधीनस्थ जिम्मेदार राजस्व अधिकारी, कर्मचारी लगातार उन्हीं के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं और उनकी साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे तहसील कर्नलगंज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तथा जिम्मेदार आला अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
आपको बता दें कि संपूर्ण मामला तहसील कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ा है,जिसके अन्तर्गत विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत कलवारी में सरकारी संपत्ति के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी/ जिम्मेदार लोग पूरी तरह आंख मिचौली का जमकर खेल खेलते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। विगत दिनों यहाँ के ग्राम प्रधान द्वारा उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को एक प्रार्थना पत्र अवगत कराया गया कि क्षेत्रीय लेखपाल कमलेश कुमार तथा सहयोगी लेखपाल गोविंद शरण तिवारी ने ग्रामवासियों के सामने सड़क व तालाब की भूमि पर लगे तीन पेड़ गूलर, एक पेड़ शीशम तथा एक पेड़ चिलबिल कुल पाँच पेड़ कटवा कर बेंच दिया। जब इस संबंध में ग्रामीणों ने लेखपाल से जानना चाहा तो लेखपाल ने सब को धमकाकर भगा दिया तथा वह पेड़ ठेकेदार हनुमान लाल के हाथ बेचकर पैसा गबन कर गए। जिसका वन विभाग द्वारा ना तो कोई मूल्यांकन हुआ था तथा न ही बिक्री का पैसा सरकार के खजाने में जमा हुआ। माह सितंबर 2022 के प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार तथा संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक को जांच हेतु निर्देशित किया परंतु तीन महीने व्यतीत होने के उपरांत जांच कहां गई किस बस्ते में गई कुछ अता पता नहीं है। जब इस संबंध में तहसीलदार कर्नलगंज से जरिए दूरभाष वार्ता हुई तो उन्होंने कहा यह तो पुराना मामला है। ऐसे में गम्भीर प्रश्न यह उठता है कि क्या पुराने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है या इसी तरह सरकारी व्यक्ति के ही द्वारा सरकारी धन का गबन किया जाएगा और गबनकर्ता लेखपाल के ऊपर कोई कार्यवाही होगी या योगी सरकार एवं डीएम उज्ज्वल कुमार के सरकारी फरमान को ऐसे ही ठेंगा दिखाया जाता रहेगा ?

No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।