दुनिया में बैसे तो कई अजूबे है लेकिन कई देशो की जगह भी किसी अजूबे से कम नहीं है। इन जगहों में कभी कभी सूरज डूबता नहीं है और कभी सूरज ऊगता भी नहीं है l इन जगहों में एक ऐसी जगह भी जहाँ पिछले 100 सालो से सूरज दिखा ही नहीं है । और एक जगह आधी रात को सूरज दिखता है l नार्वे , अलास्का , आइसलैंड , स्वीडन , फ़िनलैंड और स्टोनिया ऐसे देश है जिनके कई शहरों में कही सूरज ऊगता नहीं है तो कही महीनों तक सूरज डूबता ही नहीं है ।
1. स्वीडन स्टॉकहोम
स्टॉकहोम में रात लम्बी होती है और सूर्य यहाँ कुछ घंटो के लिए ही दिखाई देता है l स्टॉकहोम के आसमान में एक दिन सूर्योदय सुबह 8:44 पर हुआ और दोपहर 2:49 पर सूर्यास्त हो गया था । यानी सिर्फ 6 घंटे हि यहाँ के लोगो को दिन की रोशनी नसीब हुई ।
इस देश की भूगोलिक स्थिति अलग होने के कारण यहाँ कभी दिन बड़ा हो जाता है तो कभी रात बड़ी हो जाती है l ऐसा नहीं है कि यहाँ सिर्फ रात बड़ी होती है कई दिन ऐसे भी होते है जो रात से बड़े होते है । 21 जून को यहाँ का सबसे बड़ा दिन कहा जाता है l 21 जून को यहाँ 20 घंटे 24 मिनिट तक सूर्य दिखाई दिया था । सूरज की इस लुका छुपी को यहाँ के लोग इसे जन्नत का शासन मानते है l यानी इस शहर को कुदरत की शक्तिया चला रही है।
2. एस्टोनिया
स्टोनिया की राजधानी तालिम यहाँ छोटा दिन दिसम्बर के ख़ास दिन में नजर आता है । ये दिन इतना छोटा हो जाता है कि इसे कुछ घंटो में गिना जा सकता है । देश के उतरी छोर में बसा ये शहर दिन और रात के चक्कर में फसा हुआ है l ये शहर फ़िनलैंड के समुद्र तट से 80 किलामीटर दूर है ।
यहाँ भी 21 दिसम्बर को सूर्य सिर्फ 6 घंटे 3 मिनिट तक नजर आया था । हालांकि 21 दिसम्बर के बाद यहाँ सूर्य को देखने का अन्तराल बढता चला जाता है और फिर एक वक्त ऐसा आता है जब दिन बड़ा और रात छोटी हो जाती है । सर्दियों में यहाँ वर्फबारी आम हो जाती है लेकिन ठण्ड कि बात करे तो यहाँ फरवरी में पारा बहुत ज्यादा नीचे नहीं गिरता । फरवरी में यहाँ का सामान्य तापमान – 4.3 डिग्री सेल्सियस रहता है।
3. आइसलैंड
ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा देश आइसलैंड खुबसूरत नजारों का देश है जैसे कि नाम से हि जाहिर है यहाँ के ज्यादातर इलाको में बर्फ बिछी रहती है l यहाँ मई कि शुरुआत से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज डूबता ही नहीं है l गर्मियों के दौरान यहाँ सूरज आधी रात को डूबता है और सुबह 3 बजे ऊग जाता है l
21 दिसम्बर को आइसलैंड में एक जगह 4 घंटे 7 मिनिट तक सूरज दिखा था l जून जुलाई में यहाँ के आसमान में सूर्य चमकता रहता है l इन दिनों यहाँ रात होती ही नहीं है l यहाँ के लोगो को भी इस समय का इन्तजार रहता है क्योंकि उनका कहना है हि इन दिनों गोल्फ खेलना अलग ही मजा होता है l
4. नॉर्वे
यूरोप का नार्वे एक ऐसा देश है जहाँ के लोगो लोगो के लिए सूरज का दीदार करना मुस्किल हो जाता है l 21 दिसम्बर को यहाँ दिन में करीब 6 घंटे ही सूरज दिखा था और ये यहाँ का अब तक का सबसे छोटा दिन माना जाता है l वैसे सूर्य हमेशा दिन में ही दिखता है लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जायेंगे कि नार्वे में एक जगह ऐसी भी है जहाँ रात के वक्त भी सूर्य दिखाई देता है l
नार्वे में मध्यरात्रि के सूर्य को देखने के लिए यहाँ पर्यटक भी आते है l इसके उत्तरी छोर पर हेमरपेस नाम का शहर है l इसे मध्यरात्रि का शहर भी कहा जाता है l इसके साथ यहाँ कि दिलचस्प बात ये भी है कि इसी देश में एक जगह ऐसी भी है जहाँ पिछले 100 सालो से सूरज दिखा ही नहीं है l
5. फिनलैंड
फ़िनलैंड एक ऐसा देश है जहाँ कुदरत की वेपनाह खूबसूरती है l इस खुबसूरत देश में सैलानी आते रहते है l 55 लाख कि आबादी वाले इस देश में 1 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ 18 लोग रहते है l फ़िनलैंड में हजारो खुबसूरत झील है इसलिए इसे झीलों का देश भी कहा जाता है l
दुनिया के कई देशो में जहाँ सूरज कुछ वक्त के लिए हि दिखता है वही फ़िनलैंड में सूरज लगातार 73 दिनों तक डूबता ही नहीं है l यहाँ गर्मियों का सीजन 21 जून से 23 सितम्बर तक चलता है l इस दौरान यहाँ सूरज लगातार 73 दिनों तक चमकता रहता है l इतने दिनों तक सूरज का लगातार दिखना कुदरत कि अजीब घटनाओ में से एक है l
6. अलास्का
21 दिसम्बर साल का सबसे छोटा दिन होता है यही कारण है कि अलास्का में 21 दिसम्बर को सूर्य सिर्फ 3 घंटे 40 मिनिट तक देखा गया l लेकिन सबसे अच्छी बात यहाँ दिसम्बर के बाद दिन बड़े होते जाते है जून महीने तक यहाँ दिन और रात में काफी बड़ा अंतर हो जाता है l यहाँ जून महीने में सूरज 22 घंटे तक दिखता है और वही राते बहुत छोटी होती जाती है l
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।