गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

हाइड्रोजन की खोज किसने और कब की?

 
haidrojan

हाइड्रोजन एक ऐसा तत्व है जो मुख्य रूप से गैसीय अवस्था में ही पाया जाता है। यह ब्रह्मांड में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है तथा ब्रह्मांड के लगभग 75 प्रतिशत पदार्थों का निर्माण इसी से हुआ हैं। जीवन के लिए यह एक आवश्यक तत्व है, जो कि लगभग जीवित प्राणी के सभी अणुओं में मौजूद होता हैं। लेकिन धरती पर सबसे पहले इसका पता किस वैज्ञानिक ने लगाया था व Hydrogen ki khoj kisne ki thi ? तो बता दे, एक अलग गैस के रूप इसकी खोज सबसे पहले ब्रिटिश रसायनज्ञ और भौतिकविद् हेनरी कैवेंडिश (Henry Cavendish) ने सन् 1766 में की थी। उस समय उन्होंने इसका नाम ‘ज्वलनशील हवा’ व ‘inflammable air’ रखा तथा 1781 में उन्होंने अपने प्रयोगों द्वारा यह भी पता लगाया था कि यह गैस जलने पर पानी बन जाता है।

हालांकि कैवेंडिश से लगभग 89 वर्ष पहले वैज्ञानिक रॉबर्ट बॉयल ने लोहे के बुरादों और घुलनशील अम्लों (dilute acids) के बीच होने वाली रासायनिक अभिक्रिया से उत्पन्न हाइड्रोजन गैस के विषय में अपनी पुस्तक में वर्णन किया था। लेकिन तब बाॅयल अपने प्रयोगों द्वारा उसे एक अलग गैस रूप में पहचान नहीं दे पाए थे।

सन् 1783 में फ्रांस के दो वैज्ञानिकों एंटोनी लेवोज़ियर और पियेर सिमों लाप्लास ने एक साथ मिलकर कैवेंडिश के 1781 के प्रयोग को दोहराया और पुनः पाया कि हाइड्रोजन को जलाने पर पानी उत्पन्न होता है। इस गैस के इस गुण से प्रभावित होकर लेवोज़ियर ने इसका वर्तमान नाम ‘हाइड्रोजन’ रखा था। यह नाम दो ग्रीक शब्दों – hydro (पानी) + genes (बनाने वाला या उत्पन्न करने वाला) से मिलकर बना है।

हाइड्रोजन क्या है – 

इस गैस का नाम हाइड्रोजन (Hydrogen) एक यूनानी शब्द है जिसका अर्थ “जल का उत्पादक” है, पर रखा गया है। हाइड्रोजन गैस प्राणवायु ऑक्सीजन के साथ मिलकर जीवन के लिए जरूरी जल (H2O) का निर्माण करती है। हाइड्रोजन को आवर्त सारणी में पहले स्थान पर रखा गया है। हाइड्रोजन को “H” सिम्बल से डेनोट करते है। हाइड्रोजन गैस के मुख्य गुणों में इसका हल्कापन आता है। यह आवर्त सारणी का सबसे हल्का तत्व है।

हाइड्रोजन गैस हीलियम में बदलती है और यही किसी भी तारे की ऊर्जा का स्रोत है। हाइड्रोजन के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन की संख्या एक एक होती है। इसी कारण इसकी परमाणु संख्या भी एक होती है। हाइड्रोजन में न्यूट्रॉन नही पाया जाता है लेकिन हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटीरियम और ट्रिशियम में न्यूट्रॉन मौजूद होता है।

इस गैस की कोई गन्ध, रंग और स्वाद नही है। यह गैस वातावरण में बहुत जल्दी आग पकड़ लेती है। बहुत कम ताप पर हाइड्रोजन ठोस या द्रव में चेंज हो जाता है। हाइड्रोजन वैसे एक अधातु है लेकिन कई तत्वों के साथ धातु के समान कार्य करता है।

तत्व हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक कौन से है?

हाइड्रोजन के दो परमाणु मिलकर इसका एक अणु H2 बनाते है। हाइड्रोजन के समस्थानिक भी होते है। इन समस्थानिक में प्रोटीयम, ड्यूटीरियम और ट्रिशियम आते है। ड्यूटीरियम सामान्य हाइड्रोजन से दुगना भारी होता है जो ऑक्सीजन से मिलकर भारी जल का निर्माण करता है। हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक प्राकृतिक रूप से पाये जाते है।

हाइड्रोजन के उपयोग Uses Of Hydrogen In Hindi

हाइड्रोजन (Hydrogen) की वायु में उपस्थिति अल्प मात्रा में है। यह अल्प मात्रा भी वायुमंडल के ऊपरी भाग में है। तारों में हाइड्रोजन मुख्यतः पाया जाता है। गैसीय ग्रहों जैसे कि बृहस्पति या शनि में हाइड्रोजन होती है। हाइड्रोजन पृथ्वी पर योगिक के रूप में किसी अन्य तत्व के साथ मौजूद रहती है।

जैसे कि जल में ऑक्सीजन तत्व के साथ हाइड्रोजन होती है। हाइड्रोजन जल के अलावा अन्य तत्वों के साथ भी यौगिक बनाता है। नाइट्रोज तत्व के साथ मिलकर हाइड्रोजन अमोनिया (NH3), क्लोरीन के साथ मिलकर हाइड्रोजन क्लोराइड (HCL) बनता है।

वर्तमान में हाइड्रोजन तत्व (Hydrogen) की नाभिकीय क्रिया से हाइड्रोजन बम भी बनाये गए है जो सामान्य परमाणु बम से कई गुना खतरनाक है। अमेरिका द्वारा जापान के शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए अणु बमों से भी कई गुना शक्तिशाली हाइड्रोजन बम है। हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन भी कहा जाता है।

हाइड्रोजन कैसे बनती है?
हाइड्रोजन को प्रयोगशाला में लौह तत्व के साथ सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया करवाकर प्राप्त कर सकते है। हाइड्रोजन को जलाने पर पानी का निर्माण होता है। अल्प मात्रा में हाइड्रोजन परॉक्साइड बनता है। पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को अलग करके भी हाइड्रोजन प्राप्त किया जा सकता है।

हाइड्रोजन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
  1. जीवों के वजन का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा पानी, प्रोटीन और वसा (fat) के रूप केवल हाइड्रोजन ही होता है।
  2. किसी भी तरल की तुलना में तरल-हाइड्रोजन का घनत्व सबसे कम होता है।
  3. ठोस क्रिस्टलीय हाइड्रोजन का घनत्व किसी भी क्रिस्टलीय ठोस से सबसे कम होता है।
  4. हाइड्रोजन ही एकमात्र ऐसा तत्व है जो न्यूट्रॉन के बिना भी अस्तित्व में रहता है। इसके सबसे सामान्य और प्रचुर मात्रा में पाये जाने वाले समस्थानिक प्रोटियम (hydrogen-1) में केवल एक प्रोटॉन और एक इलेक्ट्रॉन ही होता है, इसमें कोई न्यूट्रॉन नहीं होता।
  5. महाविस्फोट व Big Bang के समय जिन तीन तत्वों का निर्माण हुआ था उसमें से हाइड्रोजन भी एक था, अन्य दो तत्व थे – हीलियम और लिथियम।
  6. हाइड्रोजन धनात्मक और ऋणात्मक दोनों तरह के आयन बनाता हैं; उसमें यह अभिक्रिया अन्य तत्वों की तुलना में बहुत ही तेजी एवं आसानी से होती है।
  7. हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, क्लोरीन और फ्लोरीन के साथ विस्फोटक रूप से प्रतिक्रिया करता है।
  8. हाइड्रोजन के यौगिकों को साधारणतः हाइड्राइड (hydride) कहा जाता है।
हाइड्रोजन से जुड़े 10 उपयोगी प्रश्न-उत्तर
  • हेनरी कैवेंडिश ने हाइड्रोजन के अलावा अन्य किस चीज कि खोज कि थी? – उन्होंने पृथ्वी के घनत्व तथा द्रव्यमान की भी गणना कि थी
  • तरल और ठोस हाइड्रोजन का निर्माण पहली बार किस वैज्ञानिक ने किया था? – सर जेम्स डेवर ने क्रमशः 1898 और 1899 में
  • हाइड्रोजन के स्थिर समस्थानिक ‘ड्यूटेरियम’ की खोज किसने और कब कि थी? – हेरोल्ड यूरे ने दिसंबर, 1931 में
  • विश्व के पहले हाइड्रोजन से भरे गुब्बारे का आविष्कार किसने किया था? – जैक्स चार्ल्स (Jacques Charles) ने 1783 में
  • विश्व के पहले हाइड्रोजन गैस की सहायता से उड़ने वाले वायुपोत (airship) का आविष्कार किसने किया था? – हेनरी गिफर्ड ने 1852 में
  • न्यूक्लियर पावर प्लांट में प्रयोग किया जाने वाला भारी पानी, हाइड्रोजन के किस समस्थानिक द्वारा बनाया जाता है? – ड्यूटेरियम (2H)
  • निकल-हाइड्रोजन बैटरी का उपयोग पहली बार कब किया गया था? – वर्ष 1977 में, अमेरिकी नौसेना के उपग्रह NTS-2 में
  • नवजात हाइड्रोजन क्या है? – ऐसा हाइड्रोजन जिसमें हाइड्रोजन का केवल एक परमाणु होता है और जो हाइड्रोजन के एक आयन के ह्यस (reduction) होने के बाद कुछ ही समय के लिए बनता है।
  • आज के रॉकेटों में ईंधन के रूप में किस चीज का प्रयोग किया जाता है? – तरल हाइड्रोजन का
  • भार के अनुसार पृथ्वी की भूपर्पटी (crust) में हाइड्रोजन कितना प्रतिशत है? – 0.14%


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"