गोण्डा। जिला महिला चिकित्सालय में लगभग दो माह से अल्ट्रासाउण्ड बंद होने केे चलते ना सिर्फ मरीजों को परेशानी हो रही है बल्कि अस्पताल में प्राइवेट अल्ट्रासाउण्ड कराने केे लिए लगे दलालों की भरमार सी आ गयी है। ऐसा तब है जब सरकार द्वारा गर्भवती महिला का फ्री इलाज एवं फ्री डिलेवरी का दावा जोर-शोर से किया जा रहा है। ऐसे में जब चिकित्सक की सलाह अल्ट्रासाउण्ड करवाने की होती है तो मजबूरी में मरीज को बाहर जाकर अल्ट्रासाउण्ड करवाकर कमीशनखोरी का शिकार होना पड़़ता है जिससे अनट्रंेंड लोगों के अल्ट्रासाउण्ड करने से रिजल्ट भी सही नही आता है। एक तरफ मरीजों का शोषण तो होता है साथ-साथ लाखो की मशीने भी अस्पताल में पड़ी-पड़ी खराब हो जाती है। जिसके रिपेयरिंग से लेकर बदलने तक के खर्च को सरकारी धन से पूरा किया जाता है जो जनता का परोक्ष नुकसान है। मामले पर छान-बीन करने पर ज्ञात हुआ कि 11 जून 2021 को डा0 सुषमा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा द्वारा निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण लखनऊ, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण देवीपाटन मण्डल, गोण्डा, प्रमुख सचिव लखनऊ एवं जिला अधिकारी गोण्डा को पत्र भेजंकर रेडियोलाॅजिस्ट की मांग की गयी। पूर्व में डा0 ए के राय अधीक्षक सीएचसी मनकापुर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय मे अल्ट्रासाउण्ड किया करते थे परन्तु डा0 ए के राय कोरोना पाजिटिव हो गए तबसे अभी तक कोई रेडियोलाॅजिस्ट महिला चिकित्सालय नही आया। चर्चा तो यह भी है कि स्वास्थ्य भवन लखनऊ मंें रेडियोलाॅजिस्ट उपलब्ध है परन्तु वे गोण्डा जैसे शहर में आना नही चाहते। यदि किसी की पोस्टिंग गोण्डा होती भी है तो वे राजनैतिक पहंुच के चलते रूकवा लेेते हंैंै। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका ने बताया कि आज साढ़े सात माह की गर्भवती महिला फातिमा निवासी बड़गांव सुबह 9 बजे भर्ती हुई जिसके रक्तश्राव हो रहा था, ऐसे मे अल्ट्रासाउण्ड की आवश्यकता पड़ी तो बाहर से अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए लिखना प़ंड़ा। डा0 अमित त्रिपाठी ने इलाज करके रक्तश्राव़ रोका और बेड रेस्ट की सलाह देकर उसे घर भेज दिया।
कूडे़ं के ढेर को लेकर सीएमएस ने लगाया नगरपालिका पर आरोप
अस्पताल परिसर में फैले कूडे़ं के ढेर को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा सिंह ने नगरपालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका से अस्पताल को डस्टविन तक नही दिया जा रहा। पालिका से कूड़ा उठाने वाले 7 से 10 दिन में एक बार आते हैं। गंदगी फैलने से मरीजों में संक्रमण होने का भय है और अधिशासी अधिकारी नगरपालिका से कहने पर वो बेरूखी से बात करते हैं इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका से दूरभाष पर बात करने पर उन्होने बताया कि जल्द ही डस्टविन मंगवाकर उपलब्ध करवा देंगेऔर कूड़ा रोज उठवाने की व्यवस्था भी जल्द ही की जायेगी मजबूरी में डस्टविन उपलब्ध नही करा सके बाकी कोई बेरूखी नही किया है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।