गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

blogar kee basic settings kaise kare ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज इन्टरनेट की दुनिया में प्रत्तेक इन्सान जानकारी रखना चाहता है। मित्रो ब्लागिंग करने की भी कई कटेबरी है। जैसे-कोई बलागिंग शौकिया करते है जिससे उनको इन्टरनेट की दुनिया मं मजा मिलता रहे। कुछ लोग ब्लागिंग अपना कैरियर बनाने व विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ ब्लागिंग को आया का जरिया भी बनाना चाहते है। परन्तु यदि आपने ब्लागिंग की शुरूआत अपने कैरियर को बनाने व इससे आय प्राप्त करने के लिए की है तो आपको ब्लागिंग के प्रति सजग रहकर कार्य करना होगा। साथ ही ब्लागिंग के क्षेत्र में जहां तक संम्भव हो सभी तरह की जानकारी रखना चाहिए। यदि नही है तो आज के इन्टरनेट के जमाने में कुछ भी असंम्भव नही आप इन्टरनेट से बहुत कुछ सीख सकते है। आज हालात यह है कि आप जिस भी टापिक पर जानकारी प्रदान करना चाहते हो इन्टरनेट को सर्च करे आपको तुरन्त मिल जायेगा। 

मित्रो यदि आपने ब्लागिंग को अपने कैरियर बनाने के लिए शुरूआत की है। तो सबसे पहले आप अपने ब्लाग या वेबसाइड की बेसिक सेटिंग्स की पूरी जानकारी रखे। क्योकि यह गूगल सर्च इंजन में बहुत महत्वपूर्ण भमिका निभाता है। यही नही यदि आपने  अपने ब्लाग या वेबसाइट की सही से सेटिंग्स कर रखा है ते आपके ब्लाग पर ट्रैफिक सही रहेगा और आपका ब्लाग का स्कोर भी हाई होगा। 

अधिकतर जब नये लोग ब्लागिंग के क्षेत्र में आते है तो उन्हे विशेष जानकारी नही होता। जिससे उनको काफी समस्याओ का सामना करना पडता है। ब्लाग या वेबसाइट का सेटिंग्स बडा महत्वपूर्ण होता है। क्योकि सर्च इंजन आपके ब्लाग या वेबसाइट को क्राल करने के लिए आपके ब्लाग के सेटिंग्स को फालो करता है। आज हम इस लिए ब्लाग के बेसिक सेटिंग्स पर चर्चा कर रहे थे। 

ब्लागर की बेसिक सेटिंग कैसे करे ?

यदि आप ब्लागर की बेसिक सेटिंग करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग की बेसिक सेटिंग करने में आसानी हो सके। 

स्टेप संख्या -01-
  • सबसे पहले आप अपने ब्लागर डेशर्बोड को लागिंन blogger dashboard login  कीजिए।
  • इसके बाद सेटिंग्स Settings पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अब सबसे ऊपर ही  दिए गए  बेसिक सेटिंग  में जाकर आपको निम्न सेटिंग करना होगा । 
Image SEO Friendly

Title: -
  • यह सेटिंग ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी क्योकि आपकी ब्लॉग की टाइटल लोगों को पता चलेगा की आपका ब्लॉग किससे रिलेटेड हैं । ब्लॉग की टाइटल देते समय ध्यान रहे टाइटल हमेशा यूनिक होना चाहिए। इस लिस्ट में सबसे ऊपर Title के ऊपर क्लिक करे 
  • अब आपको अपने ब्लॉग का टाइटल सबमिट करना है  उदाहरण के लिए जैसे - मेरा ब्लॉग है gondalivenews तो मैं इसका टाइटल डालूंगा Gondalivenews Online Hindi News सबमिट करूँगा 
  • अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे। 
Image SEO Friendly

Description: Description word
  • सबसे पहले अब आप Discretion पर क्लिक करे। 
  • इसे सुन कर ही आपको पता चल गया होगा, कि इसमें आप अपने ब्लॉग के बारे मे कम से कम 160 words तक लिख सकते है और विजिटर को इसके बारे में जानकारी करा सकते हैं, कि आपका ब्लॉग किस-किस टॉपिक से रिलेटेड हैं। परन्तु ध्यान रहे Discretion में टाइटल भी आना चाहिए एवं आपके साइट  से जुड़ी keywords भी होने चाहिए । क्योकि यह सर्च इंजन में रैंकिंग के समय काफी मदद करते हैं और गूगल आपके डिस्क्रिप्शन से यह  समझ पाता है कि आपका साइट किस टॉपिक पर है।  इसके बाद आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड डिस्क्रप्शन सबमिट  करे ।  
  • अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे। 
Image SEO Friendly

Blog Language: 
  • सबसे पहले अब आप blog language पर क्लिक करे। 
  • आप आप जिस भाषा में अपना ब्लॉग लिखते हैं उसी भाषा को यहां पर चुने क्योकि  ब्लॉगर के जितने भी भाषाओं को सपोर्ट करता है उन सभी भाषाओं की  लिस्ट यहां पर आपको दिखाई देगा। अगर आपका ब्लॉग किसी और भाषा में हैं और वो भाषा इस लिस्ट में नहीं है और आप उस भाषा में ब्लॉग लिखते हैं तो फिर आगे चलकर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलना मुश्किल हो जाएगा। आपकी ब्लॉग किस भाषा में है वह सेलेक्ट करे । 
  • अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे। 
Image SEO Friendly

Adult Content: 
  • Show warning to blog readers:- यदि आपके ब्लॉग में एडल्ट कंटेंट हैं तो फिर इसके सामने एक छोटा सा बटन है उसके ऊपर क्लिक करके इसे इनेबल कर दें। 
  • Require age confirmation:-नोट-कुछ समय पश्चात्  आयु की पुष्टि की आवश्यकता है ।भी प्रदर्शित होगा आप   इसके सामने एक छोटा सा बटन है उसके ऊपर क्लिक करके इसे इनेबल कर दें। 
Image SEO Friendly

मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने इस आर्टिकल को पढ कर सफलता पूर्वक अपने ब्लॉगर ब्लॉग की बेसिक सेटिंग कैसे करे,को  अच्छी तरह से समझ गये होगें। अब नई शैली को देखने के लिए एक  बार जाँच अवश्य करें। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग की बेसिक सेटिंग कैसे करे, के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें। 


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"