मित्रो मैने आप लोगो को पिछले आर्टिकल में ब्लागर टेम्प्लेट को मोबाइल फ्रेन्डिली बनाने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराये थे। और आज मित्रो हम आप लोगो को ब्लागर ब्लाग में मोबाईल व्यूपोर्ट एरर फिक्स करने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। ब्लागर में मोबाइल व्यूपोर्ट एरर यदि आपने नही फिक्स किया तो यह ब्लागर एसईओ की दृष्टि से आपके ब्लाग के लिए नुकसान दायक है। क्योकि जब भी सर्च कन्सोल आपके ब्लाग को स्कैन करते है,तो ऐसे में आपके ब्लागर ब्लाग में मोबाईल ब्यूर्पोट फिक्स न होने की वजह से एरर प्रदर्शित हुआ करते है। इन्हे हम मेटा टैग इन्सपेक्टर के माध्यम से अपने ब्लागर ब्लाग के मोबाइल एरर को चेक कर सकते है। यदि आपके ब्लागर ब्लाग में भी मोबाइल एरर फिक्स नही तो आप मेटा टैग इंस्पेक्टर के माध्यम से चेक कर इसे फिक्स कर सकते है। जिससे आपके ब्लागर में सर्च इन्जन स्कैन करे तो मोबाइल व्यूर्पोट एरर न प्रतिशत हो जिससे आपके कन्टेन्ट सर्च रिजल्ट में आ सके ।
मेटा टैग इन्सपेक्टर क्रोम एक्शटेन्शन क्या है ?
इस एक्सटेंशन का उपयोग किसी पृष्ठ के अंदर मौजूद मेटाडेटा को खोजने के लिए किया जाता है जो आमतौर पर ब्राउज करते समय उपलब्ध नहीं होता है। मेटाडेटा केवल सामान्य HTML मेटा टैग नहीं है, लेकिन XFN टैग, विभिन्न माइक्रोफॉर्मेट्स, हाल ही में शुरू की गई कैनोनिकल विशेषता, नो-फॉलो लिंक, और इसी तरह। यह दिलचस्प साइट के कुछ गुणों को प्रकट करने में मदद करता है। किसी वेबपृष्ठ के मेटा टैग को देखने के लिए, सामान्य विधि पृष्ठ के स्रोत कोड को देखना है। मेटा इंस्पेक्टर इस प्रक्रिया को सरल बनाता है और आपको पृष्ठ के भीतर वेबपृष्ठ के मेटा टैग को देखने की अनुमति देता है। यह एक्सटेंशन मुख्य रूप से वेब डेवलपर्स के लिए लक्षित है, जिन्हें वेबमास्टर्स के Google दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए अपनी साइट के विवरण टैग को सत्यापित करने की आवश्यकता है।
यदि आप ब्लागर ब्लाग में मोबाइल व्यूर्पोट एरर फिक्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लागर में मेटा टैग इन्सपेक्टर का आप अपने ब्लाग में क्रोम एक्शटेन्शन इन्स्टाल करे और ब्लाग के दाहिने तरफ ऊपर बने एक्शटेन्शन पर क्लिक करके अपने ब्लाग ब्लाग को चेक करे कि आपके ब्लाग में मोबाइल व्यूर्पोट एरर है या नही।
मेटा टैग इन्सपेक्टर क्रोम एक्शटेन्शन कैसे इन्स्टाल करे ?
यदि आप अपने ब्लाग या वेबसाइट पर मेटा टैगइन्सपेक्श्र को इन्स्टाल करना चाहते है तो आपको दिये गये स्टेप को फालो करना होगा।
स्टेप संख्या-01-
- सबसे पहले आप मेटा टैग इन्सपेक्टर क्रोम एक्शटेन्शन के वेबसाइट पर क्लिक कर विजिट करे।
- इसके बाद अब आप Add to Chreme पर क्लिक करे ।
स्टेप संख्या-02-
- अब आप Add extension पर क्लिक कर इन्स्टाल कर ले।
ब्लॉग में मोबाइल व्यूपोर्ट एरर कैसे फिक्स करें ?
ब्लागर में यदि आप मोबाइल व्यूपोर्ट एरर फिक्स करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लागर में मोबाइल व्यूपोर्ट एरर फिक्स करना आसान हो सके।
स्टेप संख्या-01-
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशर्बोड लागिंन कर ओपेन करे।
- अब आप Thmeपर क्लिक करे।
- अब आप Customize पर क्लिक करे।
- अब आप Edite HTML पर क्लिक करे इसके बाद एक नया पप अप विन्डो ओपेन होगा।
स्टेप-संख्या-02
01- अब आप <head> के नीचे दिखाई दे रहे इस कोड को खोज करके ( Delete) डिलेट कर दे।
02- जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए ता आप ( SAVE ) सेव बाटन पर क्लिक कर सुरक्षित सेव ( SAVE ) कर ले।
अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागर ब्लाग में मोबाईल व्यूर्पोट एरर कैसे फिक्स करे ? के इस आर्टिकल को अच्छे से पढ कर अपने ब्लाग में मोबाइल व्यूपोर्ट एरर फिक्स कर लिया होगा। यही नही आप लोगो ने मोबाइल व्यूपोर्ट एरर फिक्स करने के साथ ही मेटा टैग इन्सपेक्टर क्रोम एक्शटेंशन के द्वारा जांच भी कर लिया होगा। हां यदि आप लोगो को इस रिलेटेड आर्टिकल से किसी प्रकार की कोई समस्या महसूस होने पर आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते है। या हमारे ईमेल gondalivenews@gmail.com या दूरभाष 8303799009 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।