मित्रो ब्लागर ब्लाग बनाने के बाद हमें ऐसी कई महत्वपूर्ण सेटिंग्स करना होता है जिससे हमारा ब्लाग सर्च इंजन के अनुकूलन बन सके यानि की हमारा ब्लाग एसईओ फ्रेन्डिली हो सके । जब हम नये होते है तो हमें इन सब बातो की जानकारी नही होता है। जिससे हमारा ब्लाग सर्च इंजन के अनुकूलन नही हो पाता जिससे ब्लाग अच्छे से रैंक नही कर पाता। जब हम ब्लाग में कोई पोस्ट लिखकर प्रकाशित करते है तो वह सर्च इंजन के अनुकूलन प्रदर्शित नही होता। जिससे हमें आर्गेनिक ट्रैफिक ठीक प्रकार से प्राप्त नही हो पाता है। गूगल सर्च रिजल्ट में सिर्फ पोस्ट टाइटिल के पहला 65 शब्द ही प्रदर्शित करता है बाकी के सभी कट हो जाता है। चूकी ब्लागर में ब्लाग टाइटिल पहले प्रदर्शित होने की वजह से आपकी पोस्ट टाइटिल बहुत कम प्रदर्शित होता है। यह देखा गया है कि विजिटर सिर्फ उन्ही परिणामो को देखना पसन्द करते है जिनके र्शीर्षक में कीवर्ड होते है जो खोज परिणामो में प्रदर्शित होते है। यह सत्य है कि विजिटर ब्लाग के शीर्षक के बजाय पोस्ट के शीर्षक पर अधिक ध्यान केन्द्रित करते है। परन्तु आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करायेगे। कि कैसे सर्च इंजन में ब्लाग टाइटिल से पहले पोस्ट टाइटिल को कैसे प्रदर्शित कराये ?
उदाहरण के माध्यम से देखे-
ब्लागर पर हम जब भी कोई पोस्ट लिखकर प्रकाशित करते है तो वह सर्च इंजन में कुछ इस प्रकार से प्रदर्शित होता है। जैसे- पहले उसमें ब्लाग टाइटिल प्रदर्शित होता है और उसके बाद पोस्ट टाइटिल प्रदर्शित होता है। मान लीजिये कि मैने एक पोस्ट लिखी जिसका टाइटिल है- सर्च इंजन में ब्लाग टाइटिल से पहले पोस्ट टाइटिल कैसे प्रदर्शित करे ? तो वह सर्च रिजल्ट में नीचे दिये गये इमेज के अनुसार प्रदर्शित होगा ।
Gonda live news - Hindi blog - सर्च इंजन में ब्लाग टाइटिल से पहले पोस्ट टाइटिल |
---|
यानि की पहले उसमे ब्लॉग का टाइटिल प्रदर्शित होता है और बाद में पोस्ट का टाइटल जिससे विजिटर को पोस्ट का टाइटल पूरा दिखाई नहीं देता है। क्योकि Search Results में 65 characters में ही पोस्ट टाइटल प्रदर्शित होता है। लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको जो जानकारी उपलब्ध कराने जा रहा हूँ उससे Blogspot Blog की यह कमी दूर हो जाएगी जिससे ब्लागस्पाट ब्लॉग की पोस्ट Search Engine में कुछ इस तरह से प्रदर्शित होगा ।
सर्च इंजन में ब्लाग टाइटिल से पहले पोस्ट टाइटिल को कैसे प्रदर्शित करे ?-Gonda live news |
---|
तो इस प्रकार पोस्ट टाइटिल ब्लाग टाइटिल से पहले प्रदर्शित होता है। जिससे विजिटर आपकी पूरी पोस्ट टाइटिल पढ सकता है। इसका नतीजा यह होता है कि आपके ब्लाग की आर्गेनिक ट्रैफिक में बृद्धि होने लगता है।
सर्च इंजन में ब्लाग टाइटिल से पहले पोस्ट टाइटिल को कैसे प्रदर्शित करे ?
सर्च इंजन में ब्लाग टाइटिल से पहले पोस्ट टाइटिल को प्रदर्शित कराने के लिए हम नीचे कुछ दिशा-निर्देश दे रहे है। इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करके आप आसानी के समझ सकते है।
दिशा-निर्देश संख्या 01
01- सबसे पहले आप नीचे दिये गये सर्च इंजन में ब्लाग टाइटिल से पहले पोस्ट टाइटिल को कैसे प्रदर्शित करने का कोड को कापी पेस्ट कर ले ।
स्टेप-संख्या-02
00-इसके लिए आप सबसे पहले ब्लागर डेशर्बोड में लागिंन करे ।
01-इसके बाद अब आप Theme पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप CUSTOMIZE पर क्लिक करे।
03-इसके बाद आप Edit HTML पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03
01- Theme Coding Open होने के बाद अब आप कीबोर्ड पर CTRL+F दबाकर <title <data:blog.pageTitle/></title> को खोज लीजिये।
02-अब ऊपर दिए गये निम्नलिखित कोड को कॉपी करके <title><data:blog.pageTitle/></title>. से बदलकर पेस्ट कर दे
03-इसके बाद अंत में अपने टेम्पलेट को सहेजें। आपकी सेटिंग के अनुसार इसे प्रदर्शित होने में कुछ समय लगेगा।
मित्रो अब जब भी सर्च इंजन के बूट्स आपके ब्लाग को दोबारा क्राल करेगें तो आपके ब्लाग के सभी पोसट सर्च इंजन में पहले से अच्छे तरीके से प्रदर्शित होने लगेगें। इससे अब आपके ब्लाग की सर्च इंजन रिजल्ट में दृश्यता खोजें बढ जायेगा।
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लाग में सर्च इंजन में ब्लाग टाइटिल से पहले पोस्ट टाइटिल को कैसे प्रदर्शित करे ? को अपने ब्लाग में अच्छे से एड कर लिया होगा। हां यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो इसके लिए आप लोग हमे ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट कर अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके। हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-gondalivenews.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।