गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

पीरियड कम करने के घरेलू उपाय, नुस्खे और तरीके

 
Image SEO Friendly

पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग होने को चिकित्सीय भाषा में "मेनोरेजिया" (menorrhagia) कहा जाता है। इसमें  पीरियड्स (मासिक धर्म) में असामान्य रूप से ज्यादा रक्तस्राव होना या पीरियड्स का ज्यादा दिन तक चलना, दोनों ही शामिल किये जाते हैं। इस लेख में पीरियड्स में ब्लीडिंग कम करने के उपाय, तरीके और नुस्खे बताये गए हैं। 

इसकी वजह से पीरियड्स के दौरान आपको हर दो या तीन घंटे में सेनिटरी पैड या टैम्पोन को बदलने की जरूरत पड़ सकती है। इसके कई शारीरिक लक्षण हो सकते हैं, जैसे पीरियड के दौरान पेट के निचले क्षेत्र में गंभीर और लगातर दर्द होना, थकान, सांस फूलना, मतली, सिर दर्द, मूड में बदलाव आना और अत्यधिक कमजोरी आना।

यह समस्या किसी भी उम्र की महिला को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, जवान किशोर जिनके पीरियड्स हाल ही में शुरू हुए हैं और वह महिलायें जो रजोनिवृत्ति के करीब हैं, उन्हें ये समस्या ज्यादा होती है।

मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव कई वजह से हो सकता है जैसे शरीर में हॉर्मोन का असंतुलन, फाइब्रॉएड (fibroids), मिसकैरेज या एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था), जन्म नियंत्रण के लिए आईयूडी (जैसे कॉपर टी) के दुष्प्रभाव से भी ये समस्या हो सकती है।

मासिक धर्म में ज्यादा ब्लीडिंग से आपकी रोजाना की गतिविधियाँ, भावनात्मक और सामाजिक जीवन प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्या जैसे आयरन की कमी से एनीमिया भी हो सकती हैं।

हमारी आपको सलाह है कि इस समस्या के सही निदान और इलाज के लिए अपने डॉक्टर से बात जरूर करें। लेकिन, आप डाइट में बदलाव करके या आसान घरेलू उपायों से भी पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग कम कर सकती हैं। आइये जानें इनके बारे में -


पीरियड्स कम करने का तरीका है कोल्ड कम्प्रेस - 
अगर आपको पीरियड्स में अधिक रक्तस्राव हो रहा है तो कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें। ठंडी सेक से वाहिकासंकीर्णन (vasoconstriction) होगा, जिसका अर्थ है रक्त वाहिकाओं का संकुचित होना। इससे रक्त का प्रवाह कम होगा, साथ ही पेट के निचले क्षेत्र का दर्द भी बंद होने लगेगा।

पीरियड्स कम करने के लिए कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल कैसे करें –
  • सबसे पहले कुछ बर्फ के टुकड़े एक पतली तौलिया पर रखें।
  • फिर तौलिये को बांध लें।
  • अब तौलिये को पेट के निचले क्षेत्र पर 15 से 20 मिनट के लिए रखें।
  • बर्फ को उस क्षेत्र पर लगाने के बाद कुछ देर के लिए आराम से लेट जाएं।
  • अगर जरूरत पड़े तो, इस उपाय को हर चार घंटे बाद इस्तेमाल करते रहें।
पीरियड्स कम करने के नुस्खे में शीरा फायदेमंद है -
शीरा पीरियड्स कम करने का एक प्रभावी उपाय है। यह आयरन से समृद्ध होता है, लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करता है और रक्त की मात्रा को बनाये रखता है जो पीरियड्स के दौरान कम हो जाती है। साथ ही, यह रक्त के थक्के को कम करता है और गर्भाशय की मांसपेशियों में होने वाले दर्द से आराम दिलाता है।   

पीरियड्स कम करने के नुस्खे में शीरा का इस्तेमाल दो तरीकों से करें –

पहला तरीका -
  • सबसे पहले एक या दो छोटी चम्मच शीरा को एक कप गर्म पानी या दूध में मिला लें।
  • फिर इस मिश्रण को पूरे दिन में एक बार जरूर पियें।
दूसरा तरीका -
  • आप आधा बड़ी चम्मच शीरा को एक ग्लास लेमनग्रास चाय में मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को सुबह और रात को सोने से पहले पियें।
  • अच्छा परिणाम पाने के लिए इस उपाय को कुछ महीने तक दोहराएं।
मासिक धर्म को कम करने के उपाय में सेब के सिरके को शामिल करें -
पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग को रोकने के लिए आप सेब के सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को साफ करने में मदद करता है और हार्मोन को भी संतुलित रखता है। यह अन्य लक्षण जैसे पेट दर्द, सिर दर्द और थकान का भी इलाज करता है।

मासिक धर्म को कम करने के उपाय में सेब के सिरके का इस्तेमाल कैसे करें -
  • सबसे पहले एक या दो छोटी चम्मच कच्चा और बिना छना सेब का सिरका एक ग्लास पानी में लें। 
  • फिर मिश्रण को पी जाएँ।
  • अच्छा परिणाम पाने के लिए, इस मिश्रण को माहवारी के दौरान पूरे दिन में तीन बार पियें।
मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव कम करने के लिए लाल रास्पबेरी का इस्तेमाल करें - 
लाल रास्पबेरी की पत्तियां महिलाओं के लिए फायदेमंद होती हैं जो पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग के प्रवाह से पीड़ित होती हैं। इनमें टैनिन्स (tannins) होता है जो गर्भाशय की मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद करता है। साथ ही, यह पेट के निचले क्षेत्र के दर्द को भी कम करता है।

मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव कम करने के लिए लाल रास्पबेरी का इस्तेमाल कब तक करें –
  • सबसे पहले एक बड़ी चम्मच सूखी लाल रास्पबेरी की पत्तियों को एक कप गर्म पानी में डाल दें।
  • अब बर्तन को ढक दें और दस मिनट के लिए पानी को उबालते रहें।
  • अब इस मिश्रण को छानें और पी जाएं।
  • मिश्रण को पूरे दिन में तीन बार पियें।
  • इस चाय को पीरियड्स शुरू होने से एक हफ्ता पहले पीना शुरू कर दें और पीरियड के दौरान भी इस चाय को पीते रहें।
माहवारी कम करने के उपाय में लाल मिर्च का उपयोग करें -
पीरियड्स कम करने के लिए आप लाल मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शरीर में रक्त प्रवाह को भी संतुलित करने में मदद करता है। इसके अलावा, लाल मिर्च हॉर्मोन को संतुलित रखता है और अधिक ब्लीडिंग के लक्षणों से आराम दिलाता है।

माहवारी कम करने के उपाय में मेथी के बीज​ का इस्तेमाल कैसे करें –
  • सबसे पहले आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर को एक ग्लास गुनगुने पानी में मिला दें।
  • अब ग्लास में कुछ मात्रा में शहद मिलाएं। 
  • इस मिश्रण को पीरियड्स के दौरान पूरे दिन में दो से तीन बार पियें।
  • आप पूरे दिन में एक बार इसके सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं, लेकिन लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से बात जरूर कर लें।
पीरियड में ब्लड कम करने के उपाय में मेथी के बीज की मदद लें -
आयुर्वेद के अनुसार, मेथी के बीज मासिक धर्म में होने वाली अत्यधिक ब्लीडिंग को कम करने में मदद करते हैं। यह गर्भाशय के कार्यों में भी सुधार लाता है और शरीर में हॉर्मोन को संतुलित करता है।

पीरियड में ब्लड कम करने के उपाय में मेथी के बीज का इस्तेमाल कैसे करें -
  • सबसे पहले एक छोटी चम्मच मेथी के बीज को दो कप पानी में मिला लें।
  • इसे तब तक उबालें जब तक मिश्रण आधा न हो जाए।
  • अब इस मिश्रण को छान लें और फिर छानने के बाद इसमें कुछ मात्रा में शहद मिलाएं।
  • गुनगुने मिश्रण को पी जाएं और पीरियड्स के दोरान भी इसे पूरे दिन में दो से तीन बार पियें।
पीरियड्स में ब्लीडिंग कम करने का उपाय है दालचीनी का सेवन -
दालचीनी पीरियड कम करने के लिए प्रभावी मानी जाती है। यह जड़ी बूटी गर्भाशय में रक्त प्रवाह कम करके रक्तस्राव को कम कर देती है। इसके अलावा, इसके सूजनरोधी और एंटीस्पास्मोडिक गुण ऐंठन से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

पीरियड में ब्लड कम करने के उपाय में दालचीनी का इस्तेमाल दो तरीकों से करें -

पहला तरीका -
  • सबसे पहले एक छोटी चम्मच दालचीनी पाउडर को एक कप गर्म पानी में मिला लें।
  • कुछ देर के लिए इस मिश्रण को उबालने को रख दें।
  • उबलने के बाद मिश्रण में शहद मिलाएं और पूरे दिन में दो बार इस मिश्रण को पियें।
दूसरा तरीका -
  • इसके अलावा दालचीनी की छाल के अभिमिश्रण (tincture) को पूरे दिन में दो बार तीन बूंद लें।
  • आप 15 से 30 बूंद दालचीनी के आवश्यक तेल को एक चौथाई पानी में मिलाकर पूरे दिन में तीन बार पी सकते हैं।
  • इनमे से किसी भी उपाय को पीरियड्स के दौरान आजमाएं।
पीरियड्स कम करने के उपाय में कम्फ्रे प्रभावी है - 
वैद्यों के अनुसार, कमफ्रे (यूरोप में पाए जाने वाली एक जड़ी बूटी) पीरियड्स में अधिक ब्लीडिंग को नियंत्रित करने का बेहतरीन उपाय है। यह जड़ी बूटी रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने में मदद करती है, जिससे अत्यधिक ब्लीडिंग कम होती है। 

पीरियड्स को कम करने के उपाय में कम्फ्रे का इस्तेमाल कब तक करें –
  • सबसे पहले दो छोटे चम्मच कमफ्रे की पत्तियों को एक कप गर्म पानी में मिला लें।
  • अब बर्तन को ढककर रखें और फिर 20 मिनट के लिए मिश्रण को उबलने को छोड़ दें।
  • मिश्रण को छाने और फिर मासिक धर्म के दौरान पूरे दिन में एक बार इसे जाएं।
मासिक धर्म को कम करने के लिए आयरन से समृद्ध आहार खाएं -
आयरन महिलाओं के लिए बहुत अच्छा खनिज है जो एनीमिया की कमी को दूर करने में मदद करता है। इससे मासिक धर्म में होने वाले अधिक रक्तस्राव को भी कम करने में मदद मिलती है।

मासिक धर्म को कम करने के लिए आयरन से समृद्ध कौन से आहार खाएं -
  • आप डॉक्टर से बात करने के बाद आयरन के सप्लीमेंट्स भी खा सकते हैं।
पीरियड कम करने का तरीका है मैग्नीशियम से समृद्ध आहार खाना - 
महिलाओं में हॉर्मोन जैसे प्रोजेस्टेरोन (progesterone) और एस्ट्रोजन (estrogen) को संतुलित करने के लिए मैग्नीशियम बेहद अहम खनिज है। इसके अलावा, मैग्नीशियम की कमी से भी पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती है। इसलिए, ब्लीडिंग को कम करने के लिए मैग्नीशियम से समृद्ध आहार खाएं।

पीरियड कम होने के उपाय में मैग्नीशियम से समृद्ध कौन से आहार खाएं -
  • मैग्नीशियम से समृद्ध आहार जैसे ओट्स, नट्स और बीज, एवोकाडो, डार्क चॉकलेट, कद्दू और तरबूज।
  • मैग्नीशियम के सप्लीमेंट लेने के लिए अपने डॉक्टर से बात जरूर करें।
पीरियड में ब्लीडिंग कम करने के कुछ टिप्स - 
पीरियड में ब्लीडिंग कम करने के लिए यहाँ कुछ टिप्स बताई गयी हैं। यह भी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं -
  • आपको पीरियड्स में कितनी ब्लीडिंग हो रही है, इस बात को नोट करके रखें।
  • अपने साथ एक या दो से ज्यादा सेनिटरी पैड और टेम्पोंस (tampons) रखें।
  • अगर पीरियड्स के दौरान पेट के निचले क्षेत्र में दर्द होता है तो उस क्षेत्र और कमर पर सिकाई करने वाली गर्म बोतल लगाएं।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"