फैलोपियन ट्यूब में रुकावट क्या होता है ? फैलोपियन ट्यूब (Fallopian Tube), गर्भाशय के दोनों ओर दो पतली ट्यूब होती हैं जो एक विकसित अंडे को अंडाशय से गर्भाशय तक लाती हैं। यह ट्यूब निषेचन (fertilization) की प्रक्रिया के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। निषेचन तब होता है जब विकसित अंडे फैलोपियन ट्यूब से होते हुए गर्भाशय में आ रहे होते हैं।
फैलोपियन ट्यूब के बंद होने से अंडे गर्भाशय तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे निषेचन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती और गर्भधारण नहीं हो पाता है।
जब किसी बाधा के कारण महिला के अंडाशय से अंडे गर्भाशय तक नहीं पहुंच पाते हैं, तो कहा जाता है कि उसे "फैलोपियन ट्यूब में रुकावट" होने की समस्या है।
संक्रमण, सर्जरी और बार-बार होने वाले जखम के बाद फैलोपियन ट्यूब में अंदरूनी घावों के कारण फैलोपियन ट्यूब में रुकावट हो सकती है।
आमतौर पर फैलोपियन ट्यूब बंद होने के गर्भधारण करने में समस्या के अलावा कोई लक्षण नहीं होते हैं। कुछ मामलों में, इससे पेट के एक तरफ हल्का, तेज़ या निरंतर दर्द हो सकता है।
अगर आप काफी समय से गर्भधारण नहीं कर पा रही हैं, तो आपके डॉक्टर फैलोपियन ट्यूब में बाधा का निदान कर सकते हैं। गर्भधारण में समस्या के अन्य कारणों के लिए आपको अल्ट्रासाउंड और अन्य परीक्षणों की आवश्यकता हो सकती है।
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का इलाज उपलब्ध है लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि रुकावट कितनी है। अगर आपकी दोनों में से एक ट्यूब में रुकावट है, तब भी आप गर्भवती हो सकती हैं क्योंकि ओवुलेशन (Ovulation) के दौरान, हर महीने अलग-अलग अंडाशय से अंडा गर्भाशय में आता है। फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के लिए निषेचन की दवाएं और सर्जरी भी उपलब्ध हैं।
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के लक्षण -
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के क्या लक्षण होते हैं ?
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के लक्षण निम्नलिखित हैं -
- आमतौर पर फैलोपियन ट्यूब में रूकावट होने का एकमात्र लक्षण होता है गर्भधारण करने में समस्या होना।
- कुछ मामलों में, फैलोपियन ट्यूब बंद होने से श्रोणि (Pelvis) व पेट में दर्द हो सकता है। यह दर्द हल्का, तेज़ या निरंतर हो सकता है। इससे सम्बंधित दर्द पीरियड्स के दौरान भी हो सकता है।
- फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के कारणों के अपने लक्षण भी हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर एंडोमेट्रिओसिस (अन्तर्गर्भाशय अस्थानता) से अक्सर मासिक धर्म में अधिक रक्तस्त्राव और पेट व श्रोणि में ज़्यादा दर्द होता है और यह आपके फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के जोखिम को बढ़ाता है।
- फैलोपियन ट्यूब में रुकावट बांझपन (प्रजनन क्षमता में कमी) का एक मुख्य कारण है। शुक्राणु व अंडे फैलोपियन ट्यूब में निषेचन (Fertilization) के लिए मिलते हैं, फैलोपियन ट्यूब में रुकावट से निषेचन (Fertilization) में समस्या आ सकती है।
- कभी-कभी फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के कारण निषेचित अंडा कहीं और अटक जाता है जिससे एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था) होती है।
- अगर किसी महिला को यह आभास होता है कि उन्हें एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था) की समस्या है, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
- एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था) में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं होते हैं। हालांकि, कई महिलाओं को इसमें गर्भावस्था के लक्षण हो सकते हैं, जैसे कि पेट के एक तरफ दर्द होना या योनि से रक्तस्त्राव होना।
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के कारण और जोखिम कारक -
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के क्या कारण होते हैं ?
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के कारण निम्नलिखित हैं -
पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
पीआईडी एक ऐसी स्थिति है जिसमें संक्रमण के कारण श्रोणि (Pelvis) में सूजन होती है। यह एक यौन संचारित रोग है जो आपकी फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का कारण बन सकता है।
एसटीडी (यौन संचारित रोग)
क्लैमाइडिया या सूजाक (गोनोरिया) जैसे अन्य यौन संचारित रोग के कारण भी फैलोपियन ट्यूब में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इन समस्याओं का समाधान होने के बाद भी यह आपकी फैलोपियन ट्यूब में रुकावट पैदा कर सकते हैं।
एंडोमेट्रिओसिस (अन्तर्गर्भाशय अस्थानता)
यह फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का सबसे आम कारण है। हर महीने मासिक धर्म चक्र के दौरान, आपके गर्भाशय में एक परत बनती है जो मासिक धरम के दौरान निकल जाती है। एंडोमेट्रिओसिस से ग्रस्त महिलाओं में यह परत गर्भाशय के बाहर फैलने लगती है (कुछ गंभीर मामलों में, फैलोपियन ट्यूब व योनि में)। यह परत मासिक धर्म के दौरान निकलने की जगह जमा होती जाती है जिससे फैलोपियन ट्यूब में रुकावट आ सकती है।
सर्जरी
अगर आपकी फैलोपियन ट्यूब से सम्बंधित कोई सर्जरी हुई है, तो आपको फैलोपियन ट्यूब में रुकावट की समस्या हो सकती है। (और पढ़ें - अंडाशय से सिस्ट हटाने की सर्जरी)
अपेंडिक्स (अपेन्डिसाइटिस)
कुछ मामलों में, अपेंडिक्स की समस्याओं के कारण भी फैलोपियन ट्यूब में रुकावट हो सकती है।
हॉर्मोन की असामान्यताएं
हॉर्मोन में गड़बड़ी या असामान्यताओं के कारण फैलोपियन ट्यूब में रुकावट की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के जोखिम कारक क्या होते हैं ?
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के जोखिम कारक निम्नलिखित हैं -
- अगर गर्भपात या मिसकैरेज के कारण पहले कभी यूटीआई हुआ हो।
- कभी पहले हुई पेट की कोई भी सर्जरी।
- अगर एक्टोपिक प्रेगनेंसी हुई हो।
- पहले कभी फैलोपियन ट्यूब से सम्बंधित कोई सर्जरी हुई हो।
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के बचाव के उपाय -
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के बचाव के क्या उपाय होते हैं ?
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट से बचने के लिए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है -
- शराब के सेवन व धूम्रपान से बचें।
- ध्यान लगाने की कोशिश करें क्योंकि इससे तनाव (स्ट्रेस) कम होता है। (और पढ़ें - तनाव दूर करने के घरेलू उपाय)
- योग करें क्योंकि योग के कुछ आसनों से आपके प्रजनन अंगों का स्वास्थ्य सुधरता है।
- बाहर के खाने का सेवन कम करें।
- ताज़ा फल, हरी पत्तेदार सब्ज़ियों और नारियल तेल को अपनी खुराक में शामिल करें, इनमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। खट्टे फल, अंडे, आम और पालक में कैरोटीनॉयड (Carotenoids) होते हैं जिससे आपके एंजाइम और रक्त परिसंचरण में मदद करते हैं।
- विटामिन सी का सेवन करें क्योंकि इससे सूजन कम करने में मदद मिलती है।
- फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के कारण गर्भवती होने में समस्या हो सकती है लेकिन यह नामुमकिन नहीं है।
अपनी समस्या के लिए डॉक्टर से अपने उपचार के बारे में बात करें। एक स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखना, अच्छे भोजन का सेवन करना और नियमित व्यायाम करना मददगार साबित हो सकता है।
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का निदान -
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का निदान कैसे होता है ?
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का निदान करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि यह ट्यूब खुलती व बंद होती रहती हैं जिससे यह कह पाना मुश्किल हो जाता है कि ट्यूब में रुकावट है या वह बंद है।
चिकित्सा इतिहास के आधार पर डॉक्टर फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का निदान कर सकते हैं। जैसे - अगर किसी महिला को गर्भ धारण करने में समस्या आ रही है, तो फैलोपियन ट्यूब में रुकावट इसकी एक वजह हो सकती है।
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के निदान के लिए तीन मुख्य परीक्षण होते हैं -
हिस्टेरोसेलपिंगोग्राम या एचएसजी
हिस्टेरोसेलपिंगोग्राम एक तरह का एक्स रे है जिसे करने से पहले डॉक्टर आपके गर्भाशय में सुई के माध्यम से एक डाई डालते हैं। यह डाई हानिकारक नहीं होती। यह फैलोपियन ट्यूब तक जाती है जिससे डॉक्टर उसके आंतरिक भागों को ठीक से देख पाते हैं। अगर यह डाई फैलोपियन ट्यूब में नहीं जा पाती है, तो इसकी वजह रुकावट हो सकती है। एचएसजी आपके डॉक्टर के क्लिनिक में किया जा सकता है और यह आपके मासिक धर्म चक्र के पहले भाग में किया जाना चाहिए।
अल्ट्रासाउंड
अल्ट्रासाउंड भी हिस्टेरोसेलपिंगोग्राम जैसा ही होता है लेकिन इसमें फैलोपियन ट्यूब की तस्वीर बनाने के लिए ध्वनि का प्रयोग किया जाता है।
लैप्रोस्कोपी (Laparoscopy)
लैप्रोस्कोपी में, डॉक्टर आपके शरीर में एक छोटा सा चीरा लगाते हैं और उसमें एक छोटा सा कैमरा डाला जाता है जो फैलोपियन ट्यूब की अंदर से तस्वीरें लेता है। लैप्रोस्कोपी, फैलोपियन ट्यूब में रुकावट की जांच का सबसे सटीक तरीका है। हालांकि, डॉक्टर शुरूआती जांच के समय इसकी सलाह नहीं देते हैं क्योंकि यह चीरकर या काटकर की जाने वाली प्रक्रिया है।
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का उपचार -
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का इलाज कैसे होता है ?
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का इलाज निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है -
एक तरफ की फैलोपियन ट्यूब की रुकावट का इलाज मुश्किल नहीं होता है। अगर एक ही तरफ की फैलोपियन ट्यूब में रुकावट है, तो गर्भधारण करने में समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि अंडे दूसरी फैलोपियन ट्यूब से भी गर्भाशय तक आ सकते हैं। अप्रभावित फैलोपियन ट्यूब के द्वारा अंडे गर्भाशय तक आने की सम्भावना बढ़ाने के लिए कुछ दवाएं भी उपलब्ध हैं।
दोनों तरफ की फैलोपियन ट्यूब में रुकावट हो तो बिना उपचार के गर्भवती होना असंभव होता है। अगर फैलोपियन ट्यूब आंशिक रूप से बंद है, तो आप गर्भवती हो सकती हैं लेकिन इसमें एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था) का जोखिम बढ़ सकता है क्योंकि अंडे को गर्भाशय तक जाने की पूरी जगह नहीं मिलती है। इन मामलों में, उपचार के आधार पर डॉक्टर आपको आईवीएफ (टेस्ट ट्यूब बेबी) की सलाह भी दे सकते हैं।
अगर दोनों फैलोपियन ट्यूब में रुकावट है, तो दवाओं से इसका उपचार नहीं हो पाता है। इस मामले में, लैप्रोस्कोपी इसका सबसे सटीक इलाज होता है। कम उम्र की महिलाओं में लैप्रोस्कोपी के सफल होने की अधिक सम्भावना होती है। यह सर्जरी या तो रुकावट को ठीक कर देती है या उस ऊतक को हटा देती है जिसके कारण समस्या हो रही है। (और पढ़ें - प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए)
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट की जटिलताएं -
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट की क्या जटिलताएं होती हैं ?
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट की निम्नलिखित जटिलताएं हो सकती हैं -
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट से गर्भवती होने में समस्या हो सकती है लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। लैप्रोस्कोपी से रुकावट को हटाकर प्रजनन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। अगर सर्जरी मुमकिन नहीं है और आपका स्वास्थ्य अच्छा है, तो आईवीएफ (टेस्ट ट्यूब बेबी) के द्वारा बच्चा किया जा सकता है। (और पढ़ें - प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाले आहार)
इसकी सबसे सामान्य जटिलता है एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था)। अगर फैलोपियन ट्यूब में आंशिक रूप से रुकावट है, तो अंडा निषेचित तो हो जाता है परन्तु वह ट्यूब में फस सकता है जिससे एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था) होती है जो कि एक आपातकालीन स्थिति है। (और पढ़ें - गर्भ में बच्चे का विकास)
फैलोपियन ट्यूब के एक भाग को हटाने वाली सर्जरी से भी एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (अस्थानिक गर्भावस्था) का जोखिम बढ़ता है। इन जोखिम कारकों की वजह से डॉक्टर सर्जरी की जगह आईवीएफ (टेस्ट ट्यूब बेबी) की सलाह देते हैं।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।