गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

मेकअप प्राइमर क्या है और इसे कैसे लगायें

Image SEO Friendly


लड़कियों को मेकअप करने का काफी शौक होता है। हो भी क्यों न, मेकअप से मिलने वाला ग्लो और रेडिएंट लुक किसे पसंद नहीं। वहीं, मेकअप करने के कुछ देर बाद जब यह खराब हो जाता है, तो बेहद बुरा लगता है। वैसे तो मेकअप को देर तक बनाए रखने के लिए मार्केट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। इन उत्पादों की सही जानकारी और उपयोग का सही तरीका पता हो तो खूबसूरती में चारचांद लग जाते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है मेकअप प्राइमर। समय के साथ मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ रही है, लेकिन कई लोग आज भी मेकअप प्राइमर क्या है, इस बात से अंजान हैं। प्राइमर के बारे में कुछ लोगों को पता तो होता है, लेकिन उन्हें मेकअप प्राइमर कैसे लगाते हैं और मेकअप प्राइमर के फायदे के बारे में सटीक जानकारी नहीं होती है। इसी वजह से हम  इस लेख में मेकअप प्राइमर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

प्राइमर क्या होता है?
मेकअप करना और सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं होता। अगर आपको भी मेकअप का शौक है, तो मेकअप प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। वहीं, कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि प्राइमर क्या होता है। दरअसल, मेकअप प्राइमर कुछ और नहीं बल्कि एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो मेकअप और आपके चेहरे के बीच एक परत बनाता है। सरल शब्दों में कहें तो यह मेकअप व फाउंडेशन का एक बेस होता है। इसे मेकअप करने से पहले चेहरे पर लगाया जाता है। इसकी मदद से कई घंटों तक चेहरे पर मेकअप टिका रहता है। इसके अलावा, मेकअप प्राइमर के फायदे कई हैं, जिनके बारे में हम लेख में आगे विस्तार से बताएंगे। प्राइमर के फायदे से पहले आप यह जान लीजिए कि एक अच्छा प्राइमर का चयन कैसे किया जाता है।

आपके स्किन टाइप के अनुसार मेकअप प्राइमर कैसे चुनें?
प्राइमर खरीदते समय हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह आपके स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हो। यहां हम बता रहे हैं कि किस तरह से सही प्राइमर को चुना जा सकता है।
  • ऑयली स्किन के लिए मैट प्राइमर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • शुष्क व रुखी त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर चुनें। देखें कि प्राइमर के पैक पर ‘सूदिंग’ या ‘हाइड्रेटिंग’ जैसे शब्द लिखे हों। ड्राइ स्किन वाले जेल-बेस्ड प्राइमर का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • चेहरे पर अगर मुंहासे हो जाते हैं या बहुत संवेदनशील त्वचा है, तो वाटर-बेस्ड प्राइमर का चयन कर सकते हैं। मुंहासे की समस्या से ग्रसित त्वचा पर सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर लगाने से रोम छिद्र बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे अधिक होने की आशंका बढ़ सकती है।
  • अधिकतर चेहरा लाल रहने वाले लोगों को ग्रीन टिंट प्राइमर इस्तेमाल करना चाहिए।
  • ऐसे प्राइमर को चुनें जो चेहरे को पोषण देने वाली सामग्रियों से बना हो।
  • बढ़ती उम्र वाले लोगों को एंटीऑक्सीडेंट युक्त प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए।
प्राइमर लगाने का सही तरीका
प्राइमर को मेकअप करने से पहले कैसे लगाएं, यह हम नीचे बेहद सरल तरीके से बता रहे हैं।

सामग्री:
  • प्राइमर
प्राइमर लगाने से पहले चेहरे को ऐसे तैयार करें
  • प्राइमर लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और एक्सफोलिएट करें।
  • चेहरे को साफ करने के बाद तौलिए से पोंछ लें या फिर खुद से सूखने दें।
  • अब चेहरे पर अच्छा व लाइट मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • अगर आप चाहते हैं कि मेकअप घंटों तक चेहरे पर रहे तो ऐसा करना बेहद जरूरी है।
प्राइमर लगाने का तरीका:
  • चेहरा साफ करने के बाद हाथ के पीछे के हिस्से पर आवश्यकतानुसार प्राइमर लें।
  • अब फिंगर टिप्स की मदद से प्राइमर लगाएं।
  • प्राइमर लगाने की शुरुआत नाक के ऊपरी हिस्से से करें।
  • अब आराम से फिंगर टिप्स की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह इसे लगाएं।
  • उन जगहों पर खास ध्यान दें जहां मेकअप नहीं टिकता है। खासकर, टी-जोन में।
  • प्राइमर लगाने के बाद कुछ देर इंतजार करें।
  • इसे स्किन में ब्लेंड होने का समय दें।
  • प्राइमर के बाद फाउडेशन लगाएं।
  • अगर आप मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो चेहरे को प्राइमर लगाने के बाद ऐसे ही छोड़ सकती हैं।
  • यह चेहरे के रोमछिद्रों को भरकर स्मूद टेक्सचर देने में मदद करेगा।
  • प्राइमर कैसे लगाते हैं, यह बताने के बाद, आगे हम इसे लगाते हुए बरती जाने वाली सावधानियों और टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
प्राइमर लगाने के कुछ और टिप्स और सावधानियां
प्राइमर लगाने का सही तरीका तो हम बता ही चुके हैं। अब प्राइमर लगाने के टिप्स और सावधानियां जानना भी जरूरी है, जो कुछ इस प्रकार हैं:
  • प्राइमर लगाने से पहले चेहरे को साफ जरूर करें।
  • बिना मॉइस्चराइजर के चेहरे पर प्राइमर लगाने से बचें।
  • प्राइमर लगाते समय एक नियम याद रखें, लेस इस मोर। मटर के दाने के बराबर प्राइमर को ही चेहरे पर लगाएं।
  • प्राइमर लगाने का सबसे अच्छा तरीका है फिंगर टिप्स। बस ध्यान रहे कि फिंगर टिप्स बिलकुल साफ हों।
  • मेकअप प्राइमर को अच्छे से और बराबर मात्रा में पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • हल्के हाथों से कुछ देर गोलाकार में चेहरे की मालिश भी कर सकते हैं।
  • चेहरा अगर बेजान है और उसकी चमक चली गई है तो टिनटेड प्राइमर (Tinted Primer) का इस्तेमाल करें।
  • प्राइमर हमेशा फाउंडेशन के अनुकूल होना चाहिए।
  • आंखों के आसपास और पलकों पर भी प्राइमर लगाएं। यह तेल को अवशोषित करके मेकअप को फैलने से रोकने में मदद करता है।
मेकअप प्राइमर कैसे लगाते हैं, यह जानने के बाद मेकअप प्राइमर के फायदे जानना भी जरूरी है। चलिए, अब इसपर एक नजर डाल लेते हैं।

मेकअप प्राइमर इस्तेमाल करने के फायदे
  • मेकअप को फैलने से रोकता है।
  • प्राइमर लगाने के बाद मेकअप चेहरे पर घंटों तक टिका रहता है।
  • चेहरे और मेकअप के बीच परत का काम करके त्वचा को ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से बचाता है।
  • चेहरा टोन्ड दिखेगा।
  • त्वचा पर चमक आ जाएगी।
  • स्किन बेबी सॉफ्ट और स्मूद लगने लगेगी।
  • चेहरे के अन-इवन टोन को ठीक करने में मदद करता है।
  • झुर्रियों और फाइन लाइन्स को छुपाने का काम करता है।
  • चेहरे की लालिमा और पीलेपन को कवर करता है।
हर कोई अपने आप में बेहद खास और खूबसूरत होता है। इस खूबसूरती पर चार चांद लगाने में किस तरह से प्राइमर मदद करता है और प्राइमर क्या होता है, यह हम इस लेख में विस्तार से बता चुके हैं। आर्टिकल में प्राइमर कैसे लगाते हैं, जानने के बाद, अब आप अच्छी तरह प्राइमर लगा सकती हैं। साथ ही प्राइमर लगाने से पहले और लगाने के दौरान बताए गए टिप्स व सावधानियों का जरूर ध्यान रखें। मेकअप प्राइमर के बारे में पढ़ने के बाद भी अगर इस विषय से संबंधित कुछ सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक अपने सवाल पहुंचा सकते हैं। आगे हम रिडर्स द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दे रहे हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर मैं प्राइमर का उपयोग करूं तो मेकअप कब तक रहेगा?
एक अच्छा प्राइमर करीब 8 घंटे या उससे अधिक समय तक मेकअप को फैलने से रोकता है। मार्केट में लंबे समय तक मेकअप को चेहरे पर बनाए रखने का वादा करने वाले कुछ प्राइमर भी मौजूद हैं।

क्या सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर का उपयोग न करना बेहतर है?
सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर बड़े रोम छिद्रों और फाइन लाइन को कवर करने का काम करता है। मुंहासे और संवेदनशील त्वचा वालों को इसके उपयोग से बचना चाहिए। ऐसे लोगों को वाटर-बेस्ड प्राइमर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

क्या आंखों और होठों के लिए अलग-अलग प्राइमर उपलब्ध हैं?
हां, मार्केट में आंखों और होठों के लिए अलग प्राइमर उपलब्ध हैं। आप त्वचा पर लगाने वाले प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।




No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"