मणिपुरी जाति का एक युवक खंगबा संगीत प्रेमी था। उसका घर एक ऊँची पहाड़ी पर था। धन-धान्य की कमी न थी अतः वह सारा दिन प्रकृति की गोद में ही रहता। चिडियों की मधुर चहचहाहट, नदी की कलकल, हवा की सर-सर व तितलियों के पंखों की रंगीनी उसे बहुत भाती।
उसे हर चीज में संगीत ढूँढने की आदत थी। वह घंटों पहाड़ी झरने के पास बैठकर पानी गिरने की आवाज सुनता रहा। यूँ भी पहाड़ी लोग संगीत के दीवाने होते हैं।
एक बार वह एक अनजान गाँव में किसी काम से गया। जब वह सांझ ढले लौटने लगा तो सीटी की मधुर ध्वनि उसके कानों में पड़ी। वह अपना रास्ता छोड़कर सीटी बजाने वाले को ढूँढ़ने लगा।
शीघ्र ही मधुर धुन बजाने वाला उसके सामने था। खंगबा ने जेब से कीमती कंगन निकाला और उस युवक से बोला, 'देखो, तुम इसे ले लो, मुझे यह धुन सिखा दो।' वह युवक अचकचा उठा, “क्या?"
खंगबा ने समझा कि वह कुछ ज्यादा की उम्मीद में है उसने रुपयों की थैली भी उसके सामने धर दी। सीटी बजाने वाला समझ गया कि उसका पाला किसी सनकी से पड़ा है। उसने झट हामी भर दी। सब कुछ लेकर उसने सीटी की धुन सिखा दी और लौट गया।
खंगबा इतना खुश हुआ मानो खजाना हाथ लग गया हो। वह सारे रास्ते उस धुन को बजा-बजाकर आनंदित होता रहा। तभी उसे ध्यान आया कि वह पशुओं का बाड़ा खुला छोड़ आया था। कहीं जंगली जानवर उन्हें खा तो नहीं गए। यह विचार आते ही वह एकदम परेशान हो गया।
मुँह से बजती सीटी भी बंद हो गई थी। कुछ समय तक दिमाग पर जोर डालने से खंगबा को याद आ गया कि उसकी पत्नी ने बाड़े का दरवाजा बंद कर दिया था।
यह याद आते ही उसने चैन की साँस ली!
अचानक चलते-चलते उसे लगा कि कोई बेशकीमती चीज खो गई है। उसने अपनी जेबें व कपड़े टटोले मानो कुछ ढूँढ रहा हो।
मजे की बात तो यह थी कि उसे ध्यान ही नहीं आ रहा था कि क्या खो गया है? उसने दिमाग पर बहुत जोर डाला किंतु सब बेकार रहा। हाँ, दिल में इस बात का अफसोस जरूर था कि कहीं कुछ खो गया है।
वह मन मार कर एक पेड़ के नीचे बैठ गया। जब कुछ नहीं सूझा तो वह भाग्य को कोसने लगा-
कैसी किस्मत है मेरी
खोई चीज का नाम ही भूला
बुद्धि तू ही कुछ बता री
जाने कैसे मति गई मारी?
वहाँ से एक राहगीर जा रहा था। उसने रुककर पूछा, 'क्यों भई मुँह लटकाए क्यों बैठे हो?'
भई, मेरा खजाना लुट गया है। खंगबा निराश होकर बोला।
“अच्छा, ऐसा क्या था उसमें?" राहगीर ने दुखी स्वर में पूछा।
खंगबा ने माथे पर हाथ मारा-
'अरे, वही तो भूल गया हूँ।'
राहगीर खिलखिलाकर हँस दिया।
'जब याद ही नहीं तो गम किस बात का करना।' कहकर उसने जेब से तंबाकू निकाला और उसे मसलने लगा।
अचानक राहगीर के मुँह से वही स्वर निकला, जिसे खंगबा सीखकर आ रहा था। धुन सुनते ही खंगबा चिल्लाया-
'वो मारा पापड़ वाले को। यही धुन तो खो गई थी। इसे ही तो खोज रहा था। मरी का नाम भी याद नहीं आ रहा था।'
उसने लपककर राहगीर को गले से लगा लिया और मनपसंद धुन बजाने लगा। राहगीर ने हमारे खंगबा को पागल समझ लिया और बेचारा सिर पर पाँव रखकर भागा।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।