हिंदु पौराणिक तथ्यो और रिवाजो के अनुसार महिलाओं के लिए सोलह ऋंगार का प्रावधान है, जो ना सिर्फ औरत के सौंदर्य को बढाते हैं बल्कि इनके कुछ वैज्ञानिक या धार्मिक कारण भी होते हैं। इन्ही सोलह ऋंगारों में एक ऋंगार होती है पैर की बिछिया। बिछियां एक ऐसा आभूषण है जिसे हिंदु और मुस्लिम दोनो धर्मों की महिलाए धारण करती हैं। सामाजिक मान्यताओं के अनुसार सभी शादीशुदा महिलाओं को बिछिया पहननी चाहिए। आमतौर पर ये बिछिया चांदी धातु से बनी होती है। लोग इसे सिर्फ शादी के प्रतिक के रुप में देखते हैं मगर बहुत कम लोग जानते हैं की इसके पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी होते हैं, आईए आपको बताते हैं की चांदी की बिछिया पहनने के क्या क्या महत्व हैं।
बिछिया पहनने का महत्व गर्भाशय को नियन्त्रित करती है
अगर आपने ध्यान से देखा हो तो आपको पता होगा की बिछियां ज्यादतर दोनो पैरों की दूसरी उंगली में पहनी जाती है। हमारे शरीर की संरचना के अनुसार अंगूठे के पास वाली उंगली के पास एसी नस होती है जिसका सीधा संबंध महिला के गर्भाशय से होता है। यह गर्भाशय को नियन्त्रित करती है और रक्तचाप को संतुलित करने में सहायक होती है, इसलिए इस स्थान पर बिछिया पहनने से एक्यूप्रेशर के कारण यह नस एक्टिव रहती है और अपने कार्य को भली भांती करती है। यहां हम ये भी कह सकते हैं की पैरों की बिछियां महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढाने में कारगर साबित होती है।
मासिक चक्र को नियन्त्रित रखना
पैरों में पहने जाने वाली बिछियां के दबाव के कारण रक्तचाप नियन्त्रित और नियमिय रहता है और यह गर्भाशय तक सही मात्रा में पहुंचता है। बिछियां के इस प्रभाव के कारण महिलाओं को तनाव से मुक्ति मिलती है, जिसके फलस्वरुप उनका मासिक चक्र नियमित रहता है।
बांझपन को दूर करती है
पैरों की ये बिछियां गर्भाशय से सीधा संबंध रखती है अपने एक्यूप्रेशर से ये औरत की मासिक प्रक्रिया को नियमित रखते हुए उनकी प्रजनन क्षमता को बढाती है जिससे बांझपन जैसी शिकायतों से मुक्ति मिलती है।
मासपेशियों को व्यवस्थित करना
आयुर्वेद के अनुसार बिछिया पहनने से जो एक्यूप्रेशर होता है उस से तलवे से लेकर नाभि तक की सभी नसों और पेशियों सकारात्मक असर होता है और ये व्यवस्थित तरिके से कार्य करती है। इसके साथ साथ साईटिक नर्व की एक नस को भी बिछिया द्वारा दबाव दिया जाता है जिसके कारण आस - पास की सभी नसों में रक्त प्रवाह तेज होता है जिससे युरेटस, ब्लेडर के साथ साथ आंतों तक का रक्त प्रवाह ठीक होता है।
चांदी कि बिछिया का महत्व
चांदी उर्जा का एक अच्छा सुचालक धातु होता है जिस कारण चांदी की बिछियां पृथ्वी की ध्रुवीय उर्जा को शुद्ध करके उसे शरीर तक पहुंचाने का कार्य करती है, जिसके कारण पूरे शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचरण होता है और शरीर उर्जावान बनता है।
पौराणिक महत्व
हिंदु पौराणिक महाकाव्य रामायण में भी बिछियां का जिक्र आता है, जब लंकापति रावण माता सीता का हरण करके अपने विमान में ले जा रहा था तो सीता माता नें अपनी निशानी के रुप में पैर की बिछियां को निकाल कर जमीन पर गिरा दिया था, जिसकी पहचान भगवान राम ने की थी।
फैशनेबल बिछियां
आजकल बाजार में विभिन्न धातुओं और डिजाईनों की बिछियां उपलब्ध होती हैं। शादीशुदा महिलाएं तो बिछिया पहनती ही हैं साथ ही कुछ कुवारीं लड़कियां भी फैशन के लिए बिछियां का चयन करती हैं। आजकल फैशन के इस दौर में पैरों की इस बिछियां को टो रिंग के रुप में भी जाना जाता है जिसे लगभग हर उम्र की महिलाएं धारण करती है और अपने ऋंगार को बढाती हैं।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।