मित्रो ब्लाग बनाने के लिए अपने मनपसन्द इसईओ अनूकूलित टेम्पलेट्स डाउनलोड करने से ब्लाग की डिजाइन मे काफी सुधार हो जाता है। जिससे ब्लाग देखने में काफी सुन्दर लगता है,दरअसल हम जब भी कोई ब्लाग बनाते है । तो ब्लाग में उपलब्ध टेम्पलेट्स उतने अट्रैकटिव देखने में नही लगते। इस लिए यदि हमे अपने ब्लाग के लिए यदि मनपसन्द टेम्पलेट्स लगाना होता है तो इसके लिए हमें वेबसाइट से टेम्पलेट्स को डाउनलोड करना पडता है। किसी भी वेबसाइट पर उपलब्ध टेम्पलेट्स दो तरह के होते है जैसे-फ्री टेम्पलेट्स और भुगतान करके खरीदा गया टेम्पलेट्स। मित्रो जो भी कम्पनियां फ्री टेम्पलेट्स उपलब्ध करावाती है उनमें सभी फीचर मौजूद नही होता। और दूसरी सबसे बडी बात कोई भी कम्पनी आपको कुछ भी फ्री में उपलब्ध नही करवाती इस बात को आपको ध्यान में रखना होगा। क्योकि कोई भी साफ्टवेयर डिजाइनर अथक परिश्रम व मेहनत कर यदि किसी टेम्पलेट्स का डिजाइन उपलब्ध करवाता है। तो वह फ्री में बाटने के लिए नही। जाहिर सी बात है उसको उसके बदले उसका पारिश्रमिक चाहिए होता है। परन्तु प्रश्न यह उठता है कि उसका टेम्पलेट्स बगैर जाने कौन खरीदेगा ? ऐसे में टेम्पलेट्स डिजाइनर अपने कुछ टेम्प्लेट को प्रचार करने के लिए ग्राहको को फ्री में उपलब्ध करवाता है। जिससे उसके टेम्पलेट्स व ब्रान्ड का प्रचार हो सके,परन्तु इसके एवज में उसे भी तो कुद न कुछ चाहिए। ऐसे में डिाइनर फ्री में टेम्पलेट्स उपलब्ध कराये गये फीचर में सभी फीचर को उपलब्ध नही कराता । हां वह बदले में लाभ लेने के लिए फ्री टेम्पलेट्स से बैंकलिंक अवश्य प्राप्त करता है। जिससे उसके वेेेेबसाइट के रैकिंग में सुधार होने के साथ-साथ आसनी से प्रचार भी होता रहता है। दूसरी सबसे बडी नुकसान दायक बात यह होता है कि फ्री में उपलब्ध कराये गये टेम्पलेट्स क्रैक वर्जन होता है जिससे ब्लाग को कभी भी हैकर द्वारा हैक किये जाने की संम्भावना बना रहता है।
हां यदि आप अपने ब्लाग के डिजाइन को सुन्दर बनाने के लिए टेम्पलेट्स में बदलाव करना चाहते है। तो ऐसे में मै आपको यही सलाह दूगां कि आप अपने ब्लाग में फ्री वर्जन का टेम्पलेट्स न लगाये। इससे बहतर आपको जो भी टेम्पलेट्स ब्लाग में उपलब्ध है आप उसी टेम्प्लेट का प्रयोग करे। परन्तु यदि आपने यह सोच रखा है कि आपको अपने ब्लाग के टेम्पलेट्स को एक नया लुक देना है। तो आप इसके लिए अपने जेब को थोडा ढीला करे और टेम्पलेट्स खरीद कर लगाये। जिससे आपको पहली बात हैकिंग का डर नही रहेगा,दूसरी बात बैंकलिंक की समस्या भी नही होगा। तीसरी सबसे महत्वपूर्ण बात कि कि इससे आपके ब्लाग का एसईओ प्रभावित नही होगा।
आज हम आपको ब्लागर ब्लाग और वर्डप्रेस ब्लाग के विभिन्न कम्पनियो के टेम्पलेट्स वेबसाइट के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगें। आपको इनमें से जो भी टेम्पलेट्स पसन्द हो आप उसे डाउनलोड करके अपने ब्लाग को एक नया लुक दे सकते है। जब भी आप अपने blog या site के लिए template download करने से पहले आप ये जरूर चेक कर ले. जैसे template का design, color कैसा है ज्यादा light color का तो use नहीं किया गया है design unique होना चाहिए, template mobile friendly और seo friendly भी होना चाहिए। आप इन website से बहुत ही आसानी से template download कर सकते है पर इसमे आप फ्री और प्रीमियम दोनों तरह के blog template ले सकते है। फ्री template में आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकते है और प्रीमियम आप अपने मन के मुताबिक बदल सकते है दोस्तों अगर अभी अभी blogging शुरू किये है तो आप फ्री वाला ही उसे कीजिये क्योंकि जब इसके बारे में आप के पास अधिक जानकारी हो जाएगी तो आप प्रीमियम ले सकते है।
मित्रो गोयाबी टेम्पलेट्स में आप ब्लागर ब्लाग और वर्डप्रेस ब्लाग के मनपसन्द टेम्पलेट्स डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको by styles , byfeatures , by topics , by columns , by sidebars विभिन्न तरह के टेम्पलेट्स डाउनलोड कर सकते है। इसमें आप यदि चाहे तो फ्री वर्जन भी डाउनलोड कर सकते है। और यदि आप चाहे तो कुछ पैसे खर्च कर पेड वर्जन टेम्पलेट्स भी डाउनलोड कर सकते है। यदि टेम्पलेट्स की बात करे तो गोयाबी में आपको सभी प्रकार के टेम्पलेट्स की डिाजाइन उपलब्ध मिलेगा।
मित्रो थीम फोरेस्ट में आपको ब्लागर ब्लाग एवं वर्डप्रेस ब्लाग,आदि के दोनो वर्जन की थीमो की बहुतायत देखने को मिलेगा। परन्तु मित्रो इसमें आपको मात्र पेड वर्जन थीम की ही उपलब्धता है। यदि आप अपने जेब से कुछ खर्च कर एक यूनिक व बढिया मनपसन्द थीम की तलाश में है। तो संम्भवतः यहा आपकी इच्छा पूर्ति हो सकता है। इनके द्वारा डिजाइन किये गये सभी थीम आपको पसन्द आयेगें। बशर्ते आप अपने बजट के अनुसार कोई भी थीम कलेक्शन का चयन कर सकते है। यह मल्टी टेम्पलेट्स डिजाइनर कम्पनी है जो कि सभी तरह के ब्लाग के थीमो के लिए डिजाइन की उपलब्धता कराता है।
मित्रो bestbloggertemplates टेम्पलेट्स में आप ब्लागर ब्लाग के मनपसन्द टेम्पलेट्स डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको by Columns , by Sidebar , by Styles , by More Styles Colors विभिन्न तरह के टेम्पलेट्स डाउनलोड कर सकते है। इसमें आप यदि चाहे तो फ्री वर्जन भी डाउनलोड कर सकते है। और यदि आप चाहे तो कुछ पैसे खर्च कर पेड वर्जन टेम्पलेट्स भी डाउनलोड कर सकते है। यदि टेम्पलेट्स की बात करे तो गोयाबी में आपको सभी प्रकार के टेम्पलेट्स की डिाजाइन उपलब्ध मिलेगा।
एमएस डिजाइन में आप सिर्फ ब्लागर ब्लाग के टेम्पलेट्स ही डाउनलोड कर सकते है। यह टेम्पलेट्स डिजाइन कम्पनी बहुत ही साधारण एवं साफ सुन्दर टेम्पलेट्स की डिजाइन को उपलब्ध करवाती है। जो देखने में काफी प्रोफेशन लगते है। यहा पर भी आपको फ्री एवं पेड दोनो तरह के वर्जन उपलब्ध है। आप अपने पसन्द का कोई भी टेम्पलेट्स को डाउनलोड कर सकते है। एमएस डिजाइन में आपको अधिकतर पेड वजर्न की उपलब्धता मिलेगा। लगभग 40 प्रतिशत फ्री वर्जन की भी उपलब्धता होता है।
नामिनाकिकी वेबसाइट में आपको सबसे पहले टेम्पलेट्स कटेगरी में जाना होगा। उसके बाद ही आप अपने ब्लाग के लिए थीम की कटेगरी का चयन कर टेम्पलेट्स डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ ब्लागर ब्लाग के ही टेम्पलेट्स मिलेगे। आपको इस वेबसाइट में फ्री वर्जन और पेड वर्जन दोनो की उपलब्धता मिलेगा। इसके टेम्पलेट्स आपको आधुनिक माडल के मिलेगें।
टेम्पलेट्स यार्ड एडवांस टेम्पलेट्स थीम को डिजाइन करता है। जिससे आपके टेम्पलेट्स की लोडिंग स्पीड बहुत अच्छी होता है। यदि आप अपने ब्लाग को एक स्मार्ट लुक देना चाहते है तो इस टेम्पलेट्स वेबसाइट में जाकर एक बार अपने मनपसन्द के टेम्प्लेट को अवश्य चेक कर सकते है। इनके टेम्पलेट्स में आपको फोटाग्राफी,डिजाइन,म्यूजिक,स्माल बिज,होटल, के अलावा आपको न्यूज ब्लाग आदि टेम्पलेट्स के डिजाइन की प्रमुख रूप से बहुतायत होता है। इनमें भी आपको फ्री वजर्न एवं पेड वर्जन,दोनो तरह के टेम्पलेट्स की बहुतायत देखने को मिलता है।
आईडीएन थीम में आपको करी एक हजार से ऊपर टेम्पलेट्स के डिजाइन की उपलब्धता है। इनमें आपको सभी तरह के ब्लाग के थीम मिलेगें परन्तु यह भी सिर्फ ब्लागर ब्लाग के लिए ही टेम्पलेट्स उपलब्ध कराते हैं। इनके डिजाइन देखने में बहुत सिम्पल एवं साधारण लगते है परन्तु आधुनिक युग के हिसाब से आपको अपने मनपसन्द के सभी तरह के थीम की उपलब्धता को पायेगें।
इसके अलावा भी कुछ टेम्पलेट्स डिजाइनर वेबसाइट है जिनके लिंक नीचे दिये गये है। यदि आप चाहे तो इनमें से भी एक बार ट्राई करके देख सकते है। वैसे फिरहाल इन्टरनेट पर थीम उपलब्ध कराने वाले वेबसाइटो की बहुतायत है। जहां आपको एक से बढकर एक डिजाइन मिलेगे। बशर्ते आपकी पसन्द क्या है,डिजाइन इस बात पर निर्भर करता है।
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने रेस्पॉन्सिव-टेम्पलेट्स-कैसे-डाउनलोड कर लिया होगा। हां यदि आपको इस रिलेटेड पोस्ट से किसी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो इसके लिए आप लोग हमें ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। जिससे आपके समस्या का निवारण आसानी के साथ किया जा सके। यदि आप रेस्पॉन्सिव-टेम्पलेट्स-डाउनलोड- करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।