मित्रो आज हम आपको वर्डप्रेस ब्लाग को ब्लागर पर कैसे ट्रान्सफर करते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। दरअसल मित्रो एक ब्लाग सिस्टम को दूसरे ब्लाग सिस्टम पर ट्रान्सफर कई परिस्थितयों में होता है। जैसे कुछ लोग ब्लागर ब्लाग को वर्डप्रेस ब्लाग पर ट्रान्सफर करना चाहते है। तो वही कुछ लोग वर्डप्रेस बलाग को ब्लागर पर ट्रान्सफर करना चाहते है। सबका अपना-अपना सोच होता है, परन्तु यह कटु सच्चाई है कि मित्रो ब्लागर जो होता है व ब्लागर के फ्री होस्टिंग पर कनेक्ट होता है। हां यह अलग बात है कि आप उसमें कस्टम डोमेन को सेट कर उसके क्वालीटी या गुणवत्ता में सुधार कर लेते है।
परन्तु मित्रो किसी भी ब्लागिंग प्लेटफार्म के लिए होस्टिंग सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस हिसाब से यदि देखा जाए तो जो ब्लाग फ्री होस्टिंग पर बने होते है वे बहुत अच्छे परर्फामेन्श नही कर पाते। परन्तु यही चीज जब हम सेल्फ होस्टेड ब्लाग यानि वर्डप्रेस ब्लाग बनाते है तो फिर ऐसे में इस समस्या का निवारण हो जाता है। वैसे मेरा नीजि अनुभव है मैने दो न्यूज ब्लाग एक साथ बनाये । पहला ब्लाग हमने ब्लागर ब्लाग पर बनाया जिसमें हमने कस्स्टम डोमेन को एड कर दिया। और दूसरा न्यूज ब्लाग को सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस ब्लाग बनाया जिसमें मैने होस्टिंग ब्लूहोस्ट कम्पनी की ले रखा है। अब ऐसे में मैॅने दोनो में यह अन्तर पाया कि ब्लाग की अपेक्षा वर्डप्रेस ब्लाग की गुण्वत्ता कही अधिक बेहतर मिला यानि कि ब्लाग के 50 प्रतिशत ग्रोथ की अपेक्षा वर्डप्रेस ब्लाग में मैने 100 प्रतिशत ग्रोथ का अन्तर देखा। अब शायद आप लोगो ने मेरे कहने का तात्पर्य समझ ही गये होगे।
खैर अब थोडा बात कर लेते है वर्डप्रेस ब्लाग को ब्लागर पर ट्रान्सफर करने की मेरे एक मित्र है जिन्होने मुझसे कहा कि एक वेबसाइट मेरा वर्डप्रेस बलाग पर बना सकते हो तो बना दो। मैने कहा कोई बात नही परन्तु आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि यदि आप वर्डप्रेस ब्लाग पर अपना वेबसाइट बनवायेगें तो उसका सालाना खर्च लगभग 6000-7500 के बीच आयेगा। और यदि आप अपना वेबसाइट फ्री होस्टिंग पर अपना वेबसाइट बनवायेगें तो आपका खर्च लगभग 1000 रूपये सालाना व्यय होगा। उन्होने कहा कोई बात नही आप मेरा वर्डप्रेस ब्लाग ही बना दो। मैने कहा ठीक है और मैने उन्हे वर्डप्रेस ब्लाग बनाकर दे दिया। परन्तु वे कुछ समय के पश्चात पुनः मेरे पास आये और बोले कि आप यह बताइये कि क्या मेरा वर्डप्रेस का ब्लाग ब्लागर पर ट्रान्सफर हो जायेगा। मैने कहा हां परन्तु अब आप अपना वेबसाइट ब्लागर पर क्यो ट्रान्सफर करवाना चाह रहे,थोडा थैर्य रखे आपके वेबसाइट पर गूगल एडसेन्स का विज्ञापन एड कर देगें जिससे आपका खर्च आसानी से निकल आयेगा। हां शुरू में थोडा आपको अपने जेब से खर्च करना पडेगा। ऐसे में उन्होने कहा नही भाई पैसे की कोई बात नही,मै वर्डप्रेस पर बना वेबसाइट को ठीक से हैण्डल नही कर पा रहा इस लिए मै चाहता हू कि आप ब्लागर पर ही मेरा ब्लाग बना दे ! मैने पूछा आखिर क्यो ? तब ऐसे में उन्होने कहा कि मेरे एक मित्र के पास ब्लागर का वेबसाइट है जिसे हम आसानी से समझ भी गये और उसे चलाना हमे आसान भी लगता है। मैने कहा ठीक है आप एक बार और सोच लो इसके बाद मै आपका ब्लाग ट्रान्सफर कर दूगा। जिसके बाद मुझ अंत में उनका वर्डप्रेस बलाग को ब्लागर में ट्रान्सफर कर दिया।
मित्रो खैर यह तो हुआ हमारे मित्र के साथ की घटना,यदि आप भी किसी समस्या से परेशान है तो आप बिल्कुल निराश न हो वर्डप्रेस बलाग को ब्लागर पर ट्रन्सफर कराना हो या ब्लागर को वर्डप्रेस ब्लाग पर ट्रान्सफर करना हो यह प्रक्रिया बहुत सरल एंव आसान है।
वर्डप्रेस ब्लाग को ब्लागर पर कैसे ट्रान्सफर करे ?
मित्रो यदि आपने म नही मन यह ठान लिया है कि आपको अब वर्डप्रेस पर ब्लाग नही चलाना है। और आप अपने वर्डप्रेस ब्लाग को ब्लागर पर ट्रान्सफर करना चाहते है। तो कोई बात नही यह आपकी अपनी सोच व मर्जी हो सकता है और आप ऐसा बिल्कुल कर सकते है। बशर्ते आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा जिससे आपको अपना वर्डप्रेस ब्लाग को ब्लागर पर ट्रान्सफर करना आसान हो जायेगा।
स्टेप संख्या-01
01-इसके आप सबसे पहले अपना वर्डप्रेस ब्लाग के डेशर्बोड ओपेन करे। क्योकि इसके बाद अब आपको अपने वर्डप्रेस ब्लाग का बैकअप डाउनलोड करना होगा।
02-Tool पर जाए।
02-Export पर क्लिक करे।
03-इसके बाद अब आप All content को क्लिक करके सलेक्ट करे।
04-इसके बाद अब आप Download Export File पर क्लिक करे।
इसके बाद अब आपके ब्लाग की पोस्ट, कमेन्ट,पेज,कटेगरी और टैगस वगैरह की एक फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। आपके ब्लाग पर जितना ज्यादा पोस्ट और कमेन्ट होगा,आपकी फाइल की साइज उतना ही बडा होगा। जिससे आपके फाइल की साइज और इन्टरनेट स्पीड के हिसाब से डाउनलोड होने में समय लगेगा।
इसके बाद अब आपक पास वर्डप्रेस ब्लाग का बैकअप आपके कम्प्यूटर में आ चुका है जिसे अब आप डेस्कटाप पर रख ले। जिससे आपको अपलोड करते समय बैकअप फाइल को बार-बार खोजना न पडे।
परन्तु यह ध्यान रहे कि आपकी बैकअप फाइल जो डाउनलोड होगा वह WXR फार्मेट में होगा। जिसे आप डायरेक्ट ब्लागर पर इम्र्पोट नही कर सकते है। यदि आप इसे अपलोड करेगें तो यह इरर प्रदर्शित हेगा। क्योकि ब्लागर प्लेटफार्म WXR फार्मेट को सर्पोट नही करता है।
अब आपको इसके लिए WXR फाइल को XML फाइल में कन्वर्ट करना होगा जिसके बाद ही आप इसे ब्लागस्स्पाट पर इम्र्पोट कर सकते है। परन्तु समस्या यह है कि कन्वर्ट करके ब्लागर को Compatible कैसे बनाये ? इसके लिए आप wordpress to blogger conveter टूल का प्रयोग करना होगा। अब आपको अपने बैकअप वाली WXR फाइल को कन्वर्ट करके अपने कम्प्यूटर में रख ले।
स्टेप संख्या-02
01-इसके बाद अब आप wordpress to blogger conveter पर क्लिक करके जाए।
02-अब यहां पर आप ब्राउसर पर क्लिक करके बैकअप को अपलोड करे।
03-इसके बाद अब आप Convert पर क्लिक कर दे।
नोट- जब आप कन्वर्ट बाटम पर क्लिक करेगें तो फाइल कन्वर्ट होकर आटोमेटिक डाउनलोड हो जायेगा। अब आपको इस फाइल को सुरक्षित सेव करके रख लेना है। मित्रो इसके बाद अब आपके वर्डप्रेस ब्लाग का ऐसा बैकअप बन जायेगा जिसे ब्लाग स्पोट पर आसानी के साथ इम्र्पोट किया जा सकता है। परन्तु आपकेा इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी पोस्ट की इमेज इसमें include नही होगा। इसके लिए आपको वर्डप्रेस ब्लाग की सभी इमेज की बैकअप फाइल डाउनलोड करना होगा,इसके लिए आपको दिये गये स्टेप को फालो करना होगा।
स्टेप-संख्या-03
इसके लिए आपको सबसे पहले cPanel को लांग इन करना होगा,इसके बाद आप File Manager पर क्लिक करे।
01-Public_html पर क्लिक करे।
02- wp-content पर क्लिक करे।
03-इसके बाद आप uploads पर क्लिक कर दे।
04-इसके बाद आपको जिस वर्ष year की इमेज डाउनलोड करना उस पर क्लिक कीजिए जैसे-2017 या 2016।
05-इसके बाद अब month पर क्लिक करे जैसे-09,08,07 इत्यादि।
06-अब आपके सामने उस महीने में जितने भी इमेज आपने वर्डप्रेस ब्लाग पर अपलोड की होगी वह सभी ओपेन हो जायेगा जिसे डाउनलोड करना है उस पर आप क्लिक करके सलेक्ट कर लीजिए।
07-Download बाटम पर क्लिक करे।
अब आपके इमेज जिसे आपने सलेक्ट किया था वह डाउनलोड हो जायेगा। इस तरह सभी इमेज को डाउनलोड करके अपने कम्प्यूटर में सेव करके रख लीजिए। यदि आप चाहे तो वर्डप्रेस पोस्ट ओपेन करके भी एक-एक करके इमेज को डाउनलोड कर सकते है।
मित्रो अब आपके वर्डप्रेस ब्लाग का पूरा बैकअप आपके पास इस तरह सेेेे आसानी के साथ आ जायेगा। इसके बाद आपको अपना एक ब्लागर पर ब्लाग बनाना होगा।
स्टेप-संख्या-04
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागर पर अपना ब्लाग बना लिया होगा। अब आप लोगो को इसके आगे के स्टेप को फालो करना है।
01-इसके बाद अब आप अपने ब्लागर के डेशर्बोड में लागिंन करे।
02-इसके बाद अब आप Settings पर क्लिक करे।
03- Privacy वाले आफ्शन में Listed on blogger,visible to search engines के पर Edit पर क्लिक कर दे।
अब आपके इसके बाद कुछ नये आफ्शन ओपेन होगें जिनमें आपको सेटिंग्स करना है जिससे सर्च इंजन आपके ब्लागस्पाट ब्लाग को इन्डेक्स न कर पाए। नही तो डुप्लीकेट कन्टेन्ट की प्राब्लम उत्पन्न हो जायेगौ इसे सर्च इंजन में इन्डेक्स कब करवाना है इसके लिए आपको आगे जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
01-Add your bolg o our listings ? को आप No कर दीजिए।
02-Let search engines find your blog ? को भी आप No कर दीजिए।
03-इसके बाद अब आप save changes बाटम पर क्लिक करके सेटिंग्स को सुरक्षित सेव कर ले।
स्टेप-संख्या-05
इसके बाद अब आपको वह बैकअप import करना है जिसे आपने अभी वर्डप्रेस ब्लाग का डाउनलोड करके कन्वर्ट किया है।
01-इसके बाद अब आप settings पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप Other पर क्लिक कर दे।
03-इसके बाद अब आप import content पर क्लिक कर दे।
इसके बाद अब आपके सामने एक पपअप विन्डो ओपेन होगा जिसमें बैकअप अपलोड करने के कुछ आफ्शन आपको मिलेगें।
01-I’m not a robot के आफ्शन पर आप क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप Import from computer पर क्लिक कर दे।
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पपअप विन्डो ओपेन होगा जिसमें आप अपने कन्वर्ट किये गये वर्डप्रेस ब्लाग के बैकअप फाइल को सलेक्ट करके ओपेन पर क्लिक करके अपलोड कर देना है। इसी तरह से आपके सभी पोस्ट,कमेन्ट इत्यादि इस ब्लागर पर publish हो जायेगौ और इमेज आपको सभी पोस्ट में एक-एक करके फिर से लगाना होगा।
स्टेप-संख्या-06
इसके बाद अब आपको फिर वर्डप्रेस ब्लाग के डेशर्बोड को लाग इन करना है। और Redirection plugin को इन्स्टाल कर ले। इसके लिए आप क्लिक कर जान सकते है-ब्लाग में plugin कैसे इन्स्टाल करे ?
01-Tools में जाए।
02-Redirection पर क्लिक कर दे।
इसके बाद अब आपके सामने एक Redirection सेटिंग्स का पेज ओपेन होगा जिसमें आपको ब्लाग के Hom page के लिए और सभी पोस्ट के लिए Redirection सेट करना होगा।
- Source URL में अपने वर्डप्रेस ब्लाग के पोस्ट का URL सबमिट कर दे जैसे-xyz.com/alien-terminator/
- इसके बाद अब आप Target URL अपने ब्लागस्पोट ब्लाग का URL सबमिट कर दे जैसे-xyz-blogspot-com/2014/06/alien-terminator-html
इस तरह से जितने भी पोस्ट हो सबको ब्लागस्पोट ब्लाग वाली पोस्ट पर रिडायरेक्ट कर दे। और साथ ही होमपेज के लिए भी redirection करना है। और आपको अंत में अपने वर्डप्रेस ब्लाग को ओपेन करना है जो ब्लागस्पोट ब्लाग पर रिडायरेक्ट हो जायेगा। इस तरह से सभी पोस्ट भी रिडायरेक्ट हो जायेगा।
स्टेप-संख्या-07
अब आपका ब्लागस्पोट ब्लाग पूरी तरह से तैयार हो गया है। अब हमें न्यू ब्लाग को सर्च इंजन में इन्डेक्स् करने के लिए सेटिंग्स करना होगा। जो हमने ऊपर किया था स्टेप संख्या 04 में।
01-ब्लागर डेशर्बोड को लागिंन करे।
02- Privacy वाले आफ्शन में Listed on blogger,visible to search engines के पर Edit पर क्लिक कर दे।
इसके बाद आपके सामने कुछ आफ्शन ओपेन हो जायेगें जिनमें ऐसी सेटिंग्स करनी है जिससे सर्च इंजन आपके ब्लागस्पोट ब्लाग को इन्डेक्स कर सके।
01-Add your bolg o our listings ? को आप YES कर दीजिए।
02-Let search engines find your blog ? को भी आप YES कर दीजिए।
03-इसके बाद अब आप save changes बाटम पर क्लिक करके सेटिंग्स को सुरक्षित सेव कर ले।
मित्रो इस तरह से अब आपको इस ब्लागर ब्लाग की sitemap सबमिट करना है और वर्डप्रेस ब्लाग वाली भी रखना है। पुरानी वाली प्रापर्टी को डिलीट नही करना है। इसका मतलब आपको सर्च कन्सोल में Domain change वाली सेटिंग्स करना होगा।
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने अपने वर्डप्रेस ब्लाग को ब्लागर ब्लाग पर ट्रान्सफर करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके। यदि आप वर्डप्रेस ब्लॉग को ब्लॉगर पर कैसे ट्रांसफर करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।