गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

NameCheap कस्टम डोमेन ब्लागर ब्लाग में कैसे एड करे ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लागर ब्लाग में कस्टम डोमेन कैसे एड करे । मित्रो जैसा कि हम सभी जानते है कि ब्लागर ब्लाग प्लेटफार्म एक फ्री ब्लाग टूल है।  जिस पर कोई भी अपना फ्री में ब्लाग बना सकता है। परन्तु आपने देखा होगा कि इस तरह  के ब्लाग के यूआरएल में blogspot-com    लगा होता है,जो सबडोमेन होता है। यानि कि .com से पहले लगा जो blogspot   है वह एक सबडोमेन है। इस लिए हम जब भी अपना ब्लाग ओपेन करते है। तो हमारा ब्लाग हमेशा सबडोमेन के साथ ही प्रदर्शित होता है। इस हम इसी समस्या को सुलझाने के लिए ब्लागर ब्लाग में कस्टम डोमेन एड करते है। 

ब्लागर ब्लाग में कस्टम डोमेन कैसे सेट करे ?

ब्लागर ब्लाग में यदि आप अपने मनपसन्द का डोमेन लगाना चाहते है तो आपको उसके लिए एक कस्टम डोमेन का होना आवश्यक है। यदि आपके पास कस्टम यूआरएल नही है तो आप इसके लिए आसानी के साथ कुछ पैसे खर्च करके किसी भी डोमेन कम्पनी से आप अपने ब्लाग के लिए डोमेन को खरीद सकते है। और डोमेन कम्पनी में मौजूदा कोई आफर चल रहा होगा तो आप उस आफर का लाभ भी उठा सकते है। ब्लागर ब्लाग के लिए आपको 99 रूपया से लेकर 1000 रूपये तक आसानी के साथ डोमेन मिल सकता है। 

ब्लागर ब्लाग में कस्टम डोमेन कैसे सेट करे ? 

मित्रो यदि आप चाहते है कि आपके ब्लाग में कस्टम  डोमेन सही से एड हो जाए तो आपको इसके लिए कुछ दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे आपको अपने ब्लाग में कस्टम डोमेन को सेट करने में आसानी हो सके। 

दिशा-निर्देश-संख्या-01-
00-इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर में लागिंन करे। 
01-इसके बाद settings पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप +set up a third-party URL for your blog  पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

04-इसके बाद आप इमेज के अनुसार देखकर डोमेन नेम सबमिट करे जैसे-(www)  सहित। 
05-इसके बाद अब आप save बाटम पर क्लिक करके सेव कर ले। 
Image SEO Friendly

06-आपके द्वारा सेव करते ही अब आपके सामने नीचे दिये गये इमेज के अनुसार स्क्रीन शार्ट दिखाई देगा। जिसे आप ऐसे ही खुला रहने दे क्लोज न करे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-इसके लिए आप सबसे पहले आप अपने डोमेन वेबसाइट NameCheap account  में लागिंन करे। 
02- NameCheap अकाउंट में लागिंन करने के बाद डोमेन प्रदर्शित होने लगेगा,इसके बाद आप अपने डोमेन पर क्लिक करे जिसे आपको ब्लाग में एड करना है। अब आप manage  पर क्लिक करे यहा पर आप द्वारा आर्डर किया गया डोमेन मौजूद होगा।
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-04
01-इसके बाद अब आपके सामने एक पेज ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया गया है। यहा आपको Advance DNS  का एक आफ्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपको Add New Record  पर क्लिक करना है। 
Image SEO Friendly

02-इसके बाद जब आप Add New Record  क्लिक करके स्क्राल करेगें तो आपको उसी में Cname Record    दिखाई देगा अब आप उस पर क्लिक कर दे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-05
-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया गया है। 
01- इसके बाद अब आप अपने ब्लागर में जाए और वहा से पहले CNAME   कापी कर ले इसके बाद Host Name   के अन्दर  www सबमिट करे। 
02- इसके बाद अब आप Value  के अन्दर ghs-google-com    सबमिट करे। 
03-इसके बाद अब आप TTl  में आप 5min सलेक्ट कर ले। 

Image SEO Friendly

04-इसके बाद अब आपको सबमिट करने के बाद बगल में एक टिक का निशान होगा उस पर आप क्लिक करके सेव कर ले। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-06
01-इसके बाद अब Add Record button पर दोबारा क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

02-इसके बाद जब आप Add New Record  क्लिक करके स्क्राल करेगें तो आपको उसी में Cname Record    दिखाई देगा अब,आप उस पर क्लिक कर दे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-07
-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया गया है। 
01- इसके बाद अब आप अपने ब्लागर में जाए और वहा से पहले CNAME   कापी कर ले इसके बाद Host Name   के अन्दर  sjwzh3tzdvst   सबमिट करे। 
02- इसके बाद अब आप Value  के अन्दर 7mdklsswivsnrs-dv-googlehosted-com    सबमिट करे। 
03-इसके बाद अब आप TTl  में आप 5min सलेक्ट कर ले।  

Image SEO Friendly

04-इसके बाद अब आपको सबमिट करने के बाद बगल में एक टिक का निशान होगा उस पर आप क्लिक करके सेव कर ले। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-08
01-इसके बाद अब आपको हम ब्लाग ब्लाग के लिए A record  एड करना होगा। जिसके बाद आपका डोमेन सक्सेस फुल परफेक्ट हो जायेगा। इसके लिए नीचे 4 कोड को दिया गया है ।

यदि आप blogspot team ka domain setup tutorial  को यदि पढना चाहते है तो इसे जरूर पढे क्योकि इससे आपकी जानकारी और बढेगा। 

216.239.32.21

216.239.34.21

216.239.36.21

216.239.38.21

इसके बाद आपको 04 यही कोड एक-एक कर भरना होगा। 

02-जिसे आपको एक-एक करके  4 ip address  में से एक-एक करके Add Record  पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे स्क्रीन शार्ट में आप देख सकते है। परन्तु इसमें हम सबसे पहले A Record सलेक्ट करेगें ।

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-09
01-इसके बाद आपको Host name  में @ सबमिट करना है।

02-इसके बाद अब आपको ips address   में पहला 216.239.32.21  सबमिट करना है। 

03-इसके बाद अब आपको TTL में आप min सलेक्ट कर दे। 

04-इसके बाद अब आपको बगल में टिक के निशान पर क्लिक करके इसे सेव कर लेना है। 

05-इसके बाद अब आप दोबारा से इसी तरह से Add Record  टैब पर क्लिक करे। जिससे एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको शेष   3 ips address    और इसी तरह से सबमिट करना होगा। एक-एक करके सबमिट करना होगा,जिसे अब आप करना समझ गये होगें। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-10
01-नोट-मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने CNAME सहित चारो ips address  सही से भर चुके होगें । मित्रो इस तरह अब आपका सीनेम और रिकार्ड सफलता पूर्वक एड हो गया। 

02-मैने नीचे एक इमेज को प्रदर्शित किया है जिसमें आप देख सकते है कि सब कुछ कैसे सबमिट किया गया है। 

03-वैसे तो यह रिकार्ड 04-05 मिनट में सर्वर पर अपडेट हो जाता है। परन्तु यह ध्यान रहे कि कभी-कभी यह 10-24 घंटे का समय भी लग जाता है। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-11
01-इसके बाद अब आप अपने ब्लाग में जाए और आपने जहां से छोडा था वहा पर अब आपको इरर मैसेज प्रदर्शित हो रहा था,उसके नीचे आपको save बाटन मिलेगा आप save बाटन को क्लिक करके सुरक्षित सेव कर लीजिए। यदि सेव नही हो रहा है तो कुछ समय इन्तजार करने के बाद save बाटन पर क्लिक करके सेव करे। 

02-इसके बाद यदि आपने सब कुछ सही किया है तो आपको कुछ इस तरह से प्रदर्शित होगा जैसा कि स्क्रीन शार्ट में दिखाया गया है। अब आपको यहां पर आपको Edit  पर क्लिक करना है। 

Image SEO Friendly
03-इसके बाद अब आप  “ Redirect yourblog.com to www-yourblog-com ” के सामने चेक बाक्स को चेकमार्क कर दे।

04-इसके बाद अब आप save बाटन पर क्लिक कर दे।

Image SEO Friendly

Blogger me Custom Domain add karne ke baad kya kare

अगर आपने  Blogging Guide को follow करके starting से blog बनाए हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर आप blog बनाने के कुछ दिनों बाद Custom domain लेते हैं, तो आपको यह कुछ settings करनी होगी.

01 -सबसे पहले custom domain को successfully add करने के बाद आपको अपने blog को फिर से Google Search Console /Bing Search Console में verify कराना होगा.
(Custom Domain add करने के बाद Blogging Guide के No.10 points को follow करें)

02- Next, अपने blog का Sitemap submit करें.

03- Blogger settings के अंदर robots.txt file को update करें.

04- Finally, आप चाहे तो blog में जो internal links है उन्हें भी change कर सकते हैं, अगर आप उसे ना change करें तो भी वह redirect हो जाता है.

मित्रो अब आपके ब्लाग में कस्टम डोमेन सफलता पूर्वक एड हो चुका है। अब आप चाहे तो इसे चेक करके देख सकते है। मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागर ब्लाग में कस्टम डोमेन को एड करने की विधि को अच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आप लोगो को इस रिलेटेड पोस्ट से किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा करके समस्या का निदान प्रापत कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । 


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"