मित्रो चाहे ब्लाग ब्लाग हो या वर्डप्रेस ब्लाग हमें डोमेन दोनो के लिए रजिस्टर करना होता है। ब्लागर ब्लाग में हम पहले ब्लाग बना लेते है इसके बाद हमें ब्लाग में कस्टम डोमेन एड करने के लिए डोमेन रजिस्टर करना पडता है। तो वही वर्डप्रेस ब्लाग बनाने के लिए हमें सबसे पहले डोमेन रजिस्टर करना पडता है। इसके बाद हम होस्टिंग खरीदते है। और होसिटंग खरीदने के बाद ही हम उस पर वर्डप्रेस ब्लाग इन्स्टाल करते है। मित्रो डोमेन रजिस्टर करने का किसी भी ब्लाग के लिए हमें एक ही प्रक्रया से गुजरना पडता है। हां यह अलग बाद है सभी ब्लागो के लिए डोमेन को ब्लाग में एड करने का प्रक्रिया अलग-अलग होता है जैसे वर्डप्रेस ब्लाग के लिए एक अलग प्रक्रिया तो ब्लागर ब्लाग के लिए एक अलग प्रक्रिया होता है। वैसे इन्टरनेट पर बहुत सारे कम्पनी डोमेन बेचती है। और अलग-अलग कम्पनियों का अलग-अलग सिस्टम होता हे। ऐसे में हमे यह विचार करना होगा कि हम डोमेन किस कम्पनी से खरीदे। दूसरी बात पहली बार जब आप डोमेल को किसी भी कम्पनी से रजिस्टर करते है 01 वर्ष के लिए तो डोमेन कम्पनियां आपको तरह-तरह का आफर प्रोवाइड करवाती है। परन्तु जब आप उसी डोमेन को नवीनीकृत करते है तो ऐसे में डोमेन कम्पनियां आपसे डोमेन रजिस्टर करते है तो डोमेन कम्पनियां कोई आफर नही प्रोवाइड करवाती है। ऐसे में दोबारा जब आप डोमेन कम्पनियो से डोमेन खरीदते है। तो वह डोमेन आपको महगां पडता है। परन्तु कुछ लोगो ने इसका अलग तरीके से समस्यां का समाधान निकाला है। वे जब भी दोबारा से डोमेन खरीदते है डोमेन कम्पनी को बदल देते है। जिससे उन्हे डोमेन कम्पनियो से मिलने वाला आफर का लाभ मिल जाता है। ऐसे में यह आप को विचार करना होता है की दोबारा आप उसी डोमेन कम्पनी से अपना डामेने नवीनीकृत करना चाहेगें या डोमेन कम्पनी बदलकर उसके द्वारा दिया जा रहा आफर का लाभ उठायेगें। खैर हम आपको अलग-अलग प्रमुख डोमेन कम्पनी जैसे-godaddy , bigrock , nemecheap इन तीनो कम्पनियों से डोमेन कैसे रजिस्टर किया जाता है आपको जानकारी उपलब्ध करवायेगें। तो चलिए हम सबसे पहले आपको बताते है कि godaddy से डोमेन कैसे रजिस्टर करे।
आज हम आप लोगो को ब्लागर ब्लाग के लिए टाप लेवल Godaddy से कैसे डोमेन रजिस्टर कर खरीदते है। इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहा हू। मित्रो किसी भी कम्पनी से डोमेन खरीदने से पहले उस कम्पनी पर आप को सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है। जब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है। तो आप आसानी के साथ उस कम्पनी से अपने ब्लाग के लिए कस्टम डोमेन रजिस्टर कर सकते है। तो चलिए सबसे पहले हम आपको यह जानकारी उपलब्ध कराते है कि डोमेन रजिस्टर करने के लिए हम Godaddy पर अकाउंट कैसे बनाये।
Godaddy पर अकाउंट कैसे बनाते है ?
मित्रो Godaddy पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है यदि आप ब्लागर पर ब्लाग बनाकर चलाते है तो आपको यह बेसिक जानकारी जरूर होगा । अकाउंट बनाने के लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा जिससे आपको अकाउंट बनाने में आसानी हो सके।
जानने के लिए क्लिक करे- Godaddy से डोमेन रजिस्टर कर कैसे खरीदे ?
क्लिक कर जाने-ब्लागर ब्लाग में कस्टम डोमेन कैसे सेट करे ?
bigrock का डोमेन कैसे रजिस्टर करे ?
मित्रो bigrock का डोमेन रजिस्टर करने के लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे आपको डोमेन रजिस्टर करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
दिशा-निर्देश-संख्या-01
-इसके लिए आपको सबसे पहले bigrock website के आफिशियल पेज पर जाना होगा।
01-इसके बाद आपको सर्च बाक्स में अपने डोमेन नेम को सर्च करना होगा।
02-इसके बाद आप यह चयन कर ले कि आपको .com .net. .org in किस प्रकार का सलेक्ट करना पसन्द करेगें चयन कर ले।
03-इसके बाद जब आपका सबकुछ हो जाए आप go बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-इसके बाद अब आपको जो भी डोमेन नेम के साथ extention buy करना चाहते है। उसके सामने आप “Buy” button पर क्लिक कर दे।
02-इसके बाद आपके डोमेन My Cart box में दिखाई देगा, आपको “CHECKOUT” पर क्लिक कर देना है।
दिशा-निर्देश-संख्या-03
इसके बाद अब आपके सामने न्यू पेज ओपेन होगा वहा पर आपको Bigrock Instant, DIY Website Builder फ्यूचर को अपने कार्ड में एड करने का आफ्शन मिलेगा। परन्तु आप उसे छोड कर डायरेक्ट “CONTINUE CHECKOUT” बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-04
01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें अब आपके सामने Order Summary page में आ जायेगें। यहां पर आप डोमेन को कितने वर्ष के लिए खरीदना चाहते है वह सलेक्ट कर ले।
02-इसके बाद अब आपके पास यदि कोई कूपन कोड हो तो आप उसे अप्लाई कर सकते है। इसके बाद अब आपको डोमेन के लिए कितना भुगमान करना होगा यह आप टोटल अमाउंट में देख सकते है।03-इसके बाद अब आप “NEXT” बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-05
01-यदि आप Bigrock ds Existing User है तो आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड सबमिट करके Sign in कर ले।
02-यदि आप नही है तो आप creat an account सेक्शन में “CONTINUE” बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-06
01-इस आफ्शन में आप अपना पूरा नाम सबमिट करे।
02-इसके बाद आप इस आफ्शन में अपना ईमेल सबमिट करे।
03-इसके बाद आप इस आफ्शन में कोई अच्छा सा पासवर्ड का चयन कर सबमिट करे।
04-इसके बाद अब आप इस आफ्शन में अपने पासवर्ड को कन्र्फम करने के लिए दोबारा सबमिट करे।
05- इसके बाद अब आप इस आफ्शन में अपना माबाइल नम्बर सबमिट करे।
06-इस आफ्शन में आप अपने देश का नाम चयन कर ले।
07-इस आफ्शन में आप अपना प्रदेश का चयन करे।
08-इस आफ्शन में अपने जनपद का पिनकोड सबमिट करे।
09-इस आफ्शन में आप अपने सिटी का नाम सबमिट करे।
10-इस आफ्शन में आप अपना एड्रस सबमिट करे।
11-इस आफ्शन में कम्पनी के ट्रम्स एण्ड कन्डीशन को स्वीकार करते हुए आप चेकमार्क कर दे।
12-इस आफ्शन में अब आप create account पर क्लिक कर दे।
नोट- आपको बाद में Bigrock द्वारा भेजे गये नोटिफिकेशन के द्वारा आपको अपना अकाउंट को वेरिफाई करना होगा।
दिशा -निर्देश-संख्या-07
01-अब आपका Bigrock में अकाउंट सफलता पूर्वक बन गया,इसके बाद अब आपको डोमेन नेम के लिए पेमेन्ट करना होगा। इसके लिए आप नीचे दिये गये स्क्रीन शार्ट में देख सकते है यहा पर आपको बहुत से आफ्शन मिलेगा जैसे-PAYTM, Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI etc. इसमें आप सबसे पहले अपना पेमेन्ट करने के किसी एक विधि का चयन करे।
02-इसके बाद अब आपके सामने इमेज में नीचे की तरफ जो Renew automatically का एक चेक बाक्स दिखाई देगा। उसे आप अनचेक कर दे और फाइनली “PAY” बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-08
01-इसके बाद अब आपके सामने Debit/ Credit card या फिर Net Banking details डिटेल को सबमिट कर अपना पपेमेन्ट कम्पलीट कर सकते है। जब आपका पेमेन्ट हो जायेगा उसके बाद Bigrock आपके ईमेल पर डोमेन की सभी डिटेल जानकारी का नोटिफिकेशन भेजेगा। उसके बाद आप Bigrock अकाउंट में लागिंन करके अपने डोमेन को देख सकते है। और इसे आप अपने ब्लाग या वेबसाइट में एड कर सकते है।
जानने के लिए क्लिक करे- ब्लागर ब्लाग में Bigrock कस्टम डोमेन कैसे एड करे ?
नोट-यदि आप पेमेन्ट करने का तरीका नही जानते है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही। जब हम सभी वेबसाइटो से डोमेन खरीदने की विधि की जानकारी उपलब्ध करा दूगां इसके बाद सबसे लास्ट में पेमेन्ट करने की विधि की भी जानकारी आप लोगो को उपलब्ध करायेगे। इसके लिए सबसे नीचे पेमेन्ट कैसे करे की जानकारी दिया गया है आप स्क्राल करके पेमेन्ट करने के विधि को समझ कर अपने डोमेन नेम का भुगतान कर सकते है।
NameCheap से डोमेन कैसे रजिस्टर कर खरीदे ?
NameCheap वेबसाइट एक आईसीएएनएन-मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रार है, जो डोमेन नाम पंजीकरण पर सेवाएं प्रदान करता है, और बिक्री डोमेन नामों के लिए ऑफर प्रदान करता है जो तीसरे पक्ष के लिए पंजीकृत हैं। यह फीनिक्स, एरिजोना में स्थित एक वेब होस्टिंग कंपनी भी है। कंपनी 10 मिलियन से अधिक डोमेन का प्रबंधन करने का दावा करती है।
NameCheap डोमेन खरीदने के लिए एक अच्छा आफ्शन है,यह समय-समय पर हमेशा आफर प्रोवाइड करवाता रहता है। और सबसे बडी बाद आपको डोमेन रजिस्टर करने का विधि बहुत ही आसान एंव सरल है। आपको डोमेन रजिस्टर करने के लिए दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे आपको अपने ब्लाग के लिए NameCheap डोमेन खरीदना आसान हो जायेगा।
स्टेप-संख्या-01
01-सबसे पहले आप NameCheap website में क्लिक करके विजिट करे।
02-इसके बाद अब आप सर्चबाक्स में अपने डोमेन का नाम सबमिट करके सर्च बाटम पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा,उसमें आपको जो भी डोमेन पसन्द हो उसको साइड में बने add to cart बाटम पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आपका डोमेन Your Cart में एड हो जायेगा,इसके बाद अब आप View Cart पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-03
01-01-इसके बाद अब आपके सामने अब आपके सामने शापिंग कार्ड का नया पेज ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया गया है। यहा पर सबसे पहले आपको अपना डोमेन कितने वर्षो के लिए खरीदना है,उसके लिए समयावधि का चयन करे।
02-यदि आपके पास पहले से कोई प्रोमो कोड कूपन हो तो आप उसे अप्लाई कर सकते है। यदि नही है तो अब आप Confirm Order पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-04
01-इसके बाद आप इस आफ्शन में अपना यूजर नेम सबमिट करे।
02-इसके बाद अब अपना पासवर्ड सबमिट करे।
03-इसके बाद अब आप अपने पासवर्ड को कन्र्फम करने के लिए दोबारा पासवर्ड सबमिट करे।
04-इसके बाद अब आप प्रथम नाम सबमिट करे।
05-इसके बाद अब आप अपना लास्ट नाम को सबमिट करे।
06-इसके बाद अब आप अपना ईमेल एड्रेस को सबमिट करे।
07-इसके बाद अब आप डोमेन कम्पनी के ट्रम्स एण्ड कन्डीशन को चेकर्माक कर दे।
08-इसके बाद अब आप सबसे लास्ट में Create Account and Continue बाटम पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-05
इसके बाद अब एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें अब आपके सामने पेमेन्ट मैथेड का चयन करना होगा। जैसे- Credit card, PayPal, Account funds से आप आसानी के साथ अपना पेमेन्ट कर सकते है।पेमेन्ट मैथेड में सब कुछ डिटेल सबमिट करने के बाद आप Continue बाटम पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-06
जब आप डोमेन कम्पनी को पेमेन्ट का भुगतान कर देगें,इसके बाद अब आपको NameCheap डोमेन कम्पनी आपके ईमेल पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा। इसके बाद आप लागिंन करके अपने डोमेन को अपने ब्लाग में एड कर सकते है।
जानने के लिए क्लिक करे-NameCheap कस्टम डोमेन ब्लागर ब्लाग में कैसे एड करे ?
पेमेन्ट भुगतान कैसे करे ?
दिशा-निर्देश-संख्या-01
01-इसके बाद अब आप जिस बैंक के एटीएम कार्ड से पेमेन्ट करना चाहते है। आप उस बैंक का एटीएम कार्ड का चयन करे।
02-इसके बाद अब आप डिबेट कार्ड का Expire date select करे।
03-इसके बाद अब आप कार्ड के cvv number लिखे। cvv number 3 word में होते है। जो आपके कार्ड के पीछे black line के अन्त में लिखे होते है।
04-इसके बाद अब आप अन्त में make payment पर क्लिक कर दे।
स्टेप-02
01-इसके बाद अब आप अपना एटीएम पिन लिखे।
02-इसके बाद आप Submit बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-03
इसके बाद अब आपने जिस नम्बर से बैंक अकाउंट खुलवा रख्खा है,उस मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज आयेगा। उसमें OTP code यानि one time password होगा। जिसे आपको न्यू ओपेन पप विन्डो के OTP code box में सबमिट करना होगा।
01-इसके बाद अब आप OTP password सबमिट करे।
02-इसके बाद अब आप Submit button पर क्लिक कर दे।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।