मित्रो यदि आप फेसबुक अकाउंट बनाने की सोच रहे है तो यह बहुत ही अच्छी बात है। मित्रो सोशल नेटवर्किगं साइट में फेसबुक बहुत बडा अकाउंट है। यदि आपका फेसबुक अकाउंट यदि पहले से है तो अच्छी बात है,परन्तु यदि आपका फेसबुक अकाउंट नही बना हुआ है तो कोई बात नही,आप परेशान न हो आज हम आपको फेसबुक अकाउंट बनाने की जानकारी उपलब्ध करायेगें। फेसबुक इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है । जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं। यह फेसबुक इंकॉ. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है। इसके प्रयोक्ता नगर, विद्यालय, कार्यस्थल या क्षेत्र के अनुसार गठित किये हुए नेटवर्कों में शामिल हो सकते हैं और आपस में विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क जुकेरबर्ग ने की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था। कॉलेज नेटवर्किग जालस्थल के रूप में आरंभ के बाद शीघ्र ही यह कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होती चली गई। कुछ ही महीनों में यह नेटवर्क पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा। अगस्त 2005 में इसका नाम फेसबुक कर दिया गया। फेसबुक में अन्य भाषाओं के साथ हिन्दी में भी काम करने की सुविधा है। फेसबुक ने भारत सहित 40 देशों के मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से समझौता किया है। यदि आप फेसबुक के बारे में और कुछ जानना चाहते है तो इसके लिए क्लिक करे-फेसबुक क्या है ।
फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये ?
मित्रो फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको फेसबुक अकाउंट बनाने में आसानी होगां
स्टेप-संख्या-01-
01-इसके लिए आप सबसे पहले facebook-com पर लागिंन करे।
स्टेप-संख्या-02-
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा,जिसमें आपको फेसबुक द्वारा एक फार्म उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें आपको दिये गये जानकारी को सबमिट करना होगा।
- 01-पहले कालम में आप अपना पूरा नाम सबमिट करे।
- 02-इसके बाद अब आप अपना ईमेल आईडी सबमिट करे।
- 03-इसके बाद अब आप अपना दोबारा ईमेल आईडी सबमिट करे।
- 04-इसके बाद अब आप कोई अच्छा सा पासवर्ड चयन कर सबमिट करे। जिसे आपको बाद में फेसबुक ओपेन करने के लिए आवश्यकता पडेगा।
- 05-इसके बाद आप Birthday में अपना जो भी जन्मतिथि है उसे सबमिट करे।
- 06-इसके बाद अब आप अपना लिंग female or mail का चयन करे।
- 07-इसके बाद अब आप sign up बाटन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03-
- 01- इसके बाद अब आपके सामने एक और नया पेज ओपेन होगा जिसमें आप Skip this step पर किलक करे।
स्टेप-संख्या-04-
- 01-इसके बाद एक नया पेज ओपेन होगा,जिसमें आपको अपना प्रोफाइल इमेज सबमिट करने के लिए फेसबुक बोलेगा। आप प्रोफाइल इमेज में अपना कोइ्र अच्छा सा फोटो चयन करके सबमिट कर दे। इसके लिए आप aad a picture बाटन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-05-
- 01-प्रोफाइल पिकचर लगाने के लिए आप जैसे ही aad a picture पर क्लिक करेगें। इसके बाद आपके सामने एक बाक्स ओपेन होगा। जिसमें से आप अपने फेसबुक के लिए प्रोफाइल पिक्चर चयन करे।
- 02-इसके बाद अब आप open बाटन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-06-
- 01-इसके बाद अब एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आप next बाटन पर किलक करे दे।
स्टेप-संख्या-07-
01-इसके बाद अब आप जो अपना Email id सबमिट किया है,उसे Confirm करने के लिए अपने इ्रमेल अकाउंट में लागिंन करें।
स्टेप-संख्या-08-
- 01-इसके बाद आपके ईमेल पर एक फेसबुक द्वारा जो नोटिफिकेशन ईमेल भेजा गया उसे ओपेन करे और इसके बाद आप confirm your account button क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-09-
- 01-इसके बाद आप जैसे ही confirm your account button पर क्लिक करेगें। आप अपने फेसबुक अकाउंट पर पहुच जायेगें। अकाउंट confirmed popup box में OK का बटन दबाये। इसके बाद अब आपका फेसबुक अकाउंट तैयार हो गया।
स्टेप-संख्या-10-
इसके बाद अब आप अपने फेसबुक अकाउंट को logout करना ना भूले।
- 01-फेसबुक account logout करने के लिए आपको दाहिने तरफ down arrow पर क्लिक करे। इसके बाद एक पेज ओपेन होगां ।
- 02-इसके बाद अब आप इसमें Log Out पर क्लिक कर दे। बस अब आप अपने फेसबुक अकाउंट से लागआउट हो जायेगे।
स्टेप-संख्या-11-
- 01-इसके बाद अब आप यदि अपने फेसबुक अकाउंट में login करने के लिए facebook-com पर जाए।
- 02-इसके बाद अब आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड सबमिट करके अपने फेसबुक अकाउंट को लागिंन करे।
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये ? How to create a Facebook account? करने का तरीका समझ लिया होगा । हां यदि आपको रिलेटेड आर्टिकल समझने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो। आप इसके लिए हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है कि हम किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप इसे सोशल साइट पर अवस्ग्य शेयर करे जिससे यदि किसी यूजर को इस आर्टिकल की आवश्यकता हो तो उसे भटकना न पडे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।