मित्रो आज हम आप लोगो को फेसबुक से जुडी सबसे महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करूगां। आज के पोस्ट में हम आप लोगो को यह जानकारी उपलब्ध करायेगें कि Facebook App ID क्या होता है। और फेसबुक एप कैसे कार्य करता है। मित्रो दरअसल हम फेसबुक एप् आईडी ऑडियंस नेटवर्क और बिजनेस को बढाने के लिए करते है। यदि आपका ब्लाग और वेबसाइट है या फिर कोई प्रोडेक्ट है तो ऐसे में आपको फेसबुक एप आईडी के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक होता है। यही नही आपको फेसबुक रिलेटेड प्लगिंन को जोडने के लिए आपको फेसबुक एप आईडी की जरूरत पडता है। साथ ही फेसबुक अकाउंट को किसी प्रोउेक्ट को परमिशन एक्सेस देने के लिए और लागिंन एक्सेस देने के लिए उपयोग में लिया जाता है। फेसबुक एप आईडी और सिक्रेट की मदद से टोकेन जनरेट होता है। उससे फेसबुक अकाउंट एक्सेस करने में मदद मिलता है। जो आपके बिजनेस को बढाने कनेक्शन बनाने के लिए फेसबुक एप आईडी बनाना पडता है।
फेसबुक एप आईडी एंव सीक्रेट की क्या है ?
क्या आपको पता है कि फेसबुक एप और सीक्रेट की क्या होता है और इसका क्या महत्व होता है। फेसबुक एप आईडी एक यूनिक नम्बर होता है। जो आपके फेसबुक बिजनेस एप और बिजनेस की पहचान करता है। प्रत्तेक फेसबुक आडियंस नेटवर्क का एक अलग यूनिक कोर्ड आईडी नम्बर होता है। यह फेसबुक एप आईडी को ज्यादातर लागिंन और फेसबुक एनालिसिस के लिए प्रयोग होता है। अपने प्रोडेक्ट को फेसबुक में जोडने के साथ यूजर रिर्पोटस और उसका ट्रैफिक एनालिस्ट करने के लिए आपको ब्लाग ओर वेबसाइट में फेसबुक ओपेन ग्राफ से कनेक्टेड करने की जरूरत होता है। जिससे आप अपने फेसबुक पेज पर आने वाले यूजर को एनालिस्ट कर सकते है। इसके अलावा भी इससे बहुत सारे फायदे होते है। चलिए अब हम आपको बताते है कि फेसबुक एप आईडी और सेक्रेट की कैसे बनाये जाते है।
फेसबुक एप आईडी के फायदे ?
01- Increased Engagement फेसबुक एप आईडी और सीक्रेट की होना आपके पास बहुत ही आवशयक होता है। जिससे आप ब्राण्ड को फेसबुक पर प्रतियोगिताओं, घटनाओं और प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दें, अपने ब्रान्ड के साथ लोगो से एक अच्छा रिलेषन बना सकते है। और इसी के साथ बहुत सारे लोगो को अपने प्रोडेक्ट की तरफ आकर्षित कर सकते है।
02- Reach a Targeted Audience फेसबुक एक बहुत बडा प्लेटफार्म है जहां पर आपके प्रोडेक्ट के यूजर को पहचानना काफी मुश्किल काम है। यहा पर आप अपने प्रोडेक्ट से निहित कार्यकर्ता जो आपके साथ जुड रहगें उन्हे आप टारगेट करके विज्ञापन चला सकते है। इससे आपके द्वारा चलाये गये विज्ञापन उन्हे दिखाई देगा। और वे आपके प्रोडेक्ट में दलचस्पी लेगें।
03- Use Facebook Insights आपको जानकर यह खुषी होगा कि आपके लिए आडियंस को समझना और उनकी जरूरत को समझना आसान हो जायेगा। यदि आप नान-टेक्निकल है तो भी आपको इनसाइड दिखाई देगा। जो एक बिजनेस के मालिक के लिए बहुत महत्व रखता है।
- 01-प्रतिदिन कितने लाइक्स आते है आपके पेज पर
- 02-कितने लागो के पास आपके प्रोडेक्ट पहुच रहे है।
- 03- कितने लोग आपके प्रोडेक्ट से पूरी तरह से सन्तुष्ट है।
- 04-पोस्ट और बिजनेस से जुडी जानकारी।
04- Increase Your Web Traffic आप फेसबुक से अपने ब्लाग और वेबसाइट पर आसानी के साथ ट्रैफिक ला सकते है। उसके लिए ब्लाग पोस्ट में अपने प्रोडेक्ट के बारे में लिखे जिससे आपके engagement लाइक्स दिलचस्पी रखते हो। और एक Full-Width Featured Images लगा कर As a Entertainer उनके साथ शेयर करे। जिससे आप अपने ब्लाग या वेबसाइट के ट्रैफिक में आसानी के साथ बृद्धि कर सकते है।
05- Boost SEO प्रोडेक्ट को वायरल करने के लिए आप फेसबुक ओपेन ग्राफ से वेबसाइट को फेसबुक से जोड कर रख सकते है। जिससे आपका फेसबुक पेज सर्च इंजन में प्रदर्षित होगा जिससे विजिटर आपके प्रोडेक्ट पर अधिक आयेगें।
फेसबुक एप आईडी और सीक्रेट की कैसे बनाये ?
पेज के लिए फेसबुक ऐप आईडी बनाने की ट्रिक के बारे में आपको स्टेप वाई स्टेप जानकारी उपलब्ध करायेगें। जिससे आप आसानी के साथ Share Button, Social Connection, Facebook Comments Plugin Or Facebook Page को ब्लाग से जोडने के लिए यह आवशयक होता है। यदि आप वडप्रेस यूजर है तो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और ब्लागर ब्लाग यूजर के लिए भी मेटा टैग में हेल्प करता है।
Facebook App Id बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए किसी भी तरह की कोडिंग और डेवलेपर की जरूरत नही। अब इसके बनाने के मैथेड में थोडा बदलाव हुआ है जिसे हम आपको अवगत करायेगें।
मित्रो यदि आप फेसबुक एप्स आईडी और सीक्रेट की क्रिएट करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये कुछ आवशयक स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको फेसबुक एप्स आईडी और सीक्रेट की क्रिएट करना आसान हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-सबसे पहले आप जिस ब्राउसर में फेसबुक एप आईडी क्रिएट करना चाहते है। उसमें अपने फेसबुक अकाउंट को लागिंन करे।
- 02-इसके बाद अब आप Facebook Developers page पर विजिट करे । परन्तु यह ध्यान रहे की आपको इसके लिए अपने फेसबुक अकाउंट में पहले से लागिंन होना आवशयक है।
- 03-इसके बाद अब आप टाप कार्नर में My Apps पर क्लिक करे।
- 04-इसके बाद अब आप Create New App पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02-
इसके बाद अब आपके सामने एक नया विन्डो ओपेन होगा जिसमें एक फार्म ओपेन होगा जिसे आपको भरना होगा।
Create a news App ID
- 01-Display Name डिस्प्ले नाम में आप अपने ब्लाग या वेबसाइट का नाम सबमिट करे।
- 02-Contact E-Mail Address कन्टेक्ट ईमेल आईडी एड्रेस में आप अपना ईमेल एड्रेस सबमिट करे।
- 03-इसके बाद अब आप Create App ID” पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आप Product पर क्लिक करे।
- 02-इसके बाद अब आप Set Up” button पर क्लिक करे। Set Up पर क्लिक करने के बाद आप सीधे एक नये पेज पर चले जायेगे।
स्टेप-संख्या-04-
01-इसके बाद अब आपको चयन करना होगा कि आप किस प्लेटफार्म के लिए एप बना रहे है। इसके लिए आप
“Web” Platform को सलेक्ट करे।
Set Up Your Product
- 01-जब आप Web सलेक्ट करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा। जिसमें आप अपने ब्लाग या वेबसाइट का डोमेन नाम सबमिट ।
- 02-इसके बाद अब आप Save” button पर क्लिक कर इसे सुरक्षित सेव कर ले।
Set Up Your Product
अब आपको अपने आप को Publish करना होगा जो की अभी Development मोड में है उसके लिए आपको “Settings” में जाकर “Basic” में जाकर सभी Details और Privacy Policy लिंक देने और और सभी सेटअप करने के बाद “Save” करें और App Status को Enable करदे जिसे आपका Facebook App Live हो जायेगा।
इसके लिए आप दिए गए स्टेप को फालो करके बहुत आसानी के साथ कर सकते है ।
- 01-Settings में जाकर बेसिक Basic पर क्लिक करे।
- 02-इसके बाद अब आप App Domains में अपने ब्लाग या वेबसाइट का यूआरएल सबमिट करे।
- 03-इसके बाद अब आप Privacy Policy URL में अपने ब्लाग या वेबसाइट का प्राइवेसी लिंक ओपेन करके कापी करे। और इसे यहां पर सबमिट कर दे।
- 04-इसके बाद अब आप अपने App Icon (1024x1024) का इमेज सलेक्ट कर सबमिट करे।
- 05-इसके बाद अब आप Category में अपना कटेगी सलेक्ट करे।
- 06-जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए तो आप लास्ट में Save Changes बाटम पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर ले।
- 07-इसके बाद अब आप ऊपर दाहिने तरफ बने Status In Development में क्लिक करके बाटम को आफ से आन करे।
Facebook App id kaise banaye apne blog ke liye
01-यहाँ पर आप देख सकते है की Facebook App ID और Secret Key देख सकते है।
इस तरह यहाँ App Dashboard में आपको App ID, Secret ID सब कुछ Show प्रदर्शित होगा इस तरह से आप Facebook App ID बना सकते है और इसके बहुत सारे फायदे है जिसके बारे में यहाँ मैंने बताया है।
नोट -आपको फेसबुक App ID को कापी पेस्ट करके इसे ब्लॉग या बेव साईट के < head > में इमेज के अनुसार सबमिट करना होगा । तभी यह कोड आपका ठीक प्रकार से कार्य करेगा ।
फेसबुक एप आईडी और एक्सेस टोकेन के फायेद-
- 01-आपने AutoLike और AutoFollower के बारे में सुना होगा,जो की फेसबुक अप्प लॉग इन से होता है ।
- 02-फेसबुक से ब्लॉग और वेबसाइट को जोड़ने और कोई भी फेसबुक प्लगइन उपयोग करने के लिए आपके इसकी जरुरत होगी।
- 03-Social Share Buttons और Facebook Like Box और बहुत सारी चीज़े ब्लॉग में रन करने के लिए आपको फेसबुक अप्प ID बनाना होगा ।
- 04-फेसबुक अकाउंट फुल वर्किंग ट्रिक को कैसे वेरिफाई करें ।
मित्रों आज आपने सिखा की Facebook App ID Or Secret Key ID से Facebook Token और लॉग इन के लिये उपयोग करने के साथ और भी बहुत सारे काम में ले सकते है, अगर आप Devloper और Blogger है तो वाकई आपके लिए यह लेख काफी मददगार होगा और में उम्मीद करता हूँ इससे जुड़े आपके सारे सवाल खत्म हो गये होगे, Facebook App ID Kaise Banaye और Facebook Secret Key से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करके जरुर पूछे और हम समय अनुसार इस लेख को अपडेट करते रहेंगे जिससे आपको ताज़ा जानकारी मिले,धन्यवाद!
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।