गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

वर्डप्रेस ब्लाग में Akismet Plugin की सेटिंग्स कैसे करे ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम वर्डप्रेस ब्लाग में Akismet anti-spam plugin  के बारे में चर्चा कर आप लोगो को इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगे। मित्रो दरअसल Akismet anti-spam plugin वर्डप्रेस ब्लाग प्लेटफार्म के लिए एक प्रकार से यह एक बेसिक सेटिंग्स माना जाता है। और इसका प्रमुख रूप से यह कार्य होता है कि जब हमारे ब्लाग पर आने वाले किसी भी प्रकार का कमेंन्ट में सही कौन है और गलत कौन है। इसका निर्धारण Akismet anti-spam plugin  की वजह से सुविधाजनक हो जाता है। और सबसे बडी बात यह है कि इसकी सेटिंग्स कैसे किया जाए यह प्रमुख बात होता है। आज हम आपको वर्डप्रेस ब्लाग में Akismet plugin  की सेटिंग्स के बारे में ही जानकारी देने जा रहे है। क्योकि जो अभी नये ब्लागर होते है उन्हे इसके बारे में बेसिक जानकरी लनही होता है। वैसे फिर हाल इसका सेटिंग्स बहुत ही आसान है। यदि आप दिये गये दिशा-निर्देश का ठीक ढंग से पालन करे तो यह घंटो का काम सेकेण्डो में हो सकता है। 

वर्डप्रेस ब्लाग के लिए Akismet plugin  प्रयोग करना क्यो जरूरी है ?

दरअसल जब किसी ब्लाग पर रिडायरेक्ट विजिट करते है तो उनमें बहुत तरह के विचार उत्पन्न होते है। और वे उन्ही विचारो को प्रगट करने के लिए कमेन्ट के माध्यम से अपने विचार रखते है। परन्तु इनमें से बहुत से विजिटर ऐसे होते है जो जिनका कमेन्ट का उद्देश्य  बैंकलिंक बनाना होता है। और वे इसके लिए साइट में कुछ लिंक को एड कर देते है। और इस तरह के एड किये गये लिंक किसी भी ब्लाग के लिए घातक साबित होता है। यदि कही आपने उसे भूल से पब्लिश कर दिया तो ऐसे में लेने के देने पड सकते है। और इसके वजह से ब्लाग पर स्पैम कमेन्ट की समस्या उत्पन्न होने लगता है। और हम इसी समस्या से निपटने के लिए Akismet plugin  का अपने ब्लाग में प्रयोग करते है। और Akismet plugin की सेटिंग्स में हम यह सेट कर देते है कि ऐसे अनावश्यक कमेन्ट को वह स्पैम फोल्डर में सबमिट कर दे। परन्तु कुछ लोग ब्लैक हैट विधि से कमेन्ट करके बैंकलिंक बनाते है। जिसके लिए वे एक विशेष प्रकार के टूल का उपयोग करते है। और इस तरह का कमेन्ट आपके साइट से सम्बन्धित नही होता है। हम इसे ब्लाक कमेन्ट भी कह सकते है इस प्रकार के कमेन्ट आपके ब्लाग के एसईओ के लिए घातक होता है। क्योकि यह पूरी तरह से स्पैम कमेन्ट यानि की खतरनाक कमेन्ट होता है। हम इन्ही समस्याओ से निपटने के लिए ऐसे फालतू सभी कमेन्ट को अपना समय की बचत करने के लिए एक साथ डिलेट कर देते है। इन्ही समस्याओ के निराकरण के लिए हम अपने ब्लाग में Akismet plugin टूल का प्रयोग करते है जिससे की हमारे समय की बचत होने के साथ-साथ हमारा ब्लाग सदैव के लिए सुरक्षित रहे। हम इसकी सहायता से सभी कमेन्ट को एक साथ डिलेट कर सकते है हमें एक-एक करके नही डिलेट करना पडता है। 

Akismet plugin का भविष्य क्या है ?

01-यह ब्लाग पर आने वाले सभी कमेन्ट को आटोमेटिक चेक करके स्पैम कमेन्ट को फिल्टर कर देता है। 
02-यदि किसी ब्लाग को एक से ज्यादा लोग देखरेख करते है तो ऐसे में सभी देख रेख करने वाले मालिक उसकी स्थित को देख सकता है। 
03-यदि किसी कमेन्ट में वेब एड्रेस यानि कि लिंक होता है उसका यूआरएल प्रदर्शित करता है जिससे आपको यदि किसी लिंक पर किसी प्रकार का शक हो तो आप उसे चेक कर सकते है। यदि आपको उनमें गलत लगता हो तो आप उसे डिलेट भी कर सकते है। 
04-वर्डप्रेस डेशर्बोड में टूल अपूवेड कमेन्ट की जानकारी आपको देती रहती है। कि आपके ब्लाग पर कमेन्ट अप्रूव हो चुका है। 
05-आप इस टूल की मदद से स्पैम कमेन्ट  को हमेशा के लिए बंद भी कर सकते है। जिससे कि आपके होस्टिंग का स्पेस सुरक्षित बचा रह सके। 

Akismet plugin  वर्डप्रेस ब्लाग में कैसे सेट करते है ?
इसके लिए यदि आप ब्लाग को स्पैम कमेन्ट से सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको इसे अपने वर्डप्रेस ब्लाग में इन्स्टाल करना होगा। इसका सेटिंग्स कैसे किया जाता है यह जानने के लिए आप दिये गये दिशा-निर्देश को फालो करके आसानी से कर सकते है।

दिशा-निर्देश-संख्या-01
01- आप सबसे पहले अपने वर्डप्रेस ब्लाग के डेशर्बोड को लागिंन करे।
02-इसके बाद आप Akismet plugin को क्लिक कर डाउनलोड करके  अपने ब्लाग में इन्स्टाल करके एक्टिव कर ले। 

नोट-यदि आपको इसके बारे में नही जानकारी है तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नही। वर्डप्रेस ब्लाग में प्लगिंग कैसे इन्स्टाल करे पर क्लिक कर जानकरी ले सकते है। 

दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-अब आप इसके बाद Set up your Akismet account  बाटम पर क्लिक करे।
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-03
01-इसके बाद आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा जिसमें आप Get your API key  पर क्लिक कर दे।

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-04
01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा जिसमें आप GET AN AKISMET API KEY बाटम पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-05
01-इसके बाद यदि आपको wordpress-com  अकाउंट लागिंन करे।
02-यदि आपका वर्डप्रेस पर अकाउंट नही बना हुआ है तो आप फार्म भर दे। 
03-अब आप इसके बाद Sign up  बाटम पर क्लिक कर दे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-06
01-इसके बाद आप Approve बाटम पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-07
01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा जिसमें Akismet plans  और उसके मूल्य के बारे में आपको बताया जायेगा। आप इसमें अपने हिसाब से चाहे तो चयन कर सकते है। फिरहाल आप फ्री वाला प्लान सलेक्ट करके Get basic  पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-08
01-इसके बाद अब आप अपने कम्प्यूटर के माउस प्वाइंट को $ show  होने वाले बाटम पर ले जाकर उसे वाये तरफ में खीचकर या स्लाइड करके $ 0  कर दे।
02-इसके बाद अब आप Continue बाटम प्रदर्शित होने लगेगा,आप उस पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-09
01-इसके बाद अब आप Activate this site पर क्लिक कर दे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-10
मित्रो अब आपका पेज रिडायरेक्ट होकर ब्लाग में Akismet Plugin  सेटिंग्स पर पहुच जायेगें। जिसमें आप अपने सुविधानुसार दिये गये सेटिंग्स में कुछ फ्यूचर को इनेबल या डिसेबल करेगें। 
  • 01-कमेन्ट को चेकमार्क में ही बने रहने दे क्योकि इससे आपको वर्डप्रेस डेशर्बोड में आपके ब्लाग पर जो भी प्रकाशित कमेन्ट होगा उनका कुल संख्या प्रदर्शित करेगा।
  • 02- Strictness को आप क्लिक करके अनचेक कर दे। जिससे कि आपका स्पैम कमेन्ट आटोमेटिक डिलेट नही होगा। यदि आप इस आफ्शन को इनेबल रखेगे तो एक भी कमेन्ट स्पैम फोल्डर में नही जायेगा। यदि आप चाहे तो इसे इनेबल भी रख सकते है। 
  • 03-Always put spam in the spam folder for review को क्लिक करके आप चेकमार्क कर दे। जिससे कि जब कोई स्पैम कमेन्ट आयेगा तो वह Akismet Plugin  के फोल्डर में चला जायेगा जिसे आप चेक करके डिलेट भी कर सकते है।
  • 04-अब आप इसके बाद लास्ट में save changes  बाटम पर क्लिक करके Akismet Plugin   सेटिंग्स सेव कर ले। 


Image SEO Friendly
मित्रो आपको बधाई हो आपने अपने ब्लाग में Akismet Plugin  सेटिंग्स सफलता पूवर्क सेट हो गया । अब आपको इसके बाद भविष्य में कभी भी स्पैम कमेन्ट की समस्या नही होगा। हा यदि आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप इसके लिए। हमे ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से अपने समस्याओ का समाधान प्राप्त कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"