मित्रो इस पोस्ट में आज हम चर्चा कर आप लोगो को एक नई जानकारी उपलब्ध करायेगें। यदि आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट में आप किन्ही वजहो से अपना एड्रेस पिन वेरिफाई नही कर पा रहे है। या आपने गूगल एडसेन्स में तीन बार पिन कोड जनरेट किया इसके बाद भी आपके द्वारा दिये गये डाक पते पर गूगल एडसेन्स टीम द्वारा भेजा गया वेरिफिकेशन पिन नही मिल पाया। तो अब आपको इसके लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही। आज हम आप लोगो के लिए इस पोस्ट में इसी समस्या के समाधान के लिए बताने जा रहे है।
हां यदि आप गूगल एडसेन्स अकाउंट में एड्रेस पिन वेरिफिकेशन करना नही जानते है तो आप इसके लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर जानकारी हासिल कर सकते है।
क्लिक कर जानकारी हासिल करे-गूगल एडसेन्स अकाउंट में एड्रेस पिन कैसे वेरिफाई करे ?
दरअसल होता क्या है कि अक्सर कुछ लोग जाने व अनजाने में गूगल एडसेन्स अकाउंट में गलत एड्रेस व जानकारी सबमिट कर देते है। जिनके वजहो से गूगल द्वारा भेजा गया वेरिफिकेशन पिन उन्हे नही मिल पाता है। और यदि आपका $ 100 + डालर से अधिक इनकम हो गया है तो इसे आपको अपने अकाउंट में ट्रान्सफर भी कराना जरूरी है। यही नही यदि आपने समय से गूगल एडसेन्स अकाउंट के वेरिफिकेशन पिन को वेरिफाइ नही किया है। तो ऐसे में आपके साइट पर विज्ञापन दिखना भी बंद हो सकता है। और तो और गूगल एडसेन्स कार्यवाही करते हुए आपका गूगल एडसेन्स खाता ही बंद कर सकता है। इस लिए हमें हर हाल में गूगल एडसेन्स में यदि वेरिफिकेशन पिन न मिल पाये । इसके बावजूद गूगल गाइड लाइन द्वारा जारी अन्य माध्यमो से अपने एडसेन्स अकाउंट को वेरिफाई कर देना चाहिए।
गूगल एडसेन्स अकाउंट में अपने एड्रेस को बगैर पिन के कैसे वेरिफाई करे ?
मित्रो गूगल एडसेन्स में आप एक बार पिन जनरेट करने के बाद दो बार और डुप्लीकेट पिन जनरेट कर सकते है। मगर आपको फिर भी तीन बार कोड जनरेट करने के बाद भी वेरिफाई पिन नही प्राप्त हुआ तो आपको इसमें घबराने की जरूरत नही। आप गूगल एडसेन्स में अपने पर्सनल डाक्यूमेन्ट जैसे-आधार कार्ड,वोटर आईडी,ड्राइविंग लाइसेन्स ,पासर्पोट आदि द्वारा आप अपने गूगल एडसेन्स अकाउंट में अपने एड्रेस की पुष्टि कर सकते है।
- 01-आधार कार्ड
- 02-वोटर आईडी कार्ड
- 03-ड्राइविंग लाइसेन्स
- 04-बैंक स्टेटमेन्ट
- 05-पासर्पोट
- 06-बिजली बिल
मित्रो सामान्यतः इनमें से कुछ न कुछ तो प्रत्तेक व्यक्ति के पास अवश्य होता है। और इनमें से सबसे बेहतर यह है कि आप अपना गूगल एडसेन्स अकाउंट को आधार कार्ड के द्वारा ही सत्यापित कर दे। क्योकि गूगल एडसेन्स अकाउंट सत्यापित करने के कम्पलीट पता होना आवश्यक है।
गूगल एडसेन्स अकाउंट में बगैर एड्रेस पिन कैसे वेरिफाई करे ?
मित्रो यदि हमने गूगल एडसेन्स अकाउंट में नाम और पता सम्बन्धित जानकारी सही-सही भरा है। तो जब हमारे गूगल एडसेन्स अकाउंट में $ 10+ डालर प्रदर्शित होने लगेगा तब गूगल एडसेन्स हमारे द्वारा सबमिट किये गये पते पर पोस्ट आफिस डाकघर के माध्यम से वेरिफाई पिन भेजेगा। जब भी हमारे गूगल एडसेन्स के डेशर्बोड पर नोटिफिकेशन मैसेज -payments are currently on hold because you have not verified your address प्रदर्शित होने लगे तब आपको सर्तक हो जाना चाहिए। क्योकि इस नोटिफिकेशन के प्रदर्शित होते ही आपको समझ जाना चाहिए कि गूगल एडसेन्स ने हमारे डाक पते पर नोटिफिकेशन पिन भेज दिया है। जो मैसेज प्रदर्शित होने के लगभग दो से तीन सप्ताह के अन्दर हमारे डाक पते पर प्राप्त होता है। जिसे हमें अपने नजदीकी डाकघर में समय-समय पर पता करते रहना चाहिए। नीचे दिये गये इमेज जैसा ही मैसेज प्रदर्शित होगा।
दिशा-निर्देश-संख्या-02
इसके बाद हमें गूगल एडसेन्स अकाउंट को लागिंन कर डेशर्बोड के होम पेज पर दिखाई देने वाले नोटिफिकेशन पर एक्शन लेकर गूगल एडसेन्स द्वारा वेरिफाई पिन भेजा गया है उसे आप सबमिट कर अपना पिन वेरिफाई कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे की आपको गूगल एडसेन्स द्वारा भेजे गये वरिफाई पिन वेरिफाई हो सके।
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले Action पर क्लिक करे।
- 02-इसमें आप रिक्वेस्ट पिन की जगह नोटिफिकेशन मैसेज नजर आयेगा। इसमें आप this form पर क्लिक कर दे।
नोट-यह ध्यान रहे कि जब आप द्वारा तीन बार पिन जनरेट करने के उपरान्त भी आपके डाक पते पर वेरिफिकेशन पिन न मिल पाने की स्थित में ही इसका प्रयोग करे। आप जैसे ही this form पर क्लिक करेगें आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा। जिसमे आपको दिये गये स्टेप का फालो करके सबमिट करना होगा।
आवश्यक नोट- यदि आपको यह लिंक न मिल सके तो आप गूगल एडसेन्स के द्वारा जारी गाइड लाइन के लिंक को ओपेन करे- अगर आपको पिन की पुष्टि करने में समस्याएं आ रही हैं, तो हमारा पिन संबंधी समस्या को हल करने वाला टूल आज़माएं.
इसके लिए आप गूगल एडसेन्स द्वारा जारी गाइड लाइन- पता (पिन) की पुष्टि करने के बारे में खास जानकारी पर क्लिक कर जानकारी हासिल कर सकते है।
दिशा-निर्देश-सख्या-03
- 01-आपने जिस नाम से अकाउंट बनाया है उसी नाम को यहा सबमिट करे।
- 02-इसमें आपने जो एडसेन्स अकाउंट बनाते समय ईमेल आईडी सबमिट किया है उस ईमेल आईडी को सबमिट करे।
- 03-इसमें आप अपने एडसेन्स अकाउंट का अपना पब्लिशर आईडी सबमिट करे। यदि नही मालूम तो आपने जो कोड जनरेट किया है उसमें पब्ल्शिर आईडी होता है या आपके ब्लाग या वेबसाइट में $ Income होगा आप उस पर क्लिक कर जान सकते है।
- 04-आप आपको जिस डाक्यूमेन्ट को सबमिट करना है उस डाक्यूमेन्ट को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर ले। और डाक्यूमेन्ट को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करने के बाद Choose file पर क्लिक करके अपनी फाइल डाउनलोड कर अपलोड कर दे।
- 05-अब जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाये आप Submit सबमिट बाटम पर क्लिक करके Submit सबमिट कर दे।
मित्रो अब आपका गूगल एडसेन्स अकाउंट में आपका एड्रेस सत्यापित होने में लगभग 30 मिनट से लेकर 48 घण्टे के अन्दर आपका गूगल एडसेन्स अकाउंट पूरी तरह से सत्यापित हो जायेगा। आप यदि इसे चेक करना चाहते है तो आप इसके लिए गूगल एडसेन्स अकाउंट के सेटिंग्स पर क्लिक करे इसके बाद उसके नीचे बने अकाउंट इंर्फोमेशन पर क्लिक कर आप चेक कर सकते है कि आपका पता सत्यापित है या नही।
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने गूगल एडसेन्स अकाउंट को बगैर पिन के ही सफलता पूर्वक अपना पता सत्यापित कर लिया होगा। आप इसके लिए बधाई के पात्र है फिर भी यदि आप लोगो को इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से पोस्ट से सम्बन्धित जानकारी हासिल कर सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।