गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर कैसे बनाये !

Image SEO Friendly

मित्रो हम पत्रकारिता को लोकतंन्त्र का चौथा स्तंम्भ भी कहते हे। देशव्यापी गतिविधियो को लोगो तक पहुचाने में आज पत्रकारिता का एक अहम भूमिका है।  हमारे देश में किसी  न्यूज, घटनाक्रम अथवा अन्य किसी जानकारी को एकत्रित कर मीडिया के माध्यम से लोगो तक पहुँचाने का कार्य ही पत्रकारिता कहलाता है। पत्रकारिता के कई अंग होते हैं, जैसे कैमरामैनन, न्यूज रिपोर्टर, न्यूज एडिटर, एंकर, फोटोग्राफर आदि, इस क्षेत्र में जानें के लिए आपको इनमें से किसी एक विषय चयन कर उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना होगा। पत्रकारिता में कुछ ऐसे पद भी होते है, जो कुछ वर्षों के अनुभव के बाद प्राप्त होते है। पत्रकारिता में करियर बनानें के लिए किसी भी विषय से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ आपका व्यक्तित्व, साहसी, ईमानदार, परिश्रमी, संयमी आदि गुणों का होना आवश्यक है। एक सफल पत्रकार बननें के लिए आप कोई एक या उससे अधिक कोर्स कर सकते हैं। 

एक पत्रकार के लिए इस क्षेत्र में  कैरियर बनाने का एक बहुत ही अच्छा मौका होता है। क्योकि दिनो-दिन न्यूज चैनल,न्यूज पेपर,ई न्यूज वेबसाइट की संख्या निरन्तर बढता ही जा रहा है। इस लिए इनमें जाब प्राप्त करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल कार्य नही। यदि देखा जाए तो न्यूज रिर्पोटिंग क्षेत्र काफी रोमांचकारी एंव चुनौतियो से भरा होता है। आप इसके बारे में समाज के विभिन्न माध्यमो से देखा और सुना भी होगा।  यदि देखा जाए तोे पत्रकारिता का प्रभाव बहुत बडा एवं व्यापक होता है। आज के समय में मीडिया जिस तरफ हो उसकी विजय 100 प्रतिशत निश्चित होता है। इस पेशे कें द्वारा समाजसेवा भी करने का एक बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होता है। आप समाज के विभिन्न पहलुओ को ध्यान में रखकर अपने पत्रकारिता की कलम में जबरदस्त धार दे सकते है। यही नही उसे समाज के सामने रखकर समाजिक समाधान भी निकालने की पहल कर सकते है। 

न्यूज रिपोर्टर कैसे बने -
न्यूज रिपोर्टर वहीं व्यक्ति बन सकता है, जो किसी भी बात को अच्छे से समझना और दूसरों तक पहुंचने में रूचि रखता है । ऐसा व्यक्ति एक न्यूज रिपोर्टर बन सकते हैं, क्योंकि न्यूज रिपोर्टर बनने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की घटना घटित हो जाने पर उससे सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करके बहुत ही कम से कम शब्दों सहित एक सरल भाषा में अपनी बात लोगों तक पहुंचाना होता है। इसके लिए लोगों को शिक्षित होना आवश्यक है । 

पत्रकार बननें हेतु आवश्यक कोर्स-
पत्रकारिता करनें हेतु डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स भारत के कई बड़े कॉलेजों में उपलब्ध है। यह कोर्स आप ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है,  ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन, डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन कर सकते हैं, वहीं, सीधे दो वर्षीय पीजी डिग्री प्राप्त कर सकते है, तथा पोस्ट ग्रेजुएशन करनें के पश्चात पीएचडी या एम फिल कर सकते हैं। 

12 वीं के बाद का कोर्स-

    बैचलर ऑफ आर्ट (जर्नलिज्म)-Bachelor of Art (Journalism)

    बैचलर ऑफ साइंस (एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया)-Bachelor of Science (Animation & Multimedia)

    बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन-Bachelor of Journalism and Mass Communication

ग्रेजुएशन के बाद का कोर्स-

    - Master of art ( journalism)

    - Master of art (mass communication)

    -Executive diploma in journalism 

    -PG diploma in journalism and mass communication

    -PG diploma in Broadcast journalism

    -Sports journalism

    -Investigative journalism

    -Fashion journalism

    -Photo journalism

    -Business and Financial journalism

    -Editorial Writing

    -Multimedia journalism

    -Print journalism

    -Broadcast journalism

नोट-यह सभी तरह कोर्सेस हमारे देश में ही उपलब्ध है। आप इनमें से मनमुताबिक किसी का चयन करके किसी अच्छे विश्वविद्यालय या कालेज से इस कोर्स को करके अपना उज्जवल भविष्य बना सकते है। इस फिल्ड में आपको कई तरह के जाब मिल सकते है। जैसे-न्यूज रिर्पोटर,न्यूज एडिटर,कैमरामैन,एंकर,फोटोग्राफर आदि । यह कुछ एक उदाहरण मात्र है। वैसे अन्य भी जाब समय के अनुकूल उपलब्ध हो सकते है। उपरोक्त जगह पर यदि आपको नौकरी प्राप्त हो जाती है तो ऐसे में आपको हर समय एक्टिव रहने की आवश्यकता होता है। 

पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्र में कैरियर-
प्रिंट जर्नलिज्म-
यह पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय क्षेत्र है, इसके अंतर्गत मुख्य रूप से मैग्जीन, अखबार के लिए कार्य किया जाता हैं। 

इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म-
इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म पत्रकारिता के अंतर्गत ऑडियो, वीडियो, टीवी, रेडियो के माध्यम से विकसित और लोकप्रिय क्षेत्र है। इस क्षेत्र में टीवी सैटेलाइट, केबल सर्विस और नई तकनीकों के माध्यम से पत्रकारिता की जाती है। 

वेब पत्रकारिता-
पत्रकारिता के इस क्षेत्र में विजिटर्स का फीडबैक अर्थात आप न्यूज मेकर से सीधे प्रश्न पूछ सकते हैं । वेब मीडिया आज पत्रकारिता क्षेत्र का एक सशक्त माध्यम है यह मुख्यतः प्रिन्ट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के बीच की कडी है। इसके माध्यम से आप अपी बात प्रिन्ट एक इलेक्ट्रानिक यानि कि वीडियो के माध्यम से भी अपनी बात को रख सकते है। वेब मीडिया की सबसे बडी खासियत यह है कि वेबमीडिया पर प्रकाशित न्यूज को आप कभी भी और कही पर पढ सकते है। जबकि प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में यह खासियत नही। यही कारण है कि बदलते समय में वेबमीडिया की महत्ता काफी बढता ही चला जा रहा है। आज स्थित यहा तक की पहुच गई है कि पत्रकारिता क्षेत्र के बडे-बडे बैनर वेबमीडिया पर आने को मजबूर हो रहे है। 

पब्लिक रिलेशन-
यह क्षेत्र पत्रकारिता के अंतर्गत, किसी व्यक्ति, संस्थान की छवि को लोगों की नजर में सकारात्मक रुप से प्रस्तुत करना होता है,  पब्लिक रिलेशन का कोर्स करने के बाद बिजनेस हाउसेज, पॉलिटिकल पर्सन, सेलेब्रेटी और संस्थानों के लिए काम किया जाता है । 

इक नजर पत्रकारिता के विभिन्न प्रकार -
न्यूज को हर जगह पहुंचाने के लिए न्यूज रिपोर्टर के विभाग बाँट दिए जाते  है। लेकिन  वह अपने विभाग के लिए ही कार्य करता है।  पहली जनरल रिपोर्टिंग,  जिसमें समारोह, भाषण, और कार्यक्रम कवर करने का काम किया जाता है। दूसरी खास रिपोर्टिंग होती है, इसका क्षेत्र बहुत अधिक बड़ा होता है। इसके अंतर्गत व्यापार, राजनीतिक, खेल, अदालत, फिल्म/सांस्कृतिक गतिविधियाँ आती है। जैसे-  

राजनीतिक रिपोर्टिंग -
इसमें संसद, विधानसभा, मंत्रालय, प्रेसदृकांफ्रेंस, राजनीतिक पार्टियाँ और उसके नेता तथा दूसरे देशों की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने का काम किया जाता है । 

व्यापारिक रिपोर्टिंग -
वो न्यूज रिपोर्टर जो आर्थिक और व्यापारिक खबरों को लोगों तक पहुंचाने का काम करती है वह व्यापारिक पत्रकारिता कही जाती  है। अर्थव्यवस्था से सम्बंधित  बातों को लेकर लोगों तक हर प्रकार की जानकारी पहुंचाई जाती है। सरकार का कौन सा आर्थिक कदम जनता के लिए लाभदायक होगा , इससे जनता को कौनद-कौन से लाभ  प्राप्त होंगे ।   इस प्रकार सभी जानकारी व्यापारिक रिपोर्टिंग के द्वारा ही पहुंचाई जाती है। 

खेल जगत- 
इस क्षेत्र में रिपोर्टर को खेल जैसे क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल और टेनिस जैसे लोकप्रिय खेलों के विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही रिपोर्टर को खेलों के तकनीकी शब्दों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अपराध-
जो न्यूज रिपोर्टर अपराध से सम्बंधित खबरें लोगों तक पहुंचाते हैं उन्हें आईपीबीसी, सीआरपीसी के विषय में अच्छे से ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ उसकी  पुलिस प्रशासन में भी अच्छी पहचान हो तो फायदे मंद होगा।

फिल्म और सांस्कृतिक- 
फिल्म और सांस्कृतिक खबरों को कवर करने का काम एक न्यूज रिपोर्टर ही कर सकते है लेकिन इसमें काम करने के लिए  रिपोर्टर को सिनेमा और टीवी से जुड़ी सभी बातों की अच्छे से जानकारी होनी आवश्यक होती है। इसके साथ ही देशद-विदेश के संगीत, नृत्य, और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त होनी चाहिए। 

खोजी पत्रकारिता- 
खोजी पत्रकारिता का कार्य क्षेत्र बहुत ही जोखिम भरा होता है। इसके माध्यम से पत्रकार स्टिंग आपरेशन के माध्यम से गोपनीय बातो को सार्वजनिक कर देता है। जो समाज में एक भूचाल पैदा कर देता है। खोजी पत्रकारिता बहुत ही गोपनीय तरीके से किया जाता है। यदि आपने इस क्षेत्र में अच्छी प्रकार से पकड बना लिया तो आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान का मुहताज नही होना पडेगा। 

नोट-इसके अलावा भी पत्रकारिता के अन्य क्षेत्रो की गतिविधिया मौजूद हो सकती है। 

पत्रकार के अधिकार-
पत्रकारिता का एक अपना विशेष प्रभाव होता है,अधिकार नही आप अपने लेखन के माध्यम से किसी भी बात को समाज के सामने रख सकते है। और अपनी बात को समाज के सामने रखने की कला का ज्ञान होना आवश्यक है। 
  • सार्वजनिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बहस ,चर्चा,परिचर्चा करना।
  • किस भी अमेचर का प्रकाशन और मुद्रण।
  • किसी भी विचार या वैचारिक मत का मुद्रण और प्रकाशन करना।
  • किस भी श्रोत से जनहित की सूचनाएं एवम तथ्य एकत्रित करना।
  • सरकारी विभागों,सरकारी उपक्रमों सरकारीप्राधिकरणो और लोकसेवको कार्यों एवम कार्यशैली की समीक्षा करना,उनकी आलोचना करना।
  • प्रकाशन या प्रकाशन सामग्री का अधिकार अर्थात किस खबर प्रसारित करना है।मीडिया माध्यम का मूल्य/शुल्क निर्धारित करना ,माध्यम के प्रचार के लिए अपनी योजनानुसार ,सरकारी दबाव से मुक्त रहकर संबंधी गतिविधि चलाना।  

मित्रो हमने यहाँ पर आपको पत्रकार बननें के बारें में बताया है। यदि इससे सम्बन्धित जानकारी से आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा हो या आ रहा है।  अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप इसके लिए कमेंट बाक्स के माध्यम से हमसे आप पूँछ सकते है। हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है।  

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"