गोण्डा। बस स्टैण्ड के समीप बहराइच रोड स्थित मां भगवती मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के सातवें दिन गत मंगलवार को कथा व्यास साध्वी नीलम नारायणी ने बताया कि पुष्प वाटिका में सीता ने पहले गौरी मैया की पूजा किया फिर वरदान मांगा जबकि आज के समय लोग पहले भगवान से माताजी से मांगते हैं फिर पूजा करते हैं। जैसे हमारी नौकरी लग जाय तो हम प्रसाद चढ़ाएंगे पूजा करेंगे। इसके बाद दशरथ जी द्वारा बारात लाना बारातियों का स्वागत गाली गीत द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सारे श्रोता झूम कर नृत्य करने लगे।अंत में भगवान श्री राम सीता और लक्ष्मण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। इसके बाद राम सीता ने एक दूसरे को माला पहनाई। इस दौरान पंडाल में फूलों की वर्षा हुई। पंडाल श्रोताओं और दर्शकों से पूरा भरा हुआ था। अंत में प्रबंधक ने बताया कि बुधवार को भण्डारा का आयोजन किया गया है। चरित मानस में तीन नगरों का प्रमुख वर्णन है। पहला अयोध्या दूसरा मिथिला अथवा जनकपुर और तीसरा लंका है। अयोध्या वैराग्य और ज्ञान का नगर है, मिथिला मोह का नगर है और लंका निसाचरों की नगरी है। अयोध्या में जहां सभी लोग न्याय प्रिय और श्रुति पालक है परन्तु दो लोग कैकेई और मंथरा पथ भटक गये है जबकि लंका निसाचरों की नगरी में दो लोग विभीषण और त्रिजटा न्याय प्रिय दिखाई देते हैं। भाव यह है कि ढूंढने पर बुराई में भी अच्छाई मिल जाती है। सज्जन पुरुष बुराई से अच्छाई निकाल कर उसका जीवन में अनुसरण करते हैं और अच्छाई में यदि बुराई मिले तो उसे नजरंदाज करते हैं। व्यास जी ने आगे बताया कि जब श्री राम मिथिला में पहुंचते हैं तो उन्हें सुन्दर नाम के भवन में विश्राम कराया जाता है। सुन्दर भवन नाम इसलिए था क्योंकि पास में पुष्प वाटिका है। किशोरी जी जब भी पुष्प वाटिका में दर्शन करने जाती थी तो उसी भवन में विश्राम करती थीं। सीता जी स्वयं भक्ति हैं और जहां भक्ति माता विश्राम करती हैं वह भवन ही सुन्दर भवन होता है।


No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।