गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

ऐसे दोस्त जो आपको ठन-ठन गोपाल बना देगा

 
friends-who-will-make

दोस्त का मतलब है हितैषी, एक सच्चा दोस्त वही है जो आपका हित करे, दोस्त वो नहीं जो आपका हित करने के बजाय आपकी जेब ढीली करे। कुछ लोग ऐसे होते है जो सिर्फ आपको लूटने के लिए ही आपसे दोस्ती करते है। कुछ लोग इसलिए दोस्ती करते है कि आपसे सिर्फ लेते रहे और देते कुछ भी नहीं। इस तरह के दोस्तों से सावधान रहना चाहिए। इस पोस्ट में आप यह जानेंगे कि कौन कौन से दोस्त आपकी जेब ढीली करते है।

उधार मांगने वाला

कुछ लोगों की आदत होती है बार बार उधार मांगना और उधार भी किससे मांगे, अगर दूसरे से उधार मांगेंगे तो मिलेगा ही नहीं। इसलिए कुछ लोग उधार मांगने के लिए अपने दोस्त को ही सबसे अच्छा समझते है और आप भी दोस्त होने के नाते उधार दे देते है। लेकिन कुछ लोगों की आदत इतनी ख़राब होती है कि एक उधार चुकाने पर तुरंत दूसरा उधार मांग लेते है। अगर आपका दोस्त भी इस तरह का है तो उससे दुरी ही बना लें नहीं तो ऐसे दोस्तों से आपकी जेब ढीली रहेगी।

नशेड़ी दोस्त

जो लोग नशा करते है तो उनका नुकसान तो होता ही है उनके दोस्त का भी नुकसान होता है। अब आपके मन में एक सवाल उठेगा कि मैं नशा नहीं करता हु मेरा क्या नुकसान होगा। जब आपका दोस्त नशा करता है तो वो पूरी कोशिश करेगा कि आप भी नशा करें। दोस्त के कहने पर आप भी नशा कर सकते है। नशा की लत लगने से आपकी जेब ढीली होगी। अगर आप दोस्त के कहने पर नशा नहीं भी करते है तब भी आपकी जेब ढीली होगी क्योंकि आपका दोस्त आपसे कहेगा कि चल सिगरेट पिला, चल बियर पिला। इस तरह के दोस्तों को साइड करके चलें नहीं तो आपके खर्च बढ़ते रहेंगे।

जुआरी

अगर आपका दोस्त जुआरी है तब तो एकदम बचकर रहियेगा। अच्छा होगा कि आप उससे दोस्ती खत्म कर दें नहीं तो जुए में हारने पर आपसे उधार मांग सकता है और जुआरी से उधार वापस मिलने की बहुत कम उम्मीद होती है।

सिनेमा, सर्कस का शौक रखने वाला

कुछ लोगों को हॉल में सिनेमा देखने का शौक होता है। जब भी नई Movie लगती है वे तुरंत हॉल पहुंचकर फर्स्ट शो देखते है। अगर ऐसे लोग आपके दोस्त है तो निश्चित रूप से आपकी जेब ढीली होगी क्योंकि वो आपको भी सिनेमा देखने ले जायेगा, दोस्त के नाते आप बार बार इंकार भी नहीं कर सकते है। इसलिए ऐसे दोस्तों से तौबा तौबा।

महँगे शौक रखने वाला

कुछ लोगों के शौक बहुत Hi-Fi होते है। जैसे – महँगे और ब्रांडेड कपड़े पहनना, बड़े रेस्टुरेंट में खाना खाना और न जाने क्या क्या। ऐसे लोग आपके दोस्त है तो आपकी जेब ढीली होती रहेगी क्योंकि उनसे दोस्ती है तो उनका शौक आपको भी अपनाना पड़ेगा। अगर आप उनका शौक नहीं अपनाते है तो वो आपको कंजूस-मक्खीचूस भी कह सकते है। इसलिए ऐसे लोगों से दोस्ती नहीं करना चाहिए।

परोपकारी

ऐसा नहीं है कि जो दुनिया का भला करे वो आपका भी भला करे। ये वो दोस्त होते है जो किसी चैरिटी के लिए चंदे इकठ्ठे करते रहते है। चंदे इकठ्ठे करने के लिए सबसे पहले आपके पास आएंगे। भाई अगर आप चैरिटी में देते है तो अच्छी बात है लेकिन कोई बार-बार आकर चंदा मांगेगा तो आपकी जेब ढीली होगी।

मक्खीचूस

कुछ लोग तो बहुत कंजूस होते है लेकिन कुछ लोग तो दोस्तों के मामले में कंजूस होते है। वे अपने ऊपर खर्च करने से नहीं डरते है लेकिन दोस्तों पर एक रुपया भी खर्च करना नहीं चाहते है। इसका पता आपको तब चलता है जब आप दोनों चाय पीने या समोसे खाने के लिए जाएं और जब पैसे देने की बारी आये तो वो पीछे हट जाए। भाई इन लोगों से एकदम दूर रहना और कभी इन्हें दोस्त नहीं बनाना।

आईडियाबाज़
इन दोस्तों से बच कर रहना, इन्हें हर दम पैसा बनाने के नए-नए आईडिया सूझते रहते हैं! और ख़ास बात ये है कि ये अपनी जेब नहीं, आपकी जेब हल्की करने में लगे रहते हैं! आईडिया इनका एक नहीं चलेगा, पर आप ठन-ठन गोपाल हो जाएँगे!

अब आप समझ गए होंगे कि कौन कौन से लोग आपकी जेब ढीली कर सकते है। अगर आप ऐसे लोगों से दोस्ती रखते है तो वो दिन दूर नहीं जब आपका दोस्त ही आपको ठन-ठन गोपाल बना देगा।



No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"