गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

क्या है परमाणु हमले से बचने के उपाय

 
paramaanu-hamale

परमाणु बम (nuclear bomb) दुनिया के सबसे घातक हथियारों में से एक है. अगर परमाणु बम कही गिरता है तो वहां सब कुछ तबाह हो जाता है. जिस तरह से ताकतवर देशों में एक दूसरे से आगे बढ़ने होड़ सी लगी है उससे कही न कही इंसानों का ही नुकसान होने वाला है क्योंकि अगर भविष्य में कही विश्वयुद्ध हुआ तो परमाणु बम भी प्रयोग में लाये जायेंगे जिससे बहुत लोगो की जिंदगी में खतरा मंडरा रहा है.

हम सभी को पता है कि परमाणु बम (nuclear bomb)का हमला एक बार हो चुका है और ये हमला अमेरिका ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अगस्त 1945 को जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी में किया था. ये दोनों शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की जिस जगह परमाणु बम गिरे थे वहां के कई बच्चे आज भी विकलांग पैदा हो रहे है. हम सभी तो यही चाहते है कि भविष्य में कभी परमाणु बम का उपयोग न हो लेकिन फिर भी हम सभी को इससे बचने के उपाय जान लेना चाहिए.

अगर परमाणु हमला होने की आशंका हो जाती है तो देश के बड़े नेता सेना के बंकर में शरण ले सकते है वही शहर के लोग अंडरग्राउंड मेट्रो का सहारा ले सकते है. लेकिन इसके चांस भी बहुत कम है क्योंकि अंडरग्राउंड मेट्रो हर शहर में नहीं है. जहाँ परमाणु बम गिरता है वहां के लोगो का बचना असंभव है लेकिन अगर आप परमाणु केंद्र से कई किलोमीटर दूरी पर है तो आप बच सकते है इसलिए आपको परमाणु हमले से बचने के उपाय पता होना चाहिए.

अगर आपके आस पास कही परमाणु बम का हमला हो तो उसके केंद्र को कभी भी अपनी आँखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे आपकी आँखे हमेशा के लिए खराब हो सकती है.

पहला प्रभाव :

परमाणु हमले से जिस जगह  विस्फोट  होगा वहां तेज रोशनी के साथ ही भयानक आग का गोला आसमान में उठेगा । जो आसपास की बिल्डिंगस और दूसरी चीजों के  परखच्चे उड़ा देगा। यही नहीं इससे मीलों  तक सबकुछ जलकर राख हो जाएगा । आपको बता दें कि इस  विस्फोट से पैदा होने वाली रोशनी की  चमक इतनी तेज होगी कि इससे कई  लोग अंधे  भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं इससे जो  आग का गोला निकलेगा  वो हमारे atmosphere  की  सारी हवा  खींचकर कई मील तक वातावरण को Airless कर देगा।   यानी यहां हवा का एक झौंका भी नहीं रहेगा । इसके साथ ही इससे पैदा  होने वाली रेडिएशन से  सब  कुछ नष्ट हो जाएगा ।  इसके संपर्क  में आने वाले जीवों  की मौत बहुत ही दर्दनाक होगी । अगर परमाणु बम 6 मेगाटन से ज्यादा  हुआ तो इसका बहुत विनाशकारी  परिणाम  होगा। क्योंकि  परमाणु विस्फोट  की आग में  सभी  जल जाएंगे । उस जगह  पर बस तबाही का मंजर होगा।

दूसरा प्रभाव : 

परमाणु विस्फोट से निकलने वाली कार्बन  से  आसमान में एक बहुत बड़ा काला और जहरीला  बादल  बनेगा । जिससे   हमारी ओजोन परत को बहुत  नुकसान होगा।  कार्बन से बना  काला बादल , हमारी पृथ्वी की 70% ओजोन परत  को  नष्ट कर देंगा।  इससे अंतरिक्ष से आनी वाली पराबैंगनी किरणों से मानवजाति और वनस्पति का अस्तित्व खत्म होने ही कगार पर होगा ।  वैज्ञानिकों का मानना है कि विस्फोट से बना घना जहरीला  बादल ,थोड़ी ही देर में धीरे धीरे पूरे आसमान में फैलने लगेगा।  जिसके कारण  सूर्य से निकलने वाली किरणें ,पृथ्वी पर नहीं आ सकेंगी। इससे आसमान  में बस कार्बन  वाले काले-घने बादल  ही छाएं रहेगें ।जिससे होने वाली एसिड रेन  से लाखों लोग मर जाएंगे। वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसे जहरीले  बादल को छंटने में कई साल लग सकते हैं ।  इसके कारण एसिड रेन   और धूलभरे तूफान चलते रहेंगे।  ये परिस्थति किसी भयानक सपने से कम नहीं होगी। 

तीसरा प्रभाव : 

परमाणू युद्ध होने पर सबसे  ज्यादा नुकसान  आर्थिक और सामाजिक तौर पर होगा। देश में  भुखमरी , गरीबी, बेरोजगारी से अपराध बढ़ने लगेंगे, जिससे आंतरिक सुरक्षा और दूसरी कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अगर  भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ , तो विस्फोट में ही 1.5 करोड़ लोग अपनी जान गंवा बैठेंगे।  हो सकता है कि हिरोशिमा और नागासाकी  की तरह यहां भी आने वाले  कई साल तक लोग किसी ना किसी बिमारी के साथ पैदा होगें या यहां के धूलभरे वातावरण को ना झेल पाने की वजह से जल्द ही मर  जाएंगे।
  • अगर परमाणु हमला हो जाये तो तुरंत किसी मजबूत बिल्डिंग के बेसमेंट शरण लेना चाहिए.
  • हमले की स्थिति में अगर किसी के पास रेडियो है तो उसे अपने साथ रखना चाहिए क्योंकि परमाणु हमले से सब कुछ ख़त्म हो जाता है लेकिन जो राहत कार्य की पहली खबर मिलती है वो पहले रेडियो में ही मिलती है.
  • हमले होने के बाद अगर आप किसी सुरक्षित जगह में पहुँच गए है तो जब तक राहत कार्य की कोई खबर न मिले तब तक सुरक्षित जगह से बिलकुल भी न निकले क्योंकि हमला होने के बाद आस पास रेडिएशन फ़ैल जाता है जो किसी की भी जान ले सकता है.
  • अगर किसी पर रेडिएशन का असर हो गया है तो उस पर लगातार खून की उल्टी होना, मितली आना, चक्कर आना, डायरिया ना रूकना, सर दर्द या बुखार होना, कमजोरी बने रहना, बाल उड़ जाना जैसे लक्षण दिखाई देंगे.
  • वैसे बहुत से लोगो को ये बातें फालतू लग रही होंगी लेकिन अगर आपको जिन्दगी में सबसे आगे रहना है तो आपको सभी चीज की जानकारी होनी चाहिए.

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"