मित्रो आज हम आप लोगो को इस पोस्ट में जानकारी देंगे कि वर्डप्रेस पोस्ट या पेज के लिए 301 Redirect Setup Without Plugin कैसे कर सकते हैं। यदि हम वर्डप्रेस ब्लॉग में ज्यादा प्लगइन प्रयोग करते हैं तो हमारे ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पर नकारत्मक प्रभाव पड़ता है। मतलब यदि हम ज्यादा प्लगइन प्रयोग करते हैं तो ब्लॉग की स्पीड स्लो हो जाती है। जो कहीं ना कहीं SEO के लिए ठीक नहीं होती। इसलिए हमें जितना हो सके कम से कम प्लगइन प्रयोग करना ही सही रहता है। जब हम अपनी किसी डिलेटेड या modified URL वाली पोस्ट को नई पोस्ट पर 301 redirect set करते हैं तो ज्यादातर ब्लॉगर इसके लिए Redirection प्लगइन प्रयोग करते हैं। लेकिन यदि हम चाहे तो इस काम को बिना प्लगइन के भी कर सकते हैं और पोस्ट भी बहुत ही फ़ास्ट रिडिरेक्ट होती है। आगे हम यही जानकारी देने जा रहे है कि बगैर प्लगइन प्रयोग के 301 Redirect Setup कैसे करे हैं।
वर्डप्रेस 301 रेडिरेक्ट क्या है और ये क्यों जरुरी है ?
कभी कभी ऐसा होता है कि हमें अपनी किसी पोस्ट को किसी समस्या की वजह से डिलीट करना पड़ता है या फिर उस पोस्ट की permalink बदलने के लिए करना पड़ता है। जब हम ऐसा करते हैं तो हमारे ब्लॉग पर 404 post not found Error generate होता है जो ब्लॉग SEO के लिए नुकसान दायक होता है।
इसी नुकसान से बचने के लिए हम पुराने पोस्ट की permalink को न्यू पोस्ट की permalink पर redirect कर देते हैं यही वही काम हम किसी डिलीट या संशोधित पृष्ठ के लिए भी करते हैं। लेकिन redirection भी तीन तरह का होता है 301, 302 और 307.
हम इस तरह के काम के लिए 301 redirection सेट करते हैं क्योंकि 301 redirect गूगल रैंकिंग के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है क्योंकि ये आपकी पुराने पोस्ट की SERP को नया पोस्ट के लिए पास करता है। जिससे हमारी नया पोस्ट की सर्च रैंकिंग पुराने पोस्ट के बराबर हो जाती है और पुराने पोस्ट की तरह इस नया पोस्ट पर traffic point हो जाता है।
जबकि 302 redirection में ऐसा नहीं होता, इसमें लिंक जूस पास नहीं होता जिसकी वजह से सर्च इंजन दोनों पोस्ट पुराने और नया को अलग अलग SERP के हिसाब से देखती है जिससे हमें पोस्ट रैंकिंग का लॉस होता है।
लेकिन यह ध्यान रहे सिर्फ रिलेटेड पोस्ट या पेज पर ही 301 redirection करना चाहिए नहीं तो आपको सर्च इंजन की तरफ से नुकसान भी हो सकता है। चलिए इसे थोड़ा समझने के लिए सिंपल बनाते हैं और आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं –
जैसे मान लीजिये आपकी पुराने पोस्ट permalink “http://www-yourblog-com/keyword-reaserch-in-hindi/” थी और आपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया या permalink बदल कर दी जो नया permalink “http://www-yourblog-com/keyword-kaise-khoje/” इस तरह बन गयी। इस तरह की परिस्थिति में आप 301 redirect वर्डप्रेस पोस्ट या पेज के लिए सेट कर सकते हैं, जो आपके ब्लॉग SEO के लिए अच्छा रहेगा।
और यदि आपकी पुराने पोस्ट permalink “http://www-yourblog-com/keyword-reaserch” है और नया पोस्ट की permalink “http://www-yourblog-com/keyword-kaise-use-kare/” है और आप नया पोस्ट पर 301 redirect सेट करते हैं तो आपके ब्लॉग SEO पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि दोनों के टॉपिक अलग अलग हैं ये एक दूसरे से रिलेटेड नहीं है। इसलिय हमें ये अच्छे से दिमाग में कन्फर्म कर लेना है कि हमारे पोस्ट रिलेटेड है या नहीं।
प्लगइन के बिना हां .htaccess 301 रीडायरेक्ट कैसे सेट करें का उपयोग कर रहे हैं?
यदि आप 301 रीडायरेक्ट htaccess फ़ाइल सेट हैं तो आपके पेज या पोस्ट का रीडायरेक्ट फास्ट रिडायरेक्शन प्लगइन के माध्यम से बहुत तेज है, इसलिए यह जल्दी ओपन होगा। परन्तु ध्यान रहे htaccess 301 redirect करने से पहले अपने ब्लॉग की .htaccess file का बैकअप जरुर रख लें क्योंकि यदि आप जरा सी भी एडिटिंग में गलती करते हैं तो आपके ब्लॉग पर Internal Server Error प्रदर्शित करने लगेगा। आप इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप संख्या -01
- इसके लिए आप सबसे पहले अपना वर्डप्रेस डेशबोर्ड ओपन करे।
- इसके बाद Yoast SEO पर जाये ।
- इसके अब आप Tools पर क्लिक करे ।
स्टेप संख्या -02
- इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कुछ टूल्स दिए गए होंगे जैसे Bulk editor, File editor और Import and Export. इसमें File editor पर क्लिक करे ।
स्टेप संख्या -03
इसके बाद अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Robots.txt और .htaccess file प्रदर्शित होने लगेगा । नीचे की तरफ पेज को स्क्रॉल करे और .htaccess file पर आये ।
- इसके बाद अब अपनी .htaccess file में दिए गए कोड के अंत में नीचे दिया गया कोड पेस्ट कर दे ।
- इसके बाद अब Save changes to .htaccess पर क्लिक कर करे ।
महत्वपूर्ण कस्टमइजशन : कोड के लाइन नंबर 2 में दिए “my-old-post/” की जगह अपना पुराना पोस्ट का सिर्फ slug paste कर दीजिये और “http://yoursite-com/my-new-post/” की जगह अपनी नया पोस्ट का URLपेस्ट करके .htaccess file को save कर देना है।
मित्रो अब आपकी वर्डप्रेस पोस्ट या पेज पर सफलता पूर्वक 301 redirect set हो चुका है, अब आप इसे चेक करने के लिए अपनी पुराने पोस्ट के URL को ब्राउसर में टाइप करके Enter करे फिर आप खुद देखेंगे कि आपका नया पोस्ट कितना जल्दी ओपन होता है, इसका मतलब आपको पता भी नहीं लगेगा कि यह पोस्ट 301 redirected है। यदि आप WordPress Post 301 Redirect Setup Kaise Kare के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।