मित्रो ऐसा लगभग सभी के साथ होता है कि जब कोई होस्टिंग रिनिवल करता है तो उसका मूल्य बहुत ज्यादा होता है, इसलिए हम दूसरे कंपनी का होस्टिंग खरीद लेते हैं जो हमें काफी कम पैसों में मिल जाती है। परन्तु ज्यादातर ब्लॉगर को परेशानी होती है कि वो अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को नए होस्टिंग पर कैसे ट्रांसफर करें ? तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि यहाँ में आपको वर्डप्रेस साइट को पुराने होस्टिंग से नए होस्टिंग पर कैसेट्रां सफर करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ। । और इसमें सबसे बढ़िया बात यह होगा कि आप कभी भी किसी भी समय नए होस्टिंग पर migrate हो सकते हो वह भी बिना 1 सेकंड वेबसाइट डाउन किये। जब मैंने अपने ब्लॉग को नए होस्टिंग पर migrate किया था तो इसी प्रोसेस को अपनाया था जिसमें मेरी साइट एक सेकंड के लिए भी बंद नहीं हुयी थी। यही तरीका में आपको बताने वाला हूँ जिससे जब भी आप पुराने होस्टिंग से नए होस्टिंग पर अपना ब्लॉग ट्रांसफर करें तो आपका ब्लॉग भी थोड़ी देर के लिए भी बंद ना हो और किसी प्रकार का कोई ट्रैफिक नुकसानना हो। बहुत से लोग अलग अलग तरह की प्लगिन का प्रयोग करते हुए होस्टिंग ट्रांसफर करने के बारे में बताते हैं परन्तु में प्लगिन के द्वारा किये गए ब्लॉग ट्रांसफर को सही नहीं समझता, मुझे सबसे आसान तरीका यही लगता है कि बिना प्लगिन के cPanel और phpMyAdmin का प्रयोग करके ब्लॉग को नए होस्टिंग पर ट्रांसफर किया जाये।
बगैर वेबसाइट डाउन किये नए होस्टिंग सर्वर पर ट्रांसफर होने के लिए कुछ जरुरी बातें-
ज्यादातर लोग छोटी छोटी गलतियाँ करते हैं जिसकी वजह से hosting migrate करने के दौरान वो अपने ब्लॉग को कुछ समय के लिए डाउन कर बैठते हैं जिसका असर उनके ट्रैफिक पर पड़ता है। कुछ लोगों का मानना यह है कि वर्डप्रेस साइट को उस समय नए होस्टिंग सर्वर पर ट्रांसफर करना चाहिए जब उनकी वेबसाइट पर बहुत कम ट्रैफिक आता हो जैसे इंडियन भाषी ब्लॉग के लिए रात 2 बजे से सुबह 4 बजे के बीच। परन्तु मेरा मानना थोड़ा अलग है कि जब हमारी साइट migration के दौरान एक सेकंड के लिए भी डाउन नहीं होनी है तो क्या फर्क पड़ता है कि हम किस समय यह सब करें ? मेरे अनुसार आप कभी भी अपनी होस्टिंग को बदल करके अपने ब्लॉग को migrate कर सकते हैं चाहे वो रात का समय हो या दिन का, चाहे उस समय आपके ब्लॉग पर हजारों विजिटर लाइव हों, कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ना ही आपके रीडर्स को इसके बारे में पता चल पायेगा क्योंकि आपका ब्लॉग एक पल के लिए भी बंद नहीं होगा।
तो इसके लिए सबसे पहली बात यह है कि आपको अपने domain account को ओपन करना है जहाँ से आपने डोमेन ख़रीदा है जैसे godaddy, Namecheap, Bigrock इत्यादि। और domain name server (DNS) change करके new hosting के name server add कर देना है। Name server change करने का सबसे पहला काम आपको करना है और इसे होस्टिंग ट्रांसफर करने की starting करने के कम से कम 1 घन्टे पहले करना है, यदि आप इस काम को होस्टिंग ट्रांसफर करने के एक दिन पहले कर लेंगे तो सबसे बढ़िया रहेगा क्योंकि कभी कभी नाम सर्वर को सही से अपडेट या प्रचार होने में 24 hours भी लग जाते हैं। इसलिए में DNS change करने की सलाह यही दूँगा कि आप एक दिन पहले रात के 2 बजे से सुबह के 5 बजे के बीच नए होस्टिंग सर्वर के DNS एड कर दें जिससे वह कार्य करने लगें। इस दौरान आपकी पुरानी साइट होस्टिंग से ही लाइव रहेगी बस नेम सर्वर नए होस्टिंग का प्रयोग किया जायेगा वेबसाइट लोडिंग में। यदि DNS जल्दी अपडेट नहीं हुआ तो उस समय आपका ब्लॉग डाउन हो सकता है। वैसे तो 5-10 मिनट में नए नेमा सर्वर कार्य करने लगते हैं लेकिन कभी कभी 24 घंटे भी लग जाते हैं।
न्यू होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे ट्रांसफर करें ?
अब आपको पुराने होस्टिंग के cPanel को लॉगिन करना है और अपने पूरे डेटाबेस का बैकअप डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में रख लेना हैं, लेकिन ध्यान रहे जो डेटाबेस बैकअप फाइल होंगीं उन्हें ओपन नहीं करना है नहीं तो files ख़राब हो सकती हैं औरनए होस्टिंग पर अपलोडिंग के दौरान एर्रर प्रदर्शित हो सकता है। इसलिए Public_html का डेटाबेस बैकअप और sql backup in दोनों को अपने कंप्यूटर में डाउनलो करके सुरक्षित रख लेना है। लेकिन ध्यान रखना है कि बैकअप लेने से पहले जितनी भी फालतू plugins और themes हैं उन्हें डिलीट कर देना है और जो cache plugin है उसकी cache clear करके plugin को deactivate करना है, उसके बाद ही बैकअप लेना स्टार्ट करना सही रहता है नहीं तो cache की वजह से डाटाबेस बैकअप का साइज बहुत अधिक सकता है। यदि आपको ये नहीं पता कि वर्डप्रेस डाटाबेस का बैकअप कैसे लिया जाता है तो इसके बारे में मैंने एक अलग पोस्ट में जानकारी दी है इसलिए आप आगे बढ़ने से पहले इसे पढ़े – वर्डप्रेस ब्लॉग का cPanel से डेटाबेस बैकअप डाउनलोड कैसे करे
अब में समझता हूँ कि आपने अपने वर्डप्रेस डाटाबेस और sql database का बैकअप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके रख लिया होगा। अब आपको इस बैकअप को नए होस्टिंग में अपलोड करना है जिसके बारे में आगे बता रहा हूँ।
वर्डप्रेस डाटाबेस नए होस्टिंग पर अपलोड करे-
स्टेप-संख्या -01
इसके लिए आप सबसे पहले अपने New hosting cPanel को login कर लीजिये और File Manager को ओपन करे।
- इसके बाद अब आप Public_html पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद अब आप Upload पर क्लिक कर दीजिये।
- इसके बाद एक newनया पेज ओपन होगा जिसमें बैकअप अपलोड करने के लिए ऑप्शन मिलेगा, Select File बटन पर क्लिक कीजिये और जो आपने वर्डप्रेस डाटाबेस बैकअप डाउनलोड किया था पुराने होस्टिंग के public_html से उस फाइल को सलेक्ट करके अपलोड कर दीजिये।
अब आपका बैकअप अपलोड होना स्टार्ट हो जायेगा, अपलोडिंग कितने समय में कम्पलीट होगी यह आपके फाइल और इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करेगा।
स्टेप-संख्या -02
कम्पलीट अपलोड होने के बाद उस पेज को close कर दीजिये जहाँ से आपने फाइल सलेक्ट करके अपलोड की थी और अब Public_html वाले पेज में Reload पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद आपके द्वारा upload की गयी Zip file show होने लगेगी।
- अपनी Zip file (backup) पर क्लिक करके select करे।
- अब Extract बटन पर क्लिक करे।
अब आपकी file extract होना स्टार्ट हो जाएगी फाइल साइज के हिसाब कुछ सेकेंड्स लग सकते हैं, जब आपकी backup file successfully extract हो जाएगी तो Extraction results की स्क्रीन इस प्रकार दिखाई देगी जिसमें Close बटन पर क्लिक कर देना है –
अब आप फिर से Reload पर क्लिक कर दीजिये, जिसके बाद आपको सारी फाइल प्रदर्शित होने लगेंगीं और जो बैकअप वाली zip file है उसे public_html फोल्डर से डिलीट कर दीजिये क्योंकि अब इसका कोई काम नहीं है। इसके बाद हमें अपने SQL databse backup upload करने के लिए हमें एक नया sql database (DB) और sql user create करना है तभी हम अपना sql backup upload कर पाएंगे।
SQL डाटाबेस और SQL User New Hosting पर Create करें :-
स्टेप -संख्या -01
SQL backup को अपलोड करने से पहले हमें एक नया DB बनाना पड़ता है तो चलिए इसके लिए cPanel के home page पर आइये और MySQL Databases पर क्लिक कीजिये।
स्टेप -संख्या -02
- नए डाटाबेस में कुछ भी डाल दीजिये लेकिन 3 characters से ज्यादा होंने चाहिए।
- इसके बाद अब Create Database बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपका डाटाबेस बन जायेगा, DB name को कॉपी करके नोटपैड में सेव करके रख लीजिये क्योंकि इनकी आगे जरुरत पड़ेगी।
स्टेप -संख्या -03
अब हमें Mysql User create करना है इसके लिए थोड़ा नीचे की तरफ आइये –
- Username में कुछ भी डाल दीजिये जैसे ऊपर डाला था।
- Password Generator पर क्लिक करके बढ़िया सा पासवर्ड प्रयोग कर लीजिये। इस DB पासवर्ड को नोटपैड में रख लीजिये।
- अब Create User बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपका Mysql username भी बन गया है इसे भी copy करके नोटपैड में रख लीजिये –
स्टेप -संख्या -04
अब हमें अपने Mysql database को username से connect करना है तो इसके लिए Add User To Database पर आ जाइये।
- अपना SQL Username select कीजिये।
- अपना SQL Database select कीजिये।
- इसके बाद Add बटन पर क्लिक कर दीजिये।
जैसे ही आप Add बटन पर क्लिक करेंगे तो एक नया विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें all privileges देने होंगे –
- ALL PRIVILEGES पर क्लिक करके select कर लीजिये।
- इसके बाद Make Changes बटन पर क्लिक कर दीजिये और इस विंडो को close कर दीजिये।
अब आपने न्यू होस्टिंग में mysql database, User बनाकर उन्हें connect कर लिया है, अब इसके बाद हमें अपना SQL backup upload करना है जिसके बारे में आगे बता रहा हूँ।
नया होस्टिंग में SQL डाटाबेस बैकअप फाइल अपलोड करे -
स्टेप -संख्या -01
अपने cPanel के home page पर आइये और phpMyAdmin पर क्लिक करे ।
- अपने Database name पर क्लिक कीजिये जिसे आपने अभी बनाया था।
- Import पर क्लिक करे ।
- Choose File पर क्लिक करके अपनी sql backup file select कर लीजिये।
- Format में SQL ही रखिये।
- इसके बाद GO बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपके सारे बैकअप अपलोड हो गए हैं लेकिन अभी कुछ भी कार्य नहीं करेगा, इसलिए हमें 4 चीजों को बदलना पड़ेगा जैसे DB Name (Database Name), DB Username, DB Password और Table Prefix. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और इन्हें बदलते हैं।
स्टेप -संख्या -02
अपने cPanel पर जाकर File Manager को ओपन करे।
- Public_html फोल्डर पर क्लिक करे।
- wp-config.php को क्लिक करके select करे।
- अब Edit पर क्लिक करके file को ओपन कर ले।
- फाइल ओपन होने के बाद DB Name डालिए जिसे आपने notepad में सेव किया था।
- DB User नोटपैड से कॉपी करके पेस्ट कर दीजिये।
- DB Password नोटपैड से कापी करके पेस्ट कर दे पेस्ट कर दे।
इसके बाद हमें Table Prefix चेक करना है जो इसी फाइल में नीचे की तरफ मिल जायेगा, वैसे तो prefix change नहीं होता है लेकिन किसी किसी user के साथ हो जाता है इसलिए इसे चेक करना बहुत जरुरी है, जो Mysql database backup का table prefix हो उसे इसमें पेस्ट कर दीजिये, यदि पहले same हो तो कुछ नहीं करना है बस wp-config.php file को सेव करने के लिए Save Changes बटन पर क्लिक करे -
अब आप कावर्डप्रेस ब्लॉग नया होस्टिंग पर successfully transfer हो गया है, जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि domain के name server पहले ही change कर लेना है तो वो आपने कर ही लिए होंगे, अब सिर्फ एक क्लिक का काम और बचा है जिसके बाद आपका ब्लॉग नया होस्टिंग से चलने लगेगा। तो चलिए प्रोसेस को कम्पलीट करने के लिए एक आखिरी काम और कर लेते हैं। एक बात और जब सब कुछ कम्पलीट हो जाये तो एक बार permalink settings में जाकर अपने permalink structure को चेक कर लें यदि पहले की तरह ना हो तो उसे पहले वाले structure पर कर दें और सेव change पर क्लिक करके सेव कर दें, यदि same हो तब भी एक बार save changes पर क्लिक कर दें।
स्टेप -संख्या -03
अपन पुराने होस्टिंग के cPanel को login कर लीजिये और Domain Manager या Addon domain में जाइये और अपने domain को Unassigned या remove कर दीजिये।
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने वर्डप्रेस ब्लॉग का cPanel से डेटाबेस बैकअप डाउनलोड कैसे को करे अच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके। यदि आप वर्डप्रेस ब्लॉग का cPanel से डेटाबेस बैकअप डाउनलोड कैसे करे के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।