गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

wordpress blog ka cPanel se database backup download kaise kare

 
cPanel-se-database-backup-download-kaise-kare

मित्रो यदि आपका वर्डप्रेस ब्लॉग है तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि इसमें वर्डप्रेस ब्लाग डाटाबेस बैकअप  लेने के बारे में जानकारी मिलेगी। ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जिन्हें अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप लेने के बारे में जानकारी सही से नहीं मालूम होती है, जिसकी वजह से कभी कभी उनकी मेहनत फालतू चली जाती है जब साईट हैकिंग की शिकार होती है तब। यदि आप अपने ब्लॉग को एक hosting से दूसरी hosting पर ले जाते हैं तब भी हमें वर्डप्रेस  बैकअप लेना पड़ता है और उसे नयी hosting पर export करना पड़ता है। इसलिए आज में आपको बताने जा रहा हूँ कि वर्डप्रेस वर्डप्रेस साइट  का डाटाबेस बैकअपकैसे लेते हैं।

वर्डप्रेस ब्लाग डाटाबेस बैकअप लेना क्यों जरुरी है ?

कुछ दिन पहले मुझे एक भाई ने ईमेल किया कि उन्होंने किसी कारण से अपनी वर्डप्रेस साइट को cPanel से जाकर डिलीट कर दी है और उससे पहले उन्होंने public_html फोल्डर में दिए गए content का डाटा बैकअप  डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में रख लिया है। अब उनका आगे ये कहना था कि जब में उस बैकअप फाइल  को दोबारा public_html में अपलोड करता हूँ तो अपलोडिंग तो सही से हो जाती है लेकिन जैसे ही वेबसाइट ओपन करता हूँ तो ओपन  नहीं होती। अब जहाँ तक मुझे लगता है इस भाई ने डाटाबेस बैकअप  लेने में जरुर कोई गलती की होगी। इसलिए मुझे लगा क्यों ना सभी लोगों का वर्डप्रेस ब्लाग डाटाबेस बैकअप के बारे में पूरा मार्गदर्शन किया जाये। दरअसल , हर एक ब्लॉगर के पास अपने ब्लॉग काफुल बैकअप  होना बहुत जरुरी होता है क्योंकि इंटरनेट पर कभी भी कुछ भी हो सकता है, आपका ब्लॉग hacking का शिकार हो सकता है, वेबसाइट में malware और virus को अपलोड करके डाटाबेस  को infected किया जा सकता है, कभी कभी तो hackers के द्वारा सभी डाटाबेस ही डिलीट कर दिया जाता है। इसलिए फुल डाटाबेस बैकअप आपके पास सुरक्षित होना बहुत जरुरी है नहीं तो ब्लॉग पर आपके द्वारा किया गया hard work कभी भी बर्बाद हो सकता है। और यदि आप होस्टिंग कंपनी बदलना चाहते हैं तो उस कंडीशन में भी आपको अपने वर्डप्रेस डाटाबेस का बैकअप  लेना पड़ता है, तो टेक्नीकल जानकारी का होना हर एक ब्लॉगर के लिए बहुत जरुरी होता है नहीं तो यदि आप किसी से करवायेंगे तो आपको काफी सारा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। और यदि आपको टेक्नीकल जानकारी है तो इन कामों में खर्च होने वाले पैसे को बचा सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं कि वर्डप्रेस ब्लॉग  का डाटाबेस बैकअप कैसे लेते हैं।

वर्डप्रेस डाटाबेस बैकअ कैसे डाउनलोड  करते हैं ?

यदि आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का बैकअप लेना चाहते हैं तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि हमें दो तरह के बैकअप  लेने पड़ते हैं पहला होता है डाटाबेस बैकअप और दूसरा होता है SQL backup.  तो चलिए अब इसे समझते है। 

वर्डप्रेस डाटाबेस बैकअ

स्टेप संख्या -01
  • सबसे पहले अपनी hosting account के cPanel को लॉगिन  करे ।
  • इसके बाद File Manager पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने आपकी installation की location दिखाई देगा ।

स्टेप संख्या -02
  • इसके बाद अब आप Public_html पर क्लिक कीजिये।
  • इसके बाद अब आप Select All पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद Compress पर क्लिक कर दीजिए।
wordpress-database-backup

स्टेप संख्या -03
इसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन  होगी जिसमें Zip फाइल को सलेक्ट करे। 
  • इसके बाद अब आप Zip Archive पर क्लिक करके सलेक्ट करे ।
  • इसके बाद अब आप  Compress File पर क्लिक करे ।
wordpress-database-backup-01

इसके बाद आपकी सभी files compress होने लगेंगीं इस दौरान आपको अपनी स्क्रीन पर कुछ इस तरह दिखाई देगा –
wordpress-database-backup-02

अब जब आपकी सारी files compress हो जायेंगीं तो उसके बाद कुछ इस तरह दिखाई देगा जिसमें Close बटन पर क्लिक करे -
wordpress-database-backup-03

स्टेप संख्या -04
इसके बाद आपकी डाटाबैस बैकअप  बन जाएगी लेकिन आपको दिखाई नहीं देगी, तो इसके लिए आप Reload पर क्लिक करे  –
wordpress-database-backup-04

Reload करने के बाद आपको पीले कलर में Zip file दिख जाएगी जिसे आपको अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके रखना है।
  • अब अपनी backup वाली पीले कलर वाली Zip file पर क्लिक करके सलेक्ट  करे ।
  • इसके बाद Download बटन पर क्लिक करे ।
Download-database-backup-file


इसके बाद आपका वर्डप्रेस डाटाबेस बैकअप आपके कम्प्यूटर में डाउनलोड  होने लगेगा,यह  कितने समय में डाउनलोड होगा ये आपके डाटाबेस  पर निर्भर  करता है कि वो कितना बड़ा या छोटा है, इसके साथ ही आपकी इंटरनेट स्पीड पर भी निर्भर होगा कि कितनी अच्छी स्पीड है। जब ये पूरी डाउनलोड हो जाये तो इसे आप कंप्यूटर में कहीं भी रख लीजिये जिससे जरुरत पड़ने पर आप आसनी से प्रयोग  कर लें।
 
परन्तु अभी आपके वर्डप्रेस ब्लॉग का आधा बैकअप आपके पास आया है मतलब अब हमें SQL backup download करना है तभी आपके पास ब्लॉग का फुल बैकअप आ पायेगा।

SQL डाटाबेस बैकअप 
स्टेप संख्या -01
SQL backup लेने के लिए अपने cPanel के home page पर आइये और phpMyAdmin पर क्लिक कर दीजिये।
Open-phpMyAdmin

स्टेप संख्या -02
  • इसके बाद अपने database name पर क्लिक करे ।
  • अब आप Export पर क्लिक करे ।
  • Format में SQL select रखे। 
  • इसके बाद अब GO पर क्लिक कर दीजिये।
Export-sql-database-backup

मित्रो अब आपके वर्डप्रेस ब्लॉग का sql database backup download होना स्टार्ट हो जायेगा, जब कम्पलीट हो जाये तो इसे भी अपने कंप्यूट में उसी जगह सेव करके रख लीजिये जहाँ content database रखा है, मतलब दोनों backup file को रख ले जिससे समय आने पर आप आसानी से उपयोग कर पायें। अब आपके पास आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट का फूल बैकअप आ गया है, अब आप इस बैकअप का उपयोग अपनी साइट को रिपेयर  करने में भी ले सकते हैं और एक hosting से दूसरी hosting पर transfer भी कर सकते हैं। 

मित्रो मुझे अब उम्मीद  है कि आप लोगो ने वर्डप्रेस ब्लॉग का cPanel से डेटाबेस बैकअप डाउनलोड कैसे करेअच्छी तरह से समझ गये होगें। फिर भी यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान हो सके। यदि आप वर्डप्रेस ब्लॉग का cPanel से डेटाबेस बैकअप डाउनलोड कैसे करे के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें। 


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"